कुल पाठक

बुधवार, 10 जून 2020

नवनियुक्त अधीक्षण अभियंता ने इस्माइलपुर से बिंद टोली के बीच स्थित स्परों का किया निरीक्षण कैंप कार्यालय में किया समीक्षा GS NEWS

 गोपालपुर - जल संसाधन विभाग के नवनियुक्त अधीक्षण अभियंता ई मो जफर रशीद खान ने बुधवार की दोपहर को प्रभार लेने के बाद इस्माइलपुर से बिंद टोली के बीच स्थित सभी स्परों व विभिन्न स्थानों पर कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण करने के बाद स्पर संख्या छह एन स्थित कैंप कार्यालय में कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार के साथ समीक्षा बैठक कर नवगछिया अनुमंडल में गंगा व कोसी नदी में कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों की जानकारी ली.उन्होंने बताया कि कटाव निरोधी कार्यों में गुणवत्ता से समझौता किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धी होना शुरु हो जायेगा.अतएव 20 जून तक हर हाल में कटाव निरोधी कार्य को पूरा करने का निर्देश सभी ठेकेदारों को दिया गया है. उन्होंने कार्यपालक अभियंता को कराये जा रहे कार्यों का प्रतिदन वीडिओग्राफी कराने का निर्देश दिया.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें