कुल पाठक

रविवार, 14 जून 2020

नवगछिया में सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक GS NEWS




नवगछिया - चर्चित सिने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर आते ही नवगछिया के कला प्रेमी मर्माहत हो गये. अंगिका के प्रथम ध्वनि वैज्ञानिक डॉ रमेश मोहन शर्मा आत्मविश्वास ने कहा कि सुशांत ने अपने प्रशंसकों को बहुत बड़ा धोखा दिया है. वे यूथ आइकॉन ने लेकिन इस तरह की घटना करने के बाद उनके पूर्व में किये कार्यों की तारीफ तो की जा सकती है लेकिन उनका अंतिम कृत्य अनुकरणीय नहीं है वरन निंदनीय है. अभिनेता दिलीप आनंद ने कहा कि वे हर किरदार में ऐसे समां जाते थे जैसे कि अमुक व्यक्ति वही हो. व्योमकेश बक्शी, एमएस धौनी जैसी फिल्में इसके उदाहरण हैं. लोक गायक संगीतकार चेतन परदेशी ने कहा कि कई कालजयी फिल्मों की उम्मीद उनलोगों को सुशांत से थी. लेकिन लोगों का भरपूर मनोरंजन करने वाला यह शख्स कितने दर्द में था यह आज पता चला है. मो जफर, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, लोक गायक मिथुन महुवा, नगरह के रूपेश रूप, भवनपुरा के मुखिया विनीत कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह,  भाजपा रंगरा के मंडल अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह, मंदरौनी के मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना, अदिवक्ता राधाकृष्ण सिंह, रजनीश कुमार, विभाष सिंह, नगरपारा के मुखिया प्रतिनिधि बैरिस्टर सिंह आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें