कुल पाठक

शनिवार, 18 मई 2019

नवगछिया : चकरामी की महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया- नारायणपुर प्रखंड के चकरामी गाँव की मधु देवी ने एक साथ तीन मृत बच्चों को नारायणपुर के एक निजी  क्लीनिक में जन्म दिया। रात्रि में अचानक पेट में दर्द होने पर परिजनों ने उसे एक नारायण पुर के एक निजी  क्लीनिक में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टर ने उसकी नार्मल डिलीवरी कराया। डॉक्टर ने बताया कि प्री मेच्योर डिलीवरी हुई । वह छह माह की गर्भवती थी। पहले बच्चे के बाद दूसरे और तीसरे बच्चे ने दस-दस मिनट के अंतराल में बच्चे को जन्म दिया। डॉक्टर ने बताया कि प्री मेच्योर होने के कारण तीनों बच्चा मृत पैदा हुआ। लेकिन महिला को  स्वस्थ  बताया।


गुरुवार, 16 मई 2019

नवगछिया : छत पर बोरा ढोने में युवक की  मौत दस दिन पूर्व डबलू की हुई थी शादी जीवन की राह में आरती को छोड़ गया अकेला

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट


नारायणपुर (नवगछिया)- गुरुवार को  सुबह करीब सात बजे प्रखंड के मनोहरपुर गांव में  पोली सिंह के पुत्र करीब बीस वर्षीय डबलू कुमार की मौत गेहूँ का बोरा ढोने में पर हुआ। डबलू की मौत पर परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है । डबलू अपने घर की छत पर धूप में गेहूँ सुखाने के लिये बोरा में ले जा रहा था। गेहूँ से भरा बोरा ले जाने पर वह ज्यों हीं छत पर पहुँचता है उसे चक्कर  आने लगा। चक्कर आने पर वह छत पर बेहोश हो गया। परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिये निजी क्लीनिक में ईलाज कराया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत बताया। यह सुनते हीं परिजनों में मायूसी छा गई। लोगों ने ढांढस बंधाया। डबलू की मौत पर माता ललिता देवी, पिता पोली सिंह, पत्नी आरती देवी का रोते रोते बुरा हाल  है।
अकेली रह गई आरती - डबलू की शादी दस दिन पूर्व आरती कुमारी से हुआ था। अभी तो आरती के  हाथ की मेंहदी भी नहीं छूटी है कि  उसके जीवन साथी ने उसे बीच राह में अकेला छोड़ दिया। आरती  अब पूरी जिंदगी किसके सहारे बिताएगी। घर में मातम पसरा है।



भागलपुर लोक सभा चुनाव परिणाम : मतगणना के दिन सुबह सात बजे खुलेगा वज्रगृह, मोबाइल पर भी देख सकेंगे चुनाव परिणाम

Gosaingaon Samachar


भागलपुर में  इस बार लोकसभा चुनाव का परिणाम लोग अपने घरों में बैठकर देख सकेंगे। इसके लिए मतगणना केंद्र पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चुनाव आयोग ने एप जारी किया है। राउंड वार गणना का परिणाम मोबाइल पर मिलेगा। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को वीडियो कान्फेंस के जरिये इटीपीबीएस की मतगणना की ट्रेनिंग दी। इस बार न्यू सुविधा एप पर मतगणना अपडेट होगा। तीन तरीके से मतगणना की जानकारी मिलेगी।

पहला आयोग की वेबसाइट पर, दूसरा वोटर हेल्पलाइन के मोबाइल एप और तीसरा इन्फो पैनल रहेगा, जो मतगणना केंद्र पर लगा रहेगा। आयोग ने निर्देश दिया कि काउंटिंग का अपडेट सबसे पहले आयोग की उक्त तीनों माध्यम पर होना चाहिए। डाटा फीड करने में सावधानी बरतना होगा। एक बार सहायक रिटर्निंग अधिकारी डाटा फाइनल कर देंगे तो बाद में कोई बदलाव नहीं होगा। काउंटिंग से एक दिन पहले यानि 22 मई को रिहर्सल होगा। निर्देश हुआ कि 15 मई तक न्यू सुविधा एप को लेकर तमाम तकनीकी जांच की जाएगी। ताकि मतगणना वाले दिन कोई दिक्कत नहीं हो।

आठ बजे से मतगणना शुरू होगी

लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी सह डीएम प्रणव कुमार ने प्रत्याशी और अभिकर्ताओं की बैठक में मतगणना को लेकर जानकारी दी। डीएम ने कहा कि 23 को सुबह सात बजे वज्रगृह खुलेगा। आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी। इसमें मैनुअल के अलावा नए इलेक्टर ट्रांसफर पोस्टल बैलेट पेपर सिस्टम (इटीपीबीएस) के लिफाफा को लेकर कार्रवाई होगी।

सभी को वीडियो के माध्यम से उक्त इटीपीबीएस की मतगणना का तरीका दिखा गया। 2439 सर्विस वोटर की गिनती को लेकर 15 टेबल बनाये गये हैं। हर विधानसभा में 14 मतगणना टेबल व एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी का टेबल होगा। इन सभी के अलावा एक रिटर्निंग अधिकारी का टेबल रहेगा। सभी विधानसभा की मतगणना खत्म होने के बाद हर विधानसभा में लॉटरी के माध्यम से पांच बूथों का चयन होगा। इन बूथों के वीवीपैट की पर्ची का मिलान किया जाएगा।

इसके लिए हर विधानसभा में एक-एक मतगणना टेबल बनाये गये हैं। डीएम ने सभी प्रत्याशियों से अपने पोलिंग एजेंट बनाने का प्रपत्र दिया गया, जिसे हर हाल में 20 मई से पहले डीडीसी सुनील कुमार को जमा करना होगा। जबकि 22 मई को काउंटिंग का रिहर्सल होगा। इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

बुधवार, 15 मई 2019

नवगछिया : नारायणपुर में आग लगने से बाईक समेत घर जल कर राख

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) - प्रखंड के नगड़पारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गॉव के वार्ड संख्या दो में बुधवार की दोपहर अचानक बिजली की सार्ट सर्किट के चिंगारी से आग लगाने से  शीला देवी का फुस का घर जलकर राख हो गया. घर में रखे खेत में देने के लिए खाद, अनाज, कपड़ा, बिछावन एवं आर्यन राज की रखी होण्डा साईन बाईक जल गया. आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.अग्नी पीड़ीत शीला देवी व आर्यण राज ने भवानीपुर ओपी एवं नारायणपुर सीओ से गुहार लगाई है. मुखिया नरेंद्र कुमार ने बताया कि एक वर्ष पुर्व अग्नीपीड़ीत का पति अरुण यादव का राजमार्ग संख्या 31 नारायणपुर चौक पर रोड पार करने के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई थी. मुखिया एवं राजद के डॉ  नीतेश यादव ने नारायणपुर सीओ से दुरभाष पर वार्ता कर पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मॉग की.वहीं आपदा पदाधिकारी सह सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि कर्मचारी द्वारा जॉचोपरांत अग्नीपीड़ीत को सरकारी राशि मुहैया कराई जाएगी.


सोमवार, 13 मई 2019

पुलिस जिला नवगछिया में अपराधियों का मनोबल बढ़ा,बाजार जा रही महिला का गला रेता

Gosaingaon Samachar

नवगछिया 
पुलिस जिला नवगछिया में अपराधियों का मनोबल बढ़ा,बाजार जा रही महिला का गला रेता

पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के पूर्वी घरारी टोला से अभी अभी एक अपराध से जुड़ी खबर सामने आ रही है , खरीक निवासी बुधो यादव की पत्नी सविता देवी बेटी की शादी की खरीददारी को लेकर नवगछिया बाजार जा रही थी, इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने महिला से पैसा छीन गला रेत दिया। अपराधियों के हत्थे चढ़े महिला सविता देवी के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन की मदद से तत्काल उपचार के लिऐ अनुमंडलीय अस्पताल भेजा , जहाँ तत्काल उपचार के पश्चात् स्थिति गंभीर देख मायागंज रेफर कर दिया है । खबर लिखें तक महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है ।


नवगछिया : नवगछिया आये तिलक समारोह में बेगूसराय निवासी को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली

Gosaingaon Samachar
✍🏻 विहान सिंह राजपूत

सोमवार सुबह बेगूसराय निवासी रंजन राय व शंभू राय तिलक समारोह संपन्न कर नवगछिया से वापस बेगूसराय जा रहे थें इसी क्रम में सोमवार सुबह बिहपुर रेलवे ओवरब्रिज के समीप अज्ञात अपराधियों ने छिनतई के प्रयास में असफल होने पर गोली चलानी शुरू कर दी । मौके पर गोली लगने से शंभू राय व रंजन राय गंभीर रूप से घायल हो गये ।

स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में खगड़िया सदर अस्पताल ले जाया गया ,जहाँ रंजन राय की मौत हो गई ।


वही अज्ञात अपराधियों के गोली से शंभू राय की स्थिति गंभीर देख बेगूसराय रेफर कर दिया गया , जहाँ स्थिति नाजुक बनी हुई है ।


रविवार, 12 मई 2019

नवगछिया : भवानीपुर में नौ दिवसीय भक्ति कार्यक्रम का होगा आयोजन

Gosaingaon Samachar

रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित काली मंदिर में संध्या के समय भागवत कथासार व प्रवचन कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों के बीच बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि नौ दिवसीय भक्तिमय कार्यक्रम परमहंस स्वामी अगमानंद जी महाराज के सानिध्य में पूरी करवायी जाएगी। लगातार पांच बार दो महीनों के दरमियान बैठक आयोजित करते हुए यह निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की तिथि भी जल्द घोषित होगी। मौके पर उपेंद्र यादव, मुखिया दीपक शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि सुबोध यादव, प्रशांत कुमार उर्फ पिंटू यादव, गोविंद यादव, वेदानंद यादव, अनमोल कुमार सुमन, कुमार गौरव उर्फ सोनू, विश्वास झा, प्रशांत झा, कैलाश यादव, त्रिपुरारी कुमार भारती, सुबाली यादव, बेचन यादव, हिमांशु शेखर झा, अजय यादव, रंजीत यादव, केदार यादव, मनोज यादव सहित सैकड़ो धर्म प्रेमी उपस्थित हुए।

नार्थ बिहार क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में नवगछिया क्रिकेट लीग का उद्घाटन हाई स्कूल नवगछिया मे

Gosaingaon Samachar

नार्थ बिहार क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में नवगछिया क्रिकेट लीग का उद्घाटन हाई स्कूल नवगछिया मे हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य सुरेन्द प्रसाद सिह एवं नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर नोर्थ बिहार क्रिकेट एकेडमी के महासचिव  घनश्याम प्रसाद ,खेल संघ के अम्पायर अशोक सिंह, अखिलेश पाण्डेय, इबरार आलम, ताइक्वांडो अंतरराष्ट्रिय खिलाड़ी जेम्स,खेल संघ के पुर्षोतम कुमार, , बिपिन सिंह ,ताइक्वांडो कोच मो नाजिम,विकास चौरसिया आदि उपस्थित थे। टाँस जीत कर पहले खेलते हुए सुपर क्रिकेट एकादश ने 20 ओवर में 140 रन बनाया। अमित ने 29 रन मनिष ने 23 रन सचिन ने 21 राकेश ने 11 रन का योगदान दिया। जवाब में लायन क्रिकेट एलेवन ने 8 विकेट खोकर कर 141 रन बना कर 2 विकेट से मैच जीत लिया। धीरू ने शानदार 56 रन बनाया, रोहित ने 21 रन राजू ने 14 रन का योगदान दिया। सोनू ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। मैन आँफ द मैच धीरू को घोषित किया गया।इस अवसर पर आयोजन कमिटी के रमण सिंह, अवनीश कुमार, अनुराग कुमार, निखिल रंजन, दीपक गुप्ता ,राजकमल, मो शाजिद,अनीष यादव आदि उपस्थित थे।



नारायणपुर में मातृ दिवस पर संगोष्ठी

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर -जननी जन्म भूमिश्च  स्वर्गादपि गरीयसी माँ से बढ़कर इस दुनिया में दूसरा और कोई नहीं है.उक्त बातें शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया नारायणपुर के द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए इंस्टीच्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस के प्राचार्य डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी ने कहा । इन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोगों की नैतिकता में काफी ह्रास हुई है और पाश्चात्य संस्कृति हावी हो गई है जिससे लोगों के द्वारा मां की उपेक्षा की जा रही है ।रंजीत कुमार मंडल ने कहा कि मां अपने कई बच्चों को जन्म देती है उसका पालन पोषण करती है लेकिन वही बच्चा जब बड़ा हो जाता है, तो गलत संगत में पड़ने के कारण अपने माँ बाप को भी भूल जाता है जो कि भारतीय संस्कृति का अवमूल्यन है ।अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि पूत कपूत भले हो जाता है लेकिन माता कुमाता नहीं होती । कठिन परिस्थिति में भी मां अपने बच्चों की देखभाल करती है । समाजसेवी अधिवक्ता राजेश  यादव ने कहा कि माँ से बढ़कर इस जहाँ में दूसरा कोई जगह ही नहीं है जहाँ बच्चे को सुख चैन मिल सके । आज के इस तमो प्रधान दुनियाँ में लोगों में नैतिकता का पतन हो चुका है जिससे वे अपने माँ की उपेक्षा करते हैं जो न्याय संगत नहीं है । इन्होंने जनमानस को आगाह किया कि मां को  कुपित होने से बचाएं वरना उनके श्राप से नरक में भी जगह नहीं मिलेगा ।इस अवसर पर गोपाल कुमार भारती , इंसान अली ,गुरुदेव सिंह ,पंकज कुमार गुप्ता ,पुष्पराज कुमार , सागर कुमार आदि उपस्थित थे ।


नारायणपुर : बारहवीं के टॉपर छात्र किये गये सम्मानित

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया- नारायणपुर प्रखंड में इंटरमीडिएट के साईंस संकाय के छात्र छात्राओं को ए कॉम्प्रिहेंसिव क्लासेस बलाहा  द्वारा सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय शर्मा ने किया l इसकी अध्यक्षता शिक्षक पंकज कुमार शर्मा, ब्रजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। संस्थान के द्वारा बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा मे ग्यारहवीं स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शायला खान, बिहपुर प्रखंड की द्वितीय टॉपर रोमा कुमारी, जेएनकेटी खगड़िया कॉलेज की टॉपर साधना कुमारी,तृप्ति, सलोनी, अंजली, के साथ साथ संस्थान के एक सौ छात्र छात्राओं को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त शिक्षक लक्खी प्रसाद साह तथा विशिष्ट अतिथि भवनीपुर ओपी के एएस आई शाहिद खान ने छात्र छात्राओं को सफलता के लिए बधाई दी तथा संस्थान को शुभकामना दी l मौके पर अतिथि के रूप में जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम, कैलाश पंडित, चंद्रकांत चौधरी सिकंदर प्रसाद यादव, विन्देश्वरी शर्मा, जितेंद्र शर्मा, वॉर्ड सदस्य राजेश कुमार शर्मा, करण शर्मा,  अभाविप के सुमित  यादव, संजय कुमार झा, पंकज कुमार यादव, विश्व हिन्दू परिषद के टिंकू मंडल, शिक्षक शंभू पंडित, राजेश पंडित, किशोर कुमार, राजीव कुमार तथा विभिन्न संस्थान के निदेशक ने छात्रों को संबोधित किया l समारोह को सफल बनाने में संस्थान के शिक्षक प्रहलाद कुमार सिंह, अवधेश कुमार पंडित, तथा छात्र छात्राओं ने योगदान दिया ll


नवगछिया : घर से स्नान के लिए निकलें युवक की डूबकर मौत

Gosaingaon Samachar

✍🏻 विहान सिंह राजपूत

रविवार दोपहर बारह बजे करीब नवगछिया थाना क्षेत्र के माक्खातकिया मिल्की गौशाला निवासी बबलू कुमार यादव के सौलह वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार  घर से खाना खाकर दोस्तो के साथ खरना धार स्नान के लिऐ गये थे , इसी दौरान विक्रम खरना नदी में डूबने लगा , दोस्तों के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने विक्रम को निकाला तब तक विक्रम काफी ज्यादा पानी पी चुके थे , आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल ले जाने के क्रम में विक्रम की मौत हो गयी ।

विक्रम की मौत की खबर सुनते ही परिवार में सन्नाटा छा गया , परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।विक्रम नवगछिया उच्च विद्यालय के नवमीं का छात्र था ।

वहीं देर दोपहर पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया ।


नवगछिया : नही रहे वरीय अधिवक्ता सच्चिदानंद हजारी

Gosaingaon Samachar

नवगछिया व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सच्चिदानंद हजारी जी का शनिवार रात्रि साढ़े दस बजे करीब देहांत हो गया । वरीय अधिवक्ता सच्चिदानंद हजारी जी कई दिनों से बीमार चल रहे थे । उनके देहांत की खबर सुनते ही नवगछिया में मातम सी छा गई । बार एसोसिएशन नवगछिया के युवा अधिवक्ता रजनीश कुमार सिंह ने बताया सच्चिदानंद हाजरी जी हम सबों के अभिवावक तुल्य थें , वो हमेशा अपने कार्य समय से किया करते थे । पाँच मई को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी , उन्होनें बताया था तेज धूप से लू लग गया , अचानक उनके देहांत हो गया । बार ऐसोसिएशन नवगछिया शोक संवेदना प्रकट करती है , हम सबों के हमेशा अभिवावक समान थे और हमेशा रहेगें । हमसबों के लिऐ अपूरणीय क्षति है ।



शुक्रवार, 10 मई 2019

नारायणपुर : नारायणपुर प्रखंड के मौजमा गाँव में अचानक लगी आग से दो घर जलकर राख

Gosaingaon Samachar

नारायणपुर प्रखंड के मौजमा गाँव में अचानक  घर में आग लगने से मनोहर साह, सकलदेव साहका घर पूरी तरह जल गया।  भवनीपुर पुलिस आग लगने की सूचना पर दमकल लेकर पहुँची थी लेकिन तबतक ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद   आग पर काबू पा लिया था। सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि आग लगने से दो घर जला है जिसे सरकारी सहायता दी जाएगी।