कुल पाठक

गुरुवार, 18 जून 2020

नवगछिया महिला थाना के गेट के पास से सिपाही की मोटरसाइकिल चोरी GS NEWS



नवगछिया : नवगछिया महिला थाना के पास से अज्ञात चोरों के द्वारा नवगछिया एससीएसटी थाना में पदस्थापित सिपाही आरक्षी जयप्रकाश पासवान की हौंडा साइन मोटरसाइकिल चोरी हो गई है. मोटरसाइकिल चोरी होने के संदर्भ में आरक्षी ने नवगछिया थाना में अज्ञात चोरों के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. मोटरसाइकिल चोरी होने के संदर्भ में आरक्षी जयप्रकाश पासवान ने बताया कि पिछले दो वर्षों से वे थाना परिसर में अपने परिवार बाल बच्चे के साथ रहते हैं. इतने दिनों में वह प्रतिदिन महिला थाना के बगल में वे अपनी गाड़ी खड़ी कर रखते थे. उन्हें बताया कि मंगलवार की संध्या छह बजे उन्होंने अपनी गाड़ी महिला थाना के बगल में लगाकर अपने क्वाटर में चला गया. रात दस बजे जब खाना खाकर निकला तो देखा की मेरी गाड़ी वहां पर नहीं थी. खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. गाड़ी चोरी होने के बाद आरक्षी ने बिना किसी का नाम लिए थाना परिसर में राह रहे पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवानों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी व पुलिस बल की मिली भगत से मेरी गाड़ी चोरी करवाई गई है. पूरी साजिश के तहत मेरे साथ इस तरह का कृत्य किया गया है. उन्होंने कहा कि आज मेरी गाड़ी चोरी हुई है में पूरे परिवार के साथ यहां रहता हूं ऐसी स्थिति में मेरे साथ भी कुछ हो सकता है. इधर थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के बंद रहने से गाड़ी किस चोर ने चोरी किया है. इसका भी पता नहीं चल पाया है. मालूम को की नवगछिया टाउन थाना, महिला थाना एवं एससीएसटी थाना तीनो एक ही कैम्प्स में है. तीनों थाना में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. जानकारी मिली है कि तीनों थाना के सीसीटीवी कैमरे पिछले एक सप्ताह से खराबी आने के कारण बंद पड़े हैं. नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि मोटरसाइकिल बरामदगी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. रपेरिंग के कार्य चलने के कारण सीसीटीवी कैमरे बंद हैं. 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें