कुल पाठक

गुरुवार, 4 जून 2020

सहरसा में किराए के मकान में चल रहा था नशे का कारोबार पुलिस ने किया भंडाफोड़ GS NEWS




सहरसा में पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब सहित नशीली दवा और शराब बनाने वाले कई उपकरण बरामद किए हैं वहीं पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। दरअशल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के संतनगर स्थित एक घर मे बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार किया जा रहा है 

जिसके बाद सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार सहित पुलिस बलों ने उक्त घर मे छापेमारी करते हुए चारपाई में बनाए तहखाने से 700 बोतल अंग्रेजी शराब, 150 पाउच देशी शराब, 672 बोतल कोडीन युक्त कफ शिरफ सहित भारी मात्रा में देशी शराब के रैपर सहित शराब बनाने के कई उपकरण बरामद किया।

 हालांकि इस दौरान कारोबारी गौतम भगत मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि कारोबारी गौतम भगत किराए के मकान लेकर बड़े पैमाने पर अवैध शराब सहित नशे का कारोबार करता था।


 इस मामले में पुलिस ने मौके से मकान मालिक रामचन्द्र मिस्त्री को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मुख्य कारोबारी गौतम भगत की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें