नवगछिया पुलिस ने शुक्रवार की सुबह कार्रवाई करते हुए एनएच 31पर अनुमंडल कार्यालय के पास से एक पिकअप वेन से भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शराब लेकर जा रहे पिकअप वेन चालक भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र के निवासी नारायणपुर निवासी कारेलाल मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस दौरान कुल 51 कार्टून शराब बरामद किया है। शराब बरामदगी के बाद पुलिस ने बरामद शराब व पिकअप वेन को जब्त कर लिया है।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए एनएच 31 पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इस दौरान एक पिकअप वेन पर पानी की बोतल लदी हुई थी। संदेह होने पर पुलिस द्वारा पिकअप वेन की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में पाया गया कि पिकअप वेन में सिर्फ ऊपर में ही पानी रखा हुआ था।
अंदर में पूरी गाड़ी शराब से भड़ी हुई थी। गाड़ी में शराब बरामद होने के बाद पुलिस द्वारा गाड़ी के चालक कारेलाल मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप वेन से 51 कार्टून विदेशी शराब व बियर बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि यइस मामले में नवगछिया थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार चालक ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से शराब लेकर चला था। खरीक के ध्रुवगंज के पास उसे शराब के एक कारोबारी को डिलेवरी देनी थीं। नवगछिया थानाध्यक्ष ने कहा कि पूछताछ में फिलहाल खरीक का लिंक मिल रहा है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें