कुल पाठक

शनिवार, 6 जून 2020

इंटर में नामांकन के पूर्व जानें कितना जानतें हैं आप गणित को, 7 जून सुबह 9 बजे ज़ूम एप पर पंकज चौधरी के साथ GS NEWS

इंटर में नामांकन से पूर्व जाने अपने गणितीय तापमान 


मैट्रिक परीक्षा 2020 के परिणाम के बाद छात्रों के बीच विषय को लेकर संशय बना हुआ है नवगछिया शहर के हजारों छात्रों के मन में अपने विषय को लेकर अनेकों तरह के प्रश्न उठ रहे इसी बीच एक जानकारी नवगछिया के सुप्रसिद्ध मेथेलॉजिकल स्पेस के संचालक सह गणितज्ञ पंकज कुमार चौधरी ने दी हैं कि कल 7 जून को सुबह 9:00 बजे बच्चों को Zoom app के माध्यम से मैथ्स का बेसिक कॉन्सेप्ट्स पढ़ाया जाएगा इस कांसेप्ट से बच्चे अपनी मैथ की स्थिति को खुद से आंक पाएंगे ।

दूरभाष पर उन्होंने बताया कि इसके लिए उनके जूम आईडी पासवर्ड 
👇👇👇👇👇👇👇👇
Join Zoom Meeting
https://us04web.zoom.us/j/7747607064?pwd=eG9Ed2FZZkRNVWJKZmR0MFpEWjhFdz09

Meeting ID: 774 760 7064
Password: 3TMVtn
जिस पर जुड़कर सुबह 9:00 बजे से छात्र-छात्राएं उनसे सीधे रूबरू हो सकते हैं बताते चलें कि लॉक डाउन में रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों के बीच नामांकन और उनके विषय को लेकर काफी संशय बना हुआ है ।
 अभिभावक भी काफी परेशान हैं कि नामांकन कब से शुरू होगा हालांकि इसके बारे में बिहार बोर्ड द्वारा किसी प्रकार तात्कालिक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराया गया  है नवगछिया के मैथोलॉजिकल स्पेस के पंकज कुमार चौधरी द्वारा लगातार ऑनलाइन क्लास लिया जा रहा है । 

जिसमें प्रत्येक दिन ऐप के माध्यम से सैकड़ों छात्र-छात्राएं अपने घर से ही  निशुल्क लाभ उठा रहे हैं वहीं अगर नए छात्र छात्राएं जो अभी मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं और वह अपना गणित का स्थिति जानना चाहते हो तो वह जरूर आपसे संपर्क Zoom पर लॉग इन कर हमसे सीधा रूबरू हो सकते हैं ।


👇👇👇👇👇👇👇👇
Join Zoom Meeting
https://us04web.zoom.us/j/7747607064?pwd=eG9Ed2FZZkRNVWJKZmR0MFpEWjhFdz09

Meeting ID: 774 760 7064
Password: 3TMVtn

👆👆👆👆👆



विज्ञापन के लिए 7004826539 पर सम्पर्क करें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें