कुल पाठक

गोपालपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गोपालपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 11 अगस्त 2020

गोपालपुर:-गंगा प्रसाद धार में डिमाहा के निकट गरैया के अधेड़ का बोरी में बंद शव बरामद GS NEWS


गोपालपुर - गंगा प्रसाद धार में मध्य विद्यालय डिमाहा के निकट परवत्ता थाना क्षेत्र के 45 वर्षीय बबलू शर्मा का बोरे में बंधा शव बरामद किया गया. ग्रामीणों ने जब सब को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन की तो बबलू शर्मा के परिजन सामने आए और उन्हें उन लोगों ने शव की शिनाख्त की. 
मामले में गोपालपुर थाने में परिजनों के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है तो दूसरी ओर इस मामले में नवगछिया के एक लाइन होटल के संचालक शक के घेरे में है. पुलिस हर एक बिंदु को ध्यान में रखकर छानबीन में जुट गई है. 
जानकारी मिली है कि बबलू शर्मा पिछले 7 महीने से मानसिक रूप से बीमार हो गए थे. इसी कारण व इधर-उधर घूमता रहता था. परिजनों का कहना है कि इसी क्रम में वह नवगछिया विक्रमशिला सेतु पथ पर स्थित एक लाइन ढाबे में भी गया था जहां उसके साथ बुरा सलूक किया गया था. 
परिजनों का कहना है कि बबलू शर्मा के लापता हुए 10 से अधिक दिन हो गए हैं जबकि शव को देखने से भी प्रतीत होता है कि बबलू शर्मा की मृत्यु 7 से 8 दिन पहले ही हो गई होगी. पूरा सब काफी सूज गया है. घटना की सूचना मिलने पर गोपालपुर पुलिस व सर्किल इंसपैक्ट भारत भूषण घटनास्थल पर जाकर मामले की तहकीकात की है तो दूसरी तरफ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. 

बोरे में शव मिलना निश्चित रूप से हत्या की घटना की ओर इशारा कर रहा है लेकिन सवाल यह भी है कि आखिर मानसिक बीमारी से ग्रसित एक अधेड़ की कोई क्यों हत्या करेगा. बहरहाल पुलिस के आलाधिकारी भी इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहें हैं. पुलिस ने दावा भी किया है कि जल्द से जल्द घटना के रहस्यों से पर्दा उठाया जाएगा.

 अगर कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसे किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा. गोपालपुर थानाध्यक्ष सह इंसपैक्टर श्रीकांत भारती ने बताया कि परिजनों के बयान पर मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस छानबीन में जुट गई है सच जल्द ही सामने होगा.

गोपालपुर:- फिर मिले चार कोरोना संक्रमित GS NEWS


प्रतिनिधि गोपालपुर - मध्य विद्यालय बडी मकंदपुर में शिविर लगा कर पीएचसी गोपालपुर द्वारा 77 लोगों की जाँच रैपिड एंटीजन किट से किया गया.
 जिसमें चार ग्रामीण कोरोना संक्रमित पाये गये. यह जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय ने दी.

रविवार, 21 जून 2020

नवगछिया के गोपालपुर में घायल होकर गिरा बाज GS NEWS




नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी अधिवक्ता मुकेश कुमार के दरवाजे पर रविवार की दोपहर को एक बाज गिर गया.उन्होंने इसकी सूचना नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार को दी.एसडीएम के निर्देश पर वन विभाग के कर्मियों ने घायल बाज को उचित इलाज हेतु अपने साथ ले गये.

नवगछिया के गोपालपुर में गंगा के जलस्तर में प्रतिदिन एक फीट की वृद्धि ,15 साल का टूटा रिकार्ड GS NEWS


गोपालपुर - पिछले तीन -चार दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में प्रतिदिन एक फीट की वृद्धि होने लगा है.जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 15 वर्षों का रिकार्ड जून में जलस्तर में वृद्धि का टूट गया.मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को गंगा नदी का जलस्तर 27 मीटर है.न्यूनतम जलस्तर 24 मीटर है.अधीक्षण अभियंता ई जफर रशीद खान ने इस्माइलपुर -बिंद टोली में करवाये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण किया.मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में आवंटित कटाव निरोधी कार्य पूरा करा लिया गया है तथा बाद में स्वीकृत कार्यों को पूरा करवाया जा रहा है.अधीक्षण अभियंता ने गंगा नदी के उस पार करवाये जा रहे बंडालिंग कार्य की प्रगति की जानकारी ली । मौके पर जेई राजेन्द्र सिंह,ई मुरारी कुमार,अधिवक्ता मुकेश कुमार,ठेकेदार गोपाल कुमार आदि की मौजूदगी देखी गई.

गुरुवार, 18 जून 2020

गोपालपुर पीएससी से दो कोरोना मरीज को भेजा गया मायागंज अस्पताल GS NEWS

 गोपालपुर - पीएचसी गोपालपुर से दो कोरोना के मरीज को इलाज हेतु मायागंज अस्पताल भेजा गया. एक मरीज गोसाईंगाँव का एक युवक है तो दूसरा पीएचसी की ममता. यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने दी. पीएचसी गोपालपुर में गुरुवार को पचीस लोगों का सैंपल लेकर जाँच हेतु भेजा गया.

गोपालपुर : पीएम आवास योजना में अवैध वसूली का लगाया आरोप एसडीएम को दिया लिखित आवेदन GS NEWS

 गोपालपुर - गोपालपुर प्रखंड के तिनटंगा करारी पंचायत के दर्जनों लाभुकों ने एसडीएम नवगछिया को लिखित आवेदन देकर पीएम आवास योजना की पहली किश्त से डरा-धमका कर पन्द्रर हजार रुपये की अवैध वसूली करने का आरोप आवास सहायक व विकास कुमार यादव पिता छोटे लाल यादव पर लगाया है.
अपने आवेदन में लाभुकों ने बीडीओ के आदेश पर वसूली करने की जानकारी दी है.लाभुकों ने अपने आवेदन में लिखा है कि हमलोग अनपढ व गरीब हैं.पन्द्रह हजार रुपया नहीं देने पर आवास योजना का लाभ नहीं देने का भय दिखा कर जोर जबर्दस्ती रुपया लेने का आरोप लगाया .साथ ही आवेदन में शिकायत करने पर  मुकदमा चलाने की धमकी देने की बात भी कही गई है .लाभुकों ने रुपया वापस दिलाने व वसूली करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की माँग की है.आवेदन में सुधीर मंडल,शालीग्राम मंडल,सुरेश मंडल,जगदम्बी मंडल,शबरी देवी,उचित राय,फुचो साह,रामनाथ ठाकुर,ज्योतिष यादव,प्रमोद यादव व वरुण यादव वगैरह के हस्ताक्षर हैं.
बीडीओ प्रियंका ने कहा कि पूरे मामले की जाँच तीन सदस्यों की कमिटि से करवाई जायेगी. जाँचोपरान्त आरोप प्रमाणित होने पर कडी कार्रवाई की जायेगी.

 


बुधवार, 17 जून 2020

गोपालपुर - विस्थापित बाबू टोला कमलाकुंड में मुख्य सड़क पर दो पक्षों में जमकर हुई फायरिंग GS NEWS



 गोपालपुर - गंगा नदी के कटाव से विस्थापित बाबू टोला कमलाकुंड जो नवगछिया -तिनटंगा करारी पीडब्लूडी सडक पर पीर दरगाह के निकट अवस्थित है ,में बुधवार की सुबर आठ बजे के लगभाग आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर फायरिंग होने से लोगों में दहशत फैल गया दहशत के कारण कुछ देर के लिये ऑटो का परिचालन भी प्रभावित हुआ.
घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर पुलिस दल -बल के साथ घटनास्थल पर पहुँची तथा एक को मौके पर से हिरासत में लिया.मिली जानकारी के अनुसार गाँव के ही बबलू यादव व रिंकू यादव के बीच आपसी अदावत को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है.हालाँकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.परन्तु मुख्य सडक पर फायरिंग किये जाने से लोगों में दहशत व्याप्त है.गोपालपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही ततकाल घटनास्थल पर निगरानी बढा दी गई है.हालाँकि अभी तक किसी पक्ष से घटना के संदर्भ में आवेदन नहीं दिया गया है.वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर आगे कार्रवाई की जायेगी.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है.ततकाल पूरे मामले की जाँच कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.




गोपालपुर - पीएससी गोपालपुर से एक कोरोना मरीज को भेजा गया मायागंज अस्पताल GS NEWS


 गोपालपुर - बुधवार को सैदपुर पंचायत के वीरनगर से एक कोरोना मरीज को इलाज हेतु पीएचसी गोपालपुर से इलाज हेतु मायागंज अस्पताल भेजा गया. साथ ही तीस लोगों का सैंपल जाँच हेतु भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार पीएचसी गोपालपुर में कार्यरत एक एएनएम की जाँच रिपोर्ट पोजेटिव आने से पीएचसी के अन्य स्वास्थ्यकर्मियों में हडकंप मच गया है. हालाँकि एएनएम के पोजेटिव होने की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

मंगलवार, 16 जून 2020

गोपालपुर : मारपीट के आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल GS NEWS




 गोपालपुर - गोपालपुर पुलिस ने रास्ता विवाद में मारपीट के आरोपित अंजेश मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.यह जानकारी थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने दी.

गोपालपुर के सुकटिया बाजार में सील बेअसर GS NEWS




 गोपालपुर - सुकटिया बाजार में एक ही मुहल्ले से चार कोरोना मरीज मिलने से दो दिन पूर्व मुखिया गौतम शर्मा व सरपंच देवन हरिजन द्वारा पदाधिकारियों के निर्देश पर सुकटिया बाजार को तीन किलोमीटर के दायरे में सील कर बाजार की दुकानों को बंद करवा दिया गया था और चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी गई थी. परन्तु कुछ आवश्यक कार्यों का हवाला देकर ग्रामीणों द्वारा मुख्य सडक से सील को हटा दिया गया.मुख़् सडक से सील के हटते ही लोगों की आवाजाही बढ गई और लगभग सभी दुकानें खुल गई. दूसरी ओर कोरोना मरीज के परिजन भी खुलेआम दिन भर सुकटिया बाजार की सडकों पर घूमते रहते हैं. जिस कारण आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. बताते चलें कि गोपालपुर प्रखंड में अबतक 16 कोरोना के मरीज पाये गये हैं. बीडीओ प्रियंका ने बताया कि बुधवार को सुकटिया बाजार को पुनः सील किया जायेगा.

गोपालपुर : दो प्रखंड के दर्जनों गांव को जोड़ने वाली अभिया बाजार जाने वाली सड़क बदहाल GS NEWS

गोपालपुर - गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंडों के दर्जनों गाँवों को जोडने वाली अभिया बाजार जाने वाली सडक पिछले पन्द्रह वर्षों से बदहाल होकर अपने उद्धारक की बाट जोह रहा है. बताते चलें कि अभिया बाजार नवगछिया बाजार बसने से पूर्व इस इलाके का महत्तपूर्ण बाजार हुआ करता था. नवगछिया बाजार के अधिकांश मारवाडी समाज के व्यववसाई अभिया बाजार से पलायन कर नवगछिया को अपना आशियाने बनाये हैं. लत्तीपाकर से अभिया बाजार जाने वाली सडक पिछले पन्द्रह वर्षों से रखरखाव के अभाव में जीर्ण -शीर्ण हो गया है. काफी जद्दोजहद के बाद लोकसभा चुनाव के करीब छह माह पूर्व स्थानीय जदयू विधायक सह सचेतक नरेन्द्र कुमार नीरज ने इस सडक के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. उसके बाद सडक के जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ कर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य करवाया गया. परन्तु सडक निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण यह सडक पुनः पुरानी अवस्था में पहुँचने लगा है तथा हल्की बारिस में ही सडक पर जल जमाव हो जाता है.जिससे ग्रामीणों को आने -जाने में काफी परेशानी होती है. अभिया निवासी राजद के प्रखंड सचिव सह मीडिया प्रभारी संतोष कुमार मंडल ने कहा कि अब इस सडक निर्माण हेतु राजद कार्यकर्त्ता आर -पार की लडाई लडेंगे. ग्रामीण कार्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस निर्माणाधीन सडक का प्राक्कलन नये सिरे से बना कर स्वीकृति हेतु मुख्यालय भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही सडक निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया जायेगा.

सोमवार, 15 जून 2020

गोपालपुर : जल जीवन हरियाली मिशन के तहत बनाए गए तालाब का वरीय उप समाहर्ता ने किया जांच GS NEWS



 गोपालपुर - डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर वरीय उप समाहर्त्ता मो मोईज  जिया ने चालीस लाख रुपये की लागत से गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सैदपुर गाँव में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा खोदे गये तालाब की जाँच अभियंताओं की टीम के साथ किया. उन्होंने कहा कि सिर्फ मिट्टी का काम ठेकेदार द्वारा किया गया है. वृक्षारोपण व तालाब में आने -जाने का रास्ता बनाया गया है. आपसी विवाद के कारण करचीरा गाँव में तालाब की खुदाई का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है.उन्होंने बताया कि रिपोर्ट डीएम कार्यालय को सौंप दी जायेगी. ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता ई अनिल कुमार,कनीय अभियंता ई रोहित कुमार व कनीय अभियंता लघु जल संसाधन विभाग सरोज कुमार जाँच दल में शामिल थे.