कुल पाठक

शनिवार, 6 जून 2020

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी नें फुंकी बिगुल , पढिये कैसी होगी डिजिटल रैली GS NEWS

बिहार में बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरूआत करने जा रहे गृह मंत्री अमित शाह की डिजिटल या वर्चुअल रैली को रीयल रैली टाइप बनाने की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीजेपी ने इस रैली के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सारी तैयारी ऐसे की गयी है जिससे लोगों को असली रैली की फीलिंग हो. इसके लिए मंच से लेकर बाकी तमाम व्यवस्था की जा रही है.


जानिये कैसी होगी अमित शाह की रैली, क्या होगा खास -

- कल शाम चार बजे शुरू होगी अमित शाह की डिजिटल रैली

- बीजेपी ने 12 लाख लोगों को इस रैली से जोड़ने का लक्ष्य रखा है

-अमित शाह दिल्ली में बने मंच से इस रैली को संबोधित करेंगे

-दिल्ली के मंच पर अमित शाह के साथ BJP के पांच और नेता मौजूद रहेंगे
- बीजेपी के पटना दफ्तर में भी बनेगा मंच, मंच पर सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और दूसरे प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे

- रैली शुरू होने से पहले स्वागत भाषण से लेकर स्वागत के दूसरे कार्यक्रम होंगे

- रैली के लिए पटना बीजेपी कार्यालय के सभागार में मंच तैयार किया गया है. वहां दो बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं.  

- बीजेपी ने बिहार के सभी72 हजार बूथों पर एलईडी स्क्रीन लगवायें हैं. उन स्क्रीनों पर अमित शाह की रैली का प्रसारण होता रहेगा. 
- बीजेपी ने हर बूथ पर सप्तऋषि यानि 7 कार्यकर्ताओं को तैयार किया है. सप्तऋषि ही बूथ पर लगे एलईडी स्क्रीन तक लोगों को जुटायेंगे

- BJP ने हर विधानसभा क्षेत्र में चार से पांच हजार लोगों को अमित शाह की रैली से जोड़ने का टारगेट फिक्स किया है

- पार्टी का दावा है कि कम से कम 12 लाख लोग अमित शाह की रैली से जुड़ेंगे
- अमित शाही की रैली को अपने मोबाइल पर देखने के लिए लिंक भी जारी कर दिये गये हैं.

- बीजेपी की ओर से जारी लिंक के मुताबिक फेसबुक के लिए https://fb.com/BJP4Bihar और यूट्यूब के लिए https://bit.ly/AmitShahBiharJune7 है. इन दोनों में से किसी पर क्लिक कर लोग अपने घर से ही रैली से जुड़ सकेंगे.

बिहार में प्रशासनिक स्तर से भी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू , सभी DM को निर्देश- 22 जून तक मतदान केंद्रों का करें फिजिकल वेरिफिकिशन GS NEWS

राजनीतिक दलों के साथ अब प्रशासनिक स्तर पर भी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. कोरोना महामारी फैलने के बाद ये पहला चुनाव होगा, जिसमें कई चुनौतियां होंगी. कोरोना के रोकथाम के लिए जरूरी उपाय के साथ ही मतदान कराए जाएगें

बिहार में इस साल के अंत में होने वाले संभावित चुनाव को लेकर अब बिहार निर्वाचन आयोग ने भी तैयारिया शुरू कर दी है. निर्वाचन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को मतदान केंद्रों का फिजिकल वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए है. 
राज्य निवार्चन आयोग के मुताबिक, चुनाव में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सभी जिलाधिकारी को मतदान केन्द्रों का फिजिकल वेरिफिकेशन कर रिपोर्ट की सॉफ्ट कॉपी 22 जून तक सौंपने का निर्देश दिया गया है. 
प्रवासी मजदूरों का नाम वोटर लिस्ट में होगा शामिल 
राज्य चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवासन ने कहा है कि कोरोना संकट के बीच बिहार लौटे प्रवासी मजदूरों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए आयोग विशेष अभियान चलाएगा और जिन मजदूरों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है, उनका नाम जोड़ा जाएगा
तैयारी के लिए अभी काफी वक्त है'
एचआर श्रीनिवासन ने कहा कि अभी संभावित चुनाव में चार महीने की देरी है. उन्होंने माना कि कोरोना के संक्रमण काल में चुनाव कराना चुनौती है, लेकिन तैयारी के लिए अभी काफी वक्त है.

शुक्रवार, 5 जून 2020

CM नीतीश आज 600 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शुरुआत करेंगे GS NEWS

कोरोना संकट के बीच बिहार में विकास योजनाओं पर एक बार फिर से काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 542.10 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जबकि 88.38 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा।
आज सुबह 11:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेक संवाद से इन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, उद्योग मंत्री श्याम रजक, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा, नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, पंचायती राज विभाग के कपिलदेव कामत और आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री लक्ष्मेश्वर राय भी मौजूद रहेंगे। 
मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिले के सभी सांसदों और सभी विधायक के विधान पार्षदों को भी इस कार्यक्रम के लिए जोड़ा जाएगा। 

मुख्यमंत्री जिन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल झंझारपुर मधुबनी, एसकेएमसीएच भवन का उन्नयन कार्य के साथ-साथ मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में बनाए गए 

नए इंसेफेलाइटिस वार्ड का लोकार्पण भी शामिल है। मुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में 100 बेड के चाइल्ड हॉस्पिटल और 100 मिनट के शिशु गहन चिकित्सा इकाई यानी पीआईसीयू का भी लोकार्पण करेंगे।

बिहार में अनलॉक 1 में राहत बड़ी खबर ,अब नाइट कर्फ्यू में बस और ऑटो चलाने की दी इजाजत GS NEWS

 अनलॉक 1 में बिहार में अब नाइट कर्फ्यू में भी बस, आटो रिक्शा, टैक्सी, प्राइवेट वाहन से यात्री आ-जा सकेंगे। बस स्टैंड, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर नाइट  कर्फ्यू की अवधि में आने-जाने की छूट दी गई है। इसके लिए सभी यात्रियों के पास अपना आई-कार्ड तथा टिकट रखना अनिवार्य होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया है। 

परिवहन विभाग कर आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नाईट कर्फ्यू की अवधि में बसों आदि का परिचालन प्रथम स्थान बिंदू से प्रारंभ नहीं किया जायेगा, लेकिन उस अवधि में बसें अपने गंतव्य स्थल या बीच के स्टैंड तक आ सकेगी। 
साथ ही टैक्सी, आॅटो-रिक्शा, प्राइवेट वाहन से रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक की अवधि में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर जाने एवं आने की छूट होगी। जबकि अन्य मामलों में रात्रि कर्फ्यू के बाकी स्थिति वहीं बनी रहेगी।
 रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू  लागू होने की वजह से रेलवे , बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
 शिकायतें मिल रही थी कि नाइट  कर्फ्यू की वजह से वाहन की सुविधा नहीं मिलने से रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर पर लोगों को रात गुजारनी पड़ रही थी। कई ट्रेन व फ्लाइट रात को पहुँच रही है।
गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अनलाॅक-1 के क्रम में निर्गत दिशा निर्देश के अनुसार रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। साथ ही सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बहाल है।

इनकाउंटर@गंगा दियारा : एक माह से दिनेश मुनि के पीछे लगी थी पुलिस, कहतें लोग - दिनेश मुनि जे कह देलकै, वहै संविधान आरू वहै विधान हो गेलै हौ दादा GS NEWS

ऋषव मिश्रा ' कृष्णा' 
मुख्य संपादक ' GS' 


नवगछिया के गंगा दियारा में हुए पुलिस इनकाउंटर में मारे गये कुख्यात अपराधी दिनेश मुनि के मामले में एसटीएफ के प्रभारी एसओजी वन विकास कुमार के लिखित बयान के आधार पर भवानीपुर नारायणपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. दर्ज प्राथमिकी में एसटीएफ के प्रभारी ने कहा है कि उन लोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि गंगा दियारा में दिनेश मुनि का गिरोह ताड़ी पार्टी कर रहा है. तत्काल मामले की सूचना भवानीपुर थाने और बड़ी पुलिस पदाधिकारी को देते हुए एसटीएफ की टीम गंगा दियारा के लिए रवाना हो गई. गंगा दियारा में जैसे ही एसटीएफ की टीम ने अपराधियों के ठिकाने को खेलना शुरू किया कि अपराधी हमलावर हो गए और फायरिंग शुरू कर दी. आत्म रक्षार्थ एसटीएफ के जवानों ने भी फायरिंग की. करीब 1 घंटे तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही.  इस क्रम में पुलिस की तरफ से 35 चक्र फायरिंग की गयी थी तो अपराधियों ने 50 चक्र फायरिंग की थी. फायरिंग बंद होने के बाद पुलिस को तनिक भी अंदाजा नहीं था कि इस एनकाउंटर में दिनेश मुनि मारा गया है.  घना अंधेरा होने के कारण पुलिस ने भी अनुमान था अपराधियों को टारगेट बनाया था तो दूसरी तरफ अपराधी भी अनुमानित ढंग से ही पुलिस पर फायरिंग कर रहे थे. फायरिंग के बाद जब पुलिस ने तलाशी ली तो एक अपराधी ढेर पाया गया. छनबीन की गयी तो पता चला कि उक्त अपराधी गंगा दियारा का अपराधी दिनेश मुनी ही था. पुलिस ने घटनास्थल से कुल 23 चक्र जिंदा कारतूस और 18 चक्र खोखा भी बरामद किया है. स्थल से ताड़ी का गैलन, अपराधियों के चप्पल, बिछवन, गुटखा का पाउच भी बरामद किया है. भवानीपुर थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान वरीय पदाधिकारियों के निर्देशन में शुरू किया गया है. घटनास्थल से मिट्टी, खून के अवशेषों और कई तरह की सामग्री को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है.


दिनेश मुनि के दो सहयोगी पुलिस के टारगेट पर 


ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्पष्ट किया है कि दिनेश मुनि के साथ उसके अलावा दो अपराधी पुलिस एनकाउंटर में शामिल थे. दोनों अपराधी कौन थे इसका पता लगाने में भवानीपुर पुलिस जुट गई है. आशंका है कि इनकाउंटर में दिनेश मुनि को साथ देने वाला और मौका देखते ही भाग जाने वाला अपराध स्थानीय है. पुलिस का दावा है कि दोनों अपराधी पुलिस से छुप नहीं सकते हैं दोनों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


दिनेश मुनि जे कह देलकै, वहै संविधान आरू वहै विधान हो गेलै हौ दादा


"दिनेश मुनि जे कह देलकै, वहै संविधान आरू वहै विधान हो गेलै हौ दादा" अहंकार और दुस्साहस की पराकाष्ठा को पार कर चुके गंगा दियारा के शातिर अपराधी दिनेश मुनी का यह तकिया कलाम हुआ करता था. जब भी कोई बात हो और अगला व्यक्ति ना नुकुर करे तो दिनेश तपाक से बोलता था. गंगा के मट्टी पर के आदमी छिकियै भैया, दिनेश मुनि जे कह देलकै.......... देहरा के सूत्रों ने बताया कि दिनेश मुनि कभी भी पुलिस की परवाह नहीं करता था.  वह कहता ज्यादा से ज्यादा पुलिस क्या करेगी उसे जेल लेकर जाएगी वह जमानत पर फिर से बाहर आ जाएगा. 

एक माह पहले पुलिस की नाक के नीचे से बच निकला था दिनेश में

 दारोगा आशीष हत्याकांड के बाद दिनेश मुनी अपने पास कभी भी मोबाइल नहीं रखता था. कहां जा रहा है कि 1 माह पहले उसके गांव में ही एक भोज के क्रम में पुलिस दिनेश मुनि के एकदम करीब थी. लेकिन उस वक्त पुलिस दिनेश मुनि को पहचान ही नहीं पाए. लोग कहते हैं कि पुलिस दिनेश मुनि अपने चेहरे के भाव को पूरी तरह से शून्य करते हुए हाथ में एक लोटा लेकर भोज स्थल से निकल गया.


सुरा सुंदरी के शौकीन दिनेश के कई किस्से हैं


सुरा सुंदरी के शौकीन दिनेश के कई किस्से हैं जो उसके मरने के बाद लोग खुलेआम कह रहे हैं. गंगा दियारा के लोगों का कहना है कि अगर दिनेश अपनी इनदोनों कमजोरी पर काबू पा लेता तो आज उसकी जान नहीं जाती. लोगों का कहना है कि दिनेश हमेशा से देशी ताड़ी का शौकीन रहा. उनका कहना था अंग्रेजी शराब में दम ही नहीं है जबकि शुद्ध ताड़ी का जवाब नहीं

नवगछिया के कदवा के फोरलेन सड़क को अतिक्रमण मुक्त नहीं करने पर किसानों पर होगी कार्यवाही GS NEWS

 ढोलबज्जा: बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ को वहां के किसानों द्वारा फसल तैयारी करने को लेकर किए गए अतिक्रमण के कारण गुरुवार की रात पूर्णिया जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी बाजार के एक बाइक सवार की मौत गरैया चौक के समीप हो जाने की सूचना मिलते हीं अब कदवा ओपी पुलिस एक्शन में आ गई है. शुक्रवार को थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने अपने पुलिस बलों के साथ फोरलेन सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर मक्का तैयारी कर रहे किसानों को जा-जाकर हिदायत देते हुए, शनिवार तक सड़क अतिक्रमण मुक्त करने को कहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि- किसानों द्वारा सड़क अतिक्रमण किए जाने के कारण बार-बार सड़क दुर्घटना हो रही है. जो किसान सड़क पर से अतिक्रमण नहीं हटाएंगे वैसे किसानों को चिन्हित कर उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

ढोलबज्जा : किसानों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत GS NEWS

 ढोलबज्जा: बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ, चौसा थाना क्षेत्र के गरैया चौक समीप गुरुवार की रात करीब 8:30 बजे एक बाइक सवार युवक को अज्ञात पिकअप ने ठोकर मार कर फरार हो गया. ठोकर लगने से गिरे युवक के माथे व सीने पर गंभीर चोट लगने से मुंह से खून बह रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान पूर्णिया जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी बाजार निवासी शैलेंद्र सिंह का पुत्र सौरभ कुमार (18) के रूप में हुई है. शुक्रवार को सौरभ शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी गई है. ज्ञात हो कि सौरभ चौसा के लौआलगान में अपनी बहन के यहां से मकई सुखाने वाला जाल लेकर गरैया के मौसेरा भाई भादो सिंह के यहां पहुंचाने आया था. जहां से फिर वापस लौआलगान बहन के यहां जा रहा था. जैसे हीं फोरलेन सड़क पर बाइक लेकर चढ़ा कि एक अज्ञात पिकअप ने जोरदार ठोकर मार कर नवगछिया जीरोमाइल की तरफ फरार हो गया. ग्रामीणों ने दुर्घटना का कारण बताते हुए कहा कि- फोरलेन सड़क के दोनों तरफ मक्का किसानों द्वारा अतिक्रमण कर फसल तैयारी किया जा रहा हैं तो, वहीं सड़क के बीच डिवाइडर वाले पार्क पर भी पत्थर, बांस-बल्ले व मकई का पुआल बगैरा की बड़ी-बड़ी ढेर रखी गई है. जिससे सड़क पार करने के दौरान वाहन चालक व अन्य राहगीरों को आगे से आ रही गाड़ी दिखाई नहीं देने के कारण यह घटना हुई. इस तरह बार-बार हो रहे सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए स्थानीय प्रशासन को सड़क अतिक्रमण मुक्त करवाना चाहिए. उधर कदवा के मिलन चौक पर भी सड़क अतिक्रमण के कारण बीते 3 दिनों में करीब 12 मोटरसाइकिल चालक गिर कर चोटिल हो चूके हैं.

नवगछिया में करोना महामारी से बचाव हेतु निःशुल्क होमियोपैथी दवा वितरण अभियान 7 जून को GS NEWS

नवगछिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सह समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव एवं नवगछिया के होम्योपैथिक चिकित्सक डाँ अनंत विक्रम के द्वारा नि:शुल्क होमियोपैथी दवा आसेंनिक एल्व 30 का वितरण 7 को किया जाएगा. दवा वितरण नवगछिया नगर पंचायत अध्यक्ष के निज आवास पर सुबह 7 बजे से 10 बजे तक होगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में "सेवार्थ" समाजिक कार्य संस्था नवगछिया, एवं क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सदस्य आदि लगे हुए हैं. इस अवसर पर "सतगुरु होमियो हाँल" नवगछिया के निदेशक सह "सेवार्थ" नवगछिया के अध्यक्ष डाँ अनंत विक्रम ने बताया कि यह आर्सेनिक अल्बम दवा आयुष मंत्रालय भारत सरकार की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रस्ताविक हैं. यह दवा मनुष्य के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढा़ती हैं.

नवगछिया के ख़रीक में जिप सदस्य ने उस्मानपुर में सड़क का किया शिलान्यास GS NEWS

नवगछिया : खरीक दक्षिणी जिला परिषद सदस्य सह भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी ने प्रखंड के उस्मानपुर पंचायत के खैरपुर उस्मानपुर गाँव मे सड़क का शिलान्यास किया. सड़क के शिलान्यास के साथ ही सड़क के निर्माण का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है. सड़क निर्माण का कार्य खैरपुर के कैलाश मंडल के घर से फुलची मंडल के घर तक किया जाना है. जिप सदस्य कुमकुम देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य है कि लोगो को स्थानीय स्तर पर रोजगार मील. सड़क निर्माण में स्थानीय लोगो को रोजगार मिले इसका भी ध्यान रखा गया है. भाजपा नेता गगन चौधरी ने कहा कि आज़ादी के बाद से अभी तक सड़क और बिजली नही था. कुमकुम देवी ज़िला परिषद बनने के बाद पहले यहां पर बिजली पहुचवाने का काम किया. फिर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।सड़क निर्माण कार्य आरंभ होने से ग्रामीणों में काफी खुशी है. शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर विनोद यादव, भाजपा शक्तिकेन्द्र प्रमुख खैरपुर शक्तिकेन्द्र, मुनिलाल, विकाश आदि अन्य मौजूद थे.

नवगछिया में 7 जून को 11 बजे दिन में थाली कटोरा बजायेंगे राजद कार्यकर्त्ता GS NEWS

नवगछिया में  राजद के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि पार्टी के दबाव में भाजपा ने प्रस्तावित 9 जून की वर्चुअल रैली अब 7 जून को करने का निर्णय लिया है। लोग कोरोना और भूख से मर रहे हैं लेकिन भाजपा रैली कर रही है। प्रतिकार में राजद भी अब 7 जून, रविवार को ही गरीब अधिकार दिवस मनाएगी। राजद के सभी कार्यकर्ता, समर्थक और बिहारवासी 7 जून को अपने-अपने घरों के बाहर सुबह 11:00 बजे थाली-कटोरा बजाएंगे। श्री झा ने कहा कि पार्टी ने राजद नेताओं को ऑपरेशन 48 घंटे के तहत क्वॉरेंटाइन सेंटर से निकलकर बाहर आए प्रवासियों और मजदूरों से संपर्क साधने को कहा है।

बिहार सरकार को ईश्वर दें सद्बुद्धि को लेकर नवगछिया में ABVP द्वारा किया गया हवन पूजन GS NEWS


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बिहार प्रदेश के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में बिहार सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु सद्बुद्धि महायज्ञ का अभाविप नवगछिया नगर इकाई में,नगर स्थित गोपाल गोशाला के शिव मंदिर में आयोजन किया गया  जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हवन कर ईश्वर से सरकार को सद्बुद्धि देने हेतु  प्रार्थना किया ।
मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया , पीयुष कुमार, सौरभ पोद्दार, कर्ण कुमार, विपुल सर,निलगेन्द्र सर सहित कई  मौजूद थे ।