कुल पाठक

गुरुवार, 4 जून 2020

बिहार : जुलाई माह से आरंभ हो सकती है शैक्षणिक संस्थान संस्थानों में पढ़ाई GS NEWS

बिहार सरकार ने राज्य के शैक्षिक संस्थानों को जुलाई में खोलने को लेकर पहल आरंभ कर दी है। हालांकि इसपर अंतिम फैसला केन्द्र सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद ही लिया जाएगा लेकिन इन्हें खोलने को लेकर प्रदेशभर में रायशुमारी आरंभ कर दी गयी है।

  शिक्षा विभाग ने जिलों से विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों से सुझाव इकट्ठा करने को कहा है। 
कोरोना संक्रमण के बीच कैसे शैक्षिक संस्थानों, स्कूलों-कॉलेजों, प्रशिक्षण संस्थानों, कोचिंग आदि को खोला जाय और कैसे सावधानियों के साथ इनका संचालन किया जाए, इसके मद्देनजर होने वाली यह रायशुमारी ऑनलाइन ही हो रही है।
 माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इसको लेकर विस्तृत निर्देश जारी किया है। 
अपने निर्देश में उन्होंने केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय के पत्र का हवाला देते हुए छात्रों-अभिभावकों की ऑनलाइन राय आमंत्रित करने को कहा है। उनसे 6 जून तक सुझाव लेने हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें