कुल पाठक

गुरुवार, 25 मई 2017

नहीं थम रहा राजेंद्र कॉलोनी नवगछिया में चोरी, फिर चोरों नें उड़ा दिया नकदी समेत लाखों का सामान

GS:

नवगछिया शहर के स्टेशन के सामने स्थित राजेंद्र कॉलोनी में चोरी रुकनें का नाम ही नहीं ले रहा हैं । बीती रात
राजेंद्र कॉलोनी निवासी संतोष भगत के घर में  अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात समेत नगद रुपए चुरा ले गए. पीड़ित परिवार ने बताया कि वह अपने संबंधी के यहां खगरिया बुधवार के दिन में गया था, जिसके बाद गुरुवार को सुबह राजेंद्र कॉलोनी लौटने पर देखा कि उसके घर का दरवाजा खुला हुआ है, और ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद अंदर जाने पर सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है. जिसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा पूरे घर में सामान की तलाश की गई तो पाया गया कि उसके घर में रखें दो सोने की अंगूठी, दो सोने का चैन, चांदी के सिक्के समेत लगभग 5 लाख रुपय के जेवरात और घर में रखे 8000 नगद चोरों द्वारा चुरा लिया गया.

इसके अलावा घर में रखा ट्रंक का ताला टूटा हुआ था उसमें रखा सारा सामान बाहर फेंका हुआ था. इसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा नवगछिया थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है ।
ज्ञात हो की हर माह राजेंद्र कॉलोनी में चोरी की बड़ी बड़ी घटना होती रहती हैं । मगर इसपर नकेल नहीं कसा गया है ।

25 मई 2017 : एक क्लिक में नवगछिया , भागलपुर की दिन भर की 10 बड़ी खबरें : स्मृति

GS:

आज 25 मई की दिन भर की बड़ी ख़बरें :-

1.
भागलपुर- जल संसाधन मंत्री ललन कुमार ने मंदरौनी एवं इस्माइलपुर के बिंद टोली में चल रहे कटाव निरोधी कार्य का किया निरिक्षण
कार्य में गुणवत्ता की कमी देख लगाई फटकार
दस दिन के अंदर कार्य पुरा करने का दिया निर्देश।

2.
भागलपुर- बिहपुर
भागलपुर- दो किशोरी कोसी नदी में डुबी,एक शव बरामद
दूसरे का तलाश जारी
बिहपुर थाना के मड़वा सहौरी गाँव की थी दोनों बहन थी।

3.
भागलपुर-रंगरा- गोसाईं गाँव - मकंदपुर - नवगछिया
भागलपुर- वट सावित्री पुजा को लेकर सुहागिन महिलाओ ने किय वट-वृक्ष की पुजा

4.
भागलपुर - बाॅका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव आज सुलतानगंज में
कई काय॔क्रम में लिया हिस्सा  किया जाना सभा को संबोधित ।

5.
भागलपुर-नवगछिया
भागलपुर-नवगछिया के राजेन्द्र कोलनी स्थित जमुनियॉ पंचायत के सरपंच के घर में हुआ चोरी
4 लाख रूपये से ज्यादा की चोरी

6.
भागलपुर- जल संसाधन मंत्री ललन कुमार ने मंदरौनी एवं इस्माइलपुर के बिंद टोली में चल रहे कटाव निरोधी कार्य का किया निरिक्षण
कार्य में गुणवत्ता की कमी देख लगाई फटकार
दस दिन के अंदर कार्य पुरा करने का दिया निर्देश।

7.
भागलपुर-जगदीशपुर
जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय मे खरीफ महोत्सव का आयोजन,
महोत्सव किसानों को खेती से संबंधित दिया प्रशिक्षण,
जिला कृषि पदाधिकारी ने सुनी किसानों की समस्याएं

8.
भागलपुर
सड़क दुर्घटना में घायल ठेला चालक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत. आक्रोशित लोगो ने भागलपुर सुलतानगंज मुख्य सड़क मार्ग को किया जाम . नाथनगर थाना क्षेत्र के नाथनगर चौक समीप की घटना.

9.
भागलपुर
कहलगाँव में वज्रपात नें मचाई तबाही 6 लोगों सहित 2 गाय की गई जान , 3 जख्मी का चल रहा इलाज

10.
युवा क्लव गोसाईं गाँव नें सरकारी स्कुल के बच्चों को रचनात्मक कार्य का ग्रीष्मावकाश , शैक्षणिक सामग्री का किया वितरण

11. दोपहर आई जोरदार आंधी में काफी नुकसान , आम सहित कई बूढें पेड़ गिरे , घरों के उड़े छप्पर , नवगछिया अनुमंडल के स्थानों पर हुआ नुकसान 

साभार :
स्मृति
जी न्यूज

हे भगवान : भागलपुर के कहलगाँव में वज्रपात नें मचाई कोहराम 6 लोगों सहित 2 गायों की मौत , 3 गंभीर रूप से जख्मी, देखें तस्वीरों में

GS: 

गुरुवार का दिन आंधी- तूफान के साथ वज्रपात से भागलपुर जिले का कहलगाँव अनुमंडल थर्रा उठा । कहलगाँव प्रखंड के सिया पंचायत में दोपहर हुए वज्रपात से 6 लोगों की मौत हो गयी हैं वहीँ 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । वहीँ कहलगाँव प्रखंड के ही घनोरा गाँव में भी 1 की मौत हो गयी हैं  तथा साथ ही 2 गाय की भी वज्रपात से मौत हो गयी हैं ।
मौके पर पुलिस पहुँच चुकी हैं तथा लाश को पोस्टमाटम के लिए भेजा जा रहा हैं ।








स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि वज्रपात जम कर हुई हैं । वहीँ ग्रामीणों ने पत्रकारों को वो पेड़ भी दिखाए जिसके पास वज्रपात हुई है ।
तेज बादल और जोरदार बारिश में लोग कुछ समझते की वज्रपात हो गयी । मरने तथा घायलों की सूची में अधिकांश बच्चे हैं जो तेज हवा में भी बाहर घरेलु सामग्री लाने का काम करते है ।

नवगछिया NH31पर दो ट्रक का जोरदार टक्कर , एक की मौत , एक गंभीर रूप से घायल

GS:

नवगछिया खरीक NH31 पर दो ट्रक आमने सामने टकराने से खलासी की मौत हो गयी वहीं  चालक गंभीर रूप से घायल हो गया हैं । दोनों  ट्रको की टक्कर नवगछिया अनुमंडल के खरीक NH31 के रिमझिम होटल के पास हुई हैं । आस-पास के लोगों ने बताया कि टक्कर ओवरटेक के कारण हो सकती हैं । जहाँ खलासी का शव सड़क पर ही हैं वहीँ चालक का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा हैं , चालक बेहोश की स्थिति में हैं ।

बिहपुर :  कोसी नदी में नहाने गयी दो किशोरी डूबी , एक का शव बरामद , एक लापता

GS:

नवगछिया अनुमण्डल के बिहपुर थाना क्षेत्र के मड़वा सहोरी गाँव की दो किशोरी गुरुवार को कोसी नदी में नहाने के दौरान डूब गयी । जिसमें एक किशोरी का शव बरामद किया जा चूका हैं वहीँ दूसरी लापता है। दूसरी किशोरी का शव खोजा जा रहा हैं । मौके पर बिहपुर थाना पुलिस सहित अन्य अधिकारी पहुँच रहें है ।

नवगछिया : सदा सुहागन रहनें के लिए सुहागिनों ने किया वट सावित्री पूजा

GS : 

सावित्री सत्यवान की कथा सुनकर अपनें पति की दीर्घायु एवं अपनें जीवन में सदा सुहागन रहनें के लिए सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री पूजा किया । नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न जगहों गाँव कस्बों वट वृक्ष को जल , पंखा से पूजा किया गया । गोसाईं गाँव में श्री कृष्ण मंदिर परिसर के स्थित काफी पुराना सह विशाल पेड़ के नीचे पूजा अर्चना की गयी वहीँ स्थानीय मकंदपुर चौक , मकंदपुर गाँव , कई महोल्ले , सहित कई स्थानों पर सुहागिन महिलाओं द्वारा अखंड सुहाग के लिए वट सावित्री पूजा की. महिलाओं ने उपवास रख कर बरगद पेड़ के नीचे अपने पति की लंबी उम्र और सदा सुहागिन रहने के लिए पूजा अर्चना की. इस मौके पर सत्यवान और सती सावित्री कथा वाचन का भी किया गया । नव नवेली दुल्हन द्वारा पहलें वर्ष बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता हैं । सुहागिन महिला पूरी तरह सज सवर के अखंड वस्त्र पहन कर पहलें जल तथा पंखें से वट वृक्ष की तथा तत्पश्चात पति की पूजा करती है पंखा झेलती हैं । सुहागिनो द्वारा यह पूजन सभी जाति में एक सामान होता है ।

बुधवार, 24 मई 2017

युवा क्लव गोसाईं गाँव नें छात्र - छात्राओं को दिया  ग्रीष्मावकाश गृहकार्य , जून में करेंगें पुरुस्कृत

GS:

युवा क्लव गोसाईं गाँव द्वारा गाँव के मध्य विद्यालय में छात्र छात्राओं  को 27 मई से हो रहे ग्रीष्मावकाश में समय का सदपयोग तथा रचनात्मक क्रिया को बढ़ावा देंनें के लिए शैक्षणिक सामग्री  हेतु गृह कार्य दिया गया । कक्षा 4 से कक्षा 8 तक तक़रीबन 100 से अधिक बच्चों को चार्ट पेपर , सेन्चुरी पेपर , फाइल , लिफाफा , कलम , पेंसिल , चॉकलेट के साथ साथ , प्रतियोगिता के प्रश्न पत्र  दिए गए । छात्र - छात्राओं को इसके लिए पूरे महीने के वक्त मिलेगा । ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय के 22 जून को खुलने के बाद उत्तर पुस्तिका जमा लेकर , मूल्यांकन के बाद छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया जायेगा ।




मौके पर युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल नें बताया कि ग्रीष्मावकाश में बच्चों के समय का पूरा सदपयोग हो इसलिए बच्चों को को ग्रीष्मावकाश गृहकार्य सामाजिक संस्था द्वारा दी गयी हैं ।

मौके पर विजय नारायण झा , अजय कृष्ण झा , इंदुभूषण मिश्र , रतन कुमार , तथा विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

नवगछिया : दिन दहाड़े खरीक में शिक्षक की हत्या

GS:

नवगछिया के खरीक में शिक्षक की हत्या*

खरीक और परबता थाना क्षेत्र के बहतरा निबासी भुमि मंडल के पुत्र  शिक्षक संजीत को गोली मार कर हत्या कर दी गयी है ।

जगदीशपुर : पिकअप वैन नें बाइक सवार दो लोगों को रौंदा

ब्रेकिंग न्यूज : -

जगदीशपुर \भागलपुर
पिकप ने दो लोगौं को रौंदा मौके पर ही दोनो की मौत ! घटना भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर टुट्टा पुल के पास का  । मृतक दोनो खिरीबॉध बॉध निवासी !

मंगलवार, 23 मई 2017

नवगछिया : वट सावित्री पूजा 25 को , सज कर तैयार हो गए बाजार

GS:
गुरुवार 25 मई को होने वाली वट सावित्री पूजा को लेकर शहर के बाजार सज गए हैं। नवगछिया भागलपुर के अलावा बांका जिले से पांच दर्जन से ज्यादा दुकानदार डलिया और पंखा (बेनी) बेचने के लिए आए हैं। इस त्योहार पर तकरीबन 10 लाख का कारोबार होता है। इसके अलावा फल और मिठाइयों की भी बिक्री होती है।

शहर में मंगलवार को गर्मी की वजह से दोपहर के समय ग्राहकों की भीड़ कम रही लेकिन, शाम को हुई बारिश के बाद गर्मी से राहत मिलते ही महिला ग्राहकों की भीड़ बाजार में बढ़ गई। नवगछिया के राजेश कुमार राजवीर ने बताया कि एक माह पहले से ही डलिया और पंखा बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाता है ।

*वहीं गोसाईं गाँव के सम्मानित महिला ममता झा  ने बताया कि पूजा की सामग्रियों में पंखा, डलिया के अलावा फलों और मिठाइयों को भी शामिल किया जाता है। इसके अलावा धागे की भी आवश्यकता होती है। सभी सामग्रियों से विवाहित महिलाएं पूजा-अर्चना करती हैं।*

कूड़े के बीच बिक रही पूजन सामग्री

वट सावित्री की पूजा बेशक नियम-निष्ठा व स्वच्छता के साथ की जाती है लेकिन आलम यह है कि शहर में कूड़े के ढेर के बीच पूजन सामग्रियां बिक रही हैं। स्टेशन चौक से लेकर वैशाली होटल के समीप गंदगी व कूड़े के बीच वट सावित्री पूजा के लिए डलिया और पंखे की दुकानें लगी हैं। जहां दर्जनों दुकानदार डलिया और पंखा बेच रहे हैं।

नवगछिया बाजार में सामग्रियों की कीमत

सामग्री मूल्य

डलिया 40 से 50 रुपये में दो

पंखा 30 से 40 रुपये में दो

नारियल 25 रुपये में एक

केला 30 रुपये दर्जन

लीची 100 रुपये में एक सौ

बिहार TET की परीक्षा तिथि में दूसरी बार बदलाव, अब 01 जुलाई को होगी परीक्षा

पटना।

बिहार में शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि में दूसरी बार बदलाव कर दिया गया है। पहले यह परीक्षा 11 जून को होने वाली थी, फिर 29 जून को गुरुवार को होने वाली थी। जो अब 01 जुलाई को होगी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा 2017 का आयोजन 01 जुलाई 2017  को किया जायेगा।

टीइटी की परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 29 जून 2017 को किया जाना था, लेकिन उस दिन गुरुवार का दिन होने के अभ्यर्थियों को परेशानी न हो इसलिए परीक्षा को रविवार को कर दिया गया।

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जायेंगे। अभ्यर्थी  वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार परीक्षा में शामिल होने के लिए सिर्फ टीचर ट्रेंड को ही आवेदन करने का मौका दिया गया था। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को आधार कार्ड या वोटर आईडी लेकर आना है।

भागलपुर : नगर निगम से किस वार्ड से कौन विजेता फाइनल लिस्ट

भागलपुर नगर निगम चुनाव परिणाम

वार्ड नo 1. सुनीता देवी
वार्ड नo 2. सोफिया हुमैरा
वार्ड नo 3. गुलाम सरवर
वार्ड नo 4. नीतू देवी
वार्ड नo 5. फरहाना
वार्ड नo 6. पंकज दास
वार्ड नo 7. नजीहत अंसारी
वार्ड नo 8. बीबी अनवरी खातून
वार्ड नo 9. कंचन देवी
वार्ड नo 10. पाकीजा
वार्ड नo 11. सीता देवी
वार्ड नo 12. सबिहा रानू
वार्ड नo 13. अभिषेक कुमार
वार्ड नo 14. अनिल पासवान
वार्ड नo 15. एनुल निशा
वार्ड नo 16. फरीदा आफरीन
वार्ड नo 17. अशोक पटेल
वार्ड नo 18. बंदुवाला देवी
वार्ड नo 19. प्रीति शेखर
वार्ड नo 20. उषा देवी
वार्ड नo 21. संजय सिन्हा
वार्ड नo 22. निशा दुबे
वार्ड नo 23. रश्मि रंजन
वार्ड नo 24. फिरोजा यासमीन
वार्ड नo 25. गोविन्द्र बनर्जी
वार्ड नo 26. प्रीति देवी
वार्ड नo 27. मो० उमर चाँद
वार्ड नo 28. शिवानी देवी
वार्ड नo 29. खुशबू कुमारी
वार्ड नo 30. कबिता देवी
वार्ड नo 31. शीला देवी
वार्ड नo 32. हंसल सिंह
वार्ड नo 33. शावरा
वार्ड नo 34. बीबी वालिमा
वार्ड नo 35. दिनेश तांती
वार्ड नo 36. प्रमोद लाल
वार्ड नo 37. बबीता देवी
वार्ड नo 38. राजेश वर्मा
वार्ड नo 39. अंजुम शाहीन
वार्ड नo 40. नजमा खातून
वार्ड नo 41. संध्या गुप्ता
वार्ड नo 42. सरयुग प्रसाद साह
वार्ड नo 43. अरसदी बेगम
वार्ड नo 44. गजाला परवीन
वार्ड नo 45. सदानन्द
वार्ड नo 46. नन्ही बेगम
वार्ड नo 47. नासरीन
वार्ड नo 48. कुमारी कलपना
वार्ड नo 49. शशि देवी
वार्ड नo 50. सीमा साह
वार्ड नo 51. रूबी मोदी

नवगछिया : नगर पंचायत चुनाव परिणाम में किसनें मारी किसको पटखनी और कितनें से , वोट का पूरा हिसाब-किताब 

GS:

नवगछिया नगर पंचायत : चुनाव परिणाम का परिणाम आज 23 मई को घोषित हो गया । आए जानें किसको कितना मिला ....

वार्ड नंबर : 1

नागेश्वर सिंह : 534
ज्ञानसक सिंह : 330

वार्ड नंबर : 2

महिल सिंह : 335
मंजू माला देवी : 44
मिथुन कुमार : 40
सुनीला देवी : 51
सिकंदर सिंह : 24
माको सिंह : 26
सन्नी सुमन : 61
कुमार नंदलाल : 200
दीलिप कुमार सिंह : 78
सुनैना देवी : 123
जितेंद्र सिंह : 171

वार्ड नंबर : 3

लालमनी देवी : 390
वंदना देवी : 20
हैबुननिशा : 57
राबो देवी : 49
सोनी देवी : 318
नीलम देवी : 98
उमा देवी : 16

वार्ड नंबर : 4

सुनीता देवी : 446
आशा देवी : 128

वार्ड नंबर : 5

स्वीटी कुमारी : 585
पप्पी देवी : 71
रचना देवी : 28
मीरा देवी : 91
अन्नपूर्णा सिंह : 50
कला देवी : 12
अन्नपूर्णा देवी : 126
किरण देवी : 118

वार्ड नंबर : 6

सिकंदर साह : 447
रंजीत साह : 357
जैनुल बैठा : 92
दिलीप मंडल : 79
शंकर ठाकुर : 44
राजीव रंजन : 217
संजय कुमार : 153
रामदेव मंडल : 184
रौशन खातून : 12

वार्ड नंबर : 07

बी मंजी खातून : 756
सितारा खातून : 259
जरीना खातून : 14

वार्ड नंबर : आठ

सलाउद्दीन : 306
अजीत साह : 55
मो फरीद : 77
सोनी खातून : 22
मो नौशाद आलम : 206
बीबी मिखा खातून : 31
हदीशा खातून : 249
मो मोहिउद्दीन : 36
मो मंजूर आलम : 94
छोटेलाल शर्मा : 115
जावेद अख्तर : 26
मो कबीर आलम बैठा : 22

वार्ड नंबर : 09

गीता देवी : 289
सोनी देवी : 231
मीना देवी : 104
पुतुल देवी : 16
राधा देवी : 33
नीलम देवी : 116
रश्मि भारती : 12
सुमन माला : 166
सरोजनी देवी उर्फ सरिता देवी : 12

वार्ड नंबर : 10

सुभाष सिंह : 279
विवेकानंद नंद मंडल : 41
विनोद कुमार सिंह : 06
मूलिषा देवी : 24
सहेंद्र पंडित : 15
नेपाल मंडल : 49
कैलाश सिंह : 128
बशुदेव ठाकुर : 25
फूल कुमारी : 215
हरि मंडल : 90
तुलसी प्रसाद मंडल : 12
सुबोध कुमार सुमन : 128
फूलो ठाकुर : 05

वार्ड नंबर : 11

मनोरमा देवी : 593
सुमित्रा देवी : 449
अनिता देवी : 90
रेणु देवी : 160

वार्ड नंबर :  12

सुशीला देवी : 409
शांति देवी : 302
रूबी कुमारी : 31
श्याम देवी : 45

वार्ड नंबर :  13

फाहिमा खातून : 346
किरण कुमारी : 162
रेणु देवी : 92
कविता देवी : 313
बीबी नूरजहां खातून : 273
रूबी देवी : 151

वार्ड नम्बर : 14

संजीव कुमार : 339
वीरेंद्र कुमार सिंह : 119
विमल चिरनिया : 91
विष्णु गुप्ता : 10
कैलाश प्रसाद गुप्ता : 27
अशोक कुमार भगत : 161
दीपक कुमार : 128

वार्ड नंबर : 15

सिमिया देवी : 568
इंद्रा देवी : 565
तजबुन खातून : 21
मुनमुन खातून : 21
सोनी देवी : 30

वार्ड नंबर : 16

अजय कुमार : 618
ज्ञानसागर : 343
रामप्रकाश रुंगटा : 57

वार्ड नंबर : 17

प्रीति कुमारी : 404
रश्मिरथी देवी : 191
राधा देवी चिरनिया : 56

वार्ड नंबर : 18

चम्पा कुमारी : 265
दीपक कुमार साह : 28
दीपक महतो : 02
मनीष कुमार : 100
मुरारी चिरनिया : 176

वार्ड नंबर : 19

पेरमा देवी : 230
अनिता देवी : 124
राखी भगत : 105
लीलावती गुप्ता : 12
शांति देवी : 168
ललिता देवी : 73
सावित्री देवी : 76
रत्ना विश्वास : 209
गुड़िया देवी : 90

वार्ड नंबर : 20

दीपक कुमार : 244
शंभु कुमार : 76
अमित कुमार जायसवाल : 43
कौशल किशोर भगत : 221

वार्ड नंबर : 21

रंजीत भगत : 466
दीपक कुमार : 207

वार्ड नंबर : 22

अभिषेक रमण : 489
विनोद कुमार मंडल : 324
नरेश साह : 35
संजय कुमार सिंह : 199
नेहा कुमारी : 14

वार्ड नंबर : 23

मदन शर्मा : 298
गीता देवी : 12
बेबी देवी : 89
सुभाष पासवान : 251
धर्मेंद्र कुमार पासवान : 02
राजन कुमार हरी : 106
सोनी देवी : 67
मेदी ऋषिदेव : 17
रेखा देवी : 25
संतोष कुमार : 291
शंभु पासवान : 20

📡📡📡📡📡📡📡