कुल पाठक

मंगलवार, 23 जून 2020

भागलपुर जिलाधिकारी का आदेश मदरौनी को बचाने के लिए बनेगा बांध GS NEWS





भागलपुर जिले रंगरा प्रखंड के मदरौनी, कोसकीपुर सहौड़ा और सधुआ गांव को बाढ़ से बचाने के लिए बांध का निर्माण होगा। डीएम प्रणव कुमार ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता को बांध निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव विभाग को भेजने का आदेश दिया है। साथ ही कटाव स्थल पर कटावरोधी कार्य कराने का निर्देश दिया है।डीएम ने 20 जून को नवगछिया इलाके में बांध व स्पर का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने देखा कि मदरौनी गांव में रेलवे बांध एवं त्रिमुहान बांध का कटाव हो रहा है। अभी 18 सौ मीटर बांध का कटाव हो चुका है, लेकिन निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। कोसी का जल स्तर बढ़ने से मदरौनी, कोसकीपुर सहौड़ा और सधुआ गांव में पानी प्रवेश कर जाता है। मौके पर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पूर्व में बांध निर्माण के लिए पैसा आवंटित था, लेकिन ग्रामीणों ने इसमें सहयोग नहीं किया। ग्रामीण बांध को नदी में बनाने का दबाव बना रहे थे, जो संभव नहीं था। स्थानीय लोग अपनी जमीन बांध में जाने के कारण विरोध कर रहे थे। नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जलस्तर बढ़ने पर विस्थापित लोगों को ऊंचे स्थानों रेलवे लाइन के किनारे, विद्यालय आदि में रहने की व्यवस्था की जाती है। डीएम ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता को जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजते हुए सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जलस्तर के बढ़ने की संभावना को देखते हुए ऊंचे भवनों को चिन्हित कर लें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें