कुल पाठक

बुधवार, 8 अप्रैल 2020

गोपालपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर जानलेवा हमला - थाने में दिया आवेदन, प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार पर तिनटंगा करारी में मंगलवार की शाम को महिपास बुनियादी उच्च विद्यालय में क्वारंटीन में रखे मरीजों की जाँच के दौरान जान लेवा हमला किया गया. इस बारे में उन्होंने डीएम भागलपुर, सिविल सर्जन, नवगछिया एसपी निधि रानी, एसडीएम नवगछिया मुकेश कुमार. बीडीओ गोपालपुर प्रियंका व सीओ मो फिरोज इकबाल तथा गोपालपुर थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया है. अपने आवेदन में उन्होंने लिखा है कि मंगलवार की शाम को तिनटंगा करारी स्थित महिपाल राजकीय बुनियादी उच्च विद्यालय में क्वारंटीन में रह रहे मरीजों को देखने गया था. इसी दौरान तिनटंगा करारी के चिरंजिवी राय पिता स्व बासुदेव राय गाली -गलौज करते हुए आये तथा जान मारने की नियत से मेरे नजदीक आने लगे. परन्तु मैं सोशल डिसटेंशन के लिये पीछे हटते गया. इसी बीच गाँव के कुछ लोग वहाँ पहुँच गये. चिरंजिवी राय गाली गलौज करते हुए बोल रहा था कि तुम इसमें बहुत माल कमा रहे हो. मुझे भी देना होगा.मेरे द्वारा यह कहने पर कि मुझ पर गलत आरोप मत लगाइये. आप पता कर लीजिये. इसी बीच उसका लडका बुलबुल राय भी पहुँच गया. मुझे जान मारने की नियत से मुझे जान मारने की नियत से मेरा गर्दन दबाने लगा. सरपंच शंभू यादव की  मदद से मेरी जान बची. अन्यथा मेरी हत्या भी हो सकती थी. उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि पूर्व में मेरा किसी तरह का कोई विवाद चिरंजीवी राय से नहीं था. पिता पुत्र दोनों अपराधी प्रवृत्ति के हैं. अतएव ऐसे में यहाँ काम करना संभव नहीं है. गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ प्रियंका व सीओ मो फिरोज इकबाल पीएचसी पहुँच कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से भेंट करने के बाद बताया कि डा सुधांशु कुमार का कार्य काफी संतोषजनक है. इनके साथ घटित घटना काफी निंदनीय है. घटना की जानकारी मिलते ही गोपालपुर विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल पीएचसी पहुँच कर डा सुधांशु कुमार का कुशल क्षेम पूछा. विधायक ने कहा कि डा सुधांशु कुमार दिन रात मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं. इनके साथ जो भी घटना हुई है. मैं उसकी निंदा करता हूँ. उन्होंने मौके पर नवगछिया एसपी निधि रानी को फोन पर ततकाल डा सुधांशु कुमार पर हमला करने वाले कडी कार्रवाई करने को कहा.

अनुमंडल पास और विभाग लेटर के बावजूद नवगछिया में स्वास्थ्य कर्मियों को भी रोक रहे थे पुलिसकर्मी GS NEWS


नगर पंचायत के कोरनटाइन जोन घोषित किए जाने के बाद बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर क्षेत्र में स्क्रीनिंग के कार्य शुरू किया गया. लेकिन कार्य के आरंभ किए जाने के साथ ही पहले दिन स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नगर क्षेत्र के सील होने के कारण जगह जगह तैनात पुलिस बल के द्वारा लगातार स्वास्थ्य टीम को रोका जाता रहा. स्वास्थ्य विभाग का लेटर दिखाने के बाद भी पुलिस कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य कर्मी को रोका जा रहा था. जिसके कारण बुधवार को समय से स्क्रिनिंग का कार्य शुरू नहीं किया जा सका. स्वास्थ्य टीम की मॉनिटरिंग कर रहे प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमित कुमार चौधरी ने बताया कि पहले दिन स्वास्थ्य कर्मियों को रोके जाने के कारण दोपहर बाद कार्य आरंभ हुआ. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराया. अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को पास निगर्त किया गया. इसके बाद कार्य आरंभ हुआ. उन्होंने कहा कि कही कही निर्गत पास व स्वास्थ्य विभाग के लेटर रहने के बाद भी टीम को रोक लिया जाता था. जिसके कारण बुधवार को जिस गति से कार्य होना था वह नहीं हो पाया. 

नवगछिया में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर पंचायत क्षेत्र में 90 घरों में जाकर लोगो की स्क्रीनिंग GS NEWS


नवगछिया में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद नगर पंचायत क्षेत्र को प्रशासन स्तर से सील कर दिया गया है. बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीज के घर के तीन किलोमीटर की परिधि में जिन लोगों का घर है उन लोगों के घरों में जाकर स्वास्थ्य विभाग की गठित टीम के द्वारा लोगों के घर घर जाकर स्क्रिनिंग का कार्य आरंभ कर दिया है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के गठित 15 टीम विभिन्न वार्डो में लोगो के घर जाकर किया गया. पहले दिन स्वास्थ्य टीम के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के 90 लोगों के घरों में जाकर स्क्रीनिंग की है. स्क्रिनिंग टीम में एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सेविका को लगया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि स्क्रिनिंग का कार्य आरंभ कर दिया गया है. टीम लगातार तीन दिन तक लोगों के घर जाकर स्वास्थ्य जांच करेंगी. टीम को तेज बुखार, सर्दी खांसी एवं सीने में दर्द होने वाले व्यक्ति को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है. जिस भी घर मे किसी व्यक्ति में इस प्रकार के सिमटॉम पाए जाते है उसे लोगों को चिन्हित कर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नोटिस किया जाएगा एवं ऐसे लोगो की अनुमंडल अस्पताल से स्वास्थ्य टीम जाकर जांच करेंगी. नगर पंचायत में चल रहे स्वास्थ्य स्क्रीनिंग के कार्य मे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ओम कुमार गुप्ता एवं प्रखंड सामुदायिक प्रबंधक सुमीत कुमार चौधरी टीम की लगातार मौनरिंग कर रहे हैं.



- कलेक्शन सेंटर लैब की स्थापना

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में  मंगलवार को कोरोना कलेक्शन सेंटर की स्थापना कर दी गई है. कलेक्शन सेंटर में लेब टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति को लेकर तैयारी चल रही है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि कलेक्शन सेंटर में ही संदिग्ध मरीज का सेंपल लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसको लेकर लेब टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

- नगर पंचायत क्षेत्र के लोगो के पूरे घर को किया जा रहा है सेनेटाइज

नगर पंचायत में लगातार तीसरे दिन भी सेनीटाइज किए जाने का कार्य नगर पंचायत के द्वारा किया जा रहा है बुधवार को नगर पंचायत के वार्ड 18,19,20 में बुधवार को सभी गली और घरों में सेनेटाइज किया गया. सेनेटाइज किये जाने का कार्य नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव को देख रेख में किया जा रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में छोटे मशीन से पूरे नगर क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया था. लेकिन दूसरे चरण में बड़े मशीन से लोगों के पूरे घर एवं सड़को को सेनेटाइज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी वार्ड सदस्य को अपने अपने वार्ड में बिलीचिंग पाउडर एवं चुना का छिड़काव करने को कहा गया है. इसको लेकर एक बोरा बिलीचिंग पाउडर एवं 20 बोरा चुना उपलब्ध कराकर कार्य इस कार्य को करने को कहा गया है. कोरोना संक्रमण की इस  लड़ाई में नगर क्षेत्र के सभी प्रतिनिधि एवं जनता का सहयोग प्राप्त हो रहा है. इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि मुकेश राणा ने अपने से छिड़काव कार्य कर छिड़काव करने वाले कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाया. छिड़काव के क्रम में पार्षद एवं प्रतिनिधि विनोद भगत,  चंपा कुमारी नगर पंचायत कर्मी साथ साथ थे. शेष बचे जगहों पर गुरुवार को भी छिड़काव किया जाएगा.

नवगछिया में बच्चों को नहीं मिल रहा है दूध, लोग पी रहे गंदा पानी - होम डिलवरी की नहीं है मुकम्मल व्यवस्था GS NEWS


नवगछिया शहर के सील डाउन होने के बाद यहां के स्थानीय लोगों को कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. होम डिलीवरी की व्यवस्था अब तक सुदृढ़ नहीं होने से एक तरफ लोग रोजमर्रा की चीजों से वंचित है तो दूसरी तरफ सबसे बड़ी समस्या दूध और पानी की है. शहर के जिन घरों में छोटे बच्चे हैं उनमें 50 फ़ीसदी लोगों के घर दूधवाले नहीं पहुंच पा रहे हैं तो दूसरी तरफ नवगछिया शहर 90 फ़ीसदी लोग पेयजल के लिए डब्बाबंद पानी पर आश्रित है. ना तो लोगों को दूध मिल पा रहा है और ना ही पीने का पानी. मजबूरी में लोग दूषित जल पीने को विवश हैं. सूखा दूध की मांग बढ़ गयी है.


राशन के सामानों की समुचित रूप से नहीं हो पा रही है होम डिलीवरी


शहरी क्षेत्र में कई दुकानों को लोगों के घरों पर खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने का आदेश मिलने के बाद भी समुचित रूप से पूरे शहर में खाद्य सामग्री की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. हालांकि दुकानदारों ने लोगों को घर तक सामान पहुंचाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन वे सभी लोगों को सामान पहुंचाने में असमर्थ रहे. पूजा ट्रेडिंग के संचालक ने बताया कि उनके दुकान से बुधवार को महज 22 उपभोक्ताओं के सामानों की ही होम डिलीवरी संभव हो पायी. उनके पास 4 परमिट है जिसके सहारे वे होम डिलीवरी कर रहे हैं.  दूध की किल्लत को देखते हुए वे सूखा दूध की मांग को प्राथमिकता से पूरा कर रहे हैं. कई लोगों ने अपने घरों पर सिर्फ सूखे दूध की मांग की. संचालक ने बताया कि सभी किराना स्टोर का क्षेत्र अलग अलग कर दिया गया है लेकिन पूरे नवगछिया के लोग किसी भी दुकान में फोन कर होम डिलीवरी की मांग कर रहे हैं. इससे परेशानी हो रही है. किराना दुकान संचालकों को मोटरसाइकिल का पास नहीं दिया गया है जिसके कारण भी होम डिलीवरी करने में परेशानी होती है. एक आर्डर को पूरा करने में ही एक से डेढ़ घंटे का समय लग जाता है. दूसरी तरफ दवाई की डिलीवरी ससमय हो जा रही है और स्थिति ठीक-ठाक है.


 मात्रा कम रहने पर नहीं हो पा रही है होम डिलीवरी


नवगछिया में कई उपभोक्ताओं ने शिकायत की है कि मात्रा कम रहने के कारण उन लोगों की होम डिलीवरी नहीं हो पाई.  उपभोक्ताओं ने बताया कि दुकानदारों का कहना है कि 25- 50 किलो चावल आटा लेने पर वे लोग तुरंत होम डिलीवरी कर देंगे. खासकर वैसे लोगों को सामानों की काफी परेशानी हो रही है जिन लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं है. तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी किराना दुकान के संचालक हैं जो प्राथमिकता के तौर पर कम सामग्री मांग करने वालों को ही सामग्री की आपूर्ति कर रहे हैं. बुधवार को एक किराना संचालक के यहां एक ऐसे उपभोक्ता ने भी फोन किया जिन्हें महज आधा किलो चावल ढाई सौ ग्राम दाल और एक सौ ग्राम करू तेल, ढाई सौ ग्राम प्याज और मसाला लेना था. दुकानदार ने पूछा की लॉक डाउन में आप इतना कम सामान ले रहे हैं फिर आपको लेना ही पड़ेगा तो उपभोक्ता ने कहा उनके पास पैसे नहीं है कुल मिलाकर उनके पास में ₹100 हैं जिससे उन्हें राशन के सामानों की आपूर्ति करनी है. दुकानदार ने अपनी आपबीती बताते हुए और अपना नाम ना छापने की शर्त पर कहा कि उनकी आंखें नम हो गई और उन्होंने ज्यादा मात्रा में सामानों की होम डिलीवरी की. दुकानदार ने बताया कि जहां वे होम डिलीवरी करने गए उनके घर की स्थिति कुछ ठीक-ठाक नहीं थी चार बच्चे थे और एक दंपत्ति. पूछने पर पता चला कि घर का मालिक दैनिक रूप से मजदूरी करता है और वह इस आस में है कि उसे सरकारी स्तर पर राशन मिल जाएगा तो उन्हें सिर्फ मसाला और तेल का इंतजाम करना पड़ेगा और उनके घर में दोनों समय भोजन बनना शुरू हो जाएगा. दुकानदार ने कहा कि इस बात से तसल्ली हुई कि उस वार्ड में सरकारी स्तर का राशन बांटना शुरू हो गया है जिसमें उक्त मजदूर का भी नाम है.


कहते हैं एसडीओ


नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि दूध की आपूर्ति के लिए कुल 55 लोग विक्रेताओं को पास दिया गया है. दूसरी तरफ डब्बा बंद पानी का कारोबार करने वालों को भी परमिट दिया गया है. राशन सामग्री की होम डिलीवरी गुरुवार से और ज्यादा सुदृढ़ करने का प्रयास किया जाएगा.  अब तक चार सब्जी विक्रेताओं को भी घर-घर सब्जी देने का परमिट दिया जा चुका है.

हेलो 4 किलो चीनी भेजी दीहौ - ऑर्डर देकर कर लिया मोबाइल स्विच ऑफ GS NEWS


किराना दुकानों का हेल्पलाइन जारी होने के बाद कुछ शरारती तत्व सक्रिय हो गए हैं. एक किराना दुकानदार ने बताया कि उन्हें एक फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि जल्दी से 4 किलो चिन्नी भेजी दीहौ. उक्त व्यक्ति के बताए हुए पते पर जब हुआ पहुंचा तो पता चला वह व्यक्ति काफी संभ्रांत है और आर्डर देने वाले का मोबाइल बंद है. किराना दुकान के लड़कों को यह भी ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति का नाम लेकर किसी दूसरे ने ही बेवजह 4 किलो चीनी का ऑर्डर दे दिया जबकि उक्त व्यक्ति को चीनी की कोई जरूरत ही नहीं थी. दुकानदारों ने कहा कि अगर आगे से कोई इस तरह का व्यक्ति उन लोगों को परेशान करेगा तो हुए थानाध्यक्ष को नंबर दे देंगे.

नवगछिया : गोपालपुर के गोसाईंगाँव के निकट मुख्य सडक पर कई बोरों में बंद कर मरे मुर्गा को फेंका - महामारी फैलने की आशंका GS NEWS

नवगछिया -तिनटंगा करारी मुख्य सडक पर गोसाईंगाँव पुलिया के निकट मु्र्गा फार्म संचालक द्वारा कई बोरों में बंद कर मरे हुए मुर्गा को फेंक दिया गया. जिस कारण सडक पर बदबू फैलने से महामारी होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है. मरे हुए मुर्गों को कुत्ते व बिल्लियों द्वारा इधर -उधर ले जाकर खाने ये स्थिति और भी भयावह हो गई. ग्रामीणों द्वारी इसकी सूचना गोपालपुर पुलिस व अंचलाधिकारी गोपालपुर को दी गई. अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल ने बताया कि सबसे पहले संबंधित पंचायत के मुखिया जी के सहयोग से मरे हुए मुर्गों को गड्ढा कर गडवाया जायेगा तथा उसके फार्म मालिक का पता लगवा कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

कोरोना से जंग में होगी सहूलियत, दर्पण प्लस एप रखेगा चिकित्सा कर्मियों पर नजर• ससमय स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी उपलब्ध • कार्यपालक निदेशक ने पत्र लिखकर दिया निर्देश • केयर इण्डिया के द्वारा एप को किया गया कस्टमाइज्ड • चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति का एप करेगा अनुश्रवण


मुंगेर/ 6 अप्रैल: कोरोना वायरस का प्रकोप देश के साथ बिहार में भी बढ़ने लगा है. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के दिशा -निर्देश में विभिन्न प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय जिलों में किये जा रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जिलों में चिकित्सकीय दल का गठन किया गया है. साथ ही कार्य स्थल पर चिकित्सकों, नर्सेज एवं एएनएम की निरंतर उपस्थिति को लेकर भी जिलों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में दर्पण प्लस एप भी अब चिकित्सा कर्मियों की कार्य स्थल पर उपस्थिति की मॉनिटरिंग करेगा. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश दिया है. 


केयर इण्डिया के द्वारा एप को किया गया कस्टमाइज्ड: 
पत्र के माध्यम से बताया गया कि कोरोना को मात देने के लिए सभी जिलों में रोस्टर के अनुसार चिकित्सा कर्मियों की तैनाती की गयी है. साथ ही उनकी शत-प्रतिशत उपस्थिति के भी निर्देश दिए गए हैं, जिसकी मॉनिटरिंग अब प्रत्येक दिन राज्य से भी की जाएगी. इसे ध्यान में रखते हुए दर्पण एप प्लस को केयर इण्डिया/स्टेट रिसोर्स यूनिट के  के सहयोग से कस्टमाइज्ड किया गया है. कोविड 19 से संबंधित स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा कर्मियों के अपडेटेड रोस्टर जिलों के द्वारा ईमेल के मध्यम से राज्य स्वास्थ्य समिति को भेजे गए हैं. साथ ही इन रोस्टरों को संजीवनी प्रणाली में अपडेट कर दिया गया है. 


जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी को रोस्टर अपडेट करने की होगी जिम्मेदारी: 
दर्पण प्लस एप में संजीवनी प्रणाली के तहत संधारित चिकित्सकों का रोस्टर उपयोग किया जा रहा है. इसके लिए संजीवनी प्रणाली में कोविड-19 के तहत चिकित्सकों के बनाये गए रोस्टर को हमेशा अपडेट करने की जरूरत है. इसे ध्यान में रखते हुए जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी को रोस्टर अपडेट करने की जिम्मेदारी दी गयी है.
 
अस्पतालों के चिकित्सा कर्मियों को एप इंस्टाल करने के निर्देश: 
विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी को जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफ़रल अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिन्हित चिकित्सा कर्मियों के मोबाइल में दर्पण प्लस एप को इंस्टाल करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें जिला अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल के सुप्रिटेनडेंट एवं हॉस्पिटल  मैनेजर एवं सीएचसी/रेफ़रल अस्पताल/ पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं हेल्थ मैनेजर को अपने मोबाइल में दर्पण प्लस एप इंस्टाल करेंगे. साथ ही इस एप के माध्यम से ही चिकित्सकों, नर्सेज एवं एएनएम की प्रतिदिन की उपस्थिति दर्ज की जाएगी. 


उपस्थित चिकित्सा कर्मी सेल्फी फोटो करेंगे अपलोड: 
दर्पण प्लस एप को खोलने के बाद चिकित्सकों की सूची दिखेगी. सूची के अनुसार चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति एप में दर्ज करनी होगी. अनुपस्थित चिकित्सा कर्मियों की संख्या अंकित करने के बाद कॉमा देकर अनुपस्थित नर्सेज एवं एएनएम का नाम कॉमा के साथ अंकित की जानी है. इसके बाद उपस्थित चिकत्सकों, नर्सेज एवं एएनएम के साथ सेल्फी फोटो लेकर सेव करना है एवं इसके उपरांत लिस्ट आप्शन में जाकर अंकित डेटा को भेजना है. इसके लिए इन्टरनेट की सुविधा होना जरुरी है.

नवगछिया : खबर संकलन कर घर लौट रहे पत्रकार को सिपाही ने पीटा, पत्रकार नें विडिओ बनाकर लगाई गुहार,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, DGP नें भी दिया कार्यवाही का आदेश GS NEWS


नवगछिया में खबर का संकलन कर घर लौट रहे नवगछिया के पत्रकार विहान सिंह राजपूत को सिपाही संजीव सिंह ने लाठी से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. पुलिस की पिटाई से उसे काफी चोटे आई है. सिपाही की पिटाई के बाद उसका नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया. सिपाही ने उसे पास दिखाए जाने के बाबजूद भी उसकी पिटाई कर दी. सिपाही द्वारा पत्रकार की पिटाई किए जाने की सूचना मिलने पर एसपी निधि रानी ने पूरे मामले की जानकारी ली. मामले की जानकारी लेने के बाद एसपी निधि रानी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिपाही संजीव सिंह को निलंबित कर दिया. घटना के बाद  एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती भी मौके पर पहुचें जहां उन्होंने पत्रकार से घटना के संदर्भ में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि वह खबर संकलन करने के लिए नवगछिया अनुमंडल कार्यालय गया हुआ था. जहां पर नवगछिया को सील किए जाने एवं बिना आदेश के एक भी वाहन के प्रवेश न करने के आदेश को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी से अपना पास भी निर्गत करवाया. इसके बाद थाना एवं अस्पताल होते हुए अपने घर नगरह जा रहा था. इसी दौरान मक्खतकिया के पास सील स्थल पर उक्त सिपाही ने उसे रोक लिया. जहां पर उन्होंने उक्त सिपाही को अपना एवं अनुमंडल प्रशासन द्वारा निर्गत पास दिखाया. पास दिखाने के बाद भी सिपाही ने अपनी दबंगई दिखाते हुए उसे लाठी से पीट दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. नवगछिया एसपी निधि रानी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. जो भी हुआ वह गलत हुआ है. पुलिस स्तर से इस संदर्भ कार्रवाई की जा रही है. उक्त सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. ट्रेनी कॉस्टेबल था उस पर निलबंन की कार्रवाई होने से वह बर्खास्त भी हो सकता है.

मामले को बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने संज्ञान में लेते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है उन्होंने इस घटना के लिए आत्मीय खेद जताया वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सख्त से सख्त त्वरित कार्रवाई की निर्देश दिया है तत्काल डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे द्वारा नवगछिया एसपी निधि रानी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है और मुख्यालय से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं ।

गंभीर श्वसन रोग एवं इन्फ्लुएंजा जैसे रोगों की होगी निगरानी, निजी अस्पतालों से भी सहयोग की अपील • प्रधान सचिव ने पत्र लिखकर दिया निर्देश • जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी किये गए नामित • कोविड-19 के प्रसार को रोकने में होगी आसानी


मुंगेर/ 7 अप्रैल: कोरोना को मात देने के उद्देश्य से राज्य में कई अहम् कदम उठाये जा रहे हैं. राज्य में अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग करने के साथ संदिग्धों को आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. इसी कड़ी में सरकार द्वारा एक और अहम फैसला लिया गया है. अब राज्य भर में गंभीर श्वसन रोगियों एवं इन्फ्लुएंजा जैसे रोगों से पीड़ित लोगों की निगरानी का भी फैसला लिया गया है. साथ ही इसमें निजी अस्पतालों को भी सहयोग करने की अपील की गयी है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को इस संबंध में पत्र लिखकर विस्तार से दिशा निर्देश दिया है.
 
कोविड-19 के प्रसार को रोकने में होगा सहायक: 
पत्र के माध्यम से प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया है कि भारत सरकार से समन्वय स्थापित कर राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य में कई स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं, जिसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय(भारत सरकार), इंडियन कौंसिल ऑफ़ मेडिकल मेडिकल रिसर्च( नईदिल्ली) एवं केयर, यूनिसेफ एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसे संस्थाओं के विशेषज्ञों द्वारा जारी किये गये सलाह को निरंतर साझा किया जा रह है. इसी कड़ी में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए गंभीर श्वसन रोगियों एवं इन्फ्लुएंजा जैसे रोगों से पीड़ित लोगों की निगरानी की जरूरत भी महसूस की गयी है. 

आईएलआई एवं एसएआरआई की अस्पतालों  में होगी निगरानी: 
पत्र के माध्यम से बताया गया है कि आईएलआई( इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस) एवं एसआरएआई( सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस) की स्क्रीनिंग एवं निगरानी अस्पतालों में की जानी है क्योंकि अस्पतालों में इन रोगों को लेकर बहुत सारे मरीज भर्ती होते हैं. आईएलआई सर्विलांस सभी फ्लू क्लिनिक में होनी है जिसका निर्माण सभी सरकारी अस्पतालों में एवं निजी अस्पतालों के ओपीडी में किया गया है. वहीँ सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल एवं निजी अपस्ताल आईएलआई एवं एसआरएआई सर्विलांस के लिए प्रहरी साईट की तरह कार्य करेंगे. 

सर्विलांस के बेहतर क्रियान्वयन के लिए ये एक्शन होंगे महत्वपूर्ण: 
सभी आईएलाई एवं एसआरएआई केसेज की जिले में होगी लाइन लिस्टिंग( सरकारी एवं निजी अस्पतालों में)
संदिग्ध कोरोना मरीजों के सैंपल होंगे एकत्रित 
टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार आईसोलेशन की सुविधा एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक कोरोना मरीज का ईलाज 

जिला अधिकारी के नेतृत्त्व में जिले में नोडल पदाधिकारी नामित: 
 जिले में इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस एवं सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस के प्रभावी सर्विलांस को लेकर जिला अधिकारी के नेतृत्त्व में जिले में नोडल पदाधिकारी नामित किये गए हैं, जिसमें डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस यूनिट- इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इससे संबंधित सभी तरह के दिशा-निर्देश राज्य के सर्विलांस पदाधिकारी द्वारा जिले के सर्विलांस पदाधिकारी को नियमित तौर पर भेजे जाएंगे. 

इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस को जानें: 
गंभीर श्वसन संक्रमण के साथ: 
38 डिग्री सेल्सियस से अधिक  शारीरिक तापमान 
खाँसी 
पिछले 10 दिनों से लक्षण का आना  
  
सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस को जानें: 
गंभीर श्वसन संक्रमण के साथ: 
38 डिग्री सेल्सियस से अधिक  शारीरिक तापमान की हिस्ट्री
खाँसी 
पिछले 10 दिनों से लक्षण का आना  
अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत हो

सोमवार, 6 अप्रैल 2020

बिहार के न्यूज़ चैनल पोर्टल पर नवगछिया में केस दर्ज गलत सूचना और गोपनीयता को किया था उजागर


बिहार में Portal News Channel द्वारा गलत न्यूज़ प्रसारित करने एवं कोरोना संक्रमित मरीज के नाम की गोपनीयता को उजागर करने के मामले में भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला के आदर्श थाना में एक पोर्टल न्यूज़ चैनल के Anchor  सहित उनके सहयोगियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसकी जानकारी नवगछिया थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने देते हुए बताया है कि एक पोर्टल न्यूज़ चैनल जिसका नाम @#$%@# न्यूज चैनल है. उक्त चैनल के एंकर सहित अन्य सहयोगी के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि उनके चैनल के द्वारा नवगछिया में मिले कोरोना मरीज के नाम को प्रकाशित किया गया था साथ ही उनसे संदर्भित गलत न्यूज भी चलाया गया था. जबकि कोरोना पीड़ित मरीज के नाम की गोपनीयता रखी जाती है लेकिन इसके बावजूद भी उनके द्वारा उनका नाम प्रसारित किया गया. जिसके आलोक में पुलिस पदाधिकारी के बयान पर नवगछिया थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई.

आवश्यक समाचार : नवगछिया नगर के लोगों के लिए घर बैठे खाद्य सामग्री - दवाई के लिए दुकानदार का नाम - नंबर जारी, देखें लिस्ट कहाँ करेंगें किसको फ़ोन GS NEWS


नवगछिया नगर पंचायत को containments zone घोषित करनें के बाद आज रविवार को नवगाछिया अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा पूरे नगर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया गया । सभी लोगों को घर में ही रहनें की अपील की गई , घर घर सर्वें करनें के लिए अनुमण्डल अस्पताल अधीक्षक नवगछिया को निर्देश दिया गया हैं । वहीं नवगछिया नगर वासी को घर पर ही खाद्यान सामग्री , दूध ,पानी, दवाई इत्यादि प्रशासन के सहयोग से उपलब्ध कराया जाएगा । 

जिसके लिए अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैं जिसका नंबर 06421 - 223103 हैं एवं मोबाइल 7543042579 हैं । 


वहीं घर घर खाद्य सामग्री पहुँचाने के लिए संबंधित कर्मियों को अनुमण्डल स्तर से पास निगत किया गया हैं ।


खाद्य सामग्री के लिए 

विनय किराना स्टोर हड़िया पट्टी - 9934817822 

शम्भू किराना स्टोर हड़िया पट्टी - 9534732344

कन्हिया जेनरल स्टोर दुर्गा मंदिर रोड़ - 9534861106

राधे राधे किराना स्टोर - 9470069700 

पूजा ट्रेडिंग किराना स्टोर : 9934075520

विक्की केडिया - 9835006162

राजेश गुप्ता - 8877160 171 


वहीं मेडिकल दवाई के लिए 

बिहार मेडिकल - 7903146991
नेशनल मेडिकल - 9097 188700

पर नवगछिया नगर के लोग संपर्क कर सामग्री घर पर मंगवा सकतें हैं । 



विशेष खबर के लिए जुड़े रहें 

*GS NEWS..के साथ ।*

📡📡📡📡📡📡📡📡

नवगछिया में मोटरसाइकिल से दुर्घटना में बैंक कर्मी घायल GS NEWS


भागलपुर/नवगछिया - नवगछिया प्रखंड मुख्यालय के पास सोमवार को करीब 11 बजे पूर्णिया की ओर से आ रही मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मोटरसाइकिल पर सवार चालक कटिहार के दुर्गापुर का रहने वाला मनीष कुमार मिश्रा बुरी तरीके से घायल हो गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल को उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल तेज गति में थी तभी अचानक गाड़ी के आगे बकरी दौड़ गई. जिससे मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घायल को काफी चोट लगी है. घायल मनीष कुमार बिहार ग्रामीण बैंक में काम करता है जो कटिहार से नवगछिया के पुनामा प्रताप नगर ब्रांच जा रहा था. घटना की सूचना मिलने पर बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मचारी अनुमंडल अस्पताल पहुंच चुके थे.

शनिवार, 4 अप्रैल 2020

कोरोनावायरस: जीवनशैली और खानपान में सुधार लाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता को करें मजबूत-लॉकडाउन के दौरान घरों में बार-बार हाथ धोने व मास्क का इस्तेमाल अब बन गई दिनचर्या-खानपान के साथ शारीरिक व्यायाम अति आवश्यक GS NEWS


मुंगेर/4 अप्रैल। देश-विदेश में कोरोनावायरस महामारी का रूप ले चुका है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण से निपटने के लिए कई तरह के कारगर कदम उठाये जा रहें है। वहीं देश में अभी 10 दिन का और लॉकडाउन बाकी है। बीते 11 दिनों से हमारी शारीरिक क्रिया में भी कमी आयी है। घर में बैठे-बैठे खाने को हम मजबूर जरूर हैं, लेकिन इससे स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है। कोरोना या किसी अन्य बीमारी से लड़ना है तो रोग प्रतिरोधक क्षमता हमें मजबूत करनी चाहिए। इसके लिए खानपान के साथ शारीरिक व्यायाम बहुत जरूरी है। घर में सुरक्षित रहने के साथ साथ हाथों को बार-बार धोने, मास्क का इस्तेमाल करने के नियम का पालन तो हम कर रहे हैं लेकिन हमें अपनी जीवनशैली और खानपान में सुधार लाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत भी करना है।

दिनचर्या दुरुस्त करनी होगी:

शहर के फिजीशियन डॉक्टर दीपक कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोग घर में हैं ,तो जीवनचर्या का कुछ तय नहीं हो पाता। कुछ लोग देर रात तक जाग रहे हैं, सुबह देर से उठ रहे हैं, भोजन ठंडा खा रहे हैं। इस खराब दिनचर्या से कई परेशानियां हो सकती हैं जैसे अपच कब्ज खट्टी डकार यादी मधुमेह या हृदय रोगियों की समस्या भी बढ़ सकती है। इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम रात में भरपूर नींद लें और सुबह जल्दी उठे। अच्छी नींद से आप खुद को स्वस्थ तरोताजा और ऊर्जावान महसूस करेंगे। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी। खासकर मधुमेह, मोटापे, हृदय रोग और रक्तचाप के मरीजों को अपनी अवस्था नियंत्रित रखने के लिए भी पर्याप्त नींद जरूरी है। 

अच्छी सेहत के लिए पानी ज्यादा जरूरी:

डॉ दीपक ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए दूसरी आवश्यक वस्तु है पर्याप्त मात्रा में पानी लेना। कई बार एक ही जगह बैठे रहने, टीवी देखने आदि के कारण ज्यादा लोग चल नहीं पाते इसलिए हो सकता है कि प्यास भी कम लगे पर इसका यह अर्थ नहीं है कि आप पानी ना पिए, गर्मी बढ़ रही है और पानी की जरूरत ज्यादा है। इसलिए पानी का सेवन 4 से 5 लीटर दिन भर में करनी चाहिए। पानी की कमी के कारण शरीर में अजीब सी थकान और भारीपन महसूस हो सकता है साथ ही आलस्य भी आ सकता है। जिन्हें गुर्दे या दिल की परेशानी है वह अपने चिकित्सक की बताई गई मात्रा में ही तरल पदार्थ लें। 

घर में योगा या व्यायाम जरूर करें:

 जब हम घर के अंदर हैं तो किसी और गतिविधि की गुंजाइश नहीं है। इसलिए योग या व्यायाम नियमित करना चाहिए। इससे शारीरिक गतिविधियां सही रहती हैं। मानसिक संतुलन और संतुष्टि के लिए 10-15 मिनट आंखें बंद करके ध्यान जरूर लगाएं। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रोटीन के साथ-साथ विटामिन सी विटामिन डी और जिंक अधिक जरूरी है. इसलिए ऐसे खाद्य पदार्थों का पर्याप्त मात्रा में सेवन करें। उन्होंने कहा कि मसालेदार खाने से परहेज करें,  हरी सब्जियों और फलों का ज्यादा इस्तेमाल करें।

समय का ख्याल रखें:

सुबह उठने के 2 घंटे के भीतर नाश्ता कर लें। हर 3-4 घंटे के अंदर कुछ खाना लें। उदाहरण के तौर पर सुबह का नाश्ता, दोपहर में खाना, शाम को चाय के साथ थोड़े से स्नैक्स जैसे पोहा उषमा लीजिए और रात मैं हल्का खाना जरूर लें।