कुल पाठक

गुरुवार, 18 जून 2020

मौसम विभाग:- भागलपुर में अगले तीन दिन भारी बारिश की आशंका GS NEWS

 
 
बिहार में मानसून की सक्रियता से प्रदेश के अधिकांश भागों में झमाझम बारिश हो रही है । ऐसी बारिश अगले तीन दिनों तक जारी हने के आसार हैं । गुरुवार को राज्य में सर्वाधिक 70 मिलीमीटर बारिश औरंगाबाद जिले में हुई ।


 औरंगाबाद के अलावा देव , सुपौल , मधेपुरा , श्रीपालपुर , ठाकुरगंज , रामनगर में भी 30 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई । पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी संजय कुमार के अनुसार अगले तीन दिनों तक राज्य में भारी बारिश होने के आसार हैं । 


शुक्रवार को अररिया , किशनगंज , कटिहार , पूर्णिया , बांका , भागलपुर एवं जमुई में ज्यादा बारिश होगी । बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश , असम एवं पश्चिम बंगाल में मानसून की अच्छी बारिश हो रही है । गुरुवार को राजधानी में दिनभर मौसम का मिजाज बदलता हा । सुबह से ही काले बादल मंडराने लगे थे । 

दिन में फुहारें पड़ीं । कुछ जगहों पर तेज बारिश हुई । शहर में 24 घंटे में 9.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई । वहीं गया में 12.6 , भागलपुर में 3.6 एवं पूर्णिया में 12.4 मिलीमीटर बारिश हुई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें