कुल पाठक

बुधवार, 17 जून 2020

नवगछिया : ट्रक ओनर एसोसिएशन ने नॉर्थ बिहार के ट्रक मालिकों के साथ की बैठक GS NEWS



नवगछिया : भागलपुर नवगछिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक बुधवार को संघ के जिलाध्यक्ष डीएन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खगड़िया, पूर्णिया, बेगूसराय जिले के एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं ट्रक मालिक शामिल हुए. बैठक में ट्रक मालिकों की परेशानियों की समीक्षा की गई एवं कई अहम निर्णय लिए गए. बैठक के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा. अपने मांग पत्र में एसोसिएशन के पदाधिकारी ने दिया है कि विक्रमशिला पुल को बचाने एवं ओवरलोडिंग रोकने के लिए एसोसिएशन द्वारा कई बार सकारात्मक पहल किया गया. लेकिन ओवरलोडिंग रोकने के लिए जिला प्रशासन के नए आदेश के कारण तकनीकी दिक्कत उत्पन्न हो रही है एवं मोटर वेकिल अधिनियम की धज्जियां उड़ रही है. ट्रक मालिको ने कहा कि नए आदेश में बेरियर लगाकर ओवरलोडिंग की जांच करने के जाम की समस्या उत्पन्न होगी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा जिसमे ट्रक मालिको का शोषण व दोहन होगा. ट्रक मालिकों ने जिलाधिकारी से जर्जर एनएच 80 की तत्काल मरम्मती करने,  एन एच 80 को अतिक्रमण मुक्त करने, खाली गाड़ियों को झारखंड के रास्ते न भेज कर सबौर के रास्ते भेजने, सड़क पर रंगदारों एवं पुलिस के अवैध वसूली से मुक्ति दिलाने, नियमित जांच के लिए सड़क पर वेट व्रिज की व्यवस्था करने एवं माइनिंग चलान की व्यवस्था करने की सहित अन्य मांग की है. प्रवक्ता बबलू मंडल ने कहा कि अगर मांग पूरा नहीं होता है तो एसोसिएशन आंदोलन करेगा. बैठक में पुर्णिया जिला अध्यक्ष मूकेश कुमार उर्फ बुला सिंह, खगडिया जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराज यादव, कहलगांव राम अशीष सिंह, महासचिव श्वेवत कमल , प्रवक्ता बबलु मंडल, सचिव सह प्रदेश उपाध्यक्ष बबलु सिंह, उपाध्यक्ष राजा यादव, महामंत्री लाल बाबु सिंह, संगठन सचिव बबलू यादव, निर्मल यादव, अरबिन्द यादव, राजीव साह, राजेश यादव, खगड़िया उपाध्यक्ष चंदन सिंह, हिमांशु कुमार, सत्यप्रकाश कुमार, नरेश पंडित समेत नौर्थ बिहार के सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, कटिहार, पुर्णिया , बेगुसराय समेत सभी जिला के ट्रक मालिकों ने बैठक में मौजुद थे .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें