कुल पाठक

शनिवार, 20 जून 2020

भागलपुर :- तीन चरणों में होगा राशन कार्ड का डोर-टू-डोर वितरण, छूटे हुए लाभुकों को राशन कार्ड देने की प्रक्रिया जारी GS NEWS

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत छूटे हुए लाभुकों को राशन कार्ड देने की प्रक्रिया चल रही है. इन राशन कार्ड का वितरण तीन चरणों में डोर-टू-डोर किया जायेगा.


 खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार ने निर्देश दिया है कि पहले चरण में 25 जून तक लाभुकों के घर पर जाकर वितरण करना है. अभियान के दूसरे चरण में 26 जून के बाद एसडीओ को इ-पीडीएस पर राशन कार्ड उपलब्ध कराये जायेंगे और इसके साथ प्रिंट करा कर राशन कार्ड का वितरण कर देना है. बचे हुए लाभुकों को तीसरे चरण में पांच जुलाई तक कार्ड का वितरण करना है.

कार्ड वितरण को लेकर निर्देश दिया गया है कि पंचायतवार रोस्टर तैयार कर लें और रोस्टर के अनुसार ही वितरण किया जाना है. 25 जून तक पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की तैनाती की जायेगी. वितरण के समय सामाजिक दूरी का पालन किया जाना है. 


रोस्टर का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से करने कहा गया है, ताकि वितरण के समय लाभुक घर पर उपस्थित रहे. कार्ड प्राप्त करनेवाले लाभुक अपना हस्ताक्षर भी करेंगे. वितरण में गड़बड़ी होने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें