कुल पाठक

शनिवार, 13 जून 2020

कृषि मंत्री :- बिहार में प्रवासी मजदूर को रोजगार देगी सरकार GS NEWS

लॉक डाउन के दौरान बिहार में लगातार प्रवासी मजदूरों का आना जारी है. ऐसे में प्रवासी मजदूरों के रोजगार पर सवाल खड़ा हो रहा है. वहीं पशु और मत्स्य विभाग मंत्री प्रेम कुमार का दावा है कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार योजना बना रही है. जल्द ही लोगों को रोजगार दिया जाएगा.
प्रवासी मजदूरों को रोजगार देगी सरकार 
कृषि मंत्री प्रेम कुमार का कहना है कि प्रवासी मजदूरों को लेकर विभाग ने अपने स्तर से ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है. ये ट्रेनिंग मत्स्य पालन, गौ पालन, बकरी पालन, मधुमक्खी पालन को लेकर दी जा रही है. 11 जून से शुरू हुई ट्रेनिंग में हजारों प्रवासी मजदूर भाग ले रहे हैं. 


मजदूरों को सब्सिडी के साथ दिया जाएगा लोन 
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि ट्रेनिंग के बाद सभी को रोजगार दिया जाएगा. इसकी रूपरेखा भी बिहार सरकार तैयार कर रही है.


 हमारे विभाग की ओर से गौ पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन के लिए सब्सिडी के साथ लोन दिया जाता है. विभाग ने तय किया है कि प्रवासी मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा सब्सिडी दें. उन्हें इस क्षेत्र के रोजगार में आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि मजदूर अब पलायन ना करें और बिहार में रहकर अपना काम करें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें