कुल पाठक

रविवार, 3 मार्च 2019

नवगछिया : महाशिवरात्रि पर निकलेगी भव्य शिव बारात शामिल होंगे हजारों शिवभक्त

Gosaingaon Samachar

देवों के देव महादेव की महाशिवरात्रि महापर्व पर निकलेगी भव्य शिव बारात जिसका इंतज़ार नौगछियावासी हमेशा पलकें बिछा कर करते हैं, क्योंकि विगत कुछ वर्षों से गोपाल गौशाला स्थित जगतपति महादेव मंदिर से निकलने वाली शिव बारात अद्भुत और अविस्मरणीय होती है जो इस बार पिछली सभी बारात से और भी ज्यादा धूमधाम और विभिन्न प्रकार की झांकियों के साथ निकलने वाली है। शिवरात्रि कमिटी के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि पर कमिटी की विशेष तैयारी है जिसमे विभिन्न जगहों से डीजे मंगवाए गए हैं जो युवाओं को पूरे जोश और मस्ती में सराबोर रखेगा साथ ही झांकियों में मोर मोरनी के मनमोहक नृत्य, भूत प्रेत के नाच, घोड़े और उसपर सवार ध्वजारोही, भगवान की भांति भांति की झाँकी मनभावन होगी।
महाशिवरात्रि कमिटी के महासचिव मौसम बाबा ने बताया कि इसबार की शिव बारात नौगछिया में ऐसी निकलेगी जो पहले कभी किसी ने नही देखी होगी, और इसबार भक्तों का सैलाब ऐसा उमड़ेगा जो देखते ही बनेगा जो लाखों में होने का अनुमान है।
सचिव किशन साह ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 04/03/2019 दिन सोमवार सुबह मंदिर में रूद्राभिषेक एवं संध्या 05 बजे जगतपति नाथ महादेव मंदिर से शिव बारात निकाली जाएगी जो पूरे नगर भ्रमण के बाद पुनः मंदिर में पहुंचेगी, 05/03/2019 दिन मंगलवार संध्या 04 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम 06/03/2019 दिन बुधवार संध्या 05 बजे शिव गौरी की एकसाथ शोभायात्रा पूरे नगर भ्रमण के बाद गोपाल गौशाला स्थित शिवालय के शिवगंगा में विसर्जन होगी।
महाशिवरात्रि कमिटी के अध्यक्ष एवं समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लु यादव ने बताया कि 07/03/2019 दिन गुरुवार को संध्या 07 बजे से भव्य भंडारा का आयोजन जगतपति नाथ मंदिर में रखा गया है।
भक्तों की सेवा और मेले की व्यवस्था को बनाने के लिए संतोष साह, अमित जायसवाल, सन्नी भगत, शैलेन्द्र गुप्ता, पिंकू चौधरी, अमर गुप्ता, विक्की शर्मा, राजेश सर्राफ, पंकज, राहुल, गोलू, दिनेश, सुबोध जोरशोर से लगे हुए हैं।

शनिवार, 2 मार्च 2019

नारायणपुर : एलएनबीजे महिला महाविद्यालय  में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने की बैठक

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) एलएनबीजे महिला महाविद्यालय में शनिवार को महाविद्यालय सचिव डॉ. शंभूदयाल खैतान की अध्यक्षता में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की एक बैठक की गई। बैठक में महाविद्यालय विकास संबंधी चर्चा करते हुए सचिव ने प्राचार्य राजीव रंजन झा से विचार  करके विकास से जुड़ी बिन्दुओं को लिखित रूप में स्वीकार किया। वहीं सचिव श्री खैतान नें महाविद्यालय विकास कार्य शीघ्र सम्पादित करने का आश्वासन दिया। बैठक में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्माचारी उपस्थित थे।

शुक्रवार, 1 मार्च 2019

नारायणपुर : तेलडीहा में महायज्ञ,शिव गुरु परिचर्चा में उमड़ी भीड़

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया) - प्रखंड के रायपुर पंचायत के तेलडीहा गॉव में महायज्ञ के अवसर पर तीन दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का उद्धघाटन प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव ने फीता काटकर किया. महायज्ञ में शिवगुरु परिचर्चा को लेकर सीमांत क्षेत्र खगड़िया व मधेपुरा जिले के विभिन्न गॉव के अलावे भोजूटोल, कुशाहा, रायपुर, आशाटोल, पहाड़पुर, तेलडीहा, बरमसिया, पैंकात, सतीशनगर सहित अन्य गॉव के शिवभक्तों की  भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर रायपुर मुखिया उमाकांत शर्मा, प्रमोद कुमार,भवेश शर्मा, रायपुर पंचायत के समिति सदस्य कृष्ण देव शर्मा , जयपुर चुहर पश्चिम के समिति सदस्य शंकर शर्मा , ग्राम टेलडिया के संजीव कुमार, विकास शर्मा, उपेन्द्र शर्मा ,राजेश शर्मा, अरुण शर्मा, रामचन्द्र शर्मा,सुबोध शर्मा ,निवास कुमार ,सचिन कुमार, अभिजीत कुमार,अमित कुमार, नीतू कुमार सहित अन्य ग्रामीण व शिवभक्त मौजूद थे.

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : जेपी कॉलेज नारायणपुर के नये प्राचार्य ने दिया योगदान

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर (नवगछिया): जेपी कॉलेज़ नारायणपुर के 28 वें प्राचार्य दर्शन शास्त्र के प्रो डॉ राजवंश  यादव ने गुरुवार को कॉलेज में  योगदान दिया। श्री मंडल ने  कहा कि कॉलेजकर्मी के बीच आपसी समन्वय बनाकर छात्रों के लिये सभी कार्य निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से होगा। छात्रों को परेशानी नहीं होने दिया जाएगा। छात्र हमारी संपत्ति है इसलिये  पहले छात्रों को प्राथमिकता दी जायेगी। कॉलेजकर्मी का  एसीपी, एनसीपी बिल का भुगतान शीघ्रता से होगा। कर्मी को निर्देश दिया कि  वे अपने  विभाग में ईमानदारी से काम करेंगे। नये प्राचार्य का कॉलेजकर्मी ने बुके, माला देकर स्वागत किया।


पूर्व प्राचार्य के कार्यकाल का काला चिट्ठा खोलेगा संघ - सुशील
नारायणपुर : जेपीकालेज नारायणपुर  में शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की बैठक जेपी कालेज अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के बाद संघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील मंडल ने संवाददाताओं से कहा की पूर्व प्राचार्य डॉ बिभांशु मंडल के कार्यकाल में हुए  वित्तीय अनियमितता का काला चिट्ठा तिलकामांझी भागलपुर विवि के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ प्रक्षेत्र खोलेगा। कर्मी द्वारा पूर्व प्राचार्य पर लगे आरोपों के कारण विवि द्वारा पद से हटाने को अपनी जीत बताया। श्री सुशील ने कहा की यदि विवि श्री मंडल को पद से नहीं हटाता तो 28 फरवरी से कॉलेज में कर्मी  तालाबंदी करता।लेकिन जब उनको पद से हटा दिया गया तब तालाबंदी स्थगित किया गया। श्री सुशील ने कहा की संघ की लड़ाई  समाप्त नहीं हुआ है। संघ पूर्व प्राचार्य के कार्यकाल में हुए वित्तीय अनियमितता क़ी जाँच भी विश्वविद्यालय से कराएगा। तब उनके कार्यकाल में हुए सभी अनियमिता का राज खुलेगा। उनके कार्यकाल में छात्रों से स्मारक बनाने के नाम  पर करीब तीन लाख की राशि चंदा के रूप में लिया गया है म गमला खरीदने के लिये छात्रों से पचास रुपये लिया गया है। जाँच परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों से  फार्म भरते समय शुल्क लिया गया है।  पुस्तकालय के अधुकीकीकरण लिये बिना किसी की सहमति से कमिटी बनाकर अड़तीस लाख का काम प्रारंभ किया गया है।एक लाख से छात्राओं के लिये बनने वाला शौचालय  अधूरा है। कालेज में छात्रों के लिये शुद्ध पानी  उपलब्ध कराने के नाम पर  रुपया पानी की तरह  ब हाया गया है लेकिन छात्र अभी भी चापाकल का पानी पी रहा है।इंटरनेट सेवा  बहाल करने  के लिये राशि तो खर्च किया गया लेकिन छात्रों को वाई फाई सेवा नहीं मिल रहा है।  कॉलेज का गमला, ईंट, बालू, लकड़ी, पाईप  इन्वर्टर गायब हो गया। छात्रों  मौके पर संघ के अध्यक्ष बिजय चौधरी,प्रक्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार, जिला मंत्री योगेंद्र मंडल, अमित यादव, अमोल यादव, सुनील यादव,रितेश कुमार, सदानंद मंडल, कुमोद पोद्दार, संजय यादव, धीरेंद्र झा, मो अबुल आसिम, पवन मिश्र, सुमन मिश्र, मिथिलेश झा, नित्यानंद झा, प्रशान्त शंकर मिश्र, मनोज शर्मा, जुल्फिकार अली, नंदलाल यादव मो जुबेर, हीरेन्द्र रजक, पुष्पलता देवी आदि थे।

 प्राचार्य ने संघ से मांगा था क्षमा
नारायणपुर: पूर्व प्राचार्य डॉ  बिभांशु मंडल जब कॉलेज़कर्मी के आरोपों से घिर गये तो उन्होंने विवि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष से आवेदन देकर क्षमा माँगते हुये लिखा था कि (महाविद्यालय के  शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ द्वारा मेरे विरुद्ध जो शिकायत एवं आरोप है उसके लिये मैं क्षमाप्रार्थी हूँ। आगे से कोई शिकायत का मौका नहीं दिया जायेगा।) लेकिन इसपर सुलह नहीं हुआ। यदि सुलह हो जाता तो प्राचार्य फिर वैसे कर्मी को टारगेट पर लेकर बेवजह परेशान करता। इस बीच संघ ने  कुलपति से मिलकर भी कार्यवाही का माँग किया था। कालेजकर्मी ने इधर प्राचार्य के विरुद्ध कुलपति व संघ को आवेदन दिया उधर संघ द्वारा प्राचार्य पर कार्यवाही कर पद से हटाने की माँग तो प्राचार्य ने  संघ से क्षमा के लिये आवेदन  लिखा लेकिन बात नहीं बनी। तब विश्विद्यालय से भी प्राचार्य को स्पष्टीकरण पूछा गया। जब स्पष्टीकरण पूछा गया तो प्राचार्य को जबाव देते नहीं बन रहा था तो उन्होंने अपना  इस्तीफा विवि को सौंप दिया। विवि ने इस्तीफा स्वीकार कर नये प्राचार्य को बनाया। लेकिन  उस चौदह आरोपों का क्या  होगा जो कर्मी ने पूर्व  प्राचार्य पर लगाया है। उसकी जाँच होगी या  वह आरोप ठंडे बस्ते में चला जाएगा। यदि आरोप बिना जाँच हुये ठंडे बस्ते में जायेगा तो माना जाएगा की कर्मी की लड़ाई सिर्फ प्राचार्य को पद से हटाने तक का था। लेकिन संघ के विवि स्तर के अधिकारी ने स्पष्ट  कह दिया है की लड़ाई समाप्त नहीं हुआ है। लड़ाई अभी जारी रहेगी यानि चौदह आरोपों की जाँच भी संघ विवि से कराएगी  ।



भागलपुर : मेजबान सनलाईट नारायणपुर ने मुंगेर को साठ रनों से हराया

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट


नारायणपुर:प्रखंड के सनलाइट स्पोर्टस क्लब नारायणपुर  द्वारा आयोजित चैलेंज ट्राॅफी 2019 का अंतिम सेमीफाइनल फाईनल मैच गुरुवार को मेजबान सनलाइट नारायणपुर बनाम मुंगेर के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर मुंगेर की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। नारायणपुर ने बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 20 ओवर में 182 रन बनाए। वहीं जबाब में मुंगेर की टीम ने सभी विकेट खोकर 17.2 ओवर में मात्र 122 रन बनाकर यह मैच हार गयी।नारायणपुर ने यह मैच 60 रनों से जीत लिया। मैन आफ द मैच नारायणपुर के  दीपक को मिला।
अम्पायर की भूमिका में प्रभाष एवं सोएब, स्कोरर मिथिलेश, कोमेंटेटर जलाल और संजीव।मुख्य अतिथि  नारायणपुर के उपप्रमुख अशोक यादव, सनलाइट के पूर्व खिलाडी अयुब अली, अबुल हसीम, शकील अहमद (भोला), लाडला मौजूद थे। इस अंतिम क्वाटर फाइनल मैच को सफल बनाने में इजहार अली, कफील अहमद, , राजीव गुप्ता, मोअज्जम,दिवेश विनोद, अकील, बबलू, ललन, राजा, विशाल, राजा, अब्दुल, नौशाद, मन्टु, रामजी, गुड्डु एवं संजीत का योगदान अहम रहा।

बुधवार, 27 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : प्राचार्य के निधन पर  शोक

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) जेपीकालेज नारायणपुर के पूर्व  प्राचार्य डॉ पशुपति पोद्दार के निधन पर कालेज में शोक सभा मनाया गया।उनकी आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया। 24 फरवरी को  आवास पर उनकानिधन हुआ था। मौके पर निवर्तमान प्राचार्य  डॉ बिभांशु मंडल, पूर्व प्राचार्य नलिन कुमार, वर्तमान प्राचार्य डॉ राजवंश यादव, प्रो शैलेंद्र कुमार, डॉ  आर के श्रीवास्तव, आर के महतो, अनूप कुमार, कृति गुप्ता, रितिका गौतम,अमित यादव, अमोल यादव, सुनील यादव,रितेश कुमार, कुमोद पोद्दार, संजय यादव, धीरेंद्र झा, मो अबुल आसिम, पवन मिश्र, सुमन मिश्र, मिथिलेश झा, नित्यानंद झा, प्रशान्त शंकर मिश्र, मनोज शर्मा, जुल्फिकार अली, मो जुबेर, हीरेन्द्र रजक, पुष्पलता देवी आदि थे।

जेपी कॉलेज नारायणपुर के 28वें प्राचार्य बने डॉ राजवंश यादव ,विभांशु मंडल को पद से हटाया गया

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर (नवगछिया) तिलकामांझी भागलपुर विवि के कुल सचिव अरुण कुमार सिंह ने जेपी कॉलेज नारायणपुर के 28वें प्राचार्य  के पद पर दर्शन शास्त्र के डॉ राजवंश यादव को बनाया। श्री राजवंश को  निवर्तमान प्राचार्य डॉ बिभांशु मंडल के इस्तीफा देने के बाद बनाया गया है। विवि को महाविद्यालय के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने डॉ बिभांशु मंडल द्वारा कालेजकर्मी के साथ दुर्व्यवहार व्यवहार सहित चौदह बिंदु पर  शिकायत कर जाँच करके पद से हटाने की माँग किया था। जिसपर विवि ने संज्ञान लेते हुये श्री मंडल से स्पष्टीकरण पूछा था। इधर आरोपों से घिरने पर श्री मंडल ने विवि को प्राचार्य पद छोड़ने का इस्तीफा दिया था जिसे विवि ने स्वीकार करते हुये डॉ राजवंश यादव को प्राचार्य बनाया। श्री मंडल को जीबी कालेज नवगछिया में प्रतिनियुक्त किया गया है। इधर कालेजकर्मी ने विवि को आवेदन में यह भी कहा था कि 27  फरवरी तक में कार्यवाही नहीं किया गया तो कालेज में 28 फरवरी से तालाबंदी होगा। जिसे कालेजकर्मी ने शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील मंडल के अश्वासन के पश्चात स्थगित कर दिया है। इसकी जानकारी महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ अध्यक्ष डा. राजीव कुमार यादव ने दी। साथ ही उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की माँग पूर्ति करने के लिए  कुलपति ति.माँ.भा. विवि. भागलपुर को शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ धन्यावाद ज देता है। शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ प्रक्षेत्र  भागलपुर आभारी रहेगा। श्री यादव के प्राचार्य बनने पर कालेजकर्मी ने पुष्प गुच्छे व माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर अमित यादव, अमोल यादव, सुनील यादव,रितेश कुमार, कुमोद पोद्दार, संजय यादव, धीरेंद्र झा, मो अबुल आसिम, पवन मिश्र, सुमन मिश्र, मिथिलेश झा, नित्यानंद झा, प्रशान्त शंकर मिश्र, मनोज शर्मा, जुल्फिकार अली, मो जुबेर, हीरेन्द्र रजक, पुष्पलता देवी आदि ने  राजवंश यादव को बधाई दिया है।




मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : चालीस बूथ अतिसंवेदनशील

Gosaingaon Samachar

नारायणपुर:लोकसभा चुनाव के लिए प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र में चालीस बूथों को अतिसंवेदनशील बताया गया है।इस बारे में भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि इसके लिये वैसे बूथ को चिन्हीत करके एसपी को सूची दिया गया है।

नारायणपुर : 300 लोगों का नाम नवगछिया एसपी को भेजा

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के ओपीक्षेत्र से तीन सौ लोगों का नाम नवगछिया एसपी को भेजा गया है।उक्त जानकारी भवानीपुर पुलिस ने दिया।

नारायनपुर : शहीदों की याद में बांटे पांच सौ पौधे

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया): पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में मंगलवार को पहाडपुर में नुजीविडु सीड्स लिमिटेड द्वारा पहाडपुर कर्पूरी चौक बजरंगबली मंदिर पर  रवि ट्रेडर्स में शहीदों को श्रंद्धाजलि दिया गया। मौके पर सेना की शहादत की याद में पांच सौ किसानों को मोहगनी का पौधा वितरित किया गया। कार्यक्रम में  नुजीविडु के एरिया मैनेजर  संजीव,वेदप्रकाश, मानकेशर  व किसान अच्छेलाल, जयहिंद, अंकज, विन्देश्वरी शर्मा, नवल शर्मा, रामविलास शर्मा, रामोतार शर्मा, जितेंद्र कुमार, ज्योतिष  शर्मा, जंगबहादुर शर्मा आदि थे।

सोमवार, 25 फ़रवरी 2019

⚡ रंगदारी के लिये सीने में गोली ठोका ⚡छाती को चीरते हुये गोली निकला बाहर ⚡जख्मी भागलपुर रेफर

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
--------------------------------------

नारायणपुर (नवगछिया): प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के बिरबन्ना गाँव में रात्रि करीब आठ बजे तीस वर्षीय पंकज यादव उर्फ जीवनानंद यादव जीवल  को गाँव के बुदल यादव ने बायें छाती में पीछे से गोली मार दिया। जख्मी हालत में परिजन ने उसे ईलाज के लिये नारायणपुर के निजी क्लिनिक लाया। परिजनों ने घटना की सूचना भवानीपुर पुलिस को  दिया। जख्मी के पिता खखन यादव ने बताया कि गाँव के बादल यादव ने दरवाजे पर आकर  मेरे पुत्र जीवनानंद को गोली मार दिया। वह बताता है कि एक माह से बुदल यादव एल लाख की रंगदारी मांग रहा था। रंगदारी नहीं देने पर गोली मारी है। जीवनानंद यादव अपने दरवाजे पर बैठा था तभी बादल ने आकर पीछे से गोली मार दिया। डॉक्टर की मानें तो गोली छाती के बीचोंबीच छाती को चीरते हुये बाहर निकल गया है। जख्मी को बेहतर ईलाज के लिये जेएलएमएनसीएच मायागंज भागलपुर रेफर किया गया। भवानीपुर ओपी के अनि सुभाष यादव, परमहंस सिंह, मो शाहिद खान ने क्लीनिक पहुंचकर जख्मी का ईलाज कराया। घटनास्थल व  क्लीनिक पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी लिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पंकज को गांववाले ने गोली मारी है।जाँच की जा रही है।इधर पंकज के  चाचा माखन यादव ने बुदल के खिलाफ भवानीपुर ओपी में रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है।

⚡जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्राचार्य की नजर में कॉलेजकर्मी चोर है⚡कालेजकर्मी को गाली देता है प्राचार्य⚡छात्राओं के शुभचिंतक हैं  प्राचार्यकि चतुर्थवर्गीय कर्मी को प्राचार्य  करता है बेइज्जत⚡जांचोपरांत होगी कार्यवाही - कुलपति

Gosaingaon Samachar
राजेश  भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया): जेपी कालेज नारायणपुर के प्राचार्य डॉ बिभांशु मंडल का विवादों से चोली दामन का साथ है। हर कालेज में यह विवादों के घेरे में रहा है।जेपीकालेज नारायणपुर में शिक्षकेत्तरकर्मी  ने श्री बिभांशु मंडल के व्यवहार से क्षुब्ध होकर प्राचार्य के बिगड़े बोल, अभद्र भाषा के खिलाफ मोर्चा खोल  दिया है। कालेजकर्मी ने इस बारे में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति,विवि कुलसचिव,विवि शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के सचिव,
 संबंधित अधिकारी को आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि महिलाकर्मी व एक अनुसूचित जाति के कर्मी को प्राचार्य द्वारा गाली देकर पप्रताड़ित किया जाता है । इस बारे में कालेजकर्मी ने महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ को आवेदन दिया।इसपर प्राचार्य से संघ ने बातचीत किया जो बेनतीजा रहा। इसके बाद  प्राचार्य ने वैसे कर्मी को बदले की भावना से टारगेट करके कालेज में गाली देकर प्रताड़ित करने लगता है। रोज महाविद्यालय पहुंचते ही जोर जोर से कालेजकर्मी पर चिल्लाकर कालेज की शांति को भंग करके   चतुर्थवर्गीय कर्मी पर दबाव बनाकर काम करवाता है।प्राचार्य की नजर में सभीकर्मी  चोर है।कुलपति को दिये गए आवेदन में चौदह बिंदु पर जाँच कर कार्यवाही की माँग किया गया है।
 जिसमें कहा गया है कि प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के संस्थापक की प्रतिमा लगवाने के लिये,छात्रों से उपस्थिति, जाँच परीक्षा के नाम पर अवैध उगाही करवाया गया है। कर्मी को डरा धमकाकर छात्रों से अवैध राशि वसुलवाय गया है । छात्रों से ली गई राशि व कालेज निधि से खरीदे गए गमला,ईंट, बालू,लकड़ी,पानी का मोटर,इन्वर्टर अपनी गाड़ी से घर ले जाते हैं। प्राचार्य छात्राओं के प्रति ज्यादा मेहरबान हैं तभी तो गौरक़ानूनी तरीके से छात्रा का काम करवाने के लिये कर्मी पर दबाव बनाता है। छात्र को डांट कर भगा दिया जाता है जिससे कर्मी औऱ छात्र के बीच टकराव होता है। प्राचार्य अपने कक्ष में दबंग को बैठाकर कर्मी पर दबाव बनाकर नियम के विपरीत कार्य करवाता है। ऐसा कार्य नहीं करने पर वैसे कर्मी को प्रताड़ित करता है। परेशान करने के लिए कर्मी को चार से पांच दिनों में बेवजह  विभागीय स्थान्तरण करते हैं। महिलाकर्मी व दलितकर्मी के साथ शोषण व उत्पीड़न के समतुल्य व्यवहार किया जाता है। प्राचार्य अपने कक्ष में  छात्रों को कुर्सी पर बैठाकर कालेजकर्मी को  खड़ा रखकर बेइज्जत करता है। हमेशा धमकी देता है कि मेरी पहुँच राज्यपाल तक है। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। कर्मी के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए निलंबन की धमकी देता है।।इस बारे में प्राचार्य डॉ बिभांशु मण्डल ने कहा कि सारे आरोप गलत है, वैसे इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
कर्मचारी ने कहा है कि यदि विवि ने 27 फरवरी तक पद से श्री मंडल को जाँच करके नहीं हटाता तो 28 फरवरी से कालेज में तालाबंदी करके कालेजकर्मी हड़ताल करेंगे।
इस बारे में कुलपति  लीला चंद साहा ने कहा की आवेदन प्राप्त हुआ है। आरोपों की जांच की जा रही है। प्राचार्य से स्पष्टीकरण पूछा गया है। जबाव मिलने पर कार्यवाही होगी।


नारायणपुर : पटना ने सेमीफाईनल में बनाई जगह

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर:सनलाइट स्पोर्टस क्लब के द्वारा आयोजित चैलेंज ट्राॅफी 2019 का तीसरा क्वार्टर फाइनल  मैच  पटना बनाम बरौनी के तेघरा के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर पटना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके सभी विकेट खोकर 23.3 ओवर में 201 रन बनाए। जबाब में  तेघरा की टीम ने सभी विकेट खोकर 21ओवर में मात्र 108 रन बनाकर यह मैच हार गयी। पटना ने यह मैच 93 रन से जीता। मैन आफ द मैच पटना  के  नटवर को मिला। अम्पायर प्रभाष एवं सोएब, स्कोरर मिथिलेश, कोमेंटेटर जलाल तथा मुख्य अतिथि के  जयपुर चुहर पश्चिम के मुखिया ईशो यादव  थे। इस तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच को सफल बनाने में इजहार अली, कफील अहमद, सुनील यादव, राजीव गुप्ता, मोअज्जम, विनोद, अकील, बबलू, ललन, राजीव, जाबीर, दीपक, शहवाग, शमीम, मनीष, अबुतालिब, विशाल, राजा, अब्दुल, अंकित, नौशाद, आशीष, हसीब, समरजीत, मन्टु, रामजी, अजहर एवं संजीत का योगदान रहा।