कुल पाठक

बुधवार, 17 जून 2020

नवगछिया के सरकारी विद्यालयों के नाम से हटेंगे हरिजन शब्द GS NEWS





निदेशक प्राथमिक शिक्षा,शिक्षा विभाग,बिहार सरकार पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रखंड अंतर्गत वैसे प्रारंभिक विद्यालय जिनके नाम में हरिजन शब्द का प्रयोग हो रहा है उन्हें अनुसूचित जाति से परिवर्तित किया जाएगा l
 इस संबंध में वरीय प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल ने बताया प्रखंड रंगरा चौक अंतर्गत तीन ऐसे प्रारंभिक विद्यालय हैं जिनके नाम में हरिजन शब्द का उपयोग हो रहा है इन सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षकों को सूचित करते हुए 



हरिजन शब्द के बदले अनुसूचित जाति शब्द का उपयोग करने हेतु सूचित किया जा चुका है- इन विद्यालयों के नाम होंगे परिवर्तित- हरिजन प्राथमिक विद्यालय भीम दास टोला,प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला मदरौनी,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय राजस्व कचहरी हरिजन टोला भवानीपुर परिवर्तित होकर अब लिखे जाएंगे प्राथमिक विद्यालय भीम दास टोला(अनुसूचित जाति), प्राथमिक विद्यालय मदरौनी(अनुसूचित जाति), नवसृजित प्राथमिक विद्यालय राजस्व कचहरी टोला(अनुसूचित जाति)भवानीपुर
संबंधित विद्यालय प्रधान को परिवर्तित नाम से मुहर एवं पत्राचार करने हेतु कहा गया है l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें