GS:
नवगछिया बाजार क्षेत्र में स्थित रुंगटा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने विश्व विकलांगता दिवस पर जागरूकता रैली निकाली । छात्राओं द्वारा नारे भी लगाये गये । मौके पर विद्यालय के शिक्षक - शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थे ।
कुल पाठक
शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016
नवगछिया : रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
हत्या का आरोप सिद्ध होते ही आरोपी फरार
GS:
नवगछिया अनुमंडल के व्यवहार न्यायालय में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब आरोप सिद्ध होते ही आरोपी फ़रार हो गया । आरोपी
ललन यादव उर्फ अजय कुमार यादव पे0 खोखा यादव सा0 लोकमानपुर हालवासी मस्जिद रोड, नवगछिया वार्ड नं0 16 एक पेशेवर अपराधकर्मी है । नवगछिया पुलिस जिला के खरीक, ढोलबज्जा, नवगछिया, परबत्ता, गोपालपुर थाना की पुलिस ने हत्या, डकैती, लूट, चोरी, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के एक दर्जन से ज्यादा केस में ललन यादव को पुलिस ने आरोपित किया है ।
बुधवार, 30 नवंबर 2016
सुप्रीम कोर्ट का आदेश : सभी सिनेमाघरों में फिल्म से पहले चले राष्ट्रगान, सम्मान में खड़े हों दर्शक
GS:
सिनेमा हॉल में हर फिल्म के पहले राष्ट्रगान बजाने को अनिवार्य करने का मामला कई दिन से सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि सिनेमाहॉलों में राष्ट्रीय गान बजने के समय सभी दर्शकों को उसके सम्मान में खड़ा होना होगा.
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय गान बजते समय सिनेमाहॉल के पर्दे पर राष्ट्रीय ध्वज दिखाया जाना भी अनिवार्य होगा. श्याम नारायण चौकसी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की थी कि सिनेमा हॉल में प्रत्येक फिल्म के प्रदर्शन से पहले हर बार राष्ट्र गान बजाया जाए.
याचिका में कहा गया है कि राष्ट्रगान भारत की आजादी का अभिन्न अंग है. इससे जनमानस की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. सिनेमा हॉल में फिल्म के प्रदर्शन से पहले, मनोरंजन के कार्यक्रम के दौरान, राष्ट्रगान चलाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. याचिका में यह भी मांग की गई है कि राष्ट्रगान को बजाने और गाने को लेकर दिशा निर्देश बनाए जाए.
मंगलवार, 29 नवंबर 2016
नवगछिया नारायणपुर : एटीएम के लाइन में हुई मौत
GS:
नारायणपुर प्रखंड के यूको बैंक नारायणपुर में रूपये निकालने के लिये कतार में खडे चकरामी वासी (नारायणपुर स्टेशन का गाँव) नंदकिशोर मंडल (58) बेहोश बेहोश हो गया स्थानीय पुलिस की मदद से अस्पताल ले गयी और डॉक्टरों ने जाँच के बाद मृत घोषित कर दिया जानकारों के मुताबिक हर्टअटैक से हुई बुजुर्ग की मौत!
सोमवार, 28 नवंबर 2016
भारत बंदी का नवगछिया में असर
GS:
नोट बंदी को लेकर भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल में भारत बंद का कोई विशेष असर देखनें को नहीं मिला । अहले सुबह से देर रात्रि तक बाजार के लगभग सभी दुकान खुलें और ग्राहकों की भीड़ भी देखी गयी । भागलपुर जिलें में वर्तमान सांसद आरजेडी पार्टी के हैं और वहीँ गोपालपुर विधानसभा में जदयू सीट पर विराजमान हैं । मगर भारत बंदी को लेकर कोई विशेष असर नहीं देखनें को मिला । बुद्धिजीवी लोगों ने भारत बंदी को बेकार बताया तो वहीं नोटबंदी पर मोदी सरकार के सकारात्मक प्रयास पर ही प्रकाश डाला ।
नवगछिया में निजी विद्यालय नें नहीं किया विपक्ष के भारत बंदी का समर्थन : विश्वास झा
नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के भवानीपुर स्थित माॅडर्न वैभव पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नें बताया की सोमवार को नोट बंदी का समर्थन ना करते हुए विद्यालय को पूरे दो घंटे तक अधिक खुला रखा। मौके पर प्राचार्य विश्वास झा,सपना पांडेय,आशा रानी, बबीता कुमारी, संदीप कुमार, अंकित पांडेय के अलावे कई बुद्धिजीवियों की उपस्थिति दर्ज हुई।
नारायणपुर में दो लोगों की गोली मार कर हत्या
GS:
नवगछिया पुलिस जिला अपराध का सिलसिला रुकनें का नाम ही नहीं ले रहा हैं । सोमवार को अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात बिहपुर थाना अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के इलाके में हई. बताया जाता है कि बिरबन्ना निवासी दो चिड़िमार शिव महतो एवं भुत्ती महतो की गोली मार कर हत्या को अंजाम दिया गया.घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. घरवालों को रो—रोकर हाल बुरा है. जानकारी पाकर घटनास्थल पर नवगछिया आरक्षी अधीक्षक पंकज सिन्हा पहुंच गये. वहीं बिहपुर पुलिस भी वहां पहुंच गयी.
इस संबंध में परिवार वालों ने बताया कि दोनों चिड़िया पकड़ने के लिए कल 3-4 बजे के लगभग गये थे. उनको घटना की सूचना आज दिन के 1 बजे के आसपास मिली. कल भी इसी थाना अंतर्गत एक हत्या हुई थी. लोगों की मानें तो 48 घंटे के अंदर चार लोगों की हत्या हो चुकी है.
रविवार, 27 नवंबर 2016
नोट बंदी में के बाद मानसिक रूप से विछिप्त व्यवसायी का तस्वीर हो रहा वायरल
साभार : फेसबुक
नवगछिया अनुमंडलीय सत्संग का 35वां अधिवेशन का भक्तिमय समाप्ति
GS:
नवगछिया अनुमंडल के सिंघिया मकंदपुर गाँव के श्री लालजी मध्य विद्यालय में 2 दिवसीय नवगछिया अनुमंडलीय सत्संग अधिवेशन का रविवार संध्या समाप्त हो गया ।
अगले वर्ष 36वां का आयोजन नवगछिया अनुमण्डल के धोबिनिया गाँव में होनें की जिक्र की गयी हैं ।
सत्संग में भागलपुर के कुप्पाघट मठ के संत हरिनंदन महराज , आशुतोष महराज सहित कई सत्संगीं नें प्रवचन व कई गायक नें भक्ति भजन की प्रस्तुति दी ।
शुक्रवार, 25 नवंबर 2016
नवगछिया : नाबालिक बाइक चालक के अनियंत्रित वाहन से 4 साल के बच्चे को लगा धक्का , खुद हुआ जख़्मी
GS:
नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव चौक के पास महादलित टोला के पास 14 नo रोड पर गोसाईं गाँव के ही 13 वर्षीय बालक रवि कुमार यादव के डिस्कवर बाइक से धक्का लग कर एक 4 वर्ष का बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया वहीं चालक रवि को काफ़ी चोट लगी हैं। महादलित टोले का बच्चा जो ठीक से बोल भी नहीं पा रहा हैं कि स्थिति काफ़ी नाजुक हो जाने के कारण बेहतर इलाज हेतु नवगछिया अनुमण्डल से रेफर होनें के बाद निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा हैं । जानकारी के अनुसार बच्चे का एक पैर व एक हाथ की हड्डी टूट गयी हैं ।
नवगछिया : सिंघिया मकंदपुर गाँव में आपसी विवाद में जम कर हुई मारपीट , ग्रामीणों ने कराया अस्पताल में भर्ती
GS
नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर गाँव में शुक्रवार सुबह पंडित टोला में आपसी विवाद में जम कर लाठी चली । पड़ोसी उपेंद्र झा व उनसे दो पुत्र सौरव कुमार झा और गौरव कुमार झा नें अपनी पडोसी रामबोल झा और उसके भाई श्याम बोल झा को मार-पीट का काफ़ी जख़्मी कर दिया । मौके पर ग्रामीणों ने घायलों को नवगछिया अस्पताल भेजा गया , जहाँ उसकी गहन चिकित्सा की गयी ।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पडोसी हैं मगर दोनों में कई वर्षों से विवाद चलता आ रहा हैं । आज भी आपसी विवाद के कारण घर के समीप ही रणक्षेत्र बन गया और दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी । मामले की पुलिस जांच कर रही हैं ।
नवगछिया : सिंघिया मकंदपुर गाँव में आपसी विवाद में जम कर हुई मारपीट , ग्रामीणों ने कराया अस्पताल में भर्ती
GS
नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर गाँव में शुक्रवार सुबह पंडित टोला में आपसी विवाद में जम कर लाठी चली । पड़ोसी उपेंद्र झा व उनसे दो पुत्र सौरव कुमार झा और गौरव कुमार झा नें अपनी पडोसी रामबोल झा और उसके भाई श्याम बोल झा को मार-पीट का काफ़ी जख़्मी कर दिया । मौके पर ग्रामीणों ने घायलों को नवगछिया अस्पताल भेजा गया , जहाँ उसकी गहन चिकित्सा की गयी ।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पडोसी हैं मगर दोनों में कई वर्षों से विवाद चलता आ रहा हैं । आज भी आपसी विवाद के कारण घर के समीप ही रणक्षेत्र बन गया और दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी । मामले की पुलिस जांच कर रही हैं ।
गुरुवार, 24 नवंबर 2016
नवगछिया : स्थापना दिवस पर अनुमंडलाधिकारी नें काटी केक , दी बधाई
GS:
नवगछिया अनुमण्डल के 44 वर्ष पूरे होनें पर अनुमण्डल में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें नवगछिया के वर्तमान एसडीएम् राघवेंद्र सिंह ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया व बधाई देकर संबोधित किया । मौके पर अनुमण्डल के कई प्रशासनिक अधिकारी व शहर के सामाजिक संस्था के लोग उपस्थित थे ।