गोपालपुर - शुक्रवार को दो कोरोना मरीजों को इलाज हेतु गोपालपुर पीएचसी से मायागंज अस्पताल भेजा गया. इनमें से एक तिनटंगा करारी व एक डुमरिया गाँव के प्रवासी मजदूर हैं. मिली जानकारी के अनुसार सैदपुर पंचायत के वीरनगर गाँव से 15 वर्षीया लडकी का रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव पाया है. कुछ दिन पूर्व अपने माता - पिता के साथ दिल्ली से घर आयी थी. शुक्रवार को सैंपल जाँच हेतु भेजा गया था. पीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों, गोपालपुर थाना के पुलिस पदाधिकारियों व मीडीया कर्मियों सहित पचास लोगों का सैंपल जाँच हेतु भेजा गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें