कुल पाठक

शनिवार, 23 मई 2020

नवगछिया स्टेशन पर 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से नवगछिया पहुंचे 1547 प्रवासी GS NEWS

 नवगछिया स्टेशन पर शनिवार को चार श्रमिक स्पेशल नवगछिया पहुचीं. सभी चारो श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कुल 1547 प्रवासी नवगछिया पहुचें. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए सभी प्रवासियों को परिवहन विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा बस उपलब्ध करवाकर अपने अपने जिले के कोरोनटाइन सेंटर भेजा गया.
 शनिवार को आई सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से भागलपुर, बांका, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया  जिले के यात्री नवगछिया स्टेशन पर पहुचें थे. पहला श्रमिक स्पेशल ट्रेन 03002 कर्मनाशा से शुक्रवार की देर रात 11 बजे नवगछिया स्टेशन पहुची. 
ट्रेन से कुल 1131प्रवासी नवगछिया स्टेशन पर पहुचें थे. दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 05144 जलालपुर से चलकर 3:21 बजे नवगछिया स्टेशन पहुचीं. ट्रेन से कुल 163 प्रवासी उतरे. तीसरी ट्रेन कटिहार से भभुआ जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन 05701 स्टेशन पर पहुची. ट्रेन से कुल 228 प्रवासी उतरे। चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 04636 सुबह 3:48 बजे नवगछिया पहुचीं. 
उक्त ट्रेन से 25 प्रवासी स्टेशन पर उतरे. सभी चारों ट्रेन से उतरे सभी प्रवासियों को रेलवे सुरक्षा बल एवं नवगछिया पुलिस के सहयोग से कतारबद्ध कर प्लेटफार्म पर बैठाया गया. इसके बाद स्वास्थ्य टीम के द्वारा सभी का डेटा तैयार किया गया और सभी की स्क्रीनिंग की गई. स्क्रिनिंग के बाद बस से सभी यात्रियों को बस से निर्धारित जिलों के लिए प्रस्थान किया गया.

नवगछिया में गिरफ्तार चालक की निशानदेही पर नवगछिया पावर ग्रिड के पास 13 कार्टून विदेशी शराब बरामद, शुक्रवार को पिकअप चालक को एक 51 कार्टून विदेशी शराब के साथ किया गया था गिरफ्तार GS NEWS


नवगछिया  - शुक्रवार को पिकअप वान से 51 कार्टून शराब के साथ गिरफ्तार हुए चालक नारायणपुर निवासी कारेलाल की निशानदेही पर  पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित पावर ग्रिड के पीछे झारी में बोरे में बंद पॉलिथीन से ढका 13 कार्टून विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल कर ली है. लेकिन शराब का धंधेबाज फरार बताया जा रहा है. बरामद शराब की सभी बोतलें रॉयल स्टेग कंपनी के 750 एमएल (कोड) है. 

कुल 156 बोतल शराब है.  नवगछिया थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार चालक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि 2 दिन पहले उसने पावर ग्रिड के पास शराब की होम डिलीवरी की है. गिरफ्तार चालक ने धंधे बाज का नाम भी बताया जिसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई और अंततः पुलिस ने गुप्त स्थान पर रखे शराब को बरामद कर लिया. 



 एएसआई श्रीकांत चौधरी ने भी इस कार्रवाई में अहम भूमिका में थे. इंस्पेक्टर राज कपूर ने बताया कि धंधे बाज की पहचान कर ली गई है जल्द ही पुलिस के हाथ धंधे बाज के गिरेबान तक होंगे.
 इंस्पेक्टर राज कपूर ने शराब के धंधे बाजों को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि वह अब शराब बेचना बंद कर दें नहीं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने कहा कि कुछ सफेदपोश माफियाओं पर भी उनकी पैनी नजर है. ऐसे लोग खुद शराब का सेवन भी करते हैं और खरीद बिक्री को बढ़ावा देकर चांदी काट रहे हैं. ऐसे माफियाओं को भी आए दिन रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अभी-अभी बिहार में कोरोना के 49 नए मामले सामने आए आंकड़ा पहुंचा 2394 GS NEWS

बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा अहइ. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 49 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2394 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक सीतामढ़ी से 13 पश्चिमी चंपारण से 2, नवादा से 6 औरंगाबाद से 12 भागलपुर से दो, नालंदा और वैशाली से 1, 8 गया से और चार सारण जिले से मामले सामने आये हैं.

बिहार में कोरोना से एक और मौत,आंकड़ा बढकर 12 पहुंचा संक्रमित की संख्या 2345 GS NEWS

बिहार में कोविड -19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा  राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक पटना में एक मरीज की मौत हो गई है. पटना पीएमसीएच में इस मरीज को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था.

पीएमसीएच प्रबंधन की ओर से इस मौत की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही बिहार में मौत का आंकड़ा 12 हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति की पहचान सारण जिले के मढ़ौरा रहने वाले 48 वर्षीय शख्स के रूप में की गई है. बताया जा रहा है यह व्यक्ति पहले से बीमार था. इसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था.
पीएमसीएच के सीएस ने बताया कि इस व्यक्ति की मौत पहले ही हो गई थी. उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव मिली है. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. इस आकंड़े के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 82 नए मरीज सामने आये हैं. इसके साथ ही बिहार में आंकड़ा बढ़कर 2345 हो गया है. जिसमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. पटना, वैशाली और खगड़िया के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हुई है. इसके आलावा मुंगेर, मोतिहारी, सीतामढ़ी, सासाराम, बेगूसराय और सारण (छपरा) के रहने वाले एक-एक व्यक्तियों की मौत हुई है. 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पटना से 3, दरभंगा से 9, मधेपुरा से 19, रोहतास से 31, बक्सर एक, अरवल से 2, औरंगाबाद से एक, भागलपुर से एक, बांका से 6, मधुबनी से 4 और सुपौल जिले से 5 मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही बिहार में आंकड़ा बढ़कर 2345 हो गया है.

अभी अभी बिहार में मिले 82 कोरोना मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 2345 GS NEWS


 
बिहार में कोविड -19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है। राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 82 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2345 हो गई है.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पटना से 3, दरभंगा से 9, मधेपुरा से 19, रोहतास से 31, बक्सर एक, अरवल से 2, औरंगाबाद से एक, भागलपुर से एक, बांका से 6, मधुबनी से 4 और सुपौल जिले से 5 मामले सामने आये हैं.

आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन जिलों के प्रवासियों से करेंगे बात, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार GS NEWS

प्रदेश भर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासियों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को विभिन्न जिलों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर आवासित प्रवासियों से उनका हाल जानेंगे.
इन जिलों के प्रवासियों से करेंगे बात

मुजफ्फरपुर  समस्तीपुर  सारण गोपालगंज अररिया किशनगंज सहरसा  खगड़िया   सिवान

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शनिवार को कुल 20 क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासियों से मुखातिब होंगे. वे पिछली तीन दिनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रवासियों से बात कर रहे हैं.
प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी

बता दें कि दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासियों के प्रदेश लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. भारी संख्या में प्रवासी लौटकर घर आ रहे हैं. बाहर से आ रहे प्रवासियों को सरकार की ओर से संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है. जहां से आए दिन बदइंतजामी की खबरें आ रही थीं. मुख्यमंत्री ने अब खुद मोर्चा संभाल लिया है. वे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों से सीधे बातचीत कर सेंटर पर मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछ रहे हैं

शुक्रवार, 22 मई 2020

राज्य में सरकार की राहत शिविर ,राम भरोसे चल रहा है :- तेज प्रताप यादव GS NEWS

 

तेज प्रताप ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
विधायक तेज प्रताप ने राज्य सरकार की जमकर खिंचाई करते हुए कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है और राज्य सरकार की नजर विधानसभा चुनाव पर है. राजद विधायक ने लालू की रसोई के माध्यम से दर्जनों प्रवासी मजदूरों के बीच राहत सामग्री वितरण की. उन्होंने कहा कि इस राज्य में सरकार का राहत शिविर सब राम भरोसे चल रहा है. मजदूर भूख से तड़प रहे हैं और सरकार अपने झूठे कार्य का बखान कर रही है.
बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने पटना सिटी के जीरो माइल पटना-मसौढ़ी रोड पहुंचे. जहां वे जिला प्रशासन की ओर से बने जिला नियंत्रण विशेष कक्ष में पहुंचे और प्रवासी मजदूरों से मिलकर उनका हाल जाना. मजदूरों की बदहाली देख तेज प्रताप यादव ने लालू की रसोई के माध्यम से सूखा अनाज, मास्क, सैनिटाइजर और सुरक्षा किट का वितरण किया.
सिर्फ कागज पर ही चल रहा राहत शिविर

तेज प्रताप ने कहा कि वर्तमान में बिहार में न व्यापार है और न ही कोई रोजगार है. यहां अपराधियों और भष्टाचार की सरकार है. उन्होंने कहा कि जहां पूरी दुनिया में लोग इस आपदा में एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. वही, बिहार सरकार अपने ही मजदूर भाइयों के साथ उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है. दूसरे राज्यो से मजदूर भूखे-प्यासे पैदल चलकर आ रहे हैं. लेकिन बिहार सरकार ने सिर्फ कागज पर ही अपना राहत शिविर चला रही है.

बिहार में कोरोना से एक और मौत, आंकड़ा बढ़कर 11 पहुंचा GS NEWS




बिहार में कोरोना वायरस के कारण एक और मरीज की मौत हो गई है। नोएडा से आए 22 साल के एक युवक की मौत कोरोना की वजह से हुई है। स्वास्थ विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़े में 11वीं मौत की पुष्टि की गई लेकिन शुक्रवार की देर रात तक इसको लेकर विभाग सही-सही जानकारी नहीं दे पाया। आखिरकार अब यह जानकारी सामने आई है कि नोएडा से खगड़िया पहुंचे 22 साल के एक युवक की मौत हो गई। मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
बिहार में कोरोना वायरस से पहली मौत मार्च महीने में हुई थी। उसके बाद जब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है हालांकि ज्यादातर मामलों में कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई है वह अन्य बीमारियों से पीड़ित रहे हैं। 22 साल के जिस युवक की मौत कोरोना की वजह से हुई क्या उसे कोई अन्य बीमारी थी इस बारे में अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। नोएडा से आने के कुछ घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई हालांकि बाद में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई जिसके बाद सरकार ने युवक की मौत की वजह कोरोना को माना है। 
स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े शुक्रवार को जारी किए थे उसमें बेगूसराय जिले के अंदर में मरीज की मौत के बारे में जानकारी दी गई थी हालांकि फर्स्ट बिहार ने शुक्रवार की शाम लगातार बेगूसराय जिला प्रशासन से इस मामले में जानकारी ली लेकिन किसी ने मौत की पुष्टि नहीं की। अब आखिरकार खगड़िया पहुंचे एक युवक की मौत के बारे में स्वास्थ्य विभाग ने सूचना दी है।

नवगछिया में पिकअप वेन से 51 कार्टून शराब व बियर बरामद, पिकअप चालक गिरफ्तार ,पश्चिम बंगाल से लाया जा रहा था शराब, खरीक के ध्रुवगंज में होनी थी डिलेवरी GS NEWS

नवगछिया पुलिस ने शुक्रवार की सुबह कार्रवाई करते हुए एनएच 31पर  अनुमंडल कार्यालय के पास से एक पिकअप वेन से भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शराब लेकर जा रहे पिकअप वेन चालक भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र के निवासी नारायणपुर निवासी कारेलाल मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस दौरान कुल 51 कार्टून शराब बरामद किया है। शराब बरामदगी के बाद पुलिस ने बरामद शराब व पिकअप वेन को जब्त कर लिया  है। 


पिकअप वेन पर पानी की बोतल की आढ में विदेशी शराब ओर बियर ले जाया जा रहा था। नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वेन से पानी की आढ में भाड़ी मात्रा में शराब की खेप लेकर कारोबारी निकलने वाले हैं।

 सूचना मिलने पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए एनएच 31 पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इस दौरान एक पिकअप वेन पर पानी की बोतल लदी हुई थी। संदेह होने पर पुलिस द्वारा पिकअप वेन की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में पाया गया कि पिकअप वेन में सिर्फ ऊपर में ही पानी रखा हुआ था।
 अंदर में पूरी गाड़ी शराब से भड़ी हुई थी। गाड़ी में शराब बरामद होने के बाद पुलिस द्वारा गाड़ी के चालक कारेलाल मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप वेन से 51 कार्टून विदेशी शराब व बियर बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि यइस मामले में नवगछिया थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार चालक ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से शराब लेकर चला था। खरीक के ध्रुवगंज के पास उसे शराब के एक कारोबारी को डिलेवरी देनी थीं। नवगछिया थानाध्यक्ष ने कहा कि पूछताछ में फिलहाल खरीक का लिंक मिल रहा है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

नवगछिया : शराब पीकर मारपीट करनें के मामले में गिरप्तार GS NEWS



नवगछिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के पकरा गांव में शराब के नशे में मारपीट करने के मामले में पकरा निवासी सुड्डू राय को गिरफ्तार कर लिया है। नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया की सुड्डू राय शराब के नशे में पकरा निवासी अजय कुमार सिंह के साथ मारपीट कर रहे थे। इसी दौरान अजय राय एवं ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने उसे नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संदर्भ में  अजय कुमार सिंह के बयान पर नवगछिया थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जीरो माइल नवगछिया में किया गया राहत शिविर का शुभारंभ GS NEWS

नवगछिया के पुलिस अधीक्षक निधी रानी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेन्द्र भारती के नेतृत्व में कोविड-19 के कहर से बचाव हेतु राहत शिविर कैंप का शुभारंभ नवगछिया के जीरोमाइल में किया गया. इस शिविर के शुभारंभ में नवगछिया आदर्श थाना के आरक्षी निरीक्षक राजकपुर कुशवाहा, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण कुमार भगत एवं बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने पैदल चल रहे प्रवासियों  को नाश्ता एवं बिस्कुट का पैकेट देकर शुभारंभ किया. इस कैंप में स्थानीय वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में नवगछिया के सामाजिक संस्था विश्व हिंदू परिषद एवं बाबा गणिनाथ सेवा समिति के द्वारा इस राहत शिविर में नाश्ता, फल, बिस्किट एवं पेय जल की सेवा दी जा रही है. इस राहत शिविर के शुभारंभ के दौरान नवगछिया थाना अध्यक्ष  राजकपूर  कुशवाहा ने बताया कि यह राहत सेवा केंद्र यहाँ के वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों के लिए किया गया है. यह शिविर जब तक प्रवासी चलेंगे तब तक शिविर रहेगी. वहीं विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भगत ने कहा कि  पुलिस पदाधिकारी द्वारा खोला गया यह शिविर बहुत ही सराहनीय है और हमारी संस्था यथासंभव इस शिविर में जरूरतमंदों के लिए सेवा देने की काम करेगी, उपस्थित बाबा के नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने बताया कि यह सेवा बहुत ही नवगछिया के लिए जरूरी था इस शिविर को चालू करने के लिए मैं स्थानीय पुलिस पदाधिकारी का आभार व्यक्त करता हूं साथ ही हमारी संस्था जबसे लाॅक डाउन लगा है निरंतर सेवा में लगी हुई है, और जब तक यह शिविर रहेगी तब तक मेरे संस्था द्वारा राहत सामग्री  की व्यवस्था देते रहेगी. आज के शुभारंभ समारोह में स्थानीय पुलिस पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा एवं उसकी टीम ,विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण कुमार भगत, मनीष कुमार, नंदन कुमार, प्रह्लाद कुमार शुभम, पवन कुमार एवं बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती विशाल गुप्ता पारितोष गुप्ता धर्मेंद्र कुमार, गायक मिथुन महुआ मद्धेशिया आदि लोग उपस्थित थे.



नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव में हथियार व गोली के साथ अपराधी गिरफ्तार,पकरा में युवक को मारी थी गोली, लूट की घटनाओं में भी रहा है संलिप्त GS NEWS

नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव में 13 मई को दो पक्षों में तनाव के बाद देर रात एक अपराधी द्वारा पकरा के मो बदरुल को गोली मारकर घायल करने के मामले में नवगछिया पुलिस ने एक आपरधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान एक देशी पिस्तौल व एक गोली भी बरामद किया है। हथियार व गोली की बरामदगी मनीष कुमार के निशानदेही पर पुलिस ने केले के खेत से की है। यह सफलता नवगछिया थानाध्यक्ष पुनि राजकपूर कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा की गई कार्रवाई में मिली है। हथियार की बरामदगी के बाद मामले में थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है।  गिरफ्तारी के बाद मनीष कुमार ने पुलिस पूछताछ में 13 मई को दो पक्षों में तनाव से लेकर मो बदरुल को गोली मारे जाने के संदर्भ में कई अहम जानकारियां पुलिस को दी है। मनीष कुमार ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि हत्याकांड के मामले नवगछिया उपकार में बंद आपरधी खगेश सिंह के कहने पर मो बदरुल को गोली मारी थी। खगेश सिंह ने जेल से मोबाइल पर फोन कर इस घटना को अंजाम देने के लिए कहा था। इस घटना को अंजाम देने के लिए पकरा निवासी गौतम सिंह एवं सूरज सिंह ने मुझे हथियार व गोली एवं कुछ पैसे उपलब्ध कराए थे। घटना को अंजाम देने के बाद सूरज और गौतम ने मुझे वह हथियार ले भी लिया है। नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया की पकरा में गोली मारकर घायल करने के मामले में मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मनीष कुमार सड़क पर लूटपाट की घटना में भी संलिप्त रहा है। उसके पास से एक देशी पिस्तौल व गोली भी बरामद किया गया है। गोली मारकर घायल करने के मामले में अन्य दो आपरधी नाम भी सामने आए हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। हथियार व गोली बरामदगी के संदर्भ में पुलिस छापेमारी कर रही है।

नवगछिया में अक्षय सुहाग की कामना को सुहागिनों ने की वट सावित्री की पूजा GS NEWS



नवगछिया में अक्षय सुहाग व पति की दीर्घायु और सेहत-नेमत की कामना को ले सुहागिन महिलाओं ने शुक्रवार को वट सावित्री पूजन पर्व धूमधाम से मनाया। सुबह से ही सुहागिन महिला शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना करने के लिए सज-धजकर हाथों में फलों की डाली, पकवान और बांस के बने पंखे के साथ बरगद के पेड़ के नीचे बैठकर पूजा-अर्चना की। शहर के गंडक कॉलोनी स्थित वटवृक्ष, शांति वट वृक्ष, महादेवा स्थित वट वृक्ष सहित शहर के विभिन्न स्थलों व ग्रामीण क्षेत्रों में बरगद के पेड़ के नीचे दिनभर सुहागिन महिलाओं ने पेड़ में धागा बांध 108 बार परिक्रमा कर अखंड सुहाग की कामना की। हालांकि, इस दौरान कई जगहों पर लॉकडाउन की बंदिशें टूटती नजर आईं। वट वृक्ष के समीप इतनी भीड़ जुटी थी कि शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था। 

पूजन अर्चना के दौरान सुहागिन महिलाओं में कोरोना संक्रमण की चिता नहीं देखी गई। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे इन महिलाओं ने पति की दीर्घायु के लिए कोरोना के डर को भी मात दे दिया हो। महिलाओं के चेहरे पर मास्क या फेस कवर भी नहीं दिखा।

 आमतौर पर कोरोना संक्रमण को लेकर ज्यादा संजीदा रहने वाली महिलाएं इस दौरान संक्रमण के भय से पूरी तरह मुक्त होकर पूजा अर्चना में लीन दिखी। इस दौरान कई जगह पर पंडितों ने पूजा अर्चना की और महिलाओं को सावित्री सत्यवान की कथा सुनाई। वहीं दूसरी ओर जिन सुहागिन महिलाओं को कोरोना का डर था, वे अपने-अपने घरों में ही वट वृक्ष की डाली के साथ पूजा अर्चना कर पति के लंबी उम्र के साथ सुख-शांति और समृद्धि की मंगल कामना की। आचार्य पंडित ललित झा  ने बताया कि अक्षय सुहाग का वट सावित्री व्रत इस बार कृतिका नक्षत्र और शोभन योग में मनाया गया। सुहागिन महिलाओं के लिए ये योग विशेष फलदायी था। 
ऐसा माना जाता है कि वट वृक्ष की पूजा करने से सुहाग की रक्षा होती है एवं पति दीर्घायु होते हैं।