कुल पाठक

बुधवार, 17 जून 2020

नवगछिया में अपराधियों ने पूर्व प्रधानाध्यापक के घर की चारदीवारी को जेसीबी से तोड़ा, पति को मारी गोली GS NEWS



नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के नवगछिया नगर पंचायत वार्ड 17 में नवगछिया थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या रेखा सिन्हा के घर पर मंगलवार की मध्य रात्रि को छह की संख्या में जेसीबी लेकर आए हथियार बंद अपराधियों ने उनके घर की चार दिवारी को तोड़ दिया. इस दौरान जब रेखा सिन्हा एवं उनके पति इंद्र मोहन सिंह के द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो अपराधियों ने गोली फायरिंग कर दी. अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई गोली इंद्र मोहन सिंह के दाहिने हाथ के में आकर लगी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर नवगछिया थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा घटना स्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस के आगमन के दौरान सभी आपरधी जेसीबी लेकर भागने लगा. पुलिस ने मौके से जेसीबी लेकर भाग रहे जेसीबी चालक को  पकड़ लिया. जबकि अन्य आपरधी मौके से फरार हो गए.इस दौरान पुलिस ने घायल इंद्रमोहन सिंह को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा जहां पर उसका इलाज किया गया. घटना के संदर्भ में इंद्र मोहन सिंह ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी विभूति यादव सहित चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाना में दर्ज कराई है. सेवानिवृत्त प्राध्यापिका रेखा सिन्हा ने बताया कि वह अपने पति इंद्रमोहन सिंह के साथ वर्षों से अपने मकान में रह रहे हैं. लेकिन भागलपुर पोस्ट ऑफिस में कार्यरत गोपालपुर थाना निवासी विभूति यादव की जमीन को लेकर के विवाद था. जिसको लेकर विभूति यादव देर रात कुछ अपराधियों के साथ हथियार से लैस जेसीबी लेकर घर को तोड़ने पहुंच गए. इस दौरान विभूति यादव की ओर से गोली भी चलाया गया. जिससे उसका पति घायल हो गया. रेखा सिन्हा ने बताया कि हम लोग घर में सोए हुए थे. अचानक लगभग 1:30 बजे के आसपास विभूति यादव घर का दरवाजा खटखटा कर पहुंचा हम लोग जब दरवाजे पर पहुंचे तो कुछ हथियार लेस अपराधी व जेसीबी लेकर गेट पर खड़ा था. मकान के पूर्वी दीवाल के साथ-साथ पूर्वी गेट के नजदीक आकर गाली गलौज करते हुए तोड़ने लगा और गोलीबारी किया. जिसमें मेरी पति सामने आ गया जिससे उनके हाथ में गोली लग गया. पुलिस की सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंचा और जेसीबी सहित चालक पकड कर थाना लाया. थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने बताया कि  घटना के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. विभूति यादव सहित अन्य लोग भागने में कामयाब हो गया. जेसीबी को जब्त कर लिया गया है. जेसीबी चालक खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के लगमा निवासी अवधेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीपीओ परविंद्र कुमार भारती ने बताया कि मामला दर्ज कराया गया है. सेवानिवृत शिक्षिका को पूरी सुरक्षा दिया जाएगा. विभूति यादव का किसी भी तरह की जमीन संबंधी विवाद था वह नियम से आता पुलिस उसे पूरी मदद करता लेकिन जिस तरह से उसने अपराध घटना का अंजाम दिया है. इसको लेकर के कड़ी कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें