कुल पाठक

गुरुवार, 3 नवंबर 2016

जेम्स अब तुम गुटखा बेचने के लिए जिंदा बचे हो क्या ..???

वैसे तो शीत युद्ध की समाप्ति के बाद ही तुम्हें घर बैठ जाना था… दुनिया में अब एक ही चौधरी व्हाइट हाउस वाले बचे हैं और दूसरे चौधरी के लिए कबड्डी जारी है। आज तुम्हारे रचियता स्वर्ग में बैठे इयान फ्लेमिंग का सीना अवश्य 56 इंच का हो गया होगा कि उनका जेम्सबॉण्ड भारत की धरा पर गुटखा बेच रहा है… हम भारतवासियों ने ही गुटखे का आविष्कार किया और  इसकी पिचकारी से कोई सड़क या बिल्डिंग का कोना बिना चित्रकारी से अछूता न रहा… गुटखा खाने में भारतवंशियों की कोई जोड़ ही नहीं है और मौका आए तो इसकी तलब लगने पर कोई अम्बानी किसी ठेला चलाने वाले  रामलाल से भी गुटखा मांगकर खा सकता है… ये गुटखा ही है, जिसने विविधताओं से भरे देश को एकजुट करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है…

हे जेम्सबॉण्ड, तुम्हारी पिछली फिल्म के प्रदर्शन के वक्त हमारे भारतीय सोशल मीडिया के पुरोधाओं ने तुम्हें संस्कारी बनाने और बताने के प्रयासों में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी… धोती पहनाकर माथे पर चंदन का टीका भी लगा दिया था… जब से देश में संस्कारी और भक्तों की भीड़ बढ़ी है, तब से हे जेम्सबॉण्ड, तुम्हें लुच्चाई करने की इजाजत कैसे दी जा सकती है… वो जमाने बीत गए जब तुम सुरा-सुंदरियों से घिरे नजर आते थे और हैरतअंगेज गेजेट्स का इस्तेमाल करते हुए अपनी एस्टिन मॉर्टिन कार में दांतों तले ऊंगलियां दबाने वाले करतब दिखाते  रहे… बीती फिल्मों में तो जेम्सबॉण्ड को रियलस्टीक बनाने के भी कम प्रयास नहीं किए गए और अभी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हमारे डोभाल साहब के कारनामे भी फुर्सतिया चैनलों ने तुम्हारी स्टाइल में ही पेश किए…

आज के जेम्सबॉण्ड डेनियल क्रैग को तो रियलस्टीक बताने के चक्कर में कई बार पिटवा भी दिया गया… जेम्सबॉण्ड के रूप में अब डेनियल की पारी भी खत्म होने को है और उनके लिए भी हमारे देश में काम की कमी नहीं रहेगी। कल से क्रैग साहब भी किसी पतंजलि बीयर का विज्ञापन करते नजर आ सकते हैं… बहरहाल, आज तो अपनी तबियत पान बहार बेचते पीयर्स ब्रासनन को देखकर गद्गद् हो गई… 200 साल तक साले अंग्रेजों ने हमारे देश पर राज किया, तो क्या आज हम उनके ब्रिटिश 007 जासूस जेम्सबॉण्ड से गुटखा तक नहीं बिकवा सकते… हे जेम्सबॉण्ड, तुम निश्चिंत रहो… पर्दे पर काम मिलना बंद होने के बाद हमारे देश में तुम्हारे लिए बहुत अवसर मौजूद हैं… अभी तो तुम्हें कच्छे-बनियान भी बेचना है..! बाबा भी जीन्स-टी शर्ट बनाने जा रहे हैं, उसके लिए भी बॉण्ड गल्र्स की जरूरत पड़ेगी ही..! हे जेम्सबॉण्डों, भारत की धरा पर बारातियों की तरह तुम्हारा स्वागत है…

एक ब्राण्डप्रेमी .

साभार : ऋषव मिश्रा कृष्णा

मंगलवार, 1 नवंबर 2016

नवगछिया : भगवानीपुर में पहलवानों नें दिखाया अपना पेंच , कार्यक्रम में भागलपुर सांसद भी हुए शामिल

GS:
नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर गाँव में काली पूजा के  अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं । कई वर्षों से लगातार चलते आ रहे परंपरा वाले प्रतियोगिता में मंगलवार को  युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने भवानीपुर में काली पूजा के शुभ अवसर पर आयोजित दंगल को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी दंगल (कुश्ती) का क्रेज हमारे समाज में बरकरार है. आज भी दंगल को देखने के लिए दूर दराज से लोग आते है. दंगल प्रतियोगिता के माध्यम से पहलवान जिला स्तर से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपना पहचान बनाते है और राज्य, देश और समाज का नाम रौशन करते है. इस तरह का दंगल दंगल प्रतियोगिता समाज को जोड़ता भी है. दूर – दूर से आकर हर वर्ग के लोग एक जुट होकर दंगल का आनंद लेते है. मौके पर आयोजक के द्वारा सांसद श्री बुलो मंडल जी के समक्ष नवगछिया थाना से भवानीपुर साधोपुर पथ का शीघ्र निर्माण कराए जाने की मांग किया. इस मांग पर सांसद श्री बुलो मंडल ने कहा कि निश्चित रूप से यह मांग आप लोगो का जायज है. इस जर्जर पथ को पीडब्ल्यूडी में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी से आग्रह कर डलवा दिया गया है. इस लिए इस पथ का निर्माण पीडब्ल्यूडी के द्वारा शीघ्र होना है और दरुस्त रूप से होना है. इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, पूर्व मुखिया योगेन्द्र यादव, राजकिशोर यादव, नन्दलाल यादव, शैलेश कुमार, मनोज कुमार, कमरुज्मा अंसारी, मो चाँद, सोनू कुमार, नंदू यादव, रविन्द्र यादव, उमेश यादव युवा जदयू के अध्यक्ष त्रिपुरारी भारती आदि थे ।

गोपालपुर : दवात पूजा पर कायस्थ समाज नें की भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना

दवात पूजा पर गोपालपुर प्रखंड के पचगछिया गाँव में भगवान चुत्रगुप्त की प्रतिमा बिठाकर पूजा अर्चना की जा रही हैं । कायस्थ समाज के युवक ने बताया कि मंगलवार दावत पूजा के कारण , कायस्थ समाज के लोगों ने कागज - कलम से पढाई नहीं हैं । भगवान चित्रगुप्त के पूजन में उसके समाज के लोगों के दिन भर पढाई लिखाई निषेध हैं 
 


गोसाईं गाँव : दूसरी संध्या रात्रि रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

GS:
गोसाईं गाँव के हरिपुर टोला में स्थित माँ काली मंदिर में मंगलवार रात्रि देवी लीला रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में भक्ति गीत व कई प्रकार के झाँकी की प्रस्तुति की गयी ।  





गोसाईं गाँव : नम आँखों से माँ काली को किया विदा , शांतिपूर्ण हुआ विषर्जन

GS:

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईं गाँव हरिपुर टोला में स्थित माँ काली मंदिर में स्थापित माँ काली की प्रतिमा को ग्रामीणों नें नम आँखों से विदा कर दिया गया । माँ काली पूजा समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह नें बताया कि प्रतिमा की शोभा यात्रा में गोपालपुर पुलिस की काफ़ी अहम भूमिका रही । शोभा यात्रा में भक्तों ने मैया की प्रतिमा को कंधे पर लेकर गोसाईं गाँव लक्ष्मीपुर गंगा घाट तक ले गए । विषर्जन शोभा यात्रा में बैंड बाजा और संतुरी के साथ सैकड़ों लोगों का जथा घूम रहा था ।

व्यवस्थापक नें बताया कि सोमवार रात्रि जागरण का आयोजन किया गया और आज मंगलवार रात्रि देवी लीला का आयोजन किया गया हैं । मौके पर अविनाश आनंद , संदीप कुमार ,सूरज पांडे , प्रीतम कुमार , सोनू कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे ।

सोमवार, 31 अक्टूबर 2016

भाई - बहनों का पर्व भैया दूज आज , पढ़े पूरी कहानी भैया दूज त्यौहार की

GS:

यूँ तो भाई - बहन का सबसे लोकप्रिय पर्व रक्षा बंधन सबों को याद रहता हैं मगर रक्षाबंधन की तरह भाई बहन के अटूट प्रेम व जीवन सुरक्षा व आशीष का पर्व भैया दूज का त्यौहार है यह कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। भैया दूज के दिन कायस्थ समाज द्वारा भगवान चित्रगुप्त की पूजा की जाती हैं।
आज मंगवार 1 नवम्बर को यह पर्व नवगछिया अनुमंडल के कई गाँव में मनाया जा रहा हैं ।

इस दिन बहनें भाई को रोली और अक्षत लगाकर उनके उज्जवल भाविष्य की दुआ करती हैं। वहीं भाई भी उन्हें उपहार स्वरूप पैसे और अन्य उपहार देते हैं।

*भाई दूज की पूरी कहानी*

शास्त्रों के अनुसार भाई दूज या भैया दूज को यम द्वितीया भी कहते हैं और इस दिन मृत्यु के देवता यमराज का पूजन किया जाता है। इस दिन बहनें भाई को तिलक लगाकर उन्हें लंबी उम्र का आशीष देती हैं।

ब्रजमंडल में इस दिन बहनें यमुना नदी में खड़े होकर भाईयों को तिलक लगाती हैं। इसके पीछे एक पौराणिक कथा है जिसके अनुसार इस दिन भगवान यमराज ने अपनी बहन यमुना को दर्शन दिया था, जो बहुत दिनों से उनसे मिलने के लिए व्याकुल थी। अपने घर भाई के आगमन से यमुना बहुत खुश हुईं और भाई का स्वागत किया। जाते समय यमराज ने यमुना को वरदान दिया कि इस दिन जो भी भाई बहन के घर जाकर उससे तिलक लगवाएगा और उसके हाथों का बना भोजन खाएगा उसकी आयु बढ़ेगी और उसे यमलोग नहीं जाना पड़ेगा। तभी से भाई दूज मनाने की प्रथा की शुरुआत हुई।

नवगछिया : कलिका महारानी के विषर्जन में महिलाओं नें खेला सिंदूर , प्रतिमा का भक्तिमय विषर्जन शुरू

नवगछिया  बाजार क्षेत्र में स्थापित कई स्थानों के काली मैया प्रतिमा का विषर्जन प्रारंभ हो गया हैं । सोमवार संध्या नवगछिया बाजार के रुंगटा सत्संग भवन रोड के आकाश कुमार नें बताया कि संध्या नवगछिया रुंगटा सत्संग भवन में स्थापित माँ दक्षिणेश्वर काली की प्रतिमा का ढोल-तासे व भव्य शोभा यात्रा के साथ प्रतिमा का विषर्जन कर दिया गया । माँ कलिका महारानी के विषर्जन में महिलाओं नें जम कर सिंदूर खेला प्रतिमा विषर्जन में पुलिस प्रशासन व मोबाइल टाइगर सुरक्षा में मुस्तैद रहें ।


गोसाईं गाँव : माँ काली मंदिर में जागरण का भव्य आयोजन

GS:
गोसाईं गाँव के माँ काली मंदिर में सोमवार रात्रि माँ भगवती जागरण का आयोजन किया गया हैं । जागरण का उद्धघाटन गोसाईं गाँव पंचायत के मुखिया धनंजय
कुमार , सरपंच सियाशरण यादव , उप प्रमुख दयानंद यादव ने संयुक्त रूप से किया । संबोधन में मुखिया नें कहा कि संगीत विद्या की जननी हैं भक्ति का कार्यक्रम गोसाईं गाँव का गौरव रहा हैं मैया का जागरण होना बहुत ही अच्छी बात हैं मौके पर सरपंच व उप प्रमुख नें भी संबोधन किया । श्रोता के अनुरोध पर मुखिया नें भक्ति गीत से समां बांध दी । ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय और भोले ओ भोले गीत पर दर्शकों नें जम कर ताली बजाई । जागरण कार्यक्रम में दूर दराज़ के कई गायक - गायिका की प्रस्तुति जारी हैं । उद्धघाटन कार्यक्रम में मंच संचालन राजेंद्र गुप्ता ने की । मौके पर अशोक सिंह , श्याम सुंदर सिंह , कुणाल सिंटू , राजेश यादव , अभिनव कुमार  , सूरज कुमार सहित कई उपस्थित थे ।

रविवार, 30 अक्टूबर 2016

गोसाईं गाँव : शहीदों की याद में बच्चियों नें दीवाली मनानें से पहले जलाई उनकें लिए मोमबत्ती

GS:
गोसाईं गाँव में दिवाली मानाने से  पहलें गाँव की बेटियों ने अपने कार्य से सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया । एक दर्जन बच्चियों नें शनिवार को ही कई युवा, अभिभावक को आमंत्रण दे दिया था । आज संध्या 5 बजें बच्चियों नें अपनें अभिभावक व बड़े- बुजुर्ग के साथ मिलकर दिवाली मनानें से पहलें स्थानीय ठाकुरबाड़ी परिसर में एकत्रित होकर भारतीय सीमा पर शहीद हुए उन अमर जवानों के लिए मोमबत्ती जलाकर , मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया । सभा में बच्चों द्वारा पहलें शहीदों के नाम फिर दिवाली की शाम, भारत माता की जय ,अमर जवानों की कुर्बानी - याद रखेगी हर हिंदुस्तानी सहित कई नारों के साथ शहीदों को नमन किया । कार्यक्रम के समाप्ति में वर्तमान सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए ताली बजाकर उनका हौसला अफ़जाई किया ।

मौकें पर गुनगुन , सलोनी , सान्वी , आदया , तृप्ति , चीकू , छोटू , सहित युवा क्लव के  बरुण बाबुल , अमरनाथ झा , विनीत वर्मा , अमित मिश्रा , हिमांशु झा , रौशन यादव सहित कई लोग उपस्थित थे ।

गोसाईं गाँव समाचार का काली पूजा स्पेशल : करें नवगछिया अनुमंडल के 11 स्थानों पर स्थापित माँ काली की प्रतिमा का दर्शन

नवगछिया अनुमंडल के कुल स्थानों पर स्थापित माँ कलिका के अद्भुत रूप :-


०१. माँ दक्षिणेश्वर कलिका महरानी,आनंद विवाह भवन , नवगछिया 


माँ काली मंदिर,पकरा मोड़ ,नवगछिया 


माँ दक्षिणेश्वर काली , रुंगटा सत्संग भवन रोड , नवगछिया 


माँ मशानी काली , स्टेशन परिसर , नवगछिया 


छोटी बम काली , बिहपुर 


बड़ी बम काली ,बिहपुर 


बम काली NAC रोड , नवगछिया 


माँ कलिका महरानी , गोसाईं गाँव 





कुल ११ स्थानों पर  स्थापित मैया काली का दर्शन करें तथा अगले पुनः अन्य 10 स्थानों पर विराजमान माँ काली का दर्शन कर पुण्य के भागी बने !!!!!

संकलन :- बरुण बाबुल 

शनिवार, 29 अक्टूबर 2016

गोसाईं गाँव : बेटियों ने दिया युवा व वृद्ध को निमंत्रण , पहले हमलोगों के साथ दिए जलाना उनकें लिए

GS:
गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव में शनिवार संध्या कई बच्चियां नें टोली बनाकर कई लोगों को निमंत्रण दिया हैं । पूछें जानें पर बच्चियों नें बताया कि कल दीवाली के मौके पर स्थानीय ठाकुरबाड़ी परिसर में भारत के शहीद जवान की याद में हमलोग मिलकर दिए जलाएंगे और उन्हें नमन करेंगें ।
जिसनें भी सुना  छोटी- छोटी बच्चियों के सोच पर दिल भर आया ।
रविवार संध्या 5 बजे का आयोजन हेतु गाँव के कई वर्ग के कई लोग अपनें घर में रहनें वाली बच्चियों के हौसले व शहीदों को दी जाने वाली श्रधांजलि सभा में उपस्थित होंगें फिर घर में दिए जलाएंगे । मौकें पर गुनगुन , प्रिया , रिया , तृप्ति, सलोनी  सहित कई बच्चियां उपस्थित थी ।

गोपालपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र सेविका पर कालाबाजारी का आरोप

GS:
जहा एक तरफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों  मिलकर गरीब बच्चों - महिलाओं को समुचित तरीके से चलाना चाहता है वही आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका का कालाबाजारी का कहर जारी हैं ।

मामला गोपालपुर प्रखंड के पचगछिया गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 43 का हैं जहाँ कालाबाजारी का मामला प्रकाश में आया हैं ।
गर्भवती महिलाओं को तराजू से तौल कर नहीं बल्कि  लोटा से चावल और घटिया किस्म की दाल बांटी जा रही हैं  ।

ग्रामीण तस्लीम अली की पत्नी निखत खातून का कहना है की सेविका केंद्र पर मनमानी करती है दो महीने का THR उठाती है और एक महीने का बाँटती हैं और उन्हें खुद संतान के समय  कभी THR नहीं मिला है जबकि ग्रामीणों का कहना है की सेविका फर्जी कागजात पर नौकरी कर रही है ।

कई बार स्थानीय पदाधिकारी CDPO को गुप्त सूचना दिया गया मगर जांच नहीं हुई साथ ही समेकित बाल विकास पदाधिकारी भागलपुर को भी लिखित सूचना दी गयी फिर भी केंद्र की जाँच गहराई से नहीं हो पा रही हैं ।


साभार : सद्दाम हुसैन

           नवगछिया 

नवगछिया नगरह नवगछिया के सिद्ध शक्ति पीठ में मशानी काली का पूजन आज रात्रि : स्वामी आगमानंद जी महराज

GS:

नगरह बैसी में अमावस्या मुहूर्त के कारण आज ही नगरह बैसी में स्थित श्री सिद्ध शक्ति पीठ मशानी काली का पूजन होगा । आज नगरह काली मंदिर में माँ काली का सिद्धि से पूजा किया जायेगा । जिसमें इलाके के कई मशहूर पंडित के साथ स्वामी आगमानंद जी महाराज स्वगं पूजन करेंगें ।