कुल पाठक

बुधवार, 3 मई 2017

ख़ुशख़बरी : भगलपुर जिलें में अब जमीन का म्यूटेशन व एलपीसी होगा ऑनलाइन 

भागलपुर
अब दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) और भू स्वामित्व प्रमाण पत्र (एलपीसी) ऑनलाइन होंगे। बुधवार से इसकी शुरूआत जिला मुख्यालय के सबौर से हो रही है।

यह जानकारी अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि जिले में सदर अंचल में सबसे पहले काम होगा। सबौर के बाद जगदीशपुर और नाथनगर में सभी जमाबंदियों की डाटा इंट्री होगी। मंगलवार को अधिकारियों के साथ बेल्ट्रान के डाटा इंट्री ऑपरेटर को वीसी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। एडीएम ने कहा कि दस कंप्यूटर ऑपरेटर दस गांवों की इंट्री करेंगे। जिन गांवों की जमीन की ऑनलाइन इंट्री होगी, उसकी तिथि भी तय कर दी गई है। एक गांव की इंट्री करने में चार दिनों का समय दिया गया है। इस मुद्दे पर डीएम ने इस कार्य के लिए बैठक भी की है। सभी डाटा इंट्री ऑपरेटरों को दस बजे एनआइसी में पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

सरकार ने तीन अंचलों की मॉनीट¨रग के लिए नोडल पदाधिकारी भी बनाए हैं। सबौर अंचल के लिए अपर समाहर्ता, जगदीशपुर के लिए डीसीएलआर व नाथनगर के लिए जिला भू अर्जन पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं। ये अधिकारी जिन गांवों की इंट्री हो गई है उसकी समीक्षा करेंगे। इसमें जो कठिनाई आएगी उसे दूर किया जाएगा। अभी एक अंचल में दस गांव का चयन किया गया है। डाटा इंट्री ऑपरेटरों के कार्य में राजस्व कर्मचारी सहयोग करेंगे। पटना से एनआइसी के संजय कुमार ने विस्तृत जानकारी वीडियो

कांफ्रेंसंग में दी। वीडियो कांफ्रेंिसंग व बैठक में वरीय उप समाहर्ता अमलेंदु कुमार सिंह भी थे।

लू से जा सकती है जान, बरतें सावधानी

भागलपुर
भीषण गर्मी के साथ चल रही गर्म हवाओं के कारण लू लगने की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में एहतियात बरतने की जरूरत है। खानपान में परहेज नहीं करने से या बाजार की खाद्य सामग्री खाने से बच्चे और वयस्क डायरिया के शिकार भी होने लगे हैं। क्योंकि बाजार की खाद्य सामग्री की शुद्धता की गारंटी नहीं रहती। संभव हो तो 11 बजे से लेकर तीन बजे तक घर से बाहर नहीं निकलें। अगर बाहर जाना आवश्यक हो तो खाली पेट नहीं जाएं। पानी ज्यादा पीकर निकलें।

क्यों लगता है लू

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि शरीर में पानी की कमी होने से पेट को ठंडा करने की प्रक्रिया में कमी हो जाती है। इससे उल्टी, दस्त, तेज बुखार के अलावा बच्चे और वयस्क बेहोश भी होने लगते हैं।

लू लगने पर क्या करें

डॉ. राजकमल चौधरी के मुताबिक लू लगने पर लगातार उल्टी और दस्त होने से शरीर में पानी की कमी होने लगती है। यदि लू लग जाए तो नमक पानी और चीनी का घोल या ओआरएस दें, ताकि शरीर में पानी की कमी नहीं हो। मसालेदार और तैलीय भोजन नहीं करें। बाजार की खाद्य सामग्री बिल्कुल नहीं खाएं।

मौसमी फलों का सेवन करें

होम्योपैथ चिकित्सक मनोरंजन कुमार ने कहा कि गर्मी में मसालेदार भोजन करने से अस्थमा होने की संभावना रहती है। मौसमी फलों का सेवन करें। बासी खाना नहीं खाएं।

सब्जी व फल का सेवन हैं लाभदायक

आयुर्वेदिक चिकित्सक अखिलेश कुमार विजय ने मुताबिक तरबूज, अनार, पका हुआ केला का सेवन करें। नारियल का पानी पेट और आंखों में जलन नहीं होगी। इसमें खनिज तत्व ज्यादा पाएं जाते हैं। परवल की सब्जी गर्मी में राहत पहुंचाती है। बुखार होने से रोकती है। लू लगने पर भी तेज बुखार नहीं होता। मेवा नहीं खाएं। सुपाच्य भोजन करें।

बरतें सावधानी

-तेज धूप में घर से बाहर नहीं निकलें

-घर के निकलने के पहले खाना खा लें

-पानी पीने की मात्रा ज्यादा बढ़ा दें

-सूती कपड़ा पूरे शरीर में पहनें

-छाता या टोपी अवश्य पहले

-धूप का चश्मा लगाने से आंखों को राहत मिलेगी

मंगलवार, 2 मई 2017

नवगछिया : रेलवे पुलिस बल की सफलता ,राजधानी से 41 किलो गांजा पकड़ाया

GS:

नवगछिया स्टेशन पर वुधवार को 12324 डाउन राजधानी एक्सप्रेस से 41 किलो गांजा के साथ 3 अपराधी गिरप्तार किया गया । मौके पर नवगछिया आरपीएफ थाना प्रभारी जावेद अहमद नें बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा गया । जिसमें उसको सफलता हाथ लगी ।

भागलपुर में रेल यात्रियों को गंगाजल पिलाएगा रेलवे

भागलपुर

भागलपुर में रेल यात्रियों को गंगाजल पिलाएगा रेलवे
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पीने के लिए गंगा का पानी मिलेगा। मालदा रेल मंडल ने भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पानी की समस्या से निपटने के लिए इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए रेलवे बोर्ड में प्रस्ताव भी दिया गया है। बोर्ड की स्वीकृति मिली तो इस योजना पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
मालदा रेल मंडल की ओर से जो प्रस्ताव तैयार किया गया है उसपर 20 करोड़ से अधिक की लागत आएगी। योजना के मुताबिक बरारी इलाके में गंगा से पानी लिया जाएगा और एक छोटा ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर वहीं से पानी की सप्लाई होगी। रेलवे के इंजीनियर ने इसके लिए जो रुट तय किया है वह भागलपुर बरारी छोटी लाइन की जमीन है। हालांकि छोटी लाइन अब अस्तित्व में नहीं है। इसी जमीन पर रेलवे कर्मचारियों के रहने के लिए रेल कुंज का निर्माण कराया जा रहा है।
डीआरएम मोहित सिन्हा ने बताया कि रेलवे बोर्ड को जो प्रस्ताव दिया गया है उसपर अभी स्वीकृति नहीं मिली है। इसपर बोर्ड से पत्र प्राप्त होते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर पर्याप्त पानी की उपलब्धता नहीं होने के कारण यह प्रस्ताव तैयार कराया गया है। रेलवे परिसर में जो बोरिंग कराए गए हैं उसमें भी आए दिन कुछ तकनीकी कारणों से पानी की कमी हो जाती है। मौजूदा संसाधनों से पर्याप्त जलापूर्ति के लिए सतत प्रयास चल रहा है लेकिन भविष्य के लिए नई योजना बनायी जा रही है।
कई तकनीकी पेच से जूझना पड़ सकता है
जल संकट को दूर करने के लिए रेलवे की यह योजना तो अच्छी है लेकिन इसमें कई तकनीकी पेच भी हैं। जलापूर्ति के लिए छोटी यूनिट लगाने के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग की स्वीकृति लेनी पड़ेगी। सुल्तानगंज से कहलगांव तक गंगा डॉल्फिन अभयारण्य घोषित है और यहां कोई भी गतिविधि करने से पहले एनओसी की जरूरत होगी।

वाह ! नवगछिया के महाराज जी बेकर्स में विदेशी चॉकलेट की धूम , बच्चों बड़ो को खूब भा रहा है चॉकलेट

GS

नवगछिया की धरती पर अपनें स्वादिष्ठ व्यंजनों से देश में अपनी बेहतरीन क्वालिटी का जौहर दिखाने वाले सुप्रसिद्ध महाराज जी होटल के दूसरे पड़ाव महाराज जी बेकर्स में शाकाहारी केक, पेस्ट्री, शाकाहारी आइसक्रीम, बेकरी बिस्कुट के अलावा विदेशी चॉकलेट नें धूम मचा दी हैं । दुकानदार मौसम खंडेलवाल नें बताया ग्राहकों की मांग तथा बच्चों के अनुरोध पर विदेशी चॉकलेट की बिक्री शुरू की गयी हैं । जिसमें हॉलैंड , थाईलैंड , कोरिया , लन्दन , हांगकांग , शिकागों , सहित कई अन्य देशों की मशहूर चॉकलेट नवगछिया के महाराज जी बेकर्स में उपलब्ध हैं । मौसम खंडेलवाल ने बताया कि विदेशी चॉकलेट जिसकी कीमत 150 से लेकर 400 रूपये तक की हैं उनके यहाँ उपलब्ध हैं ।

सोमवार, 1 मई 2017

हरियाणा : लाखों स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी, 1 जुलाई से नो बैग नो बुक्स ऑन शोल्डर्स

हरियाणा 

स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी, बीजेपी सरकार उनका बोझ कम करने जा रही है। एक जुलाई से अब नो बैग नो बुक्स ऑन शोल्डर्स। हरियाणा के सौ सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पहली कक्षा के नौनिहालों को पहली जुलाई से बैग का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा।
सरकार इन स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर नो बुक्स, नो बैग सिस्टम शुरू करने जा रही है। इस प्रणाली को सभी 8889 प्राइमरी स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। पहले चरण में हर जिले के कम से कम पांच और अधिकतम सौ स्कूलों में सरकार इसे लागू करने जा रही है।
पहली कक्षा के नन्हे-मुन्नों को घर से स्कूल तक खेलते-कूदते आना होगा। उनकी पीठ पर बैग नहीं होगा। बैग रखने के लिए बच्चों को स्कूल में ही बॉक्स उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें बैग रखने में शिक्षक नौनिहालों की मदद करेंगे।
पहली कक्षा में छात्रों को हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषय ही पढ़ाए जाते हैं और शिक्षकों का मुख्य उद्देश्य नौनिहालों को अक्षर ज्ञान कराना होता है। इसलिए थोड़ा-बहुत अगर होमवर्क होगा तो उसे स्कूल में ही करा दिया जाएगा।
15 दिन में एक बार स्कूल बैग घर ले जाना होगा

15 दिन में एक बार बच्चों को स्कूल बैग घर ले जाना होगा। इस दिन वे अभिभावकों को बताएंगे कि उन्होंने स्कूल में क्या-क्या पढ़ा है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के महासचिव दीपक गोस्वामी ने सरकार की इस पहल को सराहा है।
उन्होंने कहा कि बीते एक साल से स्कूलों में पहली कक्षा के विद्यार्थियों के लिए शनिवार नो बैग्स डे के रूप में चलता आ रहा है। इस दिन बच्चों को योगा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां बताने के साथ ही उनकी रुचि जानी जाती थी। इस योजना को सभी प्राइमरी स्कूलों में शुरू किया जाना चाहिए।
स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने कहा कि ये व्यवस्था सरकारी स्कूलों में प्रयोग के तौर पर शुरू की जा रही है। सफल होने पर आने वाले समय में सभी स्कूलों में अमल में लाने का खाका खींचा जाएगा।

पूर्णिया में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में मिले आधा दर्जन जोड़े

पूर्णिया
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सनौली चौक स्थित मुजरापट्टी में पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार में संलिप्त 10 लड़कियों और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान मची अफरातफरी का फायदा उठाकर सेक्स रैकेट का सरगना दर्जनों अन्य लड़कियों के साथ फरार होने में सफल रहा।
छापेमारी के दौरान एक लड़की ने एक महिला पुलिसकर्मी को ब्लेड मारकर घायल भी कर दिया। पकड़ी गई लड़कियों में एक नाबालिग है, जबकि एक नेपाल की रहने वाली है।
जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान आधा दर्जन से अधिक जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले, जिनमें से तीन युवकों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही। घटनास्थल से गर्भनिरोधक गोलियां, यौन शक्तिवर्धक दवाएं व कंडोम मिले।
घटना की बाबत एएसपी ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के कुछ जगहों से लगातार सेक्स रैकेट संचालन की सूचना मिल रही थी। इनके आधार पर महिला पुलिस के साथ टीम गठित कर छापेमारी की गई।

बिहार : नाश्ता करने के बाद हालत हुआ खस्ता : सारे बाराती अस्पताल में हुए भर्ती

सुपौल

बिहार के सुपौल जिले में एक शादी समारोह में नाश्ता करने के बाद करीब 80 लोग बीमार हो गए है। बताते चले की यह घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के सीतापुर वार्ड नंबर 10 की है। यह घटना रविवार की है। जानकारी के अनुसार ये सभी लोग गांव के लक्षमण पासवान की बेटी की शादी समारोह में हिस्सा लेने गये थे। शादी समारोह में बारातियों के साथ साथ गांववालों को भी नाश्ता का पैकेट दिया गया जिसमे मिठाई खाने से यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद आनन-फानन में सभी बीमार लोगों को नजदीक के वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल और बसंतपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है की बीमार लोगों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। जहाँ सबों का इलाज जारी हैं

रविवार, 30 अप्रैल 2017

खगड़िया: टेम्पो के धक्के से एक बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने किया…

खगड़िया
खगड़िया जिले के चैथम थानान्तर्गत एनएच 107 पटेल नगर के पास शनिवार की दोपहर को टेम्पो के धक्के से एक बच्ची की मौत हो गई। मृतक की पहचान पटेल नगर निवासी राजेश कुमार सिंह की 12 वर्षीय पुत्री रागनी कुमारी के रूप में हुई।

इधर घटना के बाद टेम्पो छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। घटना से गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया है। घटना की सुचना पर चैथम थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी, सरपंच पंकज भगत आदि पहुंच कर जाम को तोड़वा कर टेम्पो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा दिया।

नवगछिया : कड़कती धुप , उमस भरी गर्मी के बाद आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश

GS:

और शुरू हो गयी आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश

नवगछिया अनुमंडलीय क्षेत्र में अभी रविवार रात्रि आंधी तूफान के साथ साथ मूसलाधार बारिश हो रही हैं । बारिश से भीषण गर्मी से झुलसे इंसान , जानवर सहित पेड़ पौधे भी ख़ुशी से झूमें । कड़ाके की धुप में उमस भरी गर्मी से जन जीवन बदहाल रहा ।

भागलपुर : आपसी रंजिश में राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन के घर बमबाजी, बॉडीगार्ड समेत 4 घायल

भागलपुर : 

भागलपुर शहर में स्थित जदयू की राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन के घर पर बमबाजी की खबर है. बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है. जांच जारी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन के घर पर हुई बमबाजी को कुछ अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है. घटना के बाद अपराधी फरार होने में सफल रहे. घटना में सांसद के बॉडीगार्ड समेत कुल चार लोगों के घायल होनी की सूचना मिल रही है. घायलों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भागलपुर के SSP मनोज कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. पुलिस घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
पूरे इलाके की नाकेबंदी कर छापामारी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज से कुछ सुराग मिल सकते हैं. जिनके आधार पर अपराधियों की पहचान हो सकती है. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.
बता दें कि यहां सांसद के पति मो. नसीमुद्दीन और मोहल्ले के मो. सचिन के बीच कई वर्षों से मोहल्ला कमिटी के सचिव पद को लेकर विवाद चल रहा है. इस विवाद में कई बार इशाकचक मस्जिद के समीप बड़ा बवाल और मारपीट हुई है. 15 दिन पहले भी दोनों गुटों के बीच झड़प हुई थी. किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया था. लोग इसी विवाद में बमबाजी होने की बात कह रहे है. फिलहाल सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस आने जाने वाले सभी रास्तों पर नजर रखे हुए है ।
और अपराधी के ठिकाने पर छापा मारने की तैयारी में हैं ।

नवगछिया: शादी कर वापस आ रहें दुल्हें - दुल्हन गाड़ी हुआ दुर्घटनाग्रस्त , कठिन मेहनत से बची जान

GS

नवगछिया अनुमंडल के NH31 रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगरा चौक के समीप एनएच 31 पर दिन के 11:30 बजे शादी से लौट रहे दूल्हे की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

जिसमें कार पर सवार दूल्हे को सर में चोट लगने से गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जबकि दुल्हन को मामूली चोटें आई हैं.  दुर्घटना के बाद रंगरा चौक पर मौजूद लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी का दरवाजा तोड़कर कार पर सवार दूल्हा एवं दुल्हन और उनके साथ चल रहे दो अन्य लोगों को बाहर निकाला इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया और इलाज के बाद डॉक्टर ने छुट्टी दे दी , जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के बाद स्थल से ड्राइवर फरार हो गया ।

दानापुर के शहीद जवान के घर पहुँचें पप्पू यादव , दिया सांत्वना

पटना 
दानापुर शहीद सौरव के घर पहुंचे जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष सांसद पप्पू यादव। पप्पू यादव शहीद सौरव के पिता कमलेश व परिजनों को सांत्वना दी। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार बिल्कुल संवेदनहीन हो गई है। उन्होंने सुकमा घटने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि देश से नक्सल को जड़ से समाप्त करने की जरूरत है। साथ ही सांसद पप्पू यादव ने शहीद सौरव का छह माह का बेटा प्रीतम को अपने गोद में लाकर दुलार किया। यादव ने शहीद के परिजनों को 75000 रूपया दिये।