कुल पाठक

सोमवार, 22 मई 2017

बिहार : सेहरा हटा तो दुल्हन चीखी- यह तो डुप्लीकेट दूल्हा है, नहीं करूंगी शादी

पटना :
आंखों में नए सपने सजाए दुल्हन अपने होने वाले दुल्हे का इंतजार कर रही थी, लेकिन जब बरात आने के बाद वह चुपके से खिड़की से दूल्हे को देखने गई तो जब सेहरा हटा और उसने दूल्हे का चेहरा देखा तो देखते ही चीख पड़ी और रोती हुई बोली-ये तो डुप्लीकेट दूल्हा है, मैं तो इससे कभी शादी नहीं करूंगी।

घटना सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के जयनगर पंचायत स्थित कोहबरवा गांव की हैे जहां रविवार की रात डुप्लीकेट दूल्हा को देखकर दूल्हन बिदक गई और शादी से इन्कार कर दिया। उसके बाद नाराज परिजनों एवं ग्रामीणों ने दूल्हा और बरातियों को बंधक बना लिया।

इसका पता चलते ही शादी में मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाला दुल्हन का चचेरा भाई घर छोड़कर फरार हो गया। सोमवार की सुबह मुखिया ललित नारायण पंडित के नेतृत्व में पंचायत बुलाई गई। वर पक्ष ने दुल्हन के परिजनों को शादी के लिए अब तक हुए खर्चें का भुगतान किया। उसके बाद ही सभी बरातियों को दूल्हे सहित छोड़ गया।

जानकारी के अनुसार, कोहबरवा गांव के युवती की शादी मुजफ्फरपुर जिले के गंजबाजार स्थित गोलगामा गांव निवासी स्वर्गीय युगल साह के पुत्र मुकेश कुमार से तय हुई थी। रविवार की रात बरात आई। दरवाजा लगाने की प्रक्रिया पूरी हो रही थी। दुल्हन के दरवाजे पर रथ पर सवार दूल्हा पहुंचा।

खिड़की से दुल्हन ने दूल्हे को देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने अपनी भाभी से कहा कि दूल्हा बदला हुआ है। जिसकी तस्वीर दिखाई गई थी वो दूल्हा नहीं है। धीरे-धीरे यह बात आग की तरह फैल गई। दुल्हन के भाई मुकेश साह ने भी दूल्हे को देखा तो आक्रोशित हो गए। बरात में अफरातफरी मच गई।

ग्रामीणों ने बरातियों को बंधक बनाना शुरू किया तो बरातियों ने कहा कि हम लोग हलुवाई जाति की शादी में नहीं आए हैं, यादव की शादी में आए हैं। यह सुनकर परिजन एवं ग्रामीण सन्न रह गए। बताते हैं कि दुल्हन का चचेरा भाई विकास साह एवं दूल्हे का भाई सुरेश राय पटना में किसी मिठाई की दुकान में नौकरी करते हैं। इन्हीं दोनों की मध्यस्थता से शादी तय हुई।

लड़की पक्ष को दूसरे लड़के की तस्वीर दिखाई गई। लड़की के भाई ने हामी भर दी। दोनों पक्ष ने गांव समाज में शादी का कार्ड बांटा। वर पक्ष ने वधू पक्ष के पिता का नाम स्वर्गीय... साह के बदले ... राय छपवाया। वहीं वधू पक्ष के कार्ड पर वर पक्ष के पिता नाम स्वर्गीय युगल राय के बदले युगल साह लिखवाया।

पंचायत में दूल्हे ने बताया कि वह चेन्नई में प्राइवेट काम करता है। उसने अपने भाई के पास अपनी तस्वीर भेजी थी। लेकिन, भाई ने किसी दूसरे की तस्वीर वधू पक्ष को दे दी। जाति बदले जाने की भी जानकारी उसको नहीं दी गई थी। बहरहाल, करीब एक लाख रुपये देने के बाद दूल्हा एवं परिजन को ग्रामीणों ने मुक्त कर दिया।

नवगछिया : आखिर प्रशासनिक शक्ति पर बूथ संख्या 03 पर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पुनर्मतदान, नगर पंचायत चुनाव का

नवगछिया : 

नगर पंचायत चुनाव में शहर के बूथ संख्या 03 पर नवगछिया प्रशासनिक शक्ति नें  शांतिपूर्ण पुनर्मतदान करवाया । ज्ञात हो की सभी बूथों पर चुनाव रविवार 21 मई को ही संपन्न हुई मगर जीबी कॉलेज के बूथ संख्या 3 पर बोगस वोटिंग के आरोप में स्थानीय लोगों द्वारा जम कर हंगामा किया गया । पुलिस द्वारा भीड़ को हटाने के दौरान भीड़ नें उग्र होकर जम कर ईंट पत्थर चलाई थी । उसी में एक पत्थर नवगछिया अनुमंडलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश को लगी थी । तथा प्राथमिक उपचार के बाद पुनः निगरानी उनके द्वारा की गयी थी । सोमवार को बूथ संख्या 3 के 770 में से 488 मतदाताओं ने  मतदान किया जो  63.38 प्रतिशत हैं। 

*नगर पंचायत चुनाव का परिणाम कल मंगलवार 23 मई को होगा । लाइव जानकारी के लिए गोसाईं गाँव समाचार के ग्रुप में बनें रहें ।*

सिंघिया मकंदपुर के वार्ड 6 में मिट्टी भराई से ही लगनें लगा पानी का अम्बरा , घुटनें तक पानी में आने - जाने को मजबूर ग्रामीण : धनंजय साह

GS:
नवगछिया अनुमंडल  गोसाईं गांव पंचायत के सिंघिया मकंदपुर साह टोला वार्ड नंबर 6 में सड़क की स्थिति अभी तक दयनीय हैं ।


 गांव में थोड़ा सा भी बारिस होने पर सड़क  पर पानी 1 फिट भर जाता है जो कई दिनों तक जमा रहता है । जिससे ग्रामीणों को जाने आने में काफी परेशानी होती है । खास कर औरतों बच्चों को सबसे ज्यादा मुसीबत होती है । सड़क का पक्कीकरण होना अत्यावश्यक है । मगर अभी  तक यह रोड पक्की नहीं हो पाया यह रोड धनंजय साह( पूर्व पंचायत समिति ) के घर से गिरीश्वर साह के घर तक हैं । जिससे सैकड़ों लोग अस्पताल , बाजार , मुख्य सड़क आते - जाते हैं ।

नवगछिया : दहेज़ के लोभ में अन्तरजातीय प्रेमी नव विवाहित दुल्हन को मारकर खेत में गाड़ा,शव बरामद

GS:
नवगछिया पुलिस जिले के गोपालपुर पुलिस थाना अंतर्गत लतरा बहियार में   एक वर्ष पूर्व हुई शादी की दुल्हन सपना देवी पति सुमित यादव को   दहेज़ नहीं देने पर ससुराल वालों ने नव विवाहित दुल्हन को मारकर घर से महज़ एक किलोमीटर की दूरी पर गाड़ दिया । अहले सुबह जब खेतों में उभरी मिटटी को देखकर प्रशासन नें गढ्ढा खुदवाया तो महिला की लाश मिली । जिसे कई स्थानीय महिलाओं ने पहचान लिया । महज एक वर्ष पहलें लतरा गाँव के सुमित यादव नें कुर्सेला के पत्थर टोला के कुवेश्वर महतो की पुत्री सपना से भाग कर प्रेम विवाह किया था । लड़का लड़का कुछ समय बाद ही अपनें घर लतरा में रहनें लगें थे । मगर कुछ समय बीतने के बाद ही लड़की के ससुराल वाले लड़की के पिता कुवेशर महतो से मोटर साइकिल का मांग करनें लगे । जिसके लिए सपना के अपनें मायके वाले तैयार नहीं थे । बात नहीं बनने पर ससुराल वाले नें सपना की हत्या कर लतरा बहियार में गाड़ दिया ।



 शव मिलने की बात आग की तरह फैल गयी जानकारी मिलते ही नव विवाहित के परिवार वाल पत्थर टोला कुसेला से  नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुँच गये । जहाँ शव का पोस्टमाटम किया गया । वहीँ हत्या के बाद ससुराल वाले घर में ताला लगा के रफू चक्कर हो गए है । मौके पर पुलिस प्रशासन नें बताया कि मामला दहेज़ का हैं ससुराल तथा महिला के पति के ठिकाने पर छापा मारा जा रहा है ।

रविवार, 21 मई 2017

भागलपुर : शहर का पारा 40 के पार और बढ़ेगी तपिश

भागलपुर :

शहर का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री के करीब था। वहीं न्यूनतम 27.4 डिग्री के करीब रहा। मौसम विभाग के अनुसार सप्ताह भर शहर के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना बनी हुई है। सप्ताह भर बाद ही मौसम में थोड़ा बदलाव देखा जाएगा।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. बिरेंद्र कुमार ने बताया कि गर्मी की वजह से छह बजे से ही तापमान बढ़ने लगता है। 12 बजे के बाद तापमान काफी तेज होने की संभावना रहती है। इसलिए 12 बजे से दो बजे तक बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए।
रविवार होने की वजह से भी लोग सड़क पर कम दिखे। मगर गर्मी की वजह से लोगों को घर में भी राहत नहीं मिल रही थी। शाम को गर्मी से निजात पाने के लिए लोगों की भीड़ पार्कों में दिखी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को भी शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के करीब रहेगा।

नवगछिया : सिवाय बूथ संख्या 3 के सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान , वज्रगृह भेजें गए ईवीएम , परिणाम परसों 23 मई को

नवगछिया : 
नगर पंचायत चुनाव 2017 संध्या में शांतिपूर्ण समाप्त हो गया । नवगछिया जीबी कॉलेज के केंद्र संख्या 03 पर असामाजिक तत्वों द्वारा मतदान विरोध के केंद्र पर ईवीएम तोड़ दिया गया । मौके पर प्रशासनिक अधिकारी के पहुंचनें पर उग्र लोगों ने पत्थर बाजी शुरू कर दी । जिससे नवगछिया अनुमंडलाधिकारी आदित्य प्रकाश चोटिल हो गए । नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पत्रकारों को बताया कि मतदान केंद्र संख्या 3 को मतदान रद्द कर दिया गया हैं जिसका चुनाव सोमवार 22 मई को होगा ।


संध्या 5: 30 बजे चुनाव अवधि समाप्त होने के बाद ईवीएम को वज्रगृह भेजा गया ।

चुनाव परिणाम परसों 23 मई 2017 को होना हैं ।

नवगछिया नगर पंचायत चुनाव की अन्य ख़बरों के लिए जुड़े रहें गोसाईं गाँव समाचार पर ।

Election :भागलपुर में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे,

भागलपुर : 

भागलपुर नगर निगम के चुनाव के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारे लगाये गये. जिसके बाद तो पूरा माहौल ही गरम हो गया. इसे लेकर प्रशासन तक अलर्ट हो गया. जानकारी के अनुसार भागलपुर के सिकंदरपुर नगर निकाय में उस समय अफरा​तफरी मच गयी, जब एक युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा दिये. फिर क्या था मौसम के तापमान की तरह इलाके का पूरा माहौल गरम हो उठा. बताया गया कि नारा लगानेवाला और कोई नहीं बल्कि रेलवे कॉलोनी दुर्गापूजा समिति का अध्यक्ष रितुराज सिंह है. इसके बाद तो उसकी जम कर लोगों ने पिटाई कर दी. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. चर्चा है कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट की. जांच में पता चला कि वह पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगा रहा था, लेकिन गलती से उसके मुंह से पाकिस्तान जिंदाबाद निकल गया. इस पर पुलिस ने थोड़ी देर के बाद उसे छोड़ दिया ।

नवगछिया : बूथ संख्या 3 पर हुई पत्थर बाजी, तोडा ईवीएम , एसडीओ हुए चोटिल

GS:

नवगछिया में नगर पंचायत चुनाव में बूथ संख्या 3 पर तोडा ईवीएम, प्रशासन पर हुआ पथराव , नवगछिया एसडीओ आदित्य प्रकाश हुए चोटिल । मतदान बूथ को किया सील , कल सोमवार को होगा पुनर्मतदान पुलिस नें सम्हाला मोर्चा । नवगछिया नवगछिया के वार्ड नंबर 3 के बूथ नंबर 2 पर हुए पथराव के दौरान एक पत्थर एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश के दाहिने हाथ में लगा। जिससे वे घायल हो गए। अनुमंडलीय अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बीपी राय ने उपचार किया। एसडीओ ने बताया कि उक्त बूथ का मतदान रद कर दिया गया है। वहां कल सोमवार को पुनर्मतदान कराया जायेगा।

नवगछिया : इस्माईलपुर प्रखंड में बिजली के करंट से भैस की मौत

GS:

नवगछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर प्रखंड के कमलाकुंड पंचायत में काजल यादव पिता नागेश्वर यादव का भैस का करंट लगनें से मौत हो गयी ।
भैस के मौत से परिवार काफ़ी गमगीन में हैं ।

शनिवार, 20 मई 2017

नवगछिया : रंगरा भवानीपुर NH31 पर मोटर बाइक दुर्घटना में दो गंभीर रूप से घायल, रंगरा के क्रिकेटर नें भेजा अस्पताल

नवगछिया :

नवगछिया अनुमंडल के NH31 भवानीपुर के पास संध्या 7:30 बजे मोटर बाइक का बुरी तरह से दुर्घटना हो गया जिसमें  दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये । मौके पर कई दर्जन लोगों की भीड़ लग गयी मगर किसी नें भी घायलों को हाथ तक नहीं लगाया । घायल काफी कराह रहे थे ।  एम्बुलेंस आने में देरी हो रही थी । मगर मौके पर पहुंचे रंगरा के क्रिकेटर मोनू सिंह धोनी नें खुद से वाहन में चढ़ाकर घायल  नवगछिया  अनुमंडलीय अस्पताल भेजा ।

शुक्रवार, 19 मई 2017

हे भगवान : पटना में सामान भूल कर यात्री को दिल्ली पहुँचा दिया जेट विमान

पटना । 

पटना एयरपोर्ट से दोपहर 1:55 बजे दिल्ली के लिए रवाना होने वाली फ्लाइट के यात्री शुक्रवार को उस वक्त हैरान रह गए जब दिल्ली पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि उनका सामान पटना में ही छूट गया है। यह जानकर फ्लाइट के यात्रियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान के काउंटर पर जमकर हंगामा किया। जब यात्रियों को यह आश्वासन दिया गया कि उनका लगेज उनके घर सुरक्षित पहुंचा दिया जाएगा तब जाकर वे माने।

पटना से निजी कंपनी की फ्लाइट संख्या 724 ने तय समय से लगभग घंटे विलंब से उड़ान भरी। इसे दोपहर 1.55 बजे पटना आना था। बाद में इसके 20 मिनट लेट से आने की सूचना दी गई। फ्लाइट पहुंची तो सारे यात्री इसमें सवार हो गए। बैठने के बाद भी विमान की उड़ान में विलंब होने लगा।

यात्रियों ने विलंब का कारण पूछा पर क्रू के सदस्यों ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके लगभग 45 मिनट बाद फ्लाइट ने उड़ान भरी। जब दिल्ली पहुंची तो यात्रियों को सामान लेने के लिए काउंटर संख्या पांच पर पहुंचने को कहा गया। वहां जब यात्री पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनका सामान दिल्ली पहुंचा ही नहीं।

तब यात्रियों ने काफी देर तक बवाल किया। अंत में कंपनी प्रबंधन ने यात्रियों को आश्वासन देते हुए सामान को देर रात की फ्लाइट से दिल्ली मंगवाने की बात कही। काफी मान-मनौव्वल के बाद यात्री घर जाने को राजी हुए।

सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को हो रही थी जिन्हें रात की फ्लाइट से ही दुबई, जेद्दा, फ्रांस व यूएसए जाना था। इनमें से अधिकांश यात्रियों की फ्लाइट रात में 00.30 बजे से 3.30 बजे के बीच थी। ऐसे यात्रियों को भी उनका सामान उनके गंतव्य तक पहुंचा देने का आश्वासन दिया जा रहा था। हालांकि कंपनी प्रबंधन की ओर से इस तरह की घटना से इनकार किया गया है।

ज्ञात हो कि गुरुवार को भी एक कंपनी की फ्लाइट ने सारा सामान छोड़ यात्रियों को दिल्ली पहुंचा दिया था। कल भी यात्रियों ने सामान के लिए हंगामा किया था। उनका सामान आज उनके घर तक पहुंचाया गया है।

पटना में राजद सुप्रीमो लालू यादव के मॉल पर केंद्र सरकार की गाज, लगा दिया प्रतिबंध

पटना 

भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने पटना के बेली रोड पर सगुना मोड़ के पास लालू यादव परिवार के बन रहे चर्चित मॉल के निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। 750 करोड़ की लागत से 115 कट्ठा जमीन में लालू के पुत्र उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बन रहा बिहार का यह सबसे बड़ा मॉल है।

भाजपा दफ्तर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, स्टेट इन्वायरमेंट इंपेक्ट एसेसमेंट अथारिटी (सिया) की स्वीकृति लिए बिना मॉल का निर्माण कार्य शुरू कराने पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य बंद करने और यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। मोदी ने कहा कि अब सिया भी दोबारा इसका निर्माण शुरू करने की अनुमति नहीं दे सकता है। दोबारा निर्माण कार्य शुरू कराने की अनुमति सिर्फ भारत सरकार ही दे सकती है।

भाजपा नेता ने कहा, पर्यावरण मंत्रालय ने 15 मई को प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सदस्य सचिव, पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव और माल का निर्माण करा रही मेरिडियन कंस्ट्रक्शन इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक व राजद विधायक अब्दुल दोजाना को निर्देश दिया है कि तत्काल निर्माण कार्य रोक दिया जाए।

मोदी ने कहा कि 7.66 लाख वर्ग फीट में यह मॉल बन रहा है। पर्यावरण संरक्षण अधिनियम,1986 के तहत दो लाख वर्ग फीट से अधिक निर्माण के लिए सिया की अनुमति जरूरी है।

मोदी ने कहा, स्वयं बिल्डर दोजाना ने अपने आवेदन में स्वीकारा है कि नींव की खुदाई का काम पूरा हो गया है इसलिए अब निर्माण शुरू करने की अनुमति के लिए आवेदन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, रांची और पुरी के रेलवे के दो होटलों को लालू प्रसाद के रेल मंत्रित्वकाल में लीज पर देने के एवज में महज 15 लाख रुपये में प्रेमचंद गुप्ता की डिलाइट मार्केटिंग कंपनी को बेली रोड की 115 कट्ठा जमीन रजिस्ट्री कर दी गई।

इस कंपनी को बाद में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया। इसलिए यह बेनामी ट्रांजेक्शन है। इसी डिलाइट मार्केटिंग कंपनी और बिल्डर मेरिडियन कंस्ट्रक्शन के बीच मॉल निर्माण के लिए 5 मई 2016 को एमओयू हुआ और मिट्टी खुदाई शुरू हो गई।

करीब एक साल बाद 20 अप्रैल को जब मॉल की मिट्टी को संजय गांधी जैविक उद्यान में आपूर्ति करने का खुलासा हुआ तब आनन फानन में निर्माण की अनुमति के लिए आवेदन दिया गया। मोदी ने कहा कि मिट्टी की खुदाई के लिए भी अनुमति नहीं ली गई। इसके लिए भी अलग से अनुमति लेनी पड़ती है।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव के भाई तेज प्रताप के पास वन विभाग है और सिया की मिलीभगत से निर्माण पर रोक लगाकर अवैध निर्माण के लिए प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 अब 11 जून को नहीं  29 जून को , पढ़िए पूरी ख़बर

पटना :

बिहार में शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया गया है। पहले यह परीक्षा 11 जून को होने वाली थी, जो अब 29 जून को होगी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा 2017 का आयोजन 29 जून 2017  को किया जायेगा।

टीइटी की परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 11 जून 2017 को किया जाना था, लेकिन उस दिन राज्‍य के कई जिलों के विभिन्‍न परीक्षा केंद्रों पर पूर्व निर्धारित DCECE 2017 की परीक्षा व कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए तिथि में बदलाव किया गया है।

बिहार बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की  प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू की थी। इसके लिए बोर्ड ने 23 मार्च 2017 को इसकी तिथि घोषणा की थी। इस बार एग्जाम के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है।

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जायेंगे। अभ्यर्थी  वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार परीक्षा में शामिल होने के लिए सिर्फ टीचर ट्रेंड को ही आवेदन करने का मौका दिया गया था। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को आधार कार्ड या वोटर आइडी कार्ड लेकर जाना होगा।