कुल पाठक

शनिवार, 6 जून 2020

विक्रमशिला सेतु पर लगा भयानक जाम, देर रात तक परेशान रहे लोग GS NEWS

देर शाम से ही विक्रमशिला सेतु और एप्रोच पथ पर रह रह कर लग रहे जाम ने देर रात भयानक रूप अख्तियार कर लिया. देर रात दस बजे जाम में फंसे स्थानीय लोगों और चालकों की स्थिति दयनीय हो गयी थी. यात्री वाहनों पर बैठे यात्रियों ने पैदल चल कर पुल को पार लिया लेकिन प्राइवेट वाहन से यात्रा कर रहे लोगों और माल वाहक ट्रकों के चालक घंटों जाम में फंसे दिखे. देर रात पुलिस प्रशासन द्वारा जाम को हटाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन वहन टस से मस नहीं हो रहे थे. विक्रमशिला पुल पर संध्या समय से ही जाम लगानी शुरू हो गई थी. देर रात तक पुल व पहुच पहुंच पर भीषण जाम लगा गया. पुल व पहुच पथ पर  दोनो ओर से वाहनो की लंबी कतार लग गई. जाम के कारण देखते ही देखते वाहनो की लंबी कतार विक्रमशिला पुल से लेकर नवगछिया जीरो माईल और खरीक राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंच गया. जाम का कारण वाहन चालकों द्वारा ओवर टेकिंग करने एवं लोदीपुर में सड़क निर्माण को लेकर वाहनो की धीमी इंट्री के कारण लगने की बात कही जा रही है. वही पुल व पहुच पथ पर जाम लगने की सूचना पर परबत्ता पुलिस मौके पर पहुच कर वाहनो को कतारबध्द कर निकलने का प्रयास मव जुट गई है लेकिन जमा इतना भयावह है कि जाम पर नियंत्रण पाने में पुलिस द्वारा की जा रही पहल विफल साबित हो रही है. परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने कहा कि भागलपुर की ओर वाहनो को नहीं लिए जाने के कारण पुल व पहुच पथ पर जाम की समस्या उत्पन्न हुई है. वाहनो को कतारबद्ध कर नकालने का पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है. जाम कारण भागलपुर शहर में सड़क निर्माण बताया जा रहा है. परवत्ता के थानाध्यक्ष रमचन्द्र यादव ने बताया कि सड़क निर्माण के कारण भागलपुर की ओर ट्रक नहीं जा रहे हैं. जाम का यही कारण है. पुलिस जाम को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें