कुल पाठक

जम्मू कश्मीर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जम्मू कश्मीर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 5 अगस्त 2020

जम्मू कश्मीर:- कुलगाम में आतंकी ने BJP नेता और सरपंच की गोली मारकर की हत्या, हुई मौत GS NEWS


जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और सरपंच सज्जाद अहमद खांडे की गोली मारकर हत्या कर दी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आतंकियों ने काजीकुंड में भाजपा सरपंच सज्जाद अहमद पर उनके आवास पर फायरिंग की, जिसके तुरंत बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। 
पुलिस के मुताबिक, यह घटना गुरुवार सुबह की है। पिछले तीन दिनों में आतंकियों द्वारा सरपंच पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले आतंकियों ने कुलगाम जिले में ही अखरन के बीजेपी सरपंच पर हमला किया था, जिसमें सरपंच आरिफ अहमद गंभीर रूप से घायल हुए थे। 
पिछले महीने बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष वसीम बरी, उनके पिता और भाई की उनके दुकान के भीतर ही आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वसीम बरी को दस सदस्यों वाली पुलिस सुरक्षा मिली थी, जिसके बाद सभी को सस्पेंड कर दिया गया, क्योंकि हमले के वक्त ये सभी मौजूद नहीं थे।
वहीं, इससे पहले अनंतनाग जिले में आतंकियों ने 8 जून को कश्मीरी पंडित सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी।आतंकियों ने शाम छह बजे अनंतनाग जिले के लारकीपुरा इलाके के सरपंच और कांग्रेस नेता अजय पंडित की उनके गांव में हत्या कर दी।

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, एक भारतीय जवान शहीद GS NEWS

पूरा विश्व वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और पाकिस्तान अपने करतूत से बाज नहीं आ रहा, पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर पुंछ जिले में पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन में एक भारतीय जवान की जान चली गई है।बालाकोट में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया.

 शनिवार को अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें भारत का एक जवान शहीद हो गया। 
अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के मेंढर सब-डिवीजन के बालाकोट सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। 
वहीं बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया. 

पाकिस्तान ने बालाकोट में करीब आधी रात में फायरिंग की जिसमें भारतीय जवान शहीद हो गया. भारतीय सेना के जवानों ने भी पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है.

इस बीच, कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन उड़ते देखा है. 


इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है. हालांकि अब तक कुछ मिलने की सूचना नहीं है.
भारत की जवाबी कार्रवाई में मारा गया पाकिस्तान का एक जवान, 8 घायल

इससे पहले बुधवार को उरी में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की गोलीबारी में भारतीय सेना के एक कुली (पोर्टर) की मौत हो गई थी. उरी सेक्टर के लाचीपोरा में बुधवार को सीमापार से हुई गोलीबारी में सेना के पोर्टर की जान चली गई थी. वहीं इससे पहले पाकिस्तान की और से सीजफायर उल्लंघन किए जाने पर सोमवार को भारतीय सेना ने जबरदस्त कार्रवाई की जिसमें पाक सेना का जवान मारा गया गया था वहीं 8 अन्य पाकिस्तानी जवान घायल हो गए थे.

सोमवार, 4 मई 2020

बिहार के औरंगाबाद का CRPF जवान शहीद जम्मू-कश्मीर के हंदवाडा में आतंकी हमला GS NEWS



बिहार के शहीद सीआरपीएफ (CRPF) जवान का नाम संतोष कुमार मिश्रा है, जो मूल रूप से औरंगाबाद  जिले के गोह थाना क्षेत्र के देवहारा गांव के निवासी हैं
पटना/औरंगाबाद. जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बिहार का एक लाल शहीद हो गया. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) से मिली जानकारी के मुताबिक इस आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 3 जवान शहीद हुए हैं, जिनमें से एक बिहार का भी जवान शामिल है
बिहार के शहीद जवान का नाम संतोष कुमार मिश्रा है, जो मूल रूप से औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के देवहारा गांव के निवासी हैं. सीआरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक दो अन्य शहीद के नाम चंद्रशेखर और अश्वनी कुमार यादव हैं. इस हमले में 7 अन्य जवानों के भी घायल होने की खबर है.

एक आतंकी भी ढेर

सीआरपीएफ के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अचानक हुई गोलीबारी का जवाब दिया और एक आतंकी को मार गिराया. सिर्फ दो दिन पहले शनिवार को हंदवाड़ा में ही हुए आतंकी मुठभेड़ के बाद यह दूसरा हमला हुआ है. इसमें शहीद हुए दो अधिकारियों सहित 5 जवानों के बाद आज यहां के क्रालगुंड इलाके के वंगम में सुरक्षा बलों के एक काफिले को घेर आतंकियों ने गोलीबारी की.

नाके पर किया गया हमला

आतंकियों ने सुरक्षाबल के जवानों पर वंगम स्टॉप के पास गोलीबारी की, जहां पर संयुक्त सुरक्षा बलों ने नाका बनाया हुआ था. सूत्रों ने यह भी बताया कि इस हमले में कुछ सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे, जिसमें से तीन ने बाद में घावों के चलते दम तोड़ दिया.

नागरिकों को भी लगी है चोट

सीआरपीएफ के सूत्रों ने बताया है कि सेब के बाग में एक आतंकी का शव पाया गया है, जहां पर यह हमला हुआ था. उन्होंने यह भी बताया कि घटनास्थल पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारी उसकी पहचान के काम में लगे हैं. साथ ही 6 नागरिकों को भी इस हमले में चोट आई हैं. कुछ नागरिकों को हंदवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है!

शनिवार, 2 मई 2020

J&K : हंदवाड़ा में दो अधिकारियों सहित 5 जवान शहीद आतंकी मुठभेड़ में GS NEWS

J&K : हंदवाड़ा में दो  अधिकारियों सहित 5 जवान शहीद आतंकी मुठभेड़ में

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में शनिवार को मुठभेड़ के दौरान लापता हुए दो अधिकारियों सहित 5 जवानों के शहीद होने की खबर है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में शुक्रवार को तलाशी अभियान चलाय था, जिसके बाद से ये सभी 5 जवान लापता बताए जा रहे थे। 
बताया जाता है कि शनिवार को भारतीय सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि हंदवाड़ा में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. सूचना के आधार पर भारतीय सैनिकों ने पुलिस के साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान चांजमुल्ला इलाके में छुपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. काफी देर चली मुठभेड़ के बाद पता चला कि भारतीय सेना के पांच जवान कहीं लापता हैं. इनमें एक मेजर, एक कर्नल और तीन जवान शामिल थे. देर रात तक सभी जवानों को ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल सका।

शुक्रवार, 1 मई 2020

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी GS NEWS

जम्मू-कश्मीर :-पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर इस बीच भीषण मुठभेड़ चल रही 
है. बताया जा रहा है कि पुलवामा के डांगरपोरा इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं. सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की साझा टीम ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है. दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग हो रही है।