कुल पाठक

सोमवार, 8 जून 2020

किराना व्यवसायी पप्पू पंडित हत्यकांड का आरोपी जितेंद्र झा उर्फ जितेंद्र बाबा अपने सहयोगी के साथ दबोचा गया GS NEWS

नवगछिया : बिहपुर के किराना व्यवसायी पप्पू पंडित की हत्या एवं डॉ राजेश कुमार से दस लाख की रंगदारी मांगने नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहे अपराधी बिहपुर थाना क्षेत्र के मड़वा निवासी जितेंद्र झा उर्फ बाबा जितेंद्र को एसपी के द्वारा गठित एसआईटी  पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में खगड़िया जिले के टाउन थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर निवासी अंशु कुमार उर्फ अंशु कुमार सिन्हा को भी गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने दोनो अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक देशी पिस्तौल, 3.15 की चार गोली , 7.62 एमएम की आठ गोली सहित एक बिना नंबर की मोटर साईकिल को भी बरामद किया है . नवगछिया एसपी निधि रानी ने दोनो अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है. एसपी ने कहा कि 18 मई को बिहपुर बाजार में किरान व्यवसायी पप्पू पंडित की हत्या एवं बिहपुर के डॉ राजेश कुमार से दस लाख की रंगदारी की मांग करने वाले अपराधी जितेंद्र झा को पुलिस ने उसके सहयोगी अंशु के साथ गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने कहा कि पप्पू पंडित हत्या के बाद ही एसआईटी टीम का गठन एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में किया गया था. एसआईटी टीम में अनि रंजीत कुमार, अनि नीरज कुमार एवं अनि पंकज कुमार सहित जिला बल को रखा गया था. एसआईटी टीम के गठन के बाद लगातार पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की जा रही थी. पुलिस की छापेमारी तेज होने के कारण जितेंद्र झा अपने सहयोगी के साथ बिहपुर के दियरा इलाके में छिपकर रहने लगा. इधर बारिश का मौसम शुरू हो जाने के करण दोनो अपराधी खगड़िया जिले की ओर भागने की फिराक में थे. रविवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि जितेंद्र झा अपने सहयोगी के साथ कोशी बांध के रास्ते दियारा होते हुए खगड़िया की ओर जाने वाले हैं. पुलिस टीम के द्वारा एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. पुलिस ने इस कार्रवाई में जितेंद्र झा सहित उनके सहयोगी अंशु सिन्हा को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने एक पिस्टल, एक देशी पिस्तौल व 15 गोली सहित एक बिना नंबर की मोटर साइकिल को भी जब्त किया है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार हुए दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. दोनो पर हत्या, रंगदारी, गोलीबारी के पांच पांच मामले दर्ज है. अपराधी जितेंद्र झा पर बिहपुर एवं झंडापुर थाना में चार एवं खगड़िया में एक मामला दर्ज है. जबकि अंशु पर खगड़िया में तीन एवं बिहपुर थाना में दो मामले दर्ज है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें