कुल पाठक

गुरुवार, 18 जून 2020

गोपालपुर : पीएम आवास योजना में अवैध वसूली का लगाया आरोप एसडीएम को दिया लिखित आवेदन GS NEWS

 गोपालपुर - गोपालपुर प्रखंड के तिनटंगा करारी पंचायत के दर्जनों लाभुकों ने एसडीएम नवगछिया को लिखित आवेदन देकर पीएम आवास योजना की पहली किश्त से डरा-धमका कर पन्द्रर हजार रुपये की अवैध वसूली करने का आरोप आवास सहायक व विकास कुमार यादव पिता छोटे लाल यादव पर लगाया है.
अपने आवेदन में लाभुकों ने बीडीओ के आदेश पर वसूली करने की जानकारी दी है.लाभुकों ने अपने आवेदन में लिखा है कि हमलोग अनपढ व गरीब हैं.पन्द्रह हजार रुपया नहीं देने पर आवास योजना का लाभ नहीं देने का भय दिखा कर जोर जबर्दस्ती रुपया लेने का आरोप लगाया .साथ ही आवेदन में शिकायत करने पर  मुकदमा चलाने की धमकी देने की बात भी कही गई है .लाभुकों ने रुपया वापस दिलाने व वसूली करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की माँग की है.आवेदन में सुधीर मंडल,शालीग्राम मंडल,सुरेश मंडल,जगदम्बी मंडल,शबरी देवी,उचित राय,फुचो साह,रामनाथ ठाकुर,ज्योतिष यादव,प्रमोद यादव व वरुण यादव वगैरह के हस्ताक्षर हैं.
बीडीओ प्रियंका ने कहा कि पूरे मामले की जाँच तीन सदस्यों की कमिटि से करवाई जायेगी. जाँचोपरान्त आरोप प्रमाणित होने पर कडी कार्रवाई की जायेगी.

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें