नवगछिया प्रखंड के ग्राम पंचायत खगड़ा अंतर्गत यूको बैंक साहू परबत्ता शाखा में सामाजिक दूरी का धज्जियां उड़ाई जा रही है. पूरे दिन बैंक में लोगों की भीड़ जमा हो रही है. बैंक में लोगों की भीड़ जमा होने से स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल है. बैंक में लग रही भीड़ के संदर्भ में पंचायत के मुखिया नीतू देवी, मुखिया प्रतिनिधि अमोद कुमार साहू लगातार भीड़ को कम करने की बात कही जा रही है बावजूद इसके बैंक में आए दिन भीड़ लग रही है. मुखिया प्रतिनिधि अमोद साहू ने कहा कि बैंक में जिन लोगो खाते में सरकार के द्वारा पैसे आए है उसकी निकासी को लेकर भीड़ लग रही है. यूको बैंक शाखा की चार सीएसपी केंद्र है।जो विभिन्न पंचायत के लिए निर्धारित है. लेकिन सभी सीएसपी केंद्र बैंक के आसपास ही संचालित हो रहे है जिसके कारण भीड़ लग रही है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में चार दिन पूर्व भी भी मैनेजर साहब को बैंक में लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिस पंचायत का सीएसपी केंद्र है उसी पंचायत में पैसे निकासी की व्यवस्था करने की बात कही गई. यइस संदर्भ में परबत्ता थानाध्यक्ष के साथ भी उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसकी व्यवस्था करने की बात कही गई. लेकिन उनके द्वारा यइस दिशा में कोई पहल नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण लोकडॉन की धज्जियां उड़ रही है. उन्होंने कहा विभिन्न पंचायत के लोगों के आने से लगने वाली भीड़ से पंचायत के लोग दहशत में है.
कुल पाठक
बुधवार, 15 अप्रैल 2020
नवगछिया के सकुचा रामनगर में तेज आंधी में पीपा पुल का संपर्क भंग GS NEWS
नवगछिया - बुधवार को तेज आंधी पानी में नवगछिया के सकुचा रामनगर बिंद टोली स्थित पीपा का संपर्क भंग हो गया है. एकाएक संपर्क भंग हो जाने से किसानों को काफी परेशानी हो रही है. अधिकांश किसान पशु चारे के लिए कोसी पार पर ही निर्भर है तो दूसरी तरफ कई ऐसे भी किसान हैं जो दिन भर अपने खेतों में बने भाषा पर रहकर फसल की रखवाली करते हैं और देर शाम घर आ जाते हैं. बड़ी संख्या में पशुपालक कोसी बार में ही अपने अपने पशुओं को रखते हैं और वहां से दूध लाकर विभिन्न जगहों पर भेजते हैं. बुधवार को कई पशुपालकों का दूध कोसी पार में ही रखा रह गया. लॉक डाउन में पीपा पुल ध्वस्त हो जाने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इसी रास्ते से ढोलबज्जा जाते हैं. संपर्क भंग हो जाने के कारण अब वे इस रास्ते से नहीं जा पा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने पीपा पुल के ठेकेदार और प्रशासन से जल्द से जल्द पीपा पुल को पुनः जोड़ने की मांग की है.
नवगछिया में अंधी व बारिश से भारी क्षति, मक्का किसानों की कमर टूटी, हजारों हैक्टेयर में लगी मक्के की फसल चौपट, आम एवं लीची की फसल को भारी नुकसान, तेज आंधी में उड़ गए गरीब लोगों के झोपड़ी के छप्पर GS NEWS
नवगछिया अनुमंडल में लॉक डाउन के कारण पहले से किसान परेशान थे बुधवार की सुबह तेज आंधी एवं बारिश ने किसानों को पेट के बल खड़ा कर दिया है. तेज अंधी एवं बारिश के कारण जहां किसानों मकई, आम एवं लीची की फसल को व्यापक क्षति हुई है. सबसे ज्यादा मक्के की फसल का नुकसान हुआ है. पिछले वर्ष मक्का का मूल्य 24 सौ रुपये प्रति क्विंटल हो जाने के कारण इस वर्ष किसान मक्के की फसल को लेकर काफी उत्साहित है और इलाके के 90 फ़ीसदी किसानों ने रबी फसल के रूप में मक्के की बुवाई की थी. मक्के की फसल को तैयार होने में अभी कम से कम एक माह लगता. अधिकांश मक्के के खेतों में अभी भुट्टा पूरी तरह से परिपक्व भी नहीं हुआ था. गोपालपुर के धरहरा निवासी किसान सह भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा ने बताया कि सुबह बारिश समाप्त होने के बाद जब वह अपने खेत गए हैं तो उनकी आंखें फटी रह गई क्योंकि मक्के की फसल धरती पर बिछी हुई थी. उन्होंने कुल ग्यारह एकड़ में मक्के की खेती की है. अब मुश्किल से चार से पांच कट्ठा खेत में ही फसल बची है. स्थानीय प्रशासन को क्षति का जायजा लेकर मुआवजे के लिये पहल करना चाहिये. भाजपा नेता पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि यह किसानों के लिए बड़ी क्षति है उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को जल्द से जल्द आकलन कर मुआवजा राशि घोषित करने की मांग की है. भाजपा के जिला महामंत्री आलोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह, गुलाबी सिंह ने भी सरकार से क्षति का जल्द से जल्द आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है. दूसरी तरफ केला आम लीची की फसल को भी व्यापक रूप से नुकसान पहुंचा है.
कई लोगों के घरों की झोपड़ियां उड़ गई
तेज आंधी के कारण लोगों के घरों को झोपड़ी के छप्पर उड़ गए हैं. एक तरफ जहां लोकडॉन रहने के कारण लोगों के रोजमजदूरी का कार्य पूरी तरह बाधित है तो दूसरी तरफ तेज आंधी में गरीब मजदूर के घरों के छप्पर उर जाने से लोग बेघर हो गए हैं. एक तो लोकडॉन की मार एवं दूसरा तेज आंधी व बारिश का कहर गरीब मजदूर एवं किसानों को पूरी तरह से झकझोर दिया है. नवगछिया, इस्माईलपुर एवं कदवा दियरा में लगी मक्के की फसल को व्यापक क्षति पहुची है. किसानों फसल तेज आंधी में गिर जाने से किसान अपनी किस्मत पर आंसू बहा रहे हैं। जबकि लोगों की झोपड़ी के छप्पर उड़ जाने से गरीब मजदूर बेहाल हैं. लोगों का कहना है कि पिछले एक माह से घर मे बैठे हुए हैं. घर मे खाने के लाले पड़े हैं इसमें छप्पर के उड़ जाने से हमलोगों पर कहर बरपा है. आंधी के बाद लोग अपने घर की उड़े छप्पर को किसी तरह से तत्काल ठीक कर रहने योग्य बनाया.
ढोलबज्जा में बीमार दिहाड़ी मजदूर की मौत, नहीं थे दाह संस्कार के पैसे, जिला पार्षद द्वारा आर्थिक मदद दिए जाने के बाद किया गया दाहसंस्कार GS NEWS
ढोलबज्जा ने खैरपुर निवासी अभिनंदन शर्मा 35 की मौत बुधवार को उनके घर पर इलाज के आभाव में हो गयी है. परिजनों ने बताया कि अभिनंदन लंबे समय से यक्ष्मा रोग से पीड़ित थे और समुचित इलाज नहीं होने से उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों के पास दाह संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे. ग्रामीणों ने जगह सूचना नवगछिया की जिला पार्षद नंदनी सरकार को दिया तो वे अभिनंदन के घर पर आए और परिजनों को सांत्वना दिया और आर्थिक मदद भी किया. जिससे अभिनंदन का दाह संस्कार किया गया. नंदनी सरकार ने जानकारी देते हुए कहा कि अभिनंदन का परिवार पूरी तरह से बेसहारा हो गया है, उसके घर में खाने के लिए अनाज भी नहीं है. उसके पास राशन कार्ड तो है लेकिन अब तक गांव में राशन वितरण शुरू नहीं हुआ है इसलिए अभिनंदन के परिजनों के पास अनाज भी नहीं है. समाज और प्रशासन को अभिनंदन के परिजनों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. ग्रामीणों ने जानकारी दी कि 6 महीने पहले ही अभिनंदन की मां अमोला देवी की मौत हुई बीमारी के कारण ही हो गई थी. अभिनंदन की पत्नी शोभा देवी का रो रो कर बुरा हाल है. अभिनंदन को चार पुत्रियां और एक पुत्र है सभी 14 वर्ष से नीचे हैं.
नारायणपुर : लॉकडाउन में फंसें मुंगेर के मदारी व पीरपैंती के सपेरे को बारिश के कारण झुग्गी में पानी प्रवेश करने पर प्रशासनिक पदाधिकारी ने ली सुधी, ठहरने व खाने - पीने की व्यवस्था GS NEWS
नारायणपुर - मुंगेर जिला के खड़गपुर का मदारी गोपाल लॉकडाउन में फसकर नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास रह रहे थे.दुसरी और कहलगांव पीरपैंती के सपेरा राजू मस्तान,बुद्धु मस्तान,जमाल मस्तान बीरबन्ना चौक के पास बगीचे में वर्षा होने पर पुरा परिवार पानी हो जाने के कारण परेशान थे.बुधवार की संध्या नारायणपुर सीओ रामजपी पासवान, भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु याद सुधि लेने पहुंचे व बीरबन्ना के प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम टोला बीरबन्ना में ठहरने व खाने पीने की व्यवस्था की तो दुसरी और मदारी को डीलर शिवेंद्र मंडल के दरवाजे पर ठहरने व खाने पीने की व्यवस्था की.मदारी व सपेरा ने बताया कि तमाशा दिखाकर हमलोग गॉव गॉव परिवार के साथ जीवन यापन करते हैं. लेकिन अचानक लॉकडाउन लगने पर प्लास्टिक के तंबू में पूरा परिवार समय गुजारने पर मजबुर थे नारायणपुर के प्रशासनिक पदाधिकारी व समाजिक संगठन के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा पुर्व में भी राशनउपलब्ध कराया गया था जो समाप्ती के कगार पर था.वारिश होने पर बहुत परेशानी हो रही है थी जिसे पदाधिकारी द्वारा सुधी लेकर व्यवस्था किया गया है.
नवगछिया के प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल में ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत GS NEWS
नवगछिया के पकरा मोड़ पर स्थित प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल में ऑनलाइन वेबसाइट पर क्लासेस की शुरुआत की गई है संस्था के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि लॉक डाउन में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित ना हो इसको लेकर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा वेबसाइट पर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की गई है जिसमें अलग-अलग समय पर शिक्षक ऑनलाइन आकर बच्चों को पढ़ाएंगे वहीं इस बाबत प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल के सभी छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों जानकारी दी गई है कि वह किस तरह वेबसाइट पर पहुंचकर वीडियो लाइव के माध्यम से घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं ।
मंगलवार, 14 अप्रैल 2020
नवगछिया प्रखंड के खगड़ा पंचायत के लोगों के बीच बांटा गया मास्क GS NEWS
नवगछिया प्रखंड के खगड़ा पंचायत में मंगलवार को खगड़ा गांव में समाजसेवी सुनील सिंह द्वारा गांव के लोगों को मास्क वितरण किया एवं उन्होंने सभी को घर में रहने को कहा और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने का आग्रह किया. मौके सुनील सिंह, तुफानी सिंह, फिरंगी सिंह, सुरज कुमार, चंदन कुमार, अक्कल मिस्त्री, कारे साह, व अन्य कई लोग मौजूद
नवगछिया में नौ लोगों का ब्लड सेंपल भेजा गया जांच में, 70 लोगों की हुई है जांच , 47 का रिपोर्ट निगेटिव GS NEWS
नवगछिया : प्रशासन द्वारा नवगछिया शहर के कोरनटाइन जॉन में सर्वे का पूर्ण कर लिया गया है. इसके बाद प्रशासन स्तर से स्वास्थ्य टीम के द्वारा चिन्हित किए गए लोगों का ब्लड सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. मंगलवार को इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में नो लोगों का ब्लड सेंपल जांच के लिए लिया गया है. जिन संदिग्ध लोगों का ब्लड सेंपल जांच के लिए लिया गया है उनमें नवगछिया के चार, गोपालपुर के दो एवं बिहपुर प्रखंड के तीन लोगों शामिल हैं. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को नो लोगों का ब्लड सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही पूर्व में जिन लोगों की जांच के लिए सेंपल भेजी गई थी उनमें जिनका रिपोर्ट आया है उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. 14 लोगों की रिपोर्ट बुधवार तक आने की संभावना है. मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अबतक 70 लोगों की जांच की गई है. जिसमें 47 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 23 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बांकी है.
नवगछिया : लॉक डाउन 2.0 की घोषणा के बाद शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती नवगछिया शहर सुबह चार बजे से ही पुलिस गश्ती शुरू, घर से बाहर नहीं निकल रहे है लोग GS NEWS
नवगछिया में कोरोना पोजेटिव मरीज के मिलने के बाद जहां चार अप्रैल के बाद से नवगछिया शहर पूरी तरह से सील है. वहीं तीन मई तक लोकडॉन टू की घोषणा के बाद नवगछिया के ग्रामीण इलाकों में भी प्रशासन स्तर से सख्ती बढ़ा दी गई है. पुलिस की गश्ती दल मंगलवार को नवगछिया के ग्रामीण इलाकों लोकडॉन के पालन कराने हेतु लगातार गश्ती करते नजर आ रहे थे. इस दौरान सड़क पर अनावश्यक गतिविधि करने वालो को पुलिस ने खदेड़ा भी है. इधर नवगछिया शहर में सील के बाद भी पुलिस की सख्ती देखी गई. सुबह तीन बजे बाजार खुलने की जानकारी प्रशासन को मिलने के बाद पुलिस द्वारा लगातार सुबह में कार्रवाई की जा रही है. शनिवार की सुबह चार बजे ही पुलिस की गाड़ी बाजार में गतिविधि करने लगी. बाजार में मंगलवार की सुबह भी कुछ लोग दुकान को खोलने की योजना में थे लेकिन पुलिस की गतिविधि देख दुकानदारों ने दुकान नहीं खोली. बाजार में अहले सुबह खरीददारी करने आए लोग पुलिस को देख कर फरार हो गए. वहीं पूरे दिन शहर में मोटरसाइकिल से सादे लिबास में पुलिस द्वारा गतिविधि जारी थी. पुलिस की लगातार गतिविधि जारी रहने से लोग अपने अपने घरों में ही बंद रहे. कोई भी लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे थे. जिसके कारण सड़क पर सन्नाटा छाया रहा.
सख्ती से कराया जा रहा है लोकडॉन का पालन: एसडीपीओ
नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने कहा कि लोकडॉन टू का पुलिस स्तर से सख्ती से पालन कराया जा रहा है. पहले लोग मोटरसाइकिल से इधर उधर गतिविधि करते थे लेकिन अब बिना अनुमति के कोई भी वाहन का परिचालन नहीं होगा. आवश्यक सेवा एवं मेडिकल सेवा के लिए भी अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से अनुमति लेनी होगी. बिना अनुमति के वाहन का परिचालन करने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र के 25 परिवार के लगभग 250 लोगों ने नहीं कराई स्क्रीनिंग, SDO नें कहा फ़ोर्स भेजकर कराया जाएगा स्क्रीनिंग GS NEWS
नवगछिया शहर में चार अप्रैल को कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन द्वारा तीन किलोमीटर की परिधी को सील कर स्वास्थ्य टीम को गठित कर स्क्रीनिंग का कार्य शुरू किया. प्रशासन स्तर से तीन किलोमीटर में निर्धारित 40 हजार लोगों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखा गया था. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सोमवार को स्क्रीनिंग का कार्य पूरा कर लिया गया. जिसमें चिन्हित किए गए लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है. कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने के बाद नवगछिया के 70 लोगो की जांच की गई है. जिसमे 47 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं शेष लोगों का रिपोर्ट आना बांकी है.
स्क्रीनिंग के दौरान नवगछिया नगर क्षेत्र के मोनेरिटी एरिया के लोगों ने स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नहीं कराई है. स्क्रीनिंग कर रही टीम के सूत्र बताते है की 25 से 30 परिवार ऐसे है जिन्होंने स्क्रीनिंग कराने से मना कर दिया है. जिसके कारण ढाई सौ के आसपास के लोगो की स्क्रीनिंग नहीं हो पाई है. बात सामने आई है कि स्क्रीनिंग करने गई टीम का उन लोगों के द्वारा साफ तौर पर विरोध कर दिया गया और किसी प्रकार की जानकारी देने से इंकार कर दिया गया. इस दौरान उन लोगों के द्वारा स्वास्थ्य टीम के साथ बदसलूकी भी की गई थी. बताया जाता है कि उन लोगों ने स्वास्थ्य टीम को स्क्रीनिंग के लिए दिए गए पेपर को भी फार दिया था. हालांकि इस घटना के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इसकी सूचना अनुमंडल प्रशासन को दी गई थी. इस संदर्भ में तत्काल स्क्रीनिंग का कार्य प्रभावित न हो इसको लेकर प्रशासन ने तत्काल उन लोगों को छोड़ कर आगे स्क्रीनिंग का कार्य करने का निर्देश दिया था. अब जबकि स्वास्थ्य टीम द्वारा स्क्रीनिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है लेकिन अभी भी नगर क्षेत्र के ढाई सौ लोगों की स्क्रीनिंग होना बांकी है. बचे हुए लोगों की स्क्रीनिंग नहीं होने से नवगछिया शहर में कोरोना संक्रमण न हो इस पर संशय बना हुआ है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि जहां पर स्क्रीनिंग का कार्य नहीं हुआ है वहां के पूरे मामले से अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत करा दिया गया है.
कहते हैं एसडीओ
नारायणपुर में अंबेडकर जयंती मनाया गया GS NEWS
नारायणपुर - प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती शुक्रवार को मनाया गया.भाजपा के पुर्व जिला मंत्री शोषण यादव के आवास पर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को याद कर अंबेडकर जयंती मनाया गया. भाजयुमो नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष पंकज पोद्दार ने भी अपने आवास परअंबेडकर की जयंती मनाई.
गोपालपुर विधायक पर लगाया गाली गलौज करने और मनमाने ढंग से कार्य करवाने का आरोप, नवगछिया थाने में दिया विधायक के विरुद्ध आवेदन GS NEWS
नवगछिया के तेतरी गांव के निवासी हरे कृष्ण चौधरी ने गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के विरूद्ध मनमाने ढंग से पानी का पाइप बिछावाने और विरोध करने पर गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है. नवगछिया थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने कहा कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है जांच किया जा रहा है.
नारायणपुर के बालहा में सेनेटेराइज का छिड़काव GS NEWS
नारायणपुर - प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव में मुखिया तनिसी सिंह के नेतृत्व में वार्ड संख्या नौ,दस एवं ग्यारह के मदरसा,गली एवं मुहल्ले में मंगलवार को स्प्रे मशीन के माध्यम से सेनेटेराइज का छिड़काव मुखिया प्रतिनिधि सह शिक्षक रमेश कुमार ने द्वारा युवा सहयोगियों के साथ किया गया.मौके पर मुखिया ने आम लोगों से अपील किया कि लॉकडाउन का हमेशा पालन करें.बिशेष जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. साथ ही लगातार साबुन से हाथ धोते रहें.अनावश्यक घर से नहीं निकलेंगें तो लॉकडाउन के जरिए हमसभी लोग कोरोना को मात देगें.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)