गोपालपुर - मुंबई से आये धरहरा निवासी के कोविड19 पोजेटिव पाये जाने के बाद से धरहरा सहित पूरे प्रखंड में हडकंप मच गया है. पीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार उसके दो मित्रों कन्हैया कुमार व निताश कुमार का सैंपल जाँच हेतु आज भेजा गया है तथा बुधवार को कोविड 19 के साथ इन्टरस्तरीय प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय में एक कमरे में साथ रहने के कारण पिंटी कुमार, कैलाश कुमार व अवधेश कुमार का सैंपल जाँच हेतु बुधवार को भेजा गया है. स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय ने बताया कि देर शाम तक रिपोर्ट आने की संभावना है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें