कुल पाठक

गोपालपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गोपालपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 13 जून 2020

गोपालपुर में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला हुआ जारी GS NEWS

 गोपालपुर - शुक्रवार को दो कोरोना मरीजों को इलाज हेतु गोपालपुर पीएचसी से मायागंज अस्पताल भेजा गया. इनमें से एक तिनटंगा करारी व एक डुमरिया गाँव के प्रवासी मजदूर हैं. मिली जानकारी के अनुसार सैदपुर पंचायत के वीरनगर गाँव से 15 वर्षीया लडकी का रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव पाया है. कुछ दिन पूर्व अपने माता - पिता के साथ दिल्ली से घर आयी थी. शुक्रवार को सैंपल जाँच हेतु भेजा गया था. पीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों, गोपालपुर थाना के पुलिस पदाधिकारियों व मीडीया कर्मियों सहित पचास लोगों का सैंपल जाँच हेतु भेजा गया.

गुरुवार, 11 जून 2020

गोपालपुर में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर भाजपाइयों ने चलाया महाजनसंपर्क अभियान GS NEWS




 गोपालपुर - केन्द्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने के मौके पर पूर्व सांसद सह गोपालपुर विधान सभा के भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रहे अनिल यादव के नेतृत्त्व में बूथ संख्या 200,201,252 253 व 254 में भाजपाइयों ने महाजनसंपर्क अभियान चलाया.इसके तहत मोदी सरकार के द्वारा देश हित में किये गये कार्यों से संबंधित पर्चा घर -घर जा कर ग्रामीणों के बीच बाँटा गया .मौके जिला महासचिव आलोक सिंह,गुलाबी सिंह ,मुकेश मंडल आदि की मौजूदगी देखी गई.

गुरुवार, 21 मई 2020

गोपालपुर से कोविड पॉजेटिव के दो मित्रों का सैंपल जाँच हेतु भेजा गया GS NEWS

गोपालपुर - मुंबई से आये धरहरा निवासी के कोविड19 पोजेटिव पाये जाने के बाद से धरहरा सहित पूरे प्रखंड में हडकंप मच गया है. पीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार उसके दो मित्रों कन्हैया कुमार व निताश कुमार का सैंपल जाँच हेतु आज भेजा गया है तथा बुधवार को कोविड 19 के साथ इन्टरस्तरीय प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय में एक कमरे में साथ रहने के कारण पिंटी कुमार, कैलाश कुमार व अवधेश कुमार का सैंपल जाँच हेतु बुधवार को भेजा गया है. स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय ने बताया कि देर शाम तक रिपोर्ट आने की संभावना है.

रविवार, 10 मई 2020

गोपालपुर के ध्वस्त हुए कटाव निरोधी कार्य का पुनस्थापन कार्य जारी GS NEWS

 गोपालपुर - लगभग 35 करोड रुपये की लागत से कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्य स्पर संख्या पाँच एनटू से छह तक बल्ला गाड कर जिओ बैग से करवाया जा रहा कार्य ध्वस्त हो गया था.जिसे नये सिरे से पुनः युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है .मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे ने बताया कि एक -दो दिनों में नये सिरे से कार्य पूरा करा लिया जायेगा.उन्होंने बताया कि नवगछिया अनुमंडल में गंगा व कोसी नदी में कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्य तय समय सीमा पर पूरा करा लिया जायेगा.

रविवार, 19 अप्रैल 2020

नवगछिया के पचगछिया में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संभावित कोरोना में 2100 लोगों का हुआ स्क्रीनिंग GS NEWS

 गोपालपुर - स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संभावित कोरोना मरीजों की खोज के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत पीएचसी गोपालपुर के द्वारा दो चिकित्सा पदाधिकारियों व दो दर्जन से अधिक एएनएम द्वारा अलग -अलग टीम बनाकर पचगछिया के वार्ड नंबर 9 ,10,11 व 12 में घर -घर जा कर लोगों से कोरोना के लक्षण व बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी ली. बताते चलें कि दो -तीन दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम को पचगछिया के इन वार्डों से लोगों ने घर -घर स्क्रीनिंग किये जाने से मना कर दिया. जिस कारण आज स्वये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार दल -बल के साथ पचगछिया पहुँचे थे. पचगछिया स्थित क्वारंटाइन केन्द्र पर उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैला कर लोगों को गुमराह कर दिया गया था. आज भी कुछ लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम देख कर बगीचा चले गये थे. परन्तु पूर्व उप प्रमुख अयूब अली व अन्य समाजसेवियों द्वारा सहयोग किये जाने के कारण वार्ड संख्या नौ, दस, गयारह व बारह में लगभग 1200 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया. यहाँ एक भी संदेहास्पद मामला नहीं मिला. उन्होंने बताया कि अबतक पाँच हजार से अधिक लोगों का स्क्रीनिंग किया जा चुका है.बाकी बचे हुए लोगों का भी स्क्रीनिंग किया जायेगा

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

गोपालपुर : 14 दिनों के क्वारंटीन के बाद दो युवकों को प्रमाण -पत्र देकर घर भेजा GS NEWS

 गोपालपुर - प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने सैदपुर पंचायत के वीरनगर निवासी विभीषण पासवान के पुत्रों गौतम कुमार व मुरलीधर पासवान को 14 दिनों तक इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय में बनाये गये क्वारंटीन केन्द्र से स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रमाण -पत्र देकर वापस घर भेज दिया. बताते चलें कि दोनों युवक आगरा से तीन अप्रैल को घर आये थे. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डा मनोहर जायसवाल, स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय, एलटी आशीष चौधरी, स्वास्थ्य कर्मी देवन मरांडी व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी देखी गई. स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजा कर पीएचसी से दोनों को विदा किया.

बुधवार, 8 अप्रैल 2020

नवगछिया : गोपालपुर के गोसाईंगाँव के निकट मुख्य सडक पर कई बोरों में बंद कर मरे मुर्गा को फेंका - महामारी फैलने की आशंका GS NEWS

नवगछिया -तिनटंगा करारी मुख्य सडक पर गोसाईंगाँव पुलिया के निकट मु्र्गा फार्म संचालक द्वारा कई बोरों में बंद कर मरे हुए मुर्गा को फेंक दिया गया. जिस कारण सडक पर बदबू फैलने से महामारी होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है. मरे हुए मुर्गों को कुत्ते व बिल्लियों द्वारा इधर -उधर ले जाकर खाने ये स्थिति और भी भयावह हो गई. ग्रामीणों द्वारी इसकी सूचना गोपालपुर पुलिस व अंचलाधिकारी गोपालपुर को दी गई. अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल ने बताया कि सबसे पहले संबंधित पंचायत के मुखिया जी के सहयोग से मरे हुए मुर्गों को गड्ढा कर गडवाया जायेगा तथा उसके फार्म मालिक का पता लगवा कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

बुधवार, 18 मार्च 2020

गोपालपुर : अपने दो अंधे पुत्रों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा विधवा ने दिया थाना में आवेदन GS NEWS

 गोपालपुर - थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी निवासी विधवा भोलिया देवी ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने दोनो अंधे पुत्रों पर श्रीनट के बट से मार कर घायल करने का आरोप गाजो यादव व उसके दोनों पुत्रों मांगन यादव व भोलवा यादव पर लगाया है.अपने आवेदन में विधवा ने लिखा है कि दिन के एक बजे के करीब तीनों पिता पुत्र अपने हाथ में थ्रीनट लेकर गाली -गलौज करते हुए मेरे घर में घुसा और रंगदारी के रूप में दस हजार रुपये दो नहीं तो घर बार छोड कर भाग जाओ.रुपया देने से मना करने पर मेरे दोनों अंधे पुत्रों को थ्रीनट के बट से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.दोनों घायलों का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है.गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

गोपालपुर : पीएचसी गोपालपुर में कोरोना के इलाज की व्यवस्था नहीं GS NEWS


 गोपालपुर - महामारी का रूप ले चुके कोरोना के इलाज की कोई व्यवस्था पीएचसी गोपालपुर में नहीं है. दवा व मास्क,कैप व अप्रन वगैरह भी उपलब्ध नहीं है.कोरोना से जनजागरण हेतु पीएचसी में तीन बैनर लगाये गये हैं.कुछ स्वास्थ्य कर्मी व अन्य ग्रामीणों को मास्क लगाते देखा जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने बताया कि सर्जेन्सी से आवश्यक दवाओं, उपकरण  मास्क , कैप व एप्रेन की माँग की है.दूसरी ओर ओपीडी में इलाज कर रहे डा मनोहर जायसवाल ने बताया कि सर्दी ,खाँसी व पेट संबंधी बीमारियों के मरीज इलाज हेतु यहाँ आ रहे हैं.