कुल पाठक

मंगलवार, 2 जून 2020

नवगछिया में भाकपा ने दिया धरना GS NEWS

 
नवगछिया - भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने लॉक डाउन की अवधि में बिहार में बरतें अपराध पर गहरी चिंता और आक्रोश व्यक्त की तथा बढ़ते अपराध के खिलाफ धरना राज्य भर में दिया गया. यह धरना  11:00 बजे से लेकर दोपहर के 2:00 बजे तक  दिया गया. इस धरना मे शारिरीक दूरी और मास्क का भी उपयोग किया गया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य कामरेड सीताराम राय ने कहा कि लॉक डाउन की अवधि में अपराधी और राजनीतिक वजूद रखने वाले दबंगों द्वारा दलित कमजोर वर्गों  और महिलाओं पर अपराध की घटनाएं दिन-व-दिन बढ़ती जा रही है. जिस पर पुलिस प्रशासन और सरकार चुप है. बिहार की राजधानी पटना सहित बेगूसराय, वैशाली, गया एवं अन्य जिलों में इन दिनों अपराधी घटना बढ़ रही है. गोपालगंज में हुई ट्रिपल हत्याकांड इस संदर्भ में उसका ताजा उदाहरण है. गोपालगंज की घटना राजनीति जुड़ाव और सत्ता के संरक्षण को भी  जाहिर करता है. जिसमें सरकार के पक्ष के लिए जदयू विधायक की संलिप्तता की चर्चा है. जिस वजह से पुलिस प्रशासन चुप है और किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने में असक्षम है. धरना में कामरेड शिवचंद्र सिंह, कॉमरेड असलम खान, कामरेड सुजीत यादव कॉमरेड विराट लहरी, कॉमरेड मिथुन कुमार राय, कॉमरेड दीपक कुमार राय, कामरेड  आर्यन कुमार, कॉमरेड हर्षित कुमार एवं  अन्य दर्जनों साथी गण भी उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें