कुल पाठक

शनिवार, 18 मई 2019

नारायणपुर : अभाविप ने छात्रों को किया सम्मानित

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया-  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नारायणपुर इकाई द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह में दशम व इंटर के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण तीन सौ छात्र - छात्राओं को सम्मानित किया गया . इस कार्यक्रम के अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक सुदामा साह व मुख्य अतिथि प्रात सह संगठन मंत्री डॉ सुग्रीव कुमार पूर्व प्रदेश मंत्री भारत सिंह जोशी, पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामानंद मंडल व छात्रसंघ तिलकामांझी विश्व विद्यालय महासचिव अंकुश राज ने संयुक्त रूप से मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मौके पर प्रांत सह संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार ने कहा छात्र छात्राओं के लिए हर संभव तत्पर तैयार रहता है, विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त है । सभी मंच से अतिथि का ज्योति  के द्वारा अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम का संचालन राहुल कुमार ने किया तथा इस कार्यक्रम में पूर्व संगठन मंत्री विजय कुमार सिंह, गया व नवादा विभाग के विभाग संगठन मंत्री हेमंत मिश्रा, त्रिभुवन शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार यादव, पूर्व छात्र संघ संयुक्त सचिव मुकेश कुमार, नगर मंत्री प्रेम कुमार व नगर सह मंत्री मधुरमिलन नायक, कॉलेज उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, कॉलेज सह मंत्री उत्तम कुमार, मुकेश यादव, नीतीश कुमार, सुशांत कुमार, राजीव, निकेश, मोनू,आशीष, दिलखुश, राकेश, अमरदीप, सिट्टू,सुमित, अंजलि, रुचि, भावना, सिमरन, स्वाति, स्वीटी, तुनू, रूपा, अपसाना खातून, इमरना खातून, लक्ष्मी, तृप्ति, शाकम्भरी शाक्य, मोनिका, सोनिका सौकड़ों छात्र छात्रा उपस्थित थे ।


नवगछिया : पंडित ललित झा, नवगछिया पर मंडल अध्यक्ष पद से मनोनीत किया गया

Gosaingaon Samachar
   

भागलपुर – राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ प्रमंडल नवगछिया बिहार प्रदेश प्रभारी पंडित अंशु झा ,के निर्देश पर युवा अध्यक्ष भागलपुर प्रमंडल प्रभारी पंडित उज्जवल आनंद झा, प्रदेश सलाहकार पंडित धीरज है, प्रदेश उपाध्यक्ष रविकांत मिश्रा, के नेतृत्व में पंडित ललित झा, नवगछिया पर मंडल अध्यक्ष पद से मनोनीत किया गया ।
मौके पर पंडित ललित झा ने कहा राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ को एक नई ऊर्जा प्रदान करते हुए इमानदारी से अपना दायित्व संभाल लेंगे और संघ को मजबूती प्रदान करेंगे साथ ही भगवान परशुराम को साक्षी मानकर संकल्प लेते हैं अपने दायित्व का निर्वाह भली-भांति करूंगा
मौके पर बिहार प्रदेश प्रभारी पंडित अंशु झा के द्वारा संकल्प दिलाया गया और उन्होंने कहा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर उन्हें पद से मनोनीत किया गया है और उन्होंने कहाहिन्दू धर्मावलंबियों के लिए बुद्ध विष्णु के नौवें अवतार हैं. अतः हिन्दुओं के लिए भी यह दिन पवित्र माना जाता है.



बिहार स्थित बोधगया नामक स्थान हिन्दू व बौद्ध धर्मावलंबियों के पवित्र तीर्थ स्थान हैं. गृहत्याग के पश्चात सिद्धार्थ सत्य की खोज के लिए सात वर्षों तक वन में भटकते रहे. यहाँ उन्होंने कठोर तप किया और अंततः वैशाख पूर्णिमा के दिन बोधगया में बोधिवृक्ष के नीचे उन्हें बुद्धत्व ज्ञान की प्राप्ति हुई. तभी से यह दिन बुद्ध पूर्णिमा के रूप में जाना जाता है.

गौतम बुद्ध को सिद्धार्थ, महात्मा बुद्ध तथा शांक्य वंश के सम्राट होने के कारण शांक्यमुनि आदिनामों से भी जाना जाता हैं. राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की ओर से समस्त देशवासियों की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिया ।

नवगछिया : क्रेडल पारा मेडिकल के प्रांगण में नर्चर क्लासेज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

Gosaingaon Samachar

नवगछिया के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले दिनों सफल हुए छात्रों का सम्मान समारोह नवगछिया बाजार समिति के पास क्रेडल पारा मेडिकल के प्रांगण में नवगछिया विकास समिति और नर्चर क्लासेज के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह रामकुमार साहू डी पी सिंह पार्षद प्रतिनिधि विवेकानंद मंडल भानु महतो मो अंजार मो फिरोज आलम ने प्रतिभाशाली छात्रों को मेडल पहना कर स्वागत किया एवं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नवगछिया जैसी छोटी जगहों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उसे उभारने की जरूरत है । कौशल जी ने क्रेडल पारा मेडिकल में 140 छात्र छात्राओं को सरकार की योजना के तहत निःशुल्क योजना से लाभान्वित कराने के लिए संस्था का आभार प्रकट किया
 और कार्यक्रम का संचालन क्रेडल के निदेशक अमित कुमार कर रहे थे ।


 मौके पर खेल संघ के घनश्याम सिंह भाजयुमो अध्यक्ष अजय कुशवाहा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर सेवार्थ के पुरूषोत्तम कुमार मो जमशेद अहमद आरिफ अनीष यादव सलिल कसेरा  सहित अन्य शिक्षकगण और छात्र छात्राओं उपस्थित थे ।




नवगछिया : चकरामी की महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया- नारायणपुर प्रखंड के चकरामी गाँव की मधु देवी ने एक साथ तीन मृत बच्चों को नारायणपुर के एक निजी  क्लीनिक में जन्म दिया। रात्रि में अचानक पेट में दर्द होने पर परिजनों ने उसे एक नारायण पुर के एक निजी  क्लीनिक में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टर ने उसकी नार्मल डिलीवरी कराया। डॉक्टर ने बताया कि प्री मेच्योर डिलीवरी हुई । वह छह माह की गर्भवती थी। पहले बच्चे के बाद दूसरे और तीसरे बच्चे ने दस-दस मिनट के अंतराल में बच्चे को जन्म दिया। डॉक्टर ने बताया कि प्री मेच्योर होने के कारण तीनों बच्चा मृत पैदा हुआ। लेकिन महिला को  स्वस्थ  बताया।


गुरुवार, 16 मई 2019

नवगछिया : छत पर बोरा ढोने में युवक की  मौत दस दिन पूर्व डबलू की हुई थी शादी जीवन की राह में आरती को छोड़ गया अकेला

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट


नारायणपुर (नवगछिया)- गुरुवार को  सुबह करीब सात बजे प्रखंड के मनोहरपुर गांव में  पोली सिंह के पुत्र करीब बीस वर्षीय डबलू कुमार की मौत गेहूँ का बोरा ढोने में पर हुआ। डबलू की मौत पर परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है । डबलू अपने घर की छत पर धूप में गेहूँ सुखाने के लिये बोरा में ले जा रहा था। गेहूँ से भरा बोरा ले जाने पर वह ज्यों हीं छत पर पहुँचता है उसे चक्कर  आने लगा। चक्कर आने पर वह छत पर बेहोश हो गया। परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिये निजी क्लीनिक में ईलाज कराया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत बताया। यह सुनते हीं परिजनों में मायूसी छा गई। लोगों ने ढांढस बंधाया। डबलू की मौत पर माता ललिता देवी, पिता पोली सिंह, पत्नी आरती देवी का रोते रोते बुरा हाल  है।
अकेली रह गई आरती - डबलू की शादी दस दिन पूर्व आरती कुमारी से हुआ था। अभी तो आरती के  हाथ की मेंहदी भी नहीं छूटी है कि  उसके जीवन साथी ने उसे बीच राह में अकेला छोड़ दिया। आरती  अब पूरी जिंदगी किसके सहारे बिताएगी। घर में मातम पसरा है।



भागलपुर लोक सभा चुनाव परिणाम : मतगणना के दिन सुबह सात बजे खुलेगा वज्रगृह, मोबाइल पर भी देख सकेंगे चुनाव परिणाम

Gosaingaon Samachar


भागलपुर में  इस बार लोकसभा चुनाव का परिणाम लोग अपने घरों में बैठकर देख सकेंगे। इसके लिए मतगणना केंद्र पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चुनाव आयोग ने एप जारी किया है। राउंड वार गणना का परिणाम मोबाइल पर मिलेगा। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को वीडियो कान्फेंस के जरिये इटीपीबीएस की मतगणना की ट्रेनिंग दी। इस बार न्यू सुविधा एप पर मतगणना अपडेट होगा। तीन तरीके से मतगणना की जानकारी मिलेगी।

पहला आयोग की वेबसाइट पर, दूसरा वोटर हेल्पलाइन के मोबाइल एप और तीसरा इन्फो पैनल रहेगा, जो मतगणना केंद्र पर लगा रहेगा। आयोग ने निर्देश दिया कि काउंटिंग का अपडेट सबसे पहले आयोग की उक्त तीनों माध्यम पर होना चाहिए। डाटा फीड करने में सावधानी बरतना होगा। एक बार सहायक रिटर्निंग अधिकारी डाटा फाइनल कर देंगे तो बाद में कोई बदलाव नहीं होगा। काउंटिंग से एक दिन पहले यानि 22 मई को रिहर्सल होगा। निर्देश हुआ कि 15 मई तक न्यू सुविधा एप को लेकर तमाम तकनीकी जांच की जाएगी। ताकि मतगणना वाले दिन कोई दिक्कत नहीं हो।

आठ बजे से मतगणना शुरू होगी

लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी सह डीएम प्रणव कुमार ने प्रत्याशी और अभिकर्ताओं की बैठक में मतगणना को लेकर जानकारी दी। डीएम ने कहा कि 23 को सुबह सात बजे वज्रगृह खुलेगा। आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी। इसमें मैनुअल के अलावा नए इलेक्टर ट्रांसफर पोस्टल बैलेट पेपर सिस्टम (इटीपीबीएस) के लिफाफा को लेकर कार्रवाई होगी।

सभी को वीडियो के माध्यम से उक्त इटीपीबीएस की मतगणना का तरीका दिखा गया। 2439 सर्विस वोटर की गिनती को लेकर 15 टेबल बनाये गये हैं। हर विधानसभा में 14 मतगणना टेबल व एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी का टेबल होगा। इन सभी के अलावा एक रिटर्निंग अधिकारी का टेबल रहेगा। सभी विधानसभा की मतगणना खत्म होने के बाद हर विधानसभा में लॉटरी के माध्यम से पांच बूथों का चयन होगा। इन बूथों के वीवीपैट की पर्ची का मिलान किया जाएगा।

इसके लिए हर विधानसभा में एक-एक मतगणना टेबल बनाये गये हैं। डीएम ने सभी प्रत्याशियों से अपने पोलिंग एजेंट बनाने का प्रपत्र दिया गया, जिसे हर हाल में 20 मई से पहले डीडीसी सुनील कुमार को जमा करना होगा। जबकि 22 मई को काउंटिंग का रिहर्सल होगा। इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

बुधवार, 15 मई 2019

नवगछिया : नारायणपुर में आग लगने से बाईक समेत घर जल कर राख

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) - प्रखंड के नगड़पारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गॉव के वार्ड संख्या दो में बुधवार की दोपहर अचानक बिजली की सार्ट सर्किट के चिंगारी से आग लगाने से  शीला देवी का फुस का घर जलकर राख हो गया. घर में रखे खेत में देने के लिए खाद, अनाज, कपड़ा, बिछावन एवं आर्यन राज की रखी होण्डा साईन बाईक जल गया. आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.अग्नी पीड़ीत शीला देवी व आर्यण राज ने भवानीपुर ओपी एवं नारायणपुर सीओ से गुहार लगाई है. मुखिया नरेंद्र कुमार ने बताया कि एक वर्ष पुर्व अग्नीपीड़ीत का पति अरुण यादव का राजमार्ग संख्या 31 नारायणपुर चौक पर रोड पार करने के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई थी. मुखिया एवं राजद के डॉ  नीतेश यादव ने नारायणपुर सीओ से दुरभाष पर वार्ता कर पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मॉग की.वहीं आपदा पदाधिकारी सह सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि कर्मचारी द्वारा जॉचोपरांत अग्नीपीड़ीत को सरकारी राशि मुहैया कराई जाएगी.


सोमवार, 13 मई 2019

पुलिस जिला नवगछिया में अपराधियों का मनोबल बढ़ा,बाजार जा रही महिला का गला रेता

Gosaingaon Samachar

नवगछिया 
पुलिस जिला नवगछिया में अपराधियों का मनोबल बढ़ा,बाजार जा रही महिला का गला रेता

पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के पूर्वी घरारी टोला से अभी अभी एक अपराध से जुड़ी खबर सामने आ रही है , खरीक निवासी बुधो यादव की पत्नी सविता देवी बेटी की शादी की खरीददारी को लेकर नवगछिया बाजार जा रही थी, इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने महिला से पैसा छीन गला रेत दिया। अपराधियों के हत्थे चढ़े महिला सविता देवी के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन की मदद से तत्काल उपचार के लिऐ अनुमंडलीय अस्पताल भेजा , जहाँ तत्काल उपचार के पश्चात् स्थिति गंभीर देख मायागंज रेफर कर दिया है । खबर लिखें तक महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है ।


नवगछिया : नवगछिया आये तिलक समारोह में बेगूसराय निवासी को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली

Gosaingaon Samachar
✍🏻 विहान सिंह राजपूत

सोमवार सुबह बेगूसराय निवासी रंजन राय व शंभू राय तिलक समारोह संपन्न कर नवगछिया से वापस बेगूसराय जा रहे थें इसी क्रम में सोमवार सुबह बिहपुर रेलवे ओवरब्रिज के समीप अज्ञात अपराधियों ने छिनतई के प्रयास में असफल होने पर गोली चलानी शुरू कर दी । मौके पर गोली लगने से शंभू राय व रंजन राय गंभीर रूप से घायल हो गये ।

स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में खगड़िया सदर अस्पताल ले जाया गया ,जहाँ रंजन राय की मौत हो गई ।


वही अज्ञात अपराधियों के गोली से शंभू राय की स्थिति गंभीर देख बेगूसराय रेफर कर दिया गया , जहाँ स्थिति नाजुक बनी हुई है ।


रविवार, 12 मई 2019

नवगछिया : भवानीपुर में नौ दिवसीय भक्ति कार्यक्रम का होगा आयोजन

Gosaingaon Samachar

रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित काली मंदिर में संध्या के समय भागवत कथासार व प्रवचन कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों के बीच बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि नौ दिवसीय भक्तिमय कार्यक्रम परमहंस स्वामी अगमानंद जी महाराज के सानिध्य में पूरी करवायी जाएगी। लगातार पांच बार दो महीनों के दरमियान बैठक आयोजित करते हुए यह निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की तिथि भी जल्द घोषित होगी। मौके पर उपेंद्र यादव, मुखिया दीपक शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि सुबोध यादव, प्रशांत कुमार उर्फ पिंटू यादव, गोविंद यादव, वेदानंद यादव, अनमोल कुमार सुमन, कुमार गौरव उर्फ सोनू, विश्वास झा, प्रशांत झा, कैलाश यादव, त्रिपुरारी कुमार भारती, सुबाली यादव, बेचन यादव, हिमांशु शेखर झा, अजय यादव, रंजीत यादव, केदार यादव, मनोज यादव सहित सैकड़ो धर्म प्रेमी उपस्थित हुए।

नार्थ बिहार क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में नवगछिया क्रिकेट लीग का उद्घाटन हाई स्कूल नवगछिया मे

Gosaingaon Samachar

नार्थ बिहार क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में नवगछिया क्रिकेट लीग का उद्घाटन हाई स्कूल नवगछिया मे हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य सुरेन्द प्रसाद सिह एवं नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर नोर्थ बिहार क्रिकेट एकेडमी के महासचिव  घनश्याम प्रसाद ,खेल संघ के अम्पायर अशोक सिंह, अखिलेश पाण्डेय, इबरार आलम, ताइक्वांडो अंतरराष्ट्रिय खिलाड़ी जेम्स,खेल संघ के पुर्षोतम कुमार, , बिपिन सिंह ,ताइक्वांडो कोच मो नाजिम,विकास चौरसिया आदि उपस्थित थे। टाँस जीत कर पहले खेलते हुए सुपर क्रिकेट एकादश ने 20 ओवर में 140 रन बनाया। अमित ने 29 रन मनिष ने 23 रन सचिन ने 21 राकेश ने 11 रन का योगदान दिया। जवाब में लायन क्रिकेट एलेवन ने 8 विकेट खोकर कर 141 रन बना कर 2 विकेट से मैच जीत लिया। धीरू ने शानदार 56 रन बनाया, रोहित ने 21 रन राजू ने 14 रन का योगदान दिया। सोनू ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। मैन आँफ द मैच धीरू को घोषित किया गया।इस अवसर पर आयोजन कमिटी के रमण सिंह, अवनीश कुमार, अनुराग कुमार, निखिल रंजन, दीपक गुप्ता ,राजकमल, मो शाजिद,अनीष यादव आदि उपस्थित थे।



नारायणपुर में मातृ दिवस पर संगोष्ठी

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर -जननी जन्म भूमिश्च  स्वर्गादपि गरीयसी माँ से बढ़कर इस दुनिया में दूसरा और कोई नहीं है.उक्त बातें शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया नारायणपुर के द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए इंस्टीच्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस के प्राचार्य डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी ने कहा । इन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोगों की नैतिकता में काफी ह्रास हुई है और पाश्चात्य संस्कृति हावी हो गई है जिससे लोगों के द्वारा मां की उपेक्षा की जा रही है ।रंजीत कुमार मंडल ने कहा कि मां अपने कई बच्चों को जन्म देती है उसका पालन पोषण करती है लेकिन वही बच्चा जब बड़ा हो जाता है, तो गलत संगत में पड़ने के कारण अपने माँ बाप को भी भूल जाता है जो कि भारतीय संस्कृति का अवमूल्यन है ।अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि पूत कपूत भले हो जाता है लेकिन माता कुमाता नहीं होती । कठिन परिस्थिति में भी मां अपने बच्चों की देखभाल करती है । समाजसेवी अधिवक्ता राजेश  यादव ने कहा कि माँ से बढ़कर इस जहाँ में दूसरा कोई जगह ही नहीं है जहाँ बच्चे को सुख चैन मिल सके । आज के इस तमो प्रधान दुनियाँ में लोगों में नैतिकता का पतन हो चुका है जिससे वे अपने माँ की उपेक्षा करते हैं जो न्याय संगत नहीं है । इन्होंने जनमानस को आगाह किया कि मां को  कुपित होने से बचाएं वरना उनके श्राप से नरक में भी जगह नहीं मिलेगा ।इस अवसर पर गोपाल कुमार भारती , इंसान अली ,गुरुदेव सिंह ,पंकज कुमार गुप्ता ,पुष्पराज कुमार , सागर कुमार आदि उपस्थित थे ।


नारायणपुर : बारहवीं के टॉपर छात्र किये गये सम्मानित

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया- नारायणपुर प्रखंड में इंटरमीडिएट के साईंस संकाय के छात्र छात्राओं को ए कॉम्प्रिहेंसिव क्लासेस बलाहा  द्वारा सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय शर्मा ने किया l इसकी अध्यक्षता शिक्षक पंकज कुमार शर्मा, ब्रजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। संस्थान के द्वारा बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा मे ग्यारहवीं स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शायला खान, बिहपुर प्रखंड की द्वितीय टॉपर रोमा कुमारी, जेएनकेटी खगड़िया कॉलेज की टॉपर साधना कुमारी,तृप्ति, सलोनी, अंजली, के साथ साथ संस्थान के एक सौ छात्र छात्राओं को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त शिक्षक लक्खी प्रसाद साह तथा विशिष्ट अतिथि भवनीपुर ओपी के एएस आई शाहिद खान ने छात्र छात्राओं को सफलता के लिए बधाई दी तथा संस्थान को शुभकामना दी l मौके पर अतिथि के रूप में जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम, कैलाश पंडित, चंद्रकांत चौधरी सिकंदर प्रसाद यादव, विन्देश्वरी शर्मा, जितेंद्र शर्मा, वॉर्ड सदस्य राजेश कुमार शर्मा, करण शर्मा,  अभाविप के सुमित  यादव, संजय कुमार झा, पंकज कुमार यादव, विश्व हिन्दू परिषद के टिंकू मंडल, शिक्षक शंभू पंडित, राजेश पंडित, किशोर कुमार, राजीव कुमार तथा विभिन्न संस्थान के निदेशक ने छात्रों को संबोधित किया l समारोह को सफल बनाने में संस्थान के शिक्षक प्रहलाद कुमार सिंह, अवधेश कुमार पंडित, तथा छात्र छात्राओं ने योगदान दिया ll