कुल पाठक

शनिवार, 11 अप्रैल 2020

नवगछिया में अज्ञात महिला का शव कोसी नदी से बरामद, पहचान में जुटी पुलिस GS NEWS

 

नवगछिया - नदी थाना क्षेत्र के कहारपुर के समीप कोसी नदी किनारे एक करीब 25 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. जिसे पुलिस ने कब्जे मे लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही मृतक के शरीर पर किसी भी जगह कोई भी जख्म नही है. वही थानाध्यक्ष महताब खां ने बताया कि प्रथम दृष्टि मे नदी मे डूबने से मौत होना प्रतीत हो रहा है. वही पहचान की पुलिस कोशिश कर रही है.

नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में तीसरे दिन भी स्वास्थ्य टीम लोगों के घर घर जाकर की स्क्रीनिंग GS NEWS

नवगछिया  नगर पंचायत को सील किए जाने के बाद लगातार तीसरे दिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गठित 15 टीम के द्वारा माइक्रो प्लान के अनुसार लोगों के घर घर जाकर उनकी स्क्रिनिंग की. स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सेविका ने लोगों के घर घर जाकर उनके घरों में कितने सदस्य हैं. कोई बाहर से भी आया है. सभी लोगों का स्वास्थ्य कैसा है आदि जानकारी ले रही है. शनिवार के द्वारा देर शाम तक स्क्रिनिंग का कार्य किया गया. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ओम गुप्ता ने बताया कि टीम का कार्य देर शाम तक चला है. इसलिए सभी टीमों की फाइनल रिपोर्ट आज तैयार नहीं हो पाई है. सुबह दस बजे तक शनिवार को हुए स्क्रिनिंग के कार्य की रिपोर्ट दी जाएगी. मालूम हो कि पिछले तीन दिनों में सभी 15 टीमों के द्वारा 20 हजार लोंगो की स्क्रीनिंग की गई है. माइक्रो प्लान के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र के कुल 15 टीमों को 40 हजार लोंगो की स्क्रीनिंग की जानी है. कार्य की स्थिति को देखते हुए तीन से चार दिन में नगर क्षेत्र को लोगों की स्क्रीनिंग का कार्य पूर्ण होने की संभावना है.

नारायणपुर नगरपाड़ा के अग्निपीड़ित 20 परिवार को मिलेगा आर्थिक मदद GS NEWS

 



 नारायणपुर - प्रखंड के  नगरपारड़ा दक्षिण पंचायत के नगरपाड़ा पासवान टोला एवं ब्राह्मण टोला में लगे आग से 20 परिवार का घर जल कर राख हो गया था. नारायणपुर सीओ सह आपदा पदाधिकारी रामजपी पासवान ने बताया कि आग लगने से जिन परिवारों का घर जला है उसे सरकारी स्तर पर आर्थिक सहायता राशि प्रत्येक परिवार को नौ हजार आठ सौ रुपये पीड़ित परिवार के बैंक खाते पर भेजा जाएगा.

गोपालपुर : लॉक डाउन में ग्रामीण बाजारों में रोजमर्रा के सामानों की कीमतों में भारी उछाल GS NEWS



 गोपालपुर - प्रशासनिक पदाधिकारियों के कडे निर्देश के बावजूद लॉक डाउन में गोपालपुर के ग्रामीण बाजारों व गाँव की दुकानों में रोजमर्रा की जरूरी सामानों की कीमत आसान छू रही है. दुकानदार मनमानी कीमत पर खाद्य पदार्थ बेच रहे हैं.जिस कारण गाँव के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. चीनी प्रतिकिलो 50 रुपये की दर से बेचा जा रहा है तो आलू 20 रुपये, प्याज 25- 28 रुपये किलो की दर से दुकानदारों द्वारा धडल्ले से बेचा जा रहा है. सरसों तेल, हल्दी व धनिया पाउडर भी ऊँचे भाव बेचा रहा है. गोपालपुर प्रखंड के मकंदपुर चौक, सुकटिया बाजार, अभिया बाजार में दर्जनों थोक विक्रेता हैं. परन्तु जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बावजूद सामानों की उपलब्धता व मूल्य तालिका का बोर्ड नहीं लगाया है. अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल ने बताया कि शिकायत मिलने पर जाँच कर कडी कार्रवाई .

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में 19 लोगों का जांच के लिए लिया गया ब्लड सेम्पल स्क्रीनिंग टीम के पांच लोगों की हुई जांच GS NEWS

 

भगालपुर मायनगंज अस्पताल से भागे एक शख्स सहित जामुनिया के नो लोगों की पुलिस ने पकड़ कर कराई 
 एक खरीक, एक बिहपुर एवं एक गोपालपुर से लाए व्यक्ति का लिया गया सेम्पल
-जांच में लिए लोगों को आईसुलेशन वार्ड में किया गया शिफ्ट
नवगछिया :  में कोरोना पोजेटिव मिलने के बाद प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूरी सख्ती से बाहर से आए लोगो एवं खांसी सर्दी बुखार, सीने में दर्द एवं सांस लेने में तकलीफ होने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर उनका जांच के लिए ब्लड सेंपल लिया जा रहा है. शनिवार को इसी क्रम में 19 लोगो का ब्लड सेंपल लेकर जांच के लिए पटना आर एम आर आई सेंटर भेजा गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया की शनिवार को 19 लोगों का ब्लड सेम्पल जांच के लिए भेजा गया है. जांच के लिए भेजे गए लोगों में नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में  चल रहे स्क्रिनिंग के दौरान पाए गए पांच संदिग्ध लोगों का सेंपल लिया गया है. जबकि नवगछिया प्रखंड के जामुनिया गांव से नो लोगो को पुलिस के द्वारा लाया गया था उसकी जांच हुई है. साथ ही एक व्यक्ति जो मायागंज अस्पताल से बिना जांच कराए ही भाग गए थे पुलिस ने उसे भी पकर कर उसका जांच कराया है. इसके अलावे बिहपुर से पुलिस द्वारा भेजे गए एक व्यक्ति, खरीक से भेजे गए एक व्यक्ति एवं गोपालपुर से भेजे गए एक व्यक्ति की जांच के लिए ब्लड सेंपल लिया गया है. जांच में जिन लोगो का ब्लड सेंपल लिया गया है उन सभी लोगों को अस्पताल के आईसुलेशन वार्ड में शिफ्ट कर रखा गया है. मालूम हो की स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अबतक नवगछिया से 32 लोगो का ब्लड सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. जिसमे तीन लोगों के ब्लड सेंपल की रिपोर्ट रविवार एवं दस लोगों के ब्लड सेंपल की रिपोर्ट सोमवार एवं शनिवार को लिए गए 19 लोगों के ब्लड सेम्पल की रिपोर्ट मंगलवार तक आने की संभावना है.  इसके आलेवे पूर्व में स्वास्थ्य कर्मी सहित कोरोना पोजेटिव मरीज के संपर्क में आए 14 लोगों का ब्लड सेंपल जांच के लिए भेजा गया था. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद प्रशासन द्वारा कोरोना पोजेटिव आए मरीज के चार परिजनों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था. सभी चारों की रोपोर्ट भी शुक्रवार को निगेटिव आई थी.

नवगछिया प्रखंड के तेतरी पंचायत में 220 लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण GS NEWS


नवगछिया प्रखंड अंतर्गत तेतरी ग्राम पंचायत के  मुखिया रविंद्र कुमार दास के द्वारा राशन कार्ड का वितरण किया गया । मौके पर तेतरी पंचायत के कुल 239 राशन कार्ड में से 220 राशन कार्ड का वितरण किया गया  बांकी बचें 19 कार्ड का वितरण  रविवार को किया जाएगा ।

वहीं मौके पर पंचायत के विकास मित्र सुभाष कुमार दास मुखिया रविंद्र कुमार दास वार्ड प्रतिनिधि संतोष कुमार धर्मेश दास मनीष कुमार सिंह वार्ड नंबर 1 एवं 2 के प्रतिनिधि  ने विशेष रूप से भागीदारी लेकर लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया । मौके पर मुखिया रविंद्र कुमार दास ने बताया कि उनका कार्य निरंतर चलता रहेगा वह अपने पंचायत के लिए सेवा हेतु तैयार हैं ।

नवगछिया में रोटी सहायता समूह के द्रारा रविवार को बाँटी जाएगी गरीबों में भोजन GS NEWS

विशाल कश्यप की रिपोर्ट

भारत सहित आसपास के देशों में कोरोना वायरस कि माहमारी से कोहराम मचा हुआ। इस विकट स्थिति से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने लाँक डाउन कर,नागरिकों से घर में रहने कि अपील की।जिसके बाद लोगों ने खुद को घरों में महफूज कर लिया है।हालांकि विगत कुछ हफ्ता पहले अनुमंडल मे अचानक से 18से 19लोगो में संक्रमण के बाते सामने आने के बाद से नवगछिया को तीन किलोमीटर सील कर दिया गया है। जिससे कोरोना वायरस का संकमण दूसरो में ना फैले।इसकी वजह से किसी कि मौत नही हो।इस विकट परिस्थितियों में देश के हर राज्य के पुलिस प्रशासन ने रियल हीरो का काम किया है।एक ओर जहां लोग अपने अपने घरों में दुबके पडे हैं वही इन पुलिस एंव डाक्टरों के कंधो पर देश की हर एक नागरिक कि जिम्मेदारी हेतु ड्यूटी पर तैनात है।रात दिन लोगों की सेवा में लगे हैं।नवगछिया पुलिस प्रशासन के थानाध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा अपनी जान एंव भूख कि प्रवाह किए बगैर फँसे लोगों को खाने के साथ साथ कुछ नगद मदद कर उनके मसीहा बन गए हैं।राहगीरों ने पुलिस प्रशासन का ये रूप देख माना कि ये सच मुच के "रियल हीरो" है।वहीं इस सब के बीच युवाओं एंव व्यवसायियों ने बढ चढ कर यथा संभव फंसे लोगों को एंव आसपास के गरीब भूखे लोगों को खाना खिलाने काय रविवार को शुरू किया जा रहा है। ।इस नेक काम में नवगछिया पुलिस जिला के लाईन बाबू विजय सिंह एएसआई राजेश शर्मा,एफसीआई गोदाम के एजीएम बज किशोर सर, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा टैक्टर शोरूम आँनर प्रह्लाद कुमार सिंह ,भवानीपुर के युवा प्रोपर्टी डीलर प्रशांत यादव उफ पिंटू, धर्मेन्द्र यादव नवगछिया के पवन गुप्ता, सद्दाम हुसैन,दैनिक भास्कर पत्रकार रणवीर कश्यप,बाजार समिति गल्ला व्यवसायी विनय केजरीवाल, आदित्य भगत,टिकुं कुमार, राजा झा,पिंटू झा, एफसीआई गोदाम के सरदार मैनकू यादव,युवा सुधीर यादव, व्यावसायि पवन गुप्ता,गोकुल यादव,उचित यादव, राँबिन कुमार,अजय पोद्दार,उमा यादव,शिवा यादव एंव राजीव यादव के द्रारा खाना बना कर रिक्शा चालक,ठेला चालक,मजदूरों को घूम घूम कर उनके घर तक पहुंचाने का काम किया जाऐगा।इन लोगों ने बताया कि हमलोगों के द्रारा पूडी, सब्जी एंव हलवा बना कर 1000से 2000 गरीब लोगों का रविवार दोपहर 2बजे से 8बजे तक तैयार भोजन का वितरण किया जाऐगा । लाँक डाउन का पालन करते हुए घर घर जा कर खाना बाँटा जाऐगा। जिससे कि हमारे आसपास रहने वाले लोगों कि भूख से मौत ना हो। सद्दाम हुसैन ने बताया कि हमलोग ने अभी नवगछिया नगर पंचायत, भवानीपुर,हरनाथचक्, मंकदपुर के ही लोगों को खिलाने का प्रबंध किया है। हमलोगों का इंसानियत बनता है, कि हमलोग ऐसे विकट परिस्थिति में एक जूट होकर लोगों की सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले ओर इस कोरोना वायरस को हराकर इसे जड़ से खत्म कर दे।वही घमैन्द यादव,पवन गुप्ता,सद्दाम हुसैन ने बताया कि हम लोगों ने सिर्फ सोचा ओर लोगों से बात करनी शुरू की जिसके बाद व्यवसायियों एंव युवा पीढ़ी ने जो बन पड़ा मदद शुरू कर दी।ये कब तक चलेगा इसकी कोई निर्धारित समय नही है। 

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

नवगछिया के नगर पंचायत के मनियामोर में लोगो के घरों को किया गया सेनेटाइज GS NEWS


नवगछिया नगर क्षेत्र के मनियमोर में शुक्रवार को नगर पंचायत के द्वारा सेनेटाइज का कार्य किया गया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन ने कहा कि मनियमोर के हर घर को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया है. यह लगातार चलेगा और सभी वार्डो को सेनेटाइज किया जाएगा.

नवगछिया में तीसरे दिन 12578 लोंगो की हुई स्क्रीनिंग, सात में पाए गए खांसी बुखार, सीने में दर्द जैसे लक्षण GS NEWS



नवगछिया नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड में माइक्रो प्लान के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लोगों के घर घर जाकर स्क्रिनिंग का कार्य किया जा रहा है. तीसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की  सभी 15 टीम के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के 12578 लोगों को स्क्रिनिंग की गई. टीम ने इस दौरान सर्दी, खासी, बुखार, सीने में दर्द जैसे लक्षण वाले सात लोगों को चिन्हित किया है. प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमित कुमार चौधरी ने बताया कि टीम के द्वारा की गई स्क्रिनिंग एवं चिन्हित किए गए सात लोगों की रिपोर्ट कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों में इस तरह के लक्षण पाए गए हैं उन लोगो का अनुमंडल अस्पताल में जाकर जांच कराया जाएगा.

नवगछिया में नगर पंचायत की स्क्रिनिंग कार्य पूर्ण होने के बाद, नगर पंचायत में लगाए गए सील होगा निर्णय GS NEWS


नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद पिछले पांच अप्रैल से नगर क्षेत्र को प्रशासन स्तर से सील कर दिया गया है. पिछले पांच दिनों से न कोई शहर में प्रवेश कर पा रहा है न ही वह बाहर निकल पा रहे हैं. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि शहर अभी अगले आदेश तक सील रहेगा. सील किए गए क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार स्क्रिनिंग का कार्य किया जा रहा है. सभी लोगों की स्क्रीनिंग होने एवं स्क्रिनिंग के बाद आए रिजल्ट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं डब्लू एच ओ के अधिकारी के साथ बैठक करने के बाद शहर के सील लागू रखने या समाप्त किए जाने पर विचार होगा.

नवगछिया में रिजल्ट नेगेटिव के बाद एक सप्ताह के बाद स्वास्थ्य कार्य मे लौटेंगे स्वास्थ्य कर्मी, संक्रमित मरीज के परिजन को किया होम कोरनटाइन GS NEWS

 

नवगछिया में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए स्वास्थ्य कर्मियों की रोपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन स्वास्थ्य कर्मियों को अगले सप्ताह से स्वास्थ्य में लौटने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सिविल सर्जन भगालपुर ने स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य कार्य मे पुनः लौटने के संदर्भ में सहमति दी है लेकिन तत्काल उन्हें स्वास्थ्य कार्य मे नहीं लगया गया है. उन्हें अगले सप्ताह से स्वास्थ्य कार्य मे लगाया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि कोरोना पोजेटिव मरीज के परिजनों एवं संपर्क में आए लोगो को रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी लोगो को होम कोरोटाइन कर दिया गया है.

नवगछिया में कोरोना संक्रमित मरीज के सभी चारों परिजनों का रिपोर्ट निगेटिव - दस संदिग्ध का जांच के लिए लिया गया ब्लड सेम्पल GS NEWS


नवगछिया शहर के कोरोना संक्रमित मरीज के चार परिजनों का जांच के लिए भेजे गए ब्लड सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. संक्रमित व्यक्ति के परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आने से लोगों को राहत मिली है. मालूम हो कि चार अप्रैल को कोरोना संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट पोजेटिव पाए जाने पर प्रशासन स्तर से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 14 लोगों को अनुमंडल अस्पताल में कोरनटाइन करते हुए सभी लोगों का ब्लड सेम्पल जांच के लिए भेजा गया था. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगो मे उनकी पत्नी, पुत्र , पुत्रवधू, दूध वाला, संक्रमित व्यक्ति के कर्मचारी एवं स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे. सभी लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एहतियात के तौर पर संक्रमित व्यक्ति की पत्नी, पुत्र , पुत्रवधू एवं एक रिश्तेदार जिससे वह मिला था. उसका ब्लड सेम्पल जांच के लिए भेजा गया था. लेकिन एक बार फिर उनके परिजनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने सभी लोगों के निगेटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को टीम द्वारा लगातार मोनेटरिंग की जा रही है. उनके परिजनों का रिपोर्ट एक बार फिर निगेटिव आया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है. संदिग्ध व्यक्तयों का ब्लड सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों का स्क्रिनिंग किया जा रहा है. शुक्रवार को दस लोगों को संदिग्ध लोगों का ब्लड सेम्पल जांच के लिए लिया गया है. ब्लड सेम्पल जांच के लिए पटना आर एम आर आई सेंटर भेजा गया है. वहीं जिन लोगो का सेम्पल जांच के लिए लिया गया है उन लोगों को अनुमंडल अस्पताल के आईसुलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. मालूम हो कि गुरुवार को भी तीन लोगों का सेम्पल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भेजा गया था.

नवगछिया : बैशाख का दोपहर, तेज धूप और सुनी सड़कें GS NEWS

नवगछिया - बैशाख का दोपहर, तेज धूप और सुनी सड़कें. पता नहीं कितने दिनों के बाद नवगछिया ने मुख्य सड़कों को इतना सूना देखा. चमकीली धूप में सड़क का कोलतार तो पिघल रहा था लेकिन घरों के दरवाजे जैसे किले की दीवारों की तरह सख्त और अभेद्य हो गयी थी. कपाट बंद सघन आबादी वाला क्षेत्र निर्जन, शांत दिखती हैं तो सिर्फ पुलिस के कुछ जवान और बांस से बनी बैरिकेटिंग की लक्षमण रेखा. एक पुलिस कर्मी अपने चेहरे पर भी उदासी और सुने पन को माक्स से छुपाने का असफल प्रयास करते हुए लेकिन उनकी आंखें सब बयां कर रही थी कि उनका रौब दिखावटी है. शहर की गलियों में कोई खिड़की से झांक रहा है तो बाहर इस तरह से देख रहा है जैसे खिड़की से बाहर वह अपनी खोयी दुनियां खोज रहा हो. दोपहर 12 बजे वार्ड 18 में पोस्ट ऑफिस रोड के सन्नाटे को तोड़ता हुआ पानी की टंकी को लादे एक पिक अप वैन आ रूकता है. लोग अपने अपने घरों से जार, बाल्टी, गैलन ले कर इस तरह निकलते निकलते हैं जैसे बाहर भगवान आ गया हो. किसी को दो जार पानी, किसी को तीन तो किसी को पांच जार पानी लेना था. पानी वाले ने बताया कि उनलोगों की यह पहली गली है. लेकिन लग रहा है पानी यहीं पर समाप्त हो जायेगा. महज आधे घंटे में ही पानी समाप्त हो गया. वैन जा चुका था, जो लोग पानी से वंचित थे, वे पैसे लेकर खड़े थे. वाहन चालक ने आवश्वासन दिया था कि वह महज 15 मिनट में फिर आ रहा है. लोगों को उम्मीद नहीं थी कि पानी वाला पुनः आएगा. लोग अपने अपने घर जा चुके थे और सन्नाटा फिर से बरकरार हो गया.