नवगछिया प्रखंड के श्रीपुर अमघट्टा निवासी युवक कोरोना पोजेटिव पाए गए हैं. सोमवार की उसकी रिपोर्ट पोजेटिव आई है. कोरोना पोजेटिव पाए गए युवक क्वॉरेंटाइन सेंटर के हैं. युवक की ट्रेवल हिस्ट्री रही है. युवक महाराष्ट्र के मुंबई शहर में मजदूरी करता था. युवक 29 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से नवगछिया पहुचा था. नवगछिया आने के बाद युवक को बनारसी लाल सर्राफ क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया था. क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक में कोरोना से संदर्भित लक्षण पाए जाने पर रविवार को युवक का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था. सोमवार की उसकी रिपोर्ट पोजेटिव आई है.
कुल पाठक
सोमवार, 1 जून 2020
नवगछिया:भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता का हुआ सम्मान GS NEWS
नवगछिया - भारतीय जनता पार्टी नवगछिया द्वारा बिहपुर के जयरामपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता आलोक सिंह बंटू एवं मत्स्य जीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक महेश्वर सिंह निषाद का अंग वस्त्र से सम्मान किया गया. कार्यक्रम का संयोजन पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रोफेसर भोला कुमर ने किया. सम्मान करने वालों में जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, जिला उपाध्यक्ष महंत नवल किशोर दास, जिला महामंत्री अरविंद चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी भागलपुर इंदु भूषण झा, कुणाल गुप्ता, कृष्ण कुमार, परमानंद सिंह, जयप्रकाश कुमार ,तेज नारायण सिंह, सन्नी कुमार एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी बिजेंद्र शर्मा ने दिया.
नवगछिया में मारपीट मामले में एक गंभीर रूप से घायल GS NEWS
नवगछिया थाना क्षेत्र के धोबिनिया में हुए मारपीट में धोबिनिया निवासी विलास यादव 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने घायल को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. घायल विलास यादव ने कहा कि वह बरबीघी बासा से अपने घर वापस आ रहा था. इस दौरान रास्ते में छोटे लाल यादव के बासा के आगे गांव के ही राजकिशोर यादव, सुनना यादव, मुन्ना यादव, सुमन यादव ने लोहे के रॉड एवं लाठी-डंडे से मारपीट कर सर फोड़ दिया घायल के परिजनों ने बताया कि दस दिन पहले प्रमोद यादव और राजकिशोर यादव के बीच भी मारपीट हुई थी. जिसमें प्रशासन ने दोनों के बीच समझा बुझा कर दोनों को घर भेज दिया था. नवगछिया थाना अध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 443 प्रवासी पहुंचे नवगछिया GS NEWS
नवगछिया स्टेशन पर कुल तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सोमवार को कुल 443 प्रवासी नवगछिया स्टेशन पर पहुचे. सभी प्रवासियों को नवगछिया स्टेशन पर तैनात स्वास्थ्य टीम के द्वारा स्क्रिनिंग के बाद बस से विभिन्न जेलों में भेजा गया. नवगछिया स्टेशन पर पहुचे भागलपुर, खगड़िया बांका, गोड्डा, साहेबगंज, दुमका सहित अन्य जिलों के प्रवासियों को बस से अपने अपने गंतव्य भेजा गया.
बिहार में फिर मिले 73 और कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 3945 GS NEWS
बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 73 और कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 3945 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आज के दूसरे अपडेट के मुताबिक गोपालगंज से तीन, सीवान से एक, सारण से तीन, पटना के कंकड़बाग समेत दो मामले, पूर्वी चंपारण से छह, जहानाबाद से दो, रोहतास से दो, भागलपुर से एक, मधुबनी से पांच, कटिहार से 10, खगड़िया से 12 और सुपौल से 9 मामले सामने आए हैं.
बिहार सरकार ने दिए 18 निर्देश , सरकारी कर्मियों के लिए नई गाइडलाइन जारी GS NEWS
कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन की अवधि समाप्त हो गई है. 1 जून से पूरे देश में स्थितियां सामान्य हो रही हैं. बिहार में भी आज से काफी चहल-पहल देखा जा रहा है. बिहार सरकार की ओर से सरकारी कर्मियों के लिए भी एक नई गाइडलाइन जारी की गई है. राज्य सरकार ने 18 निर्देश दिए हैं, जिसे कर्मचारियों को ऑफिस में पालन करना है.
अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की ओर से विकास आयुक्त, डीजीपी, प्रमंडलीय आयुक्त, विभागाध्यक्ष और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इन दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई है. सरकारी कार्यालयों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी कर्मियों को इसका पालन करना होगा.
सरकारी कर्मियों के लिए नई गाइडलाइन -
1. सभी कर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा
2. दो कर्मी एक दूसरे के आमने-सामने नहीं बैठेंगे
3. आंख, नाक और मुंह को छूने से बचना होगा
4. खांसते या छींकते समय मुंह को ढकना होगा
5. फोन, बोर्ड, दरवाजों आदि की नियमित सफाई करनी होगी
6. दूसरे कर्मियों के सामन का उपयोग करने से बचना होगा
7. लिफ्ट के बदले यथासंभव सीढ़ी का प्रयोग करें
8. एक लिफ्ट के अंदर 4 से ज्यादा आदमी नहीं होंगे, दिवार की ओर मुंह करना होगा
9. लिफ्ट का इंतजार लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए करना होगा
10. यथासंभव सेंट्रलाइज़्ड AC का प्रयोग फिलहाल नहीं किया जायेगा
11. ऑफिस में प्रवेश के लिए एक गेट का प्रयोग नहीं करना होगा
12. कोरोना संक्रमित के टच में आने के बाद खुद को क्वारंटाइन रखना होगा
13. लंच के दौरान समूह में भोजन करने से बचना है
14. लंच के लिए Staggered time रखा जायेगा
15. जो कर्मी कोरोना का सैंपल दिए रहेंगे, रिपोर्ट आने तक उनको ऑफिस नहीं आना होगा
16. ऑफिस में भीड़ नहीं जुटाना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा
17. सार्वजनिक स्थल पर थूकना मना होगा, पकड़े जाने परदण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी
18. मीटिंग यथासंभव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी
शाह से लेंगे टक्कर, 9 जून को गरीब अधिकार दिवस पर थाली बजवायेंगे तेजस्वी यादव GS NEWS
लालू की गैरमौजूदगी में तेजस्वी बीजेपी को सामने से टक्कर देंगे. भारतीय जनता पार्टी के इस ऐलान के बाद कि 9 जून को अमित शाह डिजिटल रैली के जरिए शंखनाद करने वाले हैं. तेजस्वी उनके साथ मुकाबले के लिए सामने आ खड़े हुए हैं. तेजस्वी ने कहा है कि उनकी पार्टी 9 जून को गरीब अधिकार दिवस मनाएगी. सुबह 11बजे से बिहार के सभी गरीब हाथ में थाली लेकर बजाएंगे. आपदा के इस दौर में सरकार के रवैए पर प्रतिकार करेंगे.
कोरोना संकट में अपनी अपनी करतब दिखाने मैदान में उतर रहें पक्ष - विपक्ष GS NEWS
कोरोना संकट से बिहार के लोगों को उबारने में जुटे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य के सीएम नीतीश कुमार सरकार और अपने दल के संगठन दोनों पर ध्यान दे रहे हैं। एक तरफ जहां वे अफसरों के संग दिन-रात इस संकट से लोगों को राहत पहुंचाने में जुटे हैं, वहीं अपने दल जदयू को भी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कसने में लगे हैं।
ऊपर के सभी स्तरों के प्रमुख नेताओं के संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने के बाद अब बूथ स्तर पर संवाद की तैयारी है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने दल के दूसरे प्रदेशों के अध्यक्षों से भी बीच-बीच में संवाद कर उनके राज्यों में फंसे बिहारवासियों की मदद करने के काम में उन्हें लगाया है।
गौरतलब है कि यह बिहार विधानसभा के चुनाव का वर्ष है। लॉकडाउन की वजह से संवाद का पूरा स्वरूप बदल गया है। इसे देखते हुए जदयू ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सोशल मीडिया का अधिकाधिक उपयोग आरंभ कर दिया है। पिछले तीन सप्ताह से हर रविवार को जदयू के विभिन्न स्तरों के प्रमुख नेता अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और आम लोगों से फेसबुक लाइव के जरिए जुड़ रहे हैं। लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं, आपदा की इस स्थिति में लोगों के करीब होने का भरोसा दे रहे हैं तथा सरकार के कामकाज की जानकारी उन तक पहुंचा रहे हैं। 31 मई को भी मंत्री से लेकर जिलाध्यक्ष तक कई नेता लोगों से फेसबुक लाइव के जरिए जुड़े।
रविवार, 31 मई 2020
पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ कुख्यात चंदन साथियों के साथ गिरफ्तार GS NEWS
नवगछिया से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां रविवार की देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें बिहपुर के कुख्यात चंदन कुंवर को साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भागलपुर के नवगछिया क्षेत्र में कारगिल दियारा इलाके में कुख्यात चंदन के होने की जानकारी पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने दल बल के साथ वहां पहुंच गई. पुलिस को देखते ही चंदन ने पुलिस पर हमला कर दिया. दोनों ओस से फायरिंग शुरू हो गई. इस बीच चंदन वहां से भागने लगा, लेकिन पुलिस की टीम ने साहस दिखाते हुए चंदन और पुरूषोत्तम को तीन-चार साथियों के साथ पकड़ लिया गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है.
बताया जाता है कि कुख्यात चंदन कुंवर पर इलाके में कई मामले दर्ज हैं. कारगिल दियारा में बिहपुर, सोनवर्षा और नाथनगर के जमीनों पर उगे फसलों पर चंदन अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ कब्जा कर लेता है. रविवार की रात भी वह इसी इरादे से आया था, तभी पुलिस को इसकी सूचना मिली और पुलिस ने दल बल के साथ धावा बोल दिया. तभी मुठभेड़ के दौरान कुख्यात चंदन को गिरफ्तार कर लिया गया.
पता नहीं क्यों नीतीश जी, तेजस्वी यादव का नाम सुनते ही इतना घबराते क्यों हैं ? - विश्वास झा GS NEWS
नवगछिया- पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित आरजेडी के 92 नेताओं पर एफआईआर दर्ज किया गया है. लॉकडाउन उल्लंघन करने के मामले में सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही 60 अज्ञात लोगों को भी इसमें शामिल किया गया है. वहीं, गोपालगंज में आरजेडी विधायक समेत 73 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. तेजस्वी यादव सहित आरजेडी नेताओं पर मामला दर्ज पर जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार दोषियों का हौसला अफ़ज़ाई कर रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुकदमे से डरने वाले नहीं हैं. राजद परिवार किसी भी स्थिति में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे. श्री झा ने कहा कि लॉकडाउन में अपराध बढ़ रहे हैं सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. सत्ता पार्टी के लोग लॉक डाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हैं ये उन्हें नजर नहीं आता. लेकिन तेजस्वी यादव ने न्याय क्या मांग लिया इनकी कुर्सी हिल गई. पता नहीं क्यों नीतीश जी तेजस्वी यादव का नाम सुनते ही इतना घबराते क्यों हैं. तेजस्वी यादव बिहार की आगाज हैं. न्याय संगत रवैये अपनाने में नीतीश सरकार फिसड्डी हो गई है. चारों तरफ से बिहार को इन्होंने 15 सालों में बर्बाद कर दिया. मालूम हो कि गोपालगंज में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में नेता प्रतिपक्ष जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरजेडी विधायकों के साथ गोपालगंज जाना चाहते थे. लेकिन लॉकडाउन को देखते हुए प्रशासन ने इसकी अनुमति उन्हें नहीं दी.
बिहार में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 23 मौत, 3807 पॉजिटिव, ठीक हुए 1520 GS NEWS
बिहार में कोरोना का बढ़ता कहर, 23 मौत, 3807 पॉजिटिव, ठीक हुए 1520
बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमण के और 242 मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3807 हो गई है। वहीं रविवार को कोरोना से और दो लोगों की मौत हो गई। इन दो लोगों की मौत के साथ प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 23 हो गई है। जबकि 24 घंटे में राज्य में 181 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ हुए। अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 1520 हो गई है। राज्य में अब तक कुल 75,737 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
रविवार को खगड़िया-बेगूसराय में एक-एक की मौत
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि राज्य में अब तक की गई जांच में कुल 2700 प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। रविवार को खगडिय़ा और बेगूसराय में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि इन लोगों का विवरण संबंधित जिलों से मांगा गया है।
रविवार को मिले अबतक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित
बिहार में रविवार को 26 जिलों में 242 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। यह राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों की पहचान आंकड़ा हो गया है। राज्य में अब कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 3807 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी पहली जांच रिपोर्ट में 111 संक्रमितों की सूचना दी गई। भागलपुर में 20, पूर्णिया में 13, गया में 6, खगड़िया में 3, शेखपुरा, किशनगंज में 7-7, बेगूसराय में 32, पटना, जमुई में 4-4, सारण, सहरसा, कैमूर, मुंगेर, भोजपुर, कटिहार में 2-2, औरंगाबाद, अररिया, दरभंगा में एक-एक संक्रमित की पहचान की गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दूसरी जांच रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर में 11, सारण में 7, पटना में 7, सुपौल में 13, जहानाबाद में 13, मधेपुरा में 17, भागलपुर में 14, किशनगंज में 14, बेगूसराय में 15, औरंगाबाद में 6, सीतामढ़ी, अरवल, सहरसा में 3-3, जमुई, शेखपुरा, कैमूर, बक्सर, नवादा में एक-एक संक्रमित की पहचान की गई।
लॉकडउन 5:0 :- बिहार में आज से बस समेत सभी तरह की परिवहन सेवाओं का परिचालन शुरू GS NEWS
कोरोना संक्रमण के बीच बिहार सरकार ने कोरोना लॉकडाउन 5.0 की घोषणा कर दी है। हालांकि इसबीच सरकार ने लोगों को राहत देते हुए कई गाइडलाइन जारी की है। नीतीश सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए बिहार में सोमवार से राज्य के अंदर बस समेत सभी पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन के परिचालन की अनुमति दे दी है।
प्रदेश में रविवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू कराने की घोषणा की गई है। इस संबंध में प्रदेश के सभी डीएम, एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी कर दिया गया है है। हालांकि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बसों एवं सभी पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का परिचालन एक सीट एक व्यक्ति के सिद्धांत के अनुसार किया जा सकेगा। वहीं राज्य में ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ओला, उबर का परिचालन कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर अनुमान्य होगा।
8 से शर्तों के साथ आर्थिक और सामाजिक गतिविधियां शुरू होंगी
इससे पहले बिहार की नीतीश सरकार ने 8 जून से कई आर्थिक और सामाजिक गतिविधियां शुरू करने का एलान किया है। लॉकडाउन-4 की समाप्ति के आखिरी दिन गृह विभाग ने केन्द्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों को बिहार में हू-ब-हू लागू करने का आदेश जारी कर दिया। अब लॉक डाउन को सिर्फ कंटेनमेंट जोन तक सीमित कर दिया गया है। बाकी जगहों पर मॉल, होटल और रेस्टोरेंट सोशल डिस्टेंश के नियम के तहत खुलेंगे। पूजा-पाठ भी होगी। हालांकि शिक्षण संस्थानों को खोलने का निर्णय जुलाई में होगा। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने केन्द्र के गाइडलाइन को लागू करने का आदेश रविवार को जारी कर दिया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)