कुल पाठक

गुरुवार, 25 जून 2020

नारायणपुर में वज्रपात से बच्ची की मौत GS NEWS

नारायणपुर प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के नवटोलिया निवासी प्रखंड के नारायणपुर निवासी मो.रफीक अली की पुत्री सोनम खातून 12 की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गया.ग्रामीण कुंन्दन यादव, पिंटु यादव,रंधीर मंडल ने बताया कि बच्ची गंगा दियारा से मॉ सबुदा खातून के साथ जलावन के लिए मकई की खुट्टी लेकर लौट रही थी
 मॉ आगे थी मृतिका बच्ची पीछे पीछे आ रही थी गंगा नदी किनारे बारिश के साथ अचानक तेज आवाज के साथ वज्रपात होने से घटनास्थल पर ही मौत हो गया. मौके पर ग्रामीणों के प्रयास से परिजनों ने बच्ची को पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया.चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया.मृत घोषित करते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था मृतिका चार भाई में मात्र एक बहन थी घर में सबों का दुलारी थी.
ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.कांग्रेस नेता कुंन्दन यादव, मुखिया प्रतिनिधि प्रितम मिश्रा,
 पंचायत समिति प्रतिनिधि रंधीर मंडल जदयू नेता पिंटू यादव,पैक्स अध्यक्ष नीलाब चौधरी ने सीओ से पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मॉग की.वहीं आपदा पदाधिकारी सह सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा विभाग से मिलने वाली सहयोग राशि दिया जाएगा.


सतियारा में मतस्यजीवी सहयोग समिति कार्यालय का उद्घघाटन

 नारायणपुर -  प्रखंड के नगड़पारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर सतियारा गॉव में मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड कार्यालय का शुभारंभ गुरुवार को मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष संजय सहनी,मंत्री निरंजन सिंह ने विधि विधान के साथ पुजा अर्चना कर  उद्घघाटन किया.मौके पर  पवन सिंह, 
अधिवक्ता श्यामानंदन गुप्ता,सदानंद सिंह,मनोज सिंह,सुबोध कुमार, अरविंद मंडल,आकाश कुमार,राजा रामानंद ,प्रेम राज सहित अन्य मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें