कुल पाठक

कटिहार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कटिहार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 16 जून 2020

कटिहार में नवगछिया निवासी एड्स विभाग के लैब टेक्नीशियन को बदमाशों ने एनएच 31 पर गोलियों से भूना GS NEWS

कटिहार स्वास्थ्य विभाग के एड्स डिपार्टमेंट में कार्यरत लैब टेक्नीशियन 50 वर्षीय मोहम्मद शमीम अख्तर को मंगलवार को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। वारदात कुरसेला थाना क्षेत्र के विषहरी स्थान के पास दिनदहाड़े एनएच 31 पर घटी।


 गोली लगते ही नवगछिया उज्जैनी निवासी लैब टेक्नीशियन शमीम बाइक समेत नेशनल हाईवे के किनारे एक झाड़ी में गिर गए जहां उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि बदमाशों ने शमीम अख्तर के शरीर में पांच अलग-अलग जगह पर गोली मारी है।  
 
बताया जाता है कि नवगछिया के उजानी गांव के निवासी मोहम्मद शमीम अख्तर कोढा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एड्स विभाग में 2008 से लैब टेक्नीशियन थे। उनका किसी के साथ विवाद भी नहीं था। मृतक के पिता नवगछिया से कई परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के पिता अवकाश प्राप्त सरकारी अधिकारी मोहम्मद शमशुल ने बताया कि उनके बेटे का किसी के साथ विवाद भी नहीं चल रहा था।
घटना की सूचना सड़क से गुजर रहे ग्रामीणों ने कुर्सेला पुलिस को दी। इसके बाद एसपी विकास कुमार, एसडीपीओ अमरकांत झा, इंस्पेक्टर राम विजय सिंह, थाना अध्यक्ष अंजय अमन समेत कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। 
एसपी विकास कुमार ने कहा कि बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

शनिवार, 13 जून 2020

कटिहार : साइबर अपराधियो के शिकार हुए कटिहार के ट्रैफिक डीएसपी GS NEWS




कटिहार  से एक बड़ी हैरतअंगेज खबर आ रही है अब तक तो आपने सुना होगा कि आम आदमी साइबर क्राइम के शिकार हुए है लेकिन इस बार कटिहार के ट्रैफिक डीएसपी जयप्रकाश कुमार साइबर अपराधियो के झांसे में आ गए हुआ 


यूं कि साइबर अपराधियो ने उन्हें फ़ोन कर अपने आपको को स्टेट बैंक का कर्मचारी बोल उनके KYC अपडेट के नाम पर उन्हें 


अपने झांसे में लिया और बैंक खाता बन्द करने की बात कह उनके आधार कार्ड और एटीएम नंबर लिया फिर उन्सर ओटीपी नंबर लिया फिर उनके बैंक अकॉउंट से 99 -99 हजार कर दो बार मे 1 लाख 98 हजार रुपये उड़ा लिए ,घटना के बाद ट्रैफिक डीएसपी ने सहायक थाने में मामला दर्ज करवा दिया है लेकिन पूरे शहर में ये चर्चा का विषय बना हुआ है 



अब तक दूसरे को साइबर क्राइम से सजग रहने की बात करने वाले खुद पुलिस इसकी शिकार हो गयी .

शुक्रवार, 12 जून 2020

कटिहार के गेड़ाबाड़ी बाज़ार से फल व्यापारी का अपहरण , बरामदगी में जुटी पुलिस GS NEWS



कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार से फल कारोबारी के थोक विक्रेता सोनू कुमार का बीती रात अपहरण कर लिया गया ,अपराधी पिक अप वेन से आये थे,और दुकान में सोए फल कारोबारी को उठाकर चलते बने ,घटना के बाद गेड़ाबाड़ी बाजार में सनसनी फैल गयी ,अपहृत सोनू के परिजन कोढ़ा थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है


 ,वही अपहृत सोनू के मकान मालिक की माने तो सोनू की किसी से कोई रंजिश नही थी और वो काफी मृदुभासि था फिलहाल घटना के बाद पुलिस मौके पे पहुच घटना की तफसिस कर रही है और अपराधियों के सुराग जुटाने में लगी है वही पुलिस घटना की जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है जिसमे ये तस्वीर स्पष्ठ है 

कि पिक अप वेन से अपराधी आये और फल कारोबारी सोनू को उठाकर चलते बने ,हालांकि अपहरण कर्ताओं की और से कोई फिरौती की रकम की मांग अभी तक नही की गई है और कही ये व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा की रंजिश तो नहीं इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है पुलिस जल्द ही पूरे घटनाक्रम के खुलासे की बात कर रही है वही इलाके के व्यवसाई खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है और दहशत में है .

बुधवार, 10 जून 2020

कटिहार में भाजपा नेता तापस मुंशी का संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटका मिला शव GS NEWS



कटिहार : भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री निखिल कुमार चौधरी के निजी सचिव रह चुके भाजपा नेता तापस मुंशी का शव संदेहास्पद स्थिति ने फंदे से लटका हुआ उनके निजी टीवीसी गाड़ी के शो रूम से बरामद हुआ

 उनकी मौत की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी, मृदुभासि और आम लोगो मे लोकप्रिय तापस मुंशी की मौत की खबर से पूरे भाजपा में शौक की लहर में डूब गया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पे पहुच शव को कब्जे ले लेकर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
 हालांकि परिजन इस संदेहास्पद मौत को हत्या बता रहे है, पुलिस आत्महत्या है या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है अब पोस्टमाटम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ठ हो पायेगा की मामला हत्या का है या आत्महत्या का, वैसे पुलिस कटिहार के बारसोई थाना के उनके टीवीएस शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है जहा उनका शव फंदे से झूलता पाया गया ।

शुक्रवार, 8 मई 2020

कटिहार :- कुर्सेला में नाव पलटने से 7 लोग लापता हुए थे जिसमें 3 का शव बरामद 4 अभी भी लापता, तलाश जारी GS NEWS

इस हादसे में 7 लोग लापता हो गए थे, वहीं कई लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली. इस हादसे के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर लापता लोगों की छानबीन में जुटे हुये हैं.

कटिहार: गुरूवार की शाम कुर्सेला में हुये नाव हादसे में SDRF ने दो और शवों को गंगा नदी से बरामद कर लिया है. गुरूवार की देर रात स्थानीय लोगों ने एक शव बरामद किया था. नाव हादसे में लापता हुए 7 लोगों में से अबतक कुल 3 शव बरामद किये जा चुके हैं.
तीन शवों की पहचान अमरून खातून (45 साल), मो. शाहरुख (12 साल) और मो. अमन (7 साल) के रूप में की गई है. SDRF की टीम बाकी लापता लोगों के शव को ढूंढने में देर शाम तक जुटी रही. बता दें कि गुरुवार की शाम कुर्सेला प्रखंड के दियारा क्षेत्र से दो नाव पर सब्जी और तरबूज लेकर लौट रहे कई किसान और सब्जी विक्रेता तेज आंधी और तूफान की चपेट में आ गए और बीच नदी में ही दोनों नाव पलट गये.4 लोग अभी भी लापता
इस हादसे में 7 लोग लापता हो गए थे, वहीं कई लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली. इस हादसे के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर लापता लोगों की छानबीन में जुटे हुये हैं. गुरुवार की रात एक महिला का शव बरामद किया गया था, वहीं शुक्रवार को दो बच्चों के शवों को बरामद किया गया. वहीं 4 लोग अभी भी लापता हैं और उनकी खोजबीन जारी है.डीएम ने कही मुआवजे की बात
घटना के बाद कटिहार डीएम कवंल तनुज ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही है. वहीं स्थानीय राजद विधायक नीरज यादव ने मृतक के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया और कहा कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का काम करेंगे. साथ हीं अभी भी लापता 4 लोगों के परिजनों को धैर्य रखने को कहा है.

गुरुवार, 7 मई 2020

BREAKING : कुर्सेला में यात्रियों से भरी दो नाव पलटी,5 तैरकर निकलें , 7 लापता GS NEWS



कटिहार जिला अंतर्गत  कुर्सेला थाना क्षेत्र में गंगा नदी में यात्रियों से भरी दो नाव पलटी, एक दर्जन से अधिक महिला पुरूष बच्चे थे नाव पर सवार, पांच लोगों ने तैर कर बचाई अपनी जान, सात लोगों के लापता होने की सूचना, तरबूज लेकर गंगा दियारा से लौट रही थी नाव, कुरसेला प्रखंड के जरलाही पंचायत के मधेली गुमटी टोला की घटना, कुर्सेला अंचलाधिकारी एवम थानाध्यक्ष मौके पर पहुंची, गोताखोरों की मदद से कर रहे हैं लापता लोगों की तलाश कर रहें हैं