कुल पाठक

मंगलवार, 2 जून 2020

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के सभी ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग GS NEWS




 आज राज्य के सभी ग्राम पंचायतों और नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनप्रतिनिधियों से जुड़ेंगे और उनसे कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों पर फीडबैक लेंगे। मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बेहद अहम मानी जा रही है। 
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पंचायत और नगर निकाय स्तर पर किए जा रहे उपायों को लेकर मुख्यमंत्री समीक्षा करेंगे। पंचायत प्रतिनिधियों के अलावे जिलों के प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे इस दौरान। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए लगातार पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका को कोरोना काल में महत्वपूर्ण बताया है। सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों को सरकारी मदद पहुंचाने के लिए माध्यम के तौर पर इस्तेमाल किया है और अब मुख्यमंत्री इन्हीं प्रयासों पर फीडबैक लेंगे। 
सरकार का मकसद अब योजनाओं पर फीडबैक के साथ-साथ जागरूकता अभियान को तेज करने पर है। मुख्यमंत्री पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद के दौरान जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने पर भी बातचीत करेंगे साथ ही साथ सरकार की तरफ से प्रवासियों को लेकर चलाई जा रही योजना उनके रोजगार सृजन को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें