कुल पाठक

रविवार, 21 जून 2020

नवगछिया के गोपालपुर में गंगा के जलस्तर में प्रतिदिन एक फीट की वृद्धि ,15 साल का टूटा रिकार्ड GS NEWS


गोपालपुर - पिछले तीन -चार दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में प्रतिदिन एक फीट की वृद्धि होने लगा है.जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 15 वर्षों का रिकार्ड जून में जलस्तर में वृद्धि का टूट गया.मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को गंगा नदी का जलस्तर 27 मीटर है.न्यूनतम जलस्तर 24 मीटर है.अधीक्षण अभियंता ई जफर रशीद खान ने इस्माइलपुर -बिंद टोली में करवाये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण किया.मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में आवंटित कटाव निरोधी कार्य पूरा करा लिया गया है तथा बाद में स्वीकृत कार्यों को पूरा करवाया जा रहा है.अधीक्षण अभियंता ने गंगा नदी के उस पार करवाये जा रहे बंडालिंग कार्य की प्रगति की जानकारी ली । मौके पर जेई राजेन्द्र सिंह,ई मुरारी कुमार,अधिवक्ता मुकेश कुमार,ठेकेदार गोपाल कुमार आदि की मौजूदगी देखी गई.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें