कुल पाठक

शनिवार, 1 अप्रैल 2017

नवगछिया : विद्यालय प्राचार्य नें मौत से पहलें दिया बयान लिया था आरोपी का नाम

नवगछिया : 

स्मृति, ( सूत्र ) गोपालपुर के कमलाकुन्ड अंतर्गत मध्य विद्यालय के प्राचार्य शभ्भू मंडल को स्कूल परिसर में घुसकर आपराधियों ने गोलियों से भूना दिया |

दो गोलियां मारी गयी है। एक गोली आरपार कर गयी थी, जानकारी के मुताबिक आनन् पानंन में उन्हे नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर गम्भीर हालत होने से  भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया लेकिन स्थिति बहुत नाजुक होने के कारण डॉक्टर असफल रहे और उनकी मृत्यु हो गयी परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है । पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है सूत्रों के मुताबिक आपसी विवाद में गोली मारने की बात कही जा रही शिक्षक कमलाकुंड का रहने वाला है। सूत्रों में मुताबिक शम्भू ने मरने से पहले बताया कि उसने एक जमीन बेचीं थी।
उसी के बदले बदमाश उससे रंगदारी मांग रहे थे। शंभु ने सचिन यादव, सचिन की मां, मुन्ना विश्कर्मा पर गोली मारने का आरोप लगाया है ।
सभी बाबु टोला, कमला कुंड के रहने वाले हैं। शम्भू हाजरी बनाने के लिए स्कूल गया हुआ था। तभी सचिन की माँ ने उसे पीछे से पकड़ा और मुन्ना और सचिन ने गोली मार दी है।

नवगछिया : मध्य विद्यालय के शिक्षक को विद्यालय में घुसकर मारी गोली

GS:
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कमलाकुंड में अपराधियों ने विद्यालय में घुस कर  शिक्षक शम्भू मंडल को मारी गोली ।
जख्मी हालात में भेजा गया मायागंज अस्पताल ।

शुक्रवार, 31 मार्च 2017

राष्ट्रपति का कहलगाँव भागलपुर दौरा, लिट्टी के साथ आलू व बैगन का चोखा खाएंगे

भागलपुर ।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस बार अपने बिहार दौरे में बिहारी व्यंजन का स्वाद लेंगे। बिहारी व्यंजन में भी उन्हें इस बार लिट्टी चोखा खिलाया जाएगा। मौर्या होटल, पटना से आए शेफ व कुक उनके लिए लिट्टी और आलू व बैगन का चोखा तैयार करेंगे। कहा गया है कि वर्तमान में राष्ट्रपति शाकाहारी भोजन पसंद करते हैं।

उनके लिए देशी भोजन राइस ब्रान ऑयल से तथा कंटीनेंटल डिस ओलिव ऑयल से तैयार होगा। राष्ट्रपति खाना खाने के बाद मौसमी फल लेंगे। नाश्ते में दाल व फल को भी मेनू में शामिल किया गया है।

सैंडविच में भूरा ब्रेड और चाय पुदीना फ्लवेर का दिया जाएगा। राष्ट्रपति हल्का गर्म पानी पसंद करते हैं। खाने में किसी तरह का क्रीम पसंद नहीं है। खाने का स्वाद में अधिक खट्टा नहीं होना चाहिए। उन्हें कम चीनी वाली मिठाई पसंद है। कम तैलीय व कम तीखा खाना पसंद है। मशरूम की सब्जी से परहेज किया गया है।

मौर्या होटल के शेफ ने राष्ट्रपति और उनके साथ आ रहे वीवीआईपी के लिए उनके मेन्यू में नींबू पानी, जल जीरा, बेल का शर्बत तैयार किया है। स्नैक्स में चना दाल का बड़ा नारियल चटनी के साथ तैयार किया गया है। पनीर पोहा कबाब, ढोकला और गुड़ का संदेश भी उनके लिए पड़ोसा जाएगा।

पुदीना की चाय व कॉफी की व्यवस्था की गई है। ड्रिंक्स में तरबूज जूस, मिक्सड फ्रूट जूस, अनानास व डाब रखा गया है। पनीर कस्तुरी कबाब, बेबी कार्न, वेज स्प्रींग रॉल, मुर्ग जफरानी टिक्का व वेजीटेबल सूप का भी इंतजाम किया गया है। सलाद में मिक्सड रैयता, अचार, पापड़ भी रखा गया है। ननवेज का भी आइटम रखा गया है। बिहारी व्यंजन के साथ नार्थ व साउथ इंडियन भोजन भी है। नारियल पानी का भी इंतजाम है।

रविवार को अाएंगे राष्ट्रपति, सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार को कहलगांव आएंगे। वे देवघर से हवाई मार्ग से एनटीपीसी परिसर आएंगे।

यहां उनका स्वागत राज्यपाल, प्रभारी मंत्री, डीएम व एसएसपी करेंगे। राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर शनिवार को सुरक्षा में लगे सिविल व पुलिस पदाधिकारियों को डीएम व एसएसपी संबोधित करेंगे। शनिवार को ही कार्यक्रम स्थल पर रिहर्सल भी होगा।

राष्ट्रपति की सुरक्षा में एनटीपीसी से खुदाई स्थल, विक्रमशिला तक करीब ढाई सौ स्थानों पर चौकसी बरती गई है। जिला पदाधिकारी आदेश तितरमारे व वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने विधि व्यवस्था व सुरक्षा बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं।

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी दो और तीन अप्रैल को एनटीपीसी प्रवास में भागलपुर से प्रकाशित हिन्दी दैनिक 'दैनिक जागरण' सहित अंग्रेजी व बांग्ला अखबार पढ़ेंगे। उनके लिए अखबार की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी बैगेज व सामग्री कोषांग को सौंपी गई है।

कोलकाता से आएगा छाता

राष्ट्रपति के लिए कोलकाता से छाता मंगाया गया है। उनके हेलीकॉप्टर से उतरने और चढऩे के वक्त छतरी का सहारा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें  विक्रमशिला का मोमेंटो भी भेंट किया जाएगा।

नवगछिया : रामनवमी की तैयारी शुरू , नयाटोला में सज रहा बाबा का भव्य दरबार ।

GS:
रामनवमी 5 अप्रैल को हैं । मगर इसकी तैयारी प्रारंभ हो चुकी हैं । नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र के नयाटोला में बाबा हनुमान जी के दरबार का खूबसूरती निखारा जा रहा है । दरबार का पुनर रंग पेंट , टाइल्स मार्बल इत्यादि लगाई जा रहीं हैं । चैती नवरात्री के पहलें पूजा से ही यहाँ भी कलश बिठा कर पूजा प्रारंभ कर गयी हैं ।
मौके पर भक्तों ने बताया कि गत वर्ष आई भयानक बाढ़ में पूरा नयाटोला क्षेत्र जलमग्न हो गया था । इसलिए भी बाबा का दरबार का पुनर सजावट की जा रहीं है।

तस्वीर नगर पंचायत के पार्षद तथा भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल के दरवाजे पर स्थापित हनुमान मंदिर की है ।

जियो ने बढ़ाई तारीख, अब 15 अप्रैल तक ले सकते हैं जियो प्राइम मेंबरशिप

नई दिल्ली

जैसा कि अटकलें लगाई जा रहीं थीं, रिलायंस जियो ने अपनी प्राइम मेंबरशिप हासिल करने की तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी है। साथ ही कंपनी ने जियो प्राइम मेंबर्स के लिए समर सरप्राइज का भी ऐलान किया गया है। इसके तहत तीन महीने की सेवाएं मुफ्त देने की बात कही गई है।

जियो ने बताया है कि पिछले एक महीने में उसके 7 करोड़ 20 लाख ग्राहक जियो प्राइम के मेंबर बन गए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इतने कम समय में फ्री से पेड सर्विसेज की तरफ आने का यह सबसे बड़ा मामला है।

शुक्रवार शाम जारी बयान में कंपनी की ओर से कहा गया,'जो ग्राहक किसी भी वजह से 31 मार्च तक जियो प्राइम के सदस्य नहीं बन पाए हैं, वे 99 रुपये और जियो के 303 रुपये या किसी अन्य प्लान की पहली खरीद के साथ यह सदस्यता हासिल कर सकते हैं।' जियो के मुताबिक ग्राहकों की अभूतपूर्व मांग को देखते हुए यह फैसला किया गया है।

जियो ने अपने प्राइम मेंबर्स के लिए जियो समर सरप्राइज का भी ऐलान किया है। इसके तहत जो भी जियो प्राइम मेंबर 15 अप्रैल तक 303 रुपये का प्लान (या उससे ज्यादा का) लेगा, उसे पहले तीन महीने की सर्विसेज फ्री मिलेंगी। ऐसे ग्राहकों का पेड सर्विस प्लान जुलाई से शुरू होगा।

बता दें कि जियो के कई ग्राहकों ने जियो प्राइम मेंबर बनने में आ रही दिक्कतों का जिक्र सोशल मीडिया पर किया था। डेस्कटॉप वेबसाइट और ऐप के जरिए कोशिश करने पर 'सिस्टम एरर' दिखा रहा था। ऐसे में जियो ने तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ा कर ऐसे ग्राहकों को राहत दी है।
क्या है जियो प्राइम
कंपनी ने 99 रुपये में जियो प्राइम नाम से एक साल का सब्स्क्रिप्शन ऑफर लॉन्च किया है, जिसे अब 15 अप्रैल तक खरीदा जा सकता है। जियो प्राइम के सब्स्क्राइबर्स 10 रुपये प्रति दिन या 303 रुपये प्रति महीने के रिचार्ज पर अनलिमिटेड डेटा और वॉइस कॉलिंग पा सकेंगे। प्रति दिन 1 जीबी डेटा ही फुल स्पीड पर मिलेगा। इसके अलावा जियो प्राइम सब्स्क्राइबर्स को अन्य रिचार्जों पर भी सामान्य यूजर्स की तुलना में थोड़ा ज्यादा बेनिफिट्स मिलेंगे।

गुरुवार, 30 मार्च 2017

नवगछिया : पचगछिया गाँव के ग्रामीणों ने किया नवगछिया - तिनटेंगा पथ जाम

GS:

गोपालपुर प्रखंड के पचगछिया गांव के ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण में रिश्वतखोरों से तंग  होकर आज नौगछिया - तिनटेंगा  मुख्य मार्ग पर उतर गए ।
सड़क जाम से नौगछिया की ओर जाने वाली यात्रियों को काफी दिकात का सामना करना पड़ रहा हैं।
ग्रामीणों का कहना है की शौचालय बनबाने के लिए लाभार्थी से वार्ड सदस्य दो हजार रूपये की फिरोती माँग करते है जबकि इसकी बिरोध लाभार्थी करते है तो उनको कहते है की आपका शौचालय लिस्ट से नाम कट गए साथ ही ग्रामीणों का कहना है की पूर्व में शौचालय के नाम पर बिचौलियों ने प्रखंड से शौचालय का पैसा उठा कर अभी कहते है की पहले भी कुछ लाभार्थी  शौचालय का पैसा उठा लिया है।जिससे लाभार्थी को कोई लाभ नहीं मिल रहा है ।

साभार : Md saddam

बुधवार, 29 मार्च 2017

भागलपुर : परीक्षा में नंबर बढ़वाने के लिए शिक्षक ने की अश्लील पेशकश

भागलपुर

तेज नारायण बनैली महाविद्यालय (टीएनबी कॉलेज) की इंटर की एक छात्रा ने भौतिकी विभाग के दो शिक्षकों व एक डेमोस्ट्रेटर पर प्रायोगिक परीक्षा में नंबर बढ़वाने के बदले शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है।
छात्रा ने प्रधानाचार्य डॉ. राम प्रकाश चंद्र वर्मा व विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ. उपेंद्र साह को पत्र भेजकर शिकायत की है। डीएसडब्ल्यू ने दोषियों पर कार्रवाई कर प्रधानाचार्य से रिपोर्ट मांगी है। मामले की जांच एंटी सेक्सुअल ह्रासमेंट सेल को सौंप दी गई है।
टीएनबी कॉलेज के प्रधानाचार्य को बीते 24 मार्च को पत्र मिला। जिसमें कॉलेज की ही इंटरमीडिएड विज्ञान वर्ग में पढ़ रही एक छात्रा ने भौतिकी के दो शिक्षकों व एक डेमोस्ट्रेटर पर अच्छे अंक के लिए एक हजार रुपये देने या फिर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानाचार्य ने 25 मार्च को वह पत्र एंटी सेक्सुअल ह्रासमेंट सेल को सौंप दी। सेल में डॉ. रोमा घोष, डॉ. मनोज कुमार व डॉ. अर्चना साह हैं। सेल को 15 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।
हैंडराइटिंग से जांची गई सत्यता
पत्र की सत्यता की जांच के दौरान प्रधानाचार्य को पता चला कि जिस नाम से पत्र आया है, उस नाम की चार लड़कियां इंटर विज्ञान में पढ़ रही हैं। इसके बाद प्रधानाचार्य ने चारों लड़कियों को बुलाकर उनकी हैंड राइटिंग से पत्र को मिलाया। जिसमें एक लड़की की हैंड राइटिंग मिल गई। हालांकि उस लड़की जब से पत्र के संबंध में पूछा गया तो मुकर गई।

डेमोंस्ट्रेटर को किया गया स्थानांतरित
विवि के डीएसडब्ल्यू ने पत्र को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। इसके बाद प्रधानाचार्य ने डेमोस्ट्रेटर को स्थानांतरित भौतिकी से दूसरे विभाग में कर दिया है। प्रधानाचार्य को जो पत्र मिला है उसमें दो शिक्षकों व एक डेमोस्ट्रेटर पर आरोप लगाया गया है। जबकि विवि को भेजे पत्र में सिर्फ डेमोस्ट्रेटर पर ही आरोप लगाया गया है।
फिलहाल मामले की जांच चल रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही आरोपी शिक्षकों व डेमोस्ट्रेटर के विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल इस मामले को लेकर कॉलेज व विवि कैंपस का माहौल गर्म है। छात्र संगठन आंदोलन के मूड में हैं।

कहा- प्रधानाचार्य ने
इंटर भौतिकी की एक छात्रा ने रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजा है। जिसमें दो शिक्षकों व एक डेमोस्ट्रेटर पर रुपये मांगने व गलत संबंध बनाने का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच एंटी सेक्सुअल ह्रासमेंट सेल कर रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. आरपीसी वर्मा, प्रधानाचार्य, टीएनबी कॉलेज

नवगछिया : चैती दुर्गा पूजा की पहली पूजा से ही भक्तों की पूजा -अर्चना शुरू

GS:

नवगछिया के शहीद टोला स्थित माँ चैती दुर्गा मंदिर में बुधवार को पहली पूजा के साथ ही भक्तों का पूजा अर्चना , संध्या पूजन ,आरती , प्रारम्भ हो गया हैं । माँ चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चंद्र गुप्त साह नें बताया कि  की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैती नवरात्री पूजा पुरे धूम धाम से मनाई जाएगी ।  प्रतिमा स्थापना से लेकर भव्य मेले का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 05 अप्रैल की रात 08बजे से भक्ति जागरण का कार्यक्रम किया जायेगा,जिसमें बाहर से आए हुए कलाकर एवं स्थानीय कला कारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा ।मुख्य यजमान प्रभु प्रसाद राय को बनाया गया है । मंदिर में वर्तमान में प्रतिदिन मुख्य पुरोहित दयानंद पांडे और अजीत पांडे द्वारा मां दुर्गा की स्तुति और पाठ अनवरत जारी है। समिति के उपाध्यक्ष अशोक सिंह,सचिव शम्भू यादुका, कोषाध्यक्ष अनिल साह, रामशरण पोद्दार, मोनी गुप्ता, रंजीत साह सचिन कुमार ,डा o गोपाल भारती ,राजीव कुमार ,मनोज प्रभाकर द्वारा सक्रिय भागीदारी दी जा रही है।

मंगलवार, 28 मार्च 2017

नवगछिया : बह रहा नाले का गंदा पानी विद्यालय या प्रशासन की नज़र नहीं पड़ी

GS:

नवगछिया के मुख्य में स्थित रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय तथा कन्या पाठशाला के गेट के समीप लगभग 40 फिट तक की दुरी पर सड़क के किनारे नाले का दुर्गन्धित पानी बह रहा हैं मगर ना तो विद्यालय ना ही स्थानीय प्रशासन की नज़र उस पर पड़ी है । मगर नाले के इस पानी का प्रभाव स्कूली बच्चों पर अवश्य देखा सा सकता हैं । लोग भी नाक बंद कर आते-जाते रहतें हैं । मगर इसकी कोई उपाय नहीं किया जा रहा है । बढ़ती धुप व गर्मी के कारण जल्द ही यह पानी रोगों को जन्म देंने लगेगी जिससे आस- पास घरों के बच्चे बड़े बीमार होने लगेंगे ।

सोमवार, 27 मार्च 2017

ब्राह्मण जाति पर आपत्तिजनक संवाद के साथ भोजपुरी फिल्म होगी रिलीज

GS:

भोजपुरी फिल्म चौहर का अमर्यादित संवाद : लंका में रावण और बिहार में वाभन कें का करी रे

7 अप्रैल 2017 से सिनेमाघरों में एक फिल्म आ रही है चौहर। बिहार के लोकगाथा रेशमा चौहरमल पर आधारित इस फिल्म का एक संवाद के कारण फिल्म विवादों में पड़ सकती है.




निर्माताओं ने इस तरह के आपत्तिजनक संवाद को अखबारों के विज्ञापन में भी लिखा है. स्पष्ट है कि इस फिल्म को प्रचारित करने के लिए एक जाति को टारगेट कर फिल्म निर्माताओं द्वारा इस तरह का कृत्य किया गया है. बिहार के चर्चित लोक-कथा ‘रेशमा-चौहरमल’ पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘चौहर’ सात अप्रैल को बडे पर्दे पर प्रदर्शित होगी. फिल्म के निर्माता दिनकर भारद्वाज और निर्देशक रघुवीर सिंह हैं. वहीं फिल्म में नायक की भूमिका अदा करने वालें अमित कश्यप की मानें तो इस फिल्म में दलितों के दर्द और उनकी समस्याओं को सलीके से दिखाया गया है. साथ ही सामाजिक कुरीतियों पर भी करारा प्रहार किया गया है. अमित मूल रूप से बेगूसराय के निवासी हैं और फिल्म की अभिनेत्री रिचा दीक्षित कानपुर की हैं, जबकि फिल्म के अन्य कलाकारों में सीतीमढ़ी के अमर ज्योति, अररिया के विवेकानंद झा, बेगूसराय के विजय सिंह पाल सहित राकेश महंथ, रतनलाल, रूपक शरर, बबलू आनंद जैसे बिहारी कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन करते दिखाई देंगे.

नवगछिया : रामनवमी में पंचमुखी बालाजी धाम में बहेगी भक्ति की धार, उमड़ता हैं भक्तों का सैलाब

GS: 

नवगछिया अनुमंडल के पंचमुखी बालाजी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के पावन अवसर पर दिनांक 29/03/2017 बुधवार से 05/04/2017 दिन बुधवार तक अखंड हनुमान चालीस पाठ का आयोजन पंचमुखी बालाजी धाम नवादा में होने जा रहा है। जिसकी जानकारी मंदिर के प्रवक्ता काशीनाथ ने दी है बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार ज्यादा से ज्यादा लोगो को विशाल जुलुस में शामिल किया जायेगा जिसमे आस पास के गांव के लोग भी जुलुस में रहने के लिए कार्यकर्त्ता प्रेरित करने जुट गये है

बताते चलें कि मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार का निर्माण कार्य जोरों पर है। मंदिर के गर्भ गृह में भगवान् के द्वारा विभिन्न रूपों में किये गए अटखेलियों को भव्य मनभावन कलाकृति का कार्य किया जा रहा है, जिसकी छठा देखते ही बनती है। गोपाल गौशाला नवगछिया एवं आस पास के गांवों से लोग दसमी के दिन पैदल यात्रा करते हुए सैकड़ों लोग पंचमुखी दरबार में ध्वजा को चढ़ाते है । इस बार भी भक्तों के लिए रास्ते में जल एवं शर्बत की व्यवस्था की जाएगी । मौके पर शंकर बाबा, काशी, अरविन्द, श्रीधर, अशोक, सुनील इत्यादि मौजूद थे ।

रामनवमी के अवसर पर गोसाईं गाँव में भव्य जागरण का आयोजन , सभी आमंत्रित

💐💐💐🙏आमंत्रण 🙏💐💐💐

मान्यवर , चैत मास के नवमी तिथि को मनाये जानें वाले भगवान श्री राम के जन्मदिवस  श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर युवा क्लव गोसाईं गाँव द्वारा आयोजित किए जा रहें भव्य जागरण कार्यक्रम में  आप सभी महानुभाव ,इष्ट मित्रों के साथ सादर आमंत्रित हैं ।

कार्यक्रम की तिथि : 05-04-2017(बुधवार)
समय : संध्या 4 बजे से
स्थान : श्री ठाकुरबाड़ी परिसर , गोसाईं गाँव

विशिष्ठ अतिथि
श्रीमती प्रिया कुमार , निर्देशिका
मुख्य अतिथि
श्री अमित कुमार , संपादक
श्री लक्ष्मीकांत दुबे , समाचार संपादक
श्री संजय सिंह , प्राचार्य
श्री  चंद्रगुप्त साह , अध्यक्ष सीएनजीएन

निवेदक :
कार्यक्रम संयोजक
श्री कुणाल सिंटू

व्यवस्थापक :
बरुण बाबुल

विनीत
युवा क्लव एवं
समस्त गोसाईं गाँव ग्रामवासी ।

धन्यवाद 🙏
जय श्री राम ।

चैती दुर्गा पूजा : 29 मार्च को आ रही माँ नवगछिया शहीद टोला दरबार , तैयारी पूरी

GS: 

29 मार्च से चैती नवरात्री प्रारम्भ हो रही हैं । नवगछिया के शहीद टोला स्थित माँ चैती दुर्गा मंदिर में तैयारी पूरी कर ली गयी हैं । हिन्दू धर्म में माता दुर्गा को आदिशक्ति कहा जाता है। शक्तिदायिनी मां दुर्गा की आराधना के लिए साल के दो पखवाड़े बेहद महत्त्वपूर्ण माने जाते हैं। यह दो समय होते हैं चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र। चैत्र नवरात्र चैत्र माह में मनाया जाता है। जबकि शारदीय नवरात्र आश्विन माह में मनाया जाता है।


चैती नवरात्र 2017 की तिथिवार 

29-03-2017  : बुधवार : कलश स्थापना

02-04-2017: रविवार : बेल निमंत्रण, चैती छठ

03-04-2017: सोमवार : बेल लाना,  देवी प्रतिष्ठा

04-04-2017: मंगलवार : निशा पूजा, महाअष्टमी व्रत, रात्रि नवमी

05-04-2017: बुधवार :नवमी ,  कन्या भोजन, हवन एम् ध्वजारोहण

06-04-2017: गुरुवार : प्रतिमा विसर्जन