नारायणपुर - प्रखंड के नागर उच्च विधालय पहाड़पुर की छात्रा रेशमी कुमारी मैट्रिक की परीक्षा में 451अंक लाकर भागलपुर जिले में टॉप टेन स्थान प्राप्त कर नारायणपुर प्रखंड का नाम रौशन की है.टॉपर रेशमी के पिता कुशाहा निवासी बीकेस शर्मा किसान व माता मधुमाला देवी गृहणी है.छात्रा रेशमी विधालय के प्रधानाचार्य तरुण शर्मा व माता पिता के मार्गदर्शन को बताया.वहीं बालक वर्ग में माध्यमिक उच्च विद्यालय नारायणपुर के छात्र मधुरापुर निवासी अंबुज मिश्रा व माता मिनु देवी के पुत्र अनुराग मिश्रा 401 अंक प्राप्त कर बालक वर्ग में नारायणपुर प्रखंड टॉपर बना है.दोनों आगे भी मेहनत कर पढ़कर डॉक्टर बनना चाहता है.वहीं जदयू नेता नारायणपुर निवासी पिंटु यादव की पुत्री पुजा कुमारी एवं चौहद्दी निवासी एलआईसी एजेंट राजकुमार राज व पैक्स अध्यक्ष सुनीता राज की पुत्री अंतरा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की है.
कुल पाठक
मंगलवार, 26 मई 2020
छपरा के प्रवासी दंपति को नवगछिया के आश्रय स्थल में किया गया शिफ्ट GS NEWS
नवगछिया : श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मंगलवार को दिल्ली से नवगछिया पहुचे प्रवासी दंपति को नवगछिया से छपरा जाने के लिए ट्रेन की सुविधा नहीं होने के कारण नवगछिया नगर पंचायत के आश्रय स्थल में शिफ्ट करके रखा गया है. अप्रवासी दंपति के साथ दो बच्चे भी है. जिसमें एक बच्चे का लिबर का ऑपरेशन भी हुआ है. बच्ची के स्वास्थ्य को देखते हुए प्रवासी को आश्रय स्थल में प्रशासन द्वारा मेडिकल की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.
नारायणपुर में कोरनटाइन सेंटर पहुंच प्रवासी मजदूर से मिले भागलपुर सांसद अजय मंडल GS NEWS
नारायणपुर -भागलपुर सांसद अजय मंडल मंगलवार को नारायणपुर में बने ट्रेनिंग कॉलेज नगड़पारा, हाईस्कूल नारायणपुर, नवोदय विद्यालय नगड़पारा में जदयू व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कोरनटाइंन सेंन्टर पहुंच प्रवासी मजदुरों का हालचाल जाना व सेंटर पर मजदुरों की समस्या से अवगत हुआ. हाई स्कूल में प्रवासी मजदूरों ने सांसद को बिना पंखे गर्मी में रहना मुश्किल सहित शोचालय की साफ सफाई सहित एक बार चाय एवं रात्रि में खाने में रोटी की मॉग किया. मौके पर सांसद ने नारायणपुर बीडीओ एवं सीओ को दुरभाष से बात कर सेंन्टर पर बुलाया और मजदुरों की समस्याओं को दुरुस्त करने को कहा.तीनों सेंन्टरों प्रवासी मजदूरों ने सांसद का ताली बजाकर स्वागत किया सांसद ने सभी प्रवासी मजदुरों को संयम के साथ रहने का आग्रह किया.मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार पटेल सांसद प्रतिनिधि चंन्देश्वरी निषाद,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गौतम गोविंद मंडल, महासचिव अधिवक्ता रंजीत मंडल, महासचिव अग्नि देव गोस्वामी,युवा के प्रखंड अध्यक्ष पिंटु यादव,पैक्स अध्यक्ष निलाब चौधरी, राजकुमार राज,पवन सिंह समिति सदस्य रमेश रविदास सहित अन्य जदयू एवं भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे.
नवगछिया:भागलपुर जिले के मैट्रिक टॉपर में राघोपुर बहत्तरा की ललिता भी, स्कूल प्रशासन करेगा सम्मानित GS NEWS
नवगछिया - उच्च माध्यमिक विद्यालय बहत्तरा राघोपुर की छात्रा विपिन बिहारी शर्मा की पुत्री ललिता कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 451अंक ला कर स्कूल टॉप किया है. ललिता की सफलता पर विद्यालय परिवार ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. प्राचार्य डॉ ज्ञानानंद झा ने कहा की ललिता एक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती है. ललिता को विद्यालय परिवार द्वारा जल्द ही सम्मानित किया जायेगा.
नवगछिया:जाहन्वी चौक समीप ट्रक और पिकअप की टक्कर में बाल-बाल बचे चालक, पहुंच पथ पर 3 घंटे तक लगा रहा भीषण जाम GS NEWS
नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल पहुच पथ पर मंगलवार की सुबह चार बजे के आसपास ट्रक एवं पिकअप वेन की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना के बाद दोनो ही वाहन पुल पहुच पथ के बीचोबीच ही क्षतिग्रस्त होने से खराब हो गई. हालांकि इस दुर्घटना में किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं हुआ. दोनो वहन के चालक आंशिक रूप से चोटिल हुए. दुर्घटना के बाद पहुच पथ पर वाहनों के खराब हो जाने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगो के द्वारा परबत्ता पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर परबत्ता पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहची. जहां पुलिस ने किरान मंगवाकर दुर्घटना ग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया गया. इसके बाद वाहनो का परिचालन आरंभ हुआ. करीब आठ बजे पुलिस द्वारा दुर्घटना ग्रस्त वाहनो को हटाया गया. इस दौरान पहुच पथ तीन घंटे से अधिक समय तक जाम लगी रही. परबत्ता पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के बाद किरान से वाहनो को हटाया गया. दो घंटे के आसपास जाम की स्थिति उत्पन्न हुई थी. लेकिन वाहन के हटाए जाने के बाद स्थिति सामान्य हो गई.
बिहार में फिर मिले 98 कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 2968 GS NEWS
बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 98 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2968 हो गई है.
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. इस आकंड़े के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 98 नए मरीज सामने आये हैं. इसके साथ ही बिहार में आंकड़ा बढ़कर 2968 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के इस नए आंकड़े के मुताबिक अरवल से एक, गया से एक, पूर्वी चंपारण से 10, रोहतास से 2, जहानाबाद से एक, सीवान से 4 और मधुबनी से 31 नए मामले सामने आये हैं.
बिहार में अब तक 14 की मौत
राज्य में कोरोना के कारण एक और मरीज की मौत हो चुकी है. बिहार में रविवार को एक मरीज की मौत कोरोना के कारण हुई थी. इस मौत के साथ ही बिहार में मरने वालों का आंकड़ा 14 हो गया है. इससे पहले ही पटना, वैशाली और खगड़िया के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा नालंदा, मुंगेर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सारण (छपरा) सासाराम और बेगूसराय के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है.
बिहार में कोरोना मरीजों की बाढ़, एक साथ 133 मरीज मिले GS NEWS
बिहार में कोरोना मरीजों की बाढ़ सी आ गयी है. एक साथ 133 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सूबे में आंकड़ा अब 2870 हो गया है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 133 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2870 हो गई है.
12 दरभंगा, 12 सहरसा, 14 भागलपुर, 3 गया, 1 मधेपुरा, 1 नालंदा, 3 अररिया, 17 किशनगंज, 23 खगड़िया, 4 सारण, 1 वैशाली, 15 बांका, 8 सुपौल 4 गोपालगंज, 1 सीवान, 1 गया,7 शेखपुरा ,4 लखीसराय,1 जमुई
बिहार बोर्ड के टॉप- 10 में शामिल छात्रों की लिस्ट GS NEWS
बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में दोपहर 12:30 बजे रिजल्ट जारी किए. छात्र biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
4 लाख से ज्यादा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 14,94,071 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. जिसमें 7,29,213 छात्र तथा 7,64,858 छात्राएं थे। इस बार कुल 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,24,217 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 2,75,402 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं.
इस बार 10वीं कक्षा की परिक्षा में छात्र हिमांशु राज ने कुल 481 यानी 96.20 फीसदी अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. हिमांशु राज का रौल कोड 74084 और रौल नंबर 2000479 है. हिमांशु राज रोहतास में रहकर ही आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं. वह इंटर में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करेंगे.
दूसरे नंबरे पर समस्तीपुर प्लस टू हाई स्कूल जितवारपुर, समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार हैं. दुर्गेश ने 480 अंक प्राप्त किए हैं. दुर्गेश पिता जय किशोर सिंह खांटी किसान हैं और उन्होंने बताया कि ये उनके बेटे की मेहनत का फल ही है. दुर्गेश अपने चार भाई बहन में सबसे छोटा है. सबसे बड़ी दो बहन दीपक माला और दिव्या भारती है. सबसे बड़ी बहन दीपक माला की शादी हो चुकी है जबकि दिव्या भारती बीए पार्ट वन की छात्रा है. दुर्गेश से बड़ा भाई जितेश कुमार है जो इंटर में पढ़ता है.
आरा के रहने वाले शुभम ने भी पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. शुभम ने बताया कि उनके पिता एक व्यवसायी हैं, जो मोटर पार्ट्स की दुकान चलाते हैं, जबकि मां हाउस वाइफ हैं. शुभम की एक छोटी बहन भी है जो फिलहाल आठवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है. टॉपर ने बताया कि मेरी तमन्ना आगे इंटरमीडिएट में साइंस लेने की है और उसके बाद भारतीय वायु सेना ज्वाइन करना चाहता हूं.
औरंगाबाद के परीक्षार्थियों ने इस साल बाजी मारी है. टॉप 10 में 5 छात्रों ने जगह बनाई. इस साल टॉपर फैक्ट्री कहे जाने वाला सिमुलतला जिला पिछड़ गया. टॉप 10 के 41 में से सिर्फ 3 सिमुलतला के छात्र हैं.
बिहार मैट्रिक का रिजल्ट जारी, इस Direct link से चेक करें नतीजे GS NEWS
Bihar board 10th result 2020: BSEB ने घोषित किए बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे, इस Direct link से चेक करें नतीजे
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने बिहार मैट्रिक परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस बार बिहार बोर्ड के नतीजे जारी करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं हुआ। शिक्षा मंत्री और बिहार विद्यालय समिति के अध्यक्ष की उपस्थिति में बिहार बोर्ड के नतीजे जारी किए गए। परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने की। जो स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वो बिहार बोर्ड के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.com के साथ नतीजे चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
मैट्रिक का रिजल्ट इन पांच वेबसाइट पर देख सकते हैं।
यहां देखें रिजल्ट :
http://biharboardonine.bihar.gov.in
http//onlinebseb.in
वेबसाइट 1 – biharboard.online
वेबसाइट 2 – indiaresults.com
वेबसाइट 3 – examresults.net
वेबसाइट 4 – onlinebseb.in
वेबसाइट 5 – biharboardonline.bihar.gov.in
इस बार कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजों में देरी हो गई थी। लॉकडाउन के कारण बिहार बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन देर से शुरू हुआ था। उसके बावजूद बिहार बोर्ड मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन कर नतीजे जारी कर रहा है।
सोमवार, 25 मई 2020
COVID -19 Update :- बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2737 हुई GS NEWS
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सभी 38 जिलों में कोरोना केस पाए गए हैं. वहीं, इस महामारी ने अब तक 13 लोगों की जान ले ली है.
बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को कोरोना के 163 नए मामले सामने आए. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2737 तक पहुंच गयी है.
बिहार में अभी तक 1966 एक्टिव केस हैं, जबकि 733 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं मौत का आंकड़ा 13 तक पहुंच चुका है. इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या पिछले 10 दिन में दोगुना से अधिक बढ़ गई है.
सोमवार को 163 नए मामले
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को 163 नए मरीज मिले. वहीं, बिहार में कोरोना से 13वीं मौत हो चुकी है. बीते रविवार को बिहार में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या के बीच एनएनसीएच में भर्ती एक कोरोना मरीज की मौत हो गई.
इंतजार की घड़िया खत्म हुई, आज आएगा मैट्रिक का रिजल्ट, यहां देखें अपना परिणाम GS NEWS
बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा देने वाले साढ़े पंद्रह लाख छात्र-छात्राओं के इंतजार की घड़िया आज खत्म हो जायेंगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज साढ़े 12 बजे मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने की घोषणा कर दी है. शिक्षा विभाग के मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा मैट्रिक परीक्षाफल को जारी करेंगे.
गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहले 22 मई को ही मैट्रिक का रिजल्ट घोषित करने की पूरी तैयारी कर ली थी. लेकिन अंतिम समय में परिणाम घोषित नहीं किया गया. बिहार बोर्ड ने कहा कि वो मैट्रिक परीक्षाफल में किसी तरह की गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहने देना चाहता. लिहाजा हरेक बिंदु पर फिर से छानबीन की जा ही है.
यहां देख पायेंगे मैट्रिक का रिजल्ट
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में इस साल कुल 15,29,393 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी. कल जारी होने वाले मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स http://www.bsebinteredu.in, www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://bsebbihar.com पर देख पायेंगे.
नारायणपुर : ABVP ने डीएम को आवेदन देकर समस्या के समाधान के लिए मांगा निजात GS NEWS
नारायणपुर- अभाविप के जिला संयोजक पंकज कुमार ने डीएम भागलपुर को आवेदन के माध्यम से कोविड 19 से उत्पन्न समस्या को लेकर आवेदन में कोराना जैसी वैश्विक महामारी से जान माल की सुरक्षा हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा किए गए लाॅकडाउन से एक तरफ कोराना से सुरक्षा तो मिल रही है तो दुसरी और आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. साथ ही शैक्षणिक व्यवस्था रसातल में चली गयी है. सरकार द्वारा दी गई राहत पैकेज का लाभ भी सही लोगों तक नही पहुंच पा रहे हैं. समस्या के समाधान हेतु प्रवासी मजदूरो के लिए राशन किरासन एवं मनरेगा के तहत रोजगार की व्यवस्था की जाए. कोरनटाइन सेन्टर की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाया जाए. गरीबों का शोषण करने वाले आरोपित डीलरों की जॉच की जाए. ग्रामीण +2 छात्र छात्राओं के पास स्मार्ट फोन नहीं होने के कारण ऑनलाइन क्लास की जगह वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. बाजार तथा भीड़ भाड़ वाले इलाके मे सोशल डिस्टंसिंग का सख्ती से कराया जाए.सभी प्रवासी मजदुरों के लिए राशन कार्ड की व्यवस्था की जाए ताकी कोई भूखा नही रहे और वो भविष्य में प्रशासनिक अव्यवस्था का कारण न बने. विधवा दिव्यांग के जीवन यापन के लिए विशेष व्यवस्था की जाए. सरकार के द्वारा कोराना के इस भीषण संकट में दी गई कोरनटाइंन सेंन्टर सहित सभी योजनाओं की जॉच हो ताकि सही लोगों तक लाभ पहुंच रहा है या नहीं जिससे समाज हित में अभाविप सहयोग की मॉग की है.
नवगछिया:सांसद अजय मंडल ने किया स्पर पांच एन टू का निरीक्षण, कहा कार्य की गति को बढ़ावे GS NEWS
गोपालपुर - स्थानीय जद यू सांसद अजय मंडल ने सोमवार की दोपहर को इस्माइलपुर -बिंद टोली के स्पर संख्या पाँच एन टू के जल संसाधन विभाग द्वारा करवाये जा रहे कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने मजदूरों की संख्या बढाकर युद्ध स्तर पर बरसात के पूर्व गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करवाने का निर्देश विभागीय अभियंताओं को दिया. उन्होंने कहा कि लापरवाही और कटाव निरोधी कार्यों में गुणवत्ता से खिलवाड करने की छूट नहीं दी जायेगी. इसके पूर्व सांसद अजय मंडल ने प्रखंड में चल रहे विभिन्न क्वारंटिन सेंटरों का निरीक्षण किया. जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष चन्द्रेश्वरी सिंह, गौतम यादव, भाजपा के बासुकी मंडल सहित बडी संख्या में एनडीए गठबंधन से जुडे नेताओं की मौजूदगी देखी गई.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)