कुल पाठक

सोमवार, 8 जून 2020

तेतरी वाली मैया का खुला दरबार , शुरू हुआ दर्शन GS NEWS

नवगछिया अनुमंडल के तेतरी में अवस्थित बिहार के सुप्रसिद्ध तेतरी वाली दुर्गा मंदिर क्व अनलॉक 1 में  सरकारी आदेशानुसार 23 मार्च से बंद सोमवार को मंदिर का मुख्य द्वार दर्शन हेतु खोल दिया गया हैं।  हालांकि मंदिर के गर्भ गृह का पट अभी भी बंद है ।  मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रमाकांत राय ने बताया कि सरकारी आदेशानुसार कार्य किया जा रहा हैं , जिसमें मंदिर का पिंडी छूना , घंटी छूना , प्रसाद चढ़ाना प्रतिबंध हैं । सोशल डिस्टनसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा हैं, गर्भ गृह के  गेट को बंद ही रखा गया हैं , संध्या के समय  4- 5 भक्त पुजारी ही प्रवेश कर आरती करतें हैं ।मौके पर ग्रामीण सह मेला समिति के सदस्य सोनू (औरोमा )  नें बताया कि मंदिर को प्रत्येक दिन सुबह शाम सैनिटाइज किया जाएगा एवं भक्त  कतार बद्ध होकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर दरबार में आकर दर्शन करें , ऐसा ही व्यवस्था की गई हैं।  महामारी की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है नवगछिया अनुमंडल में भी प्रत्येक दिन पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है प्रवासी बिहारियों से लगातार खतरा बना हुआ है लेकिन सरकारी आदेशानुसार मंदिर का गेट खोल दिया गया है  दर्शन प्रारंभ है इस महामारी में मैया की कृपा ही हम सभी भक्तों को बचा पाएगी ।मौके पर ग्रामीण अभिषेक कुमार ने बताया कि वर्तमान में  मंदिर प्रवेश से पूर्व हाथ धोने हेतु हैंड वॉश भी रखा गया है हाथ पैर धोने के बाद ही मंदिर में प्रवेश कराया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें