कुल पाठक

रविवार, 5 जुलाई 2020

नवगछिया में सनातन सेवा समीति ने मंदिर परिसर में पूजा अर्चना कर मनाया गुरू पूर्णिमा GS NEWS



रविवार को देशभर में गुरु पूर्णिमा मनाया गया । नवगछिया के नगरह में स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशानुसार सनातन सेवा समीति के सदस्यों ने नगरह स्थित दुर्गा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर गुरु पूर्णिमा मनाया । सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि कोरोना कारण इस बार गुरू पूर्णिमा गांव के दुर्गा मंदिर में स्थानीय लोगों के साथ दो गज दूरी का ध्यान रखते मनाया गया। वही मंदिर में पूजा करने आये भक्तों को अल्पप्रसाद के साथ आयुष मंत्रालय द्वारा जारी काढ़ा पीने के लिऐ जागरूक किया गया । मौके पर संस्था के लखन पांडेय , माधवानंद ठाकुर , शरद योगी , सुनील सिंह, सूरज ठाकुर , विष्णु जी ,दीपक सांडिल्य , अभिनव मानस ,नीरज राठौड़ ,प्रमोद सिंह , हरिहर जी , कन्हैया सहित संस्था के सदस्य मैजूद रहे।

भागलपुर गुरु पूर्णिमा पर कुप्पाघाट में पसरा रहा सन्नाटा, प्रतिबंध के कारण नहीं आए भक्तजन GS NEWS


भागलपुर इस बार गुरु पूíणमा में मर्हिष मेंहीं आश्रम कुप्पा घाट में बड़े पैमाने पर धाíमक आयोजन नहीं हो सका। वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जिला प्रशासन ने आश्रम में प्रवेश पर रोक लगा दी है। इस कारण यहां सन्नाटा पसरा रहा।
दीक्षा, सत्संग और सामूहिक भंडारे का आयोजन नहीं हुआ। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण जिला प्रशासन ने सभी तरह के धाíमक आयोजन पर रोक लगा दी है। इस कारण आश्रम में दिनभर सन्नाटे की स्थिति बनी रही। आश्रम के संत महात्माओं ने महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज और भगीरथ जी महाराज को प्रमाण निवेदित किया। वहीं संतमत के मंत्री के निर्देश पर भक्तजनों ने भी अपने-अपने घरों में ही रहकर गुरुओं की पूजा-अर्चना की।

नवगछिया होटल संचालक से 50 हज़ार की रंगदारी की मांग, अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचे होटल मालिक GS NEWS

 
नवगछिया - शनिवार की देर रात्रि रंगरा थाना क्षेत्र के एनएच 31 सड़क मार्ग पर रंगरा चौक के समीप स्थित एक लाइन होटल के संचालक से बाइक सवार तीन चार अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने 50000 की रंगदारी की मांग की. रंगदारी की रकम देने से इनकार करने पर अपराधियों ने होटल संचालक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें होटल संचालक ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. अपराधियों द्वारा लगभग आधा दर्जन राउंड गोली चलाई जाने की बात बताई जा रही है. इस बाबत पिडित होटल संचालक संतोष कुमार ठाकुर उर्फ गुड्डू ठाकुर ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध रंगरा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. थाने में दिए अपने आवेदन में संतोष ठाकुर ने बताया है कि रात्रि के लगभग 1 बजे के करीब बाइक पर सवार तीन चार नकाबपोश हथियारबंद अपराधी  होटल पर पहुंचे और लाठी डंडे से मेरे अलावा अन्य होटल के कर्मचारियों को पीटने लगे. कहने लगे कि तुम होटल में बहुत माल कमाए हो ₹50000 रंगदारी दो नहीं तो तुम्हारी हत्या कर देंगे. जब मैंने रंगदारी देने से इनकार किया तो बाहर में खड़े अपराधियों ने मुझ पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसके अलावा होटल पर खड़े ट्रक के चालक को भी मारपीट करना शुरू कर दिया. गोलीबारी और अपराधीयों द्वारा मारपीट करते देख  कुछ ट्रक चालक भय से गाड़ी को स्टार्ट कर चले गए. इसी दौरान कुछ दूरी पर रात्रि गश्ती पर मौजूद रंगरा पुलिस को कुछ ट्रक चालकों ने होटल पर गोलीबारी की सूचना दी. सूचना मिलते ही होटल पर जब पुलिस पहुंची तो इसके पहले ही सभी अपराधी हवा में फायरिंग करते हुए भाग निकले. वही इस बारे में रंगरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम ने बताया है कि घटना के बारे में होटल संचालक द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. घटना की गहराई से जांच की जा रही है. घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.


अब भागलपुर टीएमबीयू के कुलसचिव हुए कोरोना पॉजिटिव, 12 अन्य संदिग्ध GS NEWS


तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के रजिस्ट्रार कर्नल अरुण कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा विवि के अन्य 12 कर्मी भी संदिग्ध बताए जा रहे हैं। इसकी पुष्टि डीएसडब्ल्यू डॉ. राम प्रवेश सिंह ने भी की है।

विवि के हित में कड़ी मेहनत करने वाले कुलसचिव के कोरोना संक्रमित हो जाने की खबर से टीएमबीयू में हड़कंप मंच गया है। कौन कब किससे और कहा मिला है, इसको लेकर सब संशंकित हैं। सबके मन में कोरोना का भय समा गया है। बहरहाल कुलसचिव होम क्वारंटाइन में हैं।
इधर कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को विवि केप्रशासनिक भवन के सभी कार्यालयों एवं अधिकारियों के चैंबर को सैनिटाइज करने का निर्देश दिया है। बता दें कि विवि के पास चार मशीन और सैनिटाइज करने की दवा भी उपलब्ध है।


इधर डीएसडब्ल्यू ने कहा कि सोमवार को सभी संदिग्धों की विवि के स्वास्थ्य केंद्र में सैंपल लेने के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के प्राचार्य को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन से भी हमारी बात हुई है। उन्हें भी लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी में सैनिटाइजेशन कराने के लिए पत्र प्रेषित किया जाएगा।

ढोलबज्जा:- अभय कुशवाहा के वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल GS NEWS



ढोलबज्जा:- युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय कुमार कुशवाहा के वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए युवा जदयू नवगछिया जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष ने अपने मीटिंग के माध्यम से आगामी आगामी विधानसभा चुनाव की विशेष तैयारियां को लेकर दिए कई दिशानिर्देश. जिसमें सोनू ने अपने कार्य क्षेत्र में पार्टी के लिए मजबूती से कार्य करने की बात कही. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा की तैयारियों को लेकर फिर 12 जुलाई को फेसबुक पर लाइव रहने का निर्देश भी दिया गया है.




नवगछिया के समाजसेवी बच्चा बाबू का निधन, शहर में शोक GS NEWS



नवगछिया : विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सह सम्पूर्ण वैश्य समाज के प्रदेश महासचिव प्रवीण भगत के पिता नवगछिया शहर के प्रमुख समाजसेवी सह शिक्षाविद एवं महंथ वैदेही शरण संस्कृत महाविद्यालय के सचिव बच्चा प्रसाद भगत उर्फ बच्चा बाबू का बीती रात निधन हो गया. वे विगत कुछ दिन से अस्वस्थ चल रहे थे. वे 85 वर्ष के थे, अपने पीछे पत्नी और दो पुत्र और दो पुत्रवधू, एक पुत्री एवं पौत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके बड़े पुत्र प्रवीण भगत ने बताया कि उन्हें तीन दिन पहले बुखार आया  शुक्रवार को रात में अचानक तबियत ज्यादा बिगड़ गई. जिसे लेकर शनिवार को ही मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उन्हें बेहतर उपचार हेतु भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने रात 12 बजकर 35 मिनट में आखिरी सांस ली।इस खबर जानकारी मिलते ही पुरे शहर में शोक छा गया. यहां के बुद्धिजीवियों के अनुसार उनका नवगछिया के समाजिक गतिविधियों में बहुत बड़ा भुमिका है, जो शहर वासी कभी नहीं भूलेगा. वही शहर के प्रबुद्ध जन, व्यवसायी पवन सर्राफ,सुरेश भगत, राम कुमार साहु,चन्द्रगुप्त साह,प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव,  प्रो. नागेंद्र भगत उर्फ बबलू, विनोद कुमार, वार्ड पार्षद मुन्ना भगत, पंकज कुमार भारती,सुभाष वर्मा,निरंजन साह हिमांशु भगत, दिपक भगत, धर्मेन्द्र कुमार, मिथुन महुआ मदेशिया, कौशल जयसवाल, सोनु जयसवाल, एवं स्थानीय प्रसाशन समेत सेकड़ों की संख्या लोगों ने शोक संवेदना जाहिर किया.

कोसी पार इलाके का विकास, ढोलबज्जा को प्रखंड बनाए बिना संभव नहीं GS NEWS




 ढोलबज्जा:- नवगछिया के कोसी पार, ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने के लिए वहां के संघर्ष समिति द्वारा रविवार को तीसरी सप्ताहिक बैठक मवि ढोलबज्जा के प्रांगण में आयोजित की गई. बैठक में शामिल सीमावर्ती तीन जिले भागलपुर, पूर्णिया व मधेपुरा के पंचायतो से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी-अपनी बातों को रखा. जहां वक्ताओं ने कहा कि- नवगछिया के कोसी पार इलाके का विकास यहां बिना प्रखंड बनाए नहीं हो सकता है. जब तक इन तीनों जिलों की सीमावर्ती गांवों और पंचायतों को मिलाकर एक प्रखंड की घोषणा नहीं की जाएगी, तब तक यहां के लोगों को किसी भी सरकारी व कल्याणकारी योजनाओं से वंचित ही रहेंगे. यह इलाका कोसी दियारा के गर्भ का सुदूरवर्ती क्षेत्र है. जहां ऊपर से आने वाले सरकारी फंड इस पिछड़े इलाके में पहुंचते-पहुंचते बंदर बांट हो जाती है. बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि- कोशी पार के सभी ग्रामीणों अपनी चटनी एकता के साथ प्रखंड बनाने की मांग को लेकर सरकारी अधिकारीयों व मुख्यमंत्री से मिल अपनी मांग को रखेंगे. अगर हमारे मांगें पर अमल नहीं किया गया तो, हम लोग आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सामूहिक रुप से वोट बहिष्कार करने का काम करेंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागलपुर से आए समाज सेवी डॉ जवाहरलाल मिश्रा ने भी अपनी बातों को रखकर इस मांग का समर्थन किया है. बैठक में कुमार रामानंद सागर, सरपंच मुरारी भारती, शुभाशीष कुमार, विनीत आनंद, एस सुशांत, सुनील यादव, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल, अशोक जायसवाल, उपेंद्र पासवान, ज्ञानी साह, अर्जुन यादव, सुभाष यादव, भाजपा किसान मोर्चा के रामनरेश जायसवाल, राजकिशोर भगत, मतीष कुमार, संतोष गुप्ता, विकास रजक, प्रशांत कुमार कन्हैया, प्रदीप भगत, शशि पोद्दार, श्रवण राय, संजय, गुड्डू, छोटू, नितीश, प्रिंस व चंदन के साथ दर्जनों लोगों उपस्थित थे.

फेसबुक आपत्तिजनक पोस्ट करने पर भाजपा प्रवक्ता को किया पद मुक्त GS NEWS


नवगछिया  - फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर नवगछिया भाजपा संगठन के जिला प्रवक्ता राजेश मणि को पद मुक्त कर दिया गया है. भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने एक प्रेस नोट भेज कर प्रवक्ता द्वारा किये गए पोस्ट से खुद को किनारा करते हुए कहा कि भाजपा संगठन का इस तरह के पोस्ट से कोई लेना देना नहीं है इससे एक खास जाति वर्ग की भावना को ठेस पहुंचती है. इसके लिए उन्होंने खेद प्रकट भी किया है. उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से उन्हें पार्टी के जिला प्रवक्ता पद से पद मुक्त कर दिया गया है और प्रदेश को रिपोर्ट भी किया गया है. इधर राजेश मणि द्वारा फेसबुक पर टिप्पणी किए जाने के बाद जगह-जगह लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है. भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार ने भी राजेश मणि के पोस्ट पर आपत्ति व्यक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए खरीक थाने में लिखित आवेदन दिया है. सौरभ का कहना है कि भाजपा प्रवक्ता द्वारा फेसबुक पर की गई टिप्पणी विवेक काफी आहत महसूस कर रहे हैं. इधर राजद के जिला प्रवक्ता विश्वास झा ने भी भाजपा प्रवक्ता द्वारा की गई टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोमवार को नवगछिया न्यायालय में मुकदमा दायर करने की बात कही है.  बिहपुर के जाप नेता धनंजय कुमार सुमन ने भी राजेश मणि की टिप्पणी पर आपत्ति व्यक्त करते हुए निंदा की है. भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबी सिंह ने भी राजेश मणि के फेसबुक पोस्ट की निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण कहा है.



नवगछिया मे 50 लोगों का लिया गया सेंपल GS NEWS

  नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए  लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. रविवार को कुल  50 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि जिन लोगों का सैंपल लिया गया है. सभी लोग  संक्रमित मरीज  के चयन से जुड़े हुए हैं. सैंपल लेने के बाद  उसे जांच के लिए भेज दिया गया  है.

नवगछिया में गुरुपूर्णिमा पर प्रसाद का किया गया वितरण GS NEWS

नवगछिया में धूमधाम से गुरुपर्व गुरुपूर्णिमा मनाया गया। स्वामी आगमानंद जी महाराज जी के आदेशानुसार राह में  300 लोगो को गुरुपूर्णिमा का प्रसाद वितरण किया गया । जो नवगछिया स्टेशन चौक से नया टोला होते हुए बसस्टैंड नवगछिया जीरो माइल , तेतरी जीरो माईल के रास्ते तेतरी दुर्गा स्थान एबं अन्य जगहों पर वितरण किया गया ।

इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ दीपक कुमार , राजेश झा , नीलेश झा , राकेश कुमार आदि का सहयोग रहा ।

नारायणपुर : अशोक कुमार यादव बनें किसान सलाहकार समिति के प्रखंड अध्यक्ष GS NEWS





नारायणप  कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी भागलपुर ने किसान सलाहकार समिति का नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव को चयनित किया। इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी और बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार के द्वारा एक चयन पत्र भी अशोक कुमार यादव को दिया गया। बता दें कि अशोक कुमार यादव बागवानी और फसल के प्रति सजग रहते हैं। क्षेत्र में अच्छे किसानों की गिनती में आते हैं। इसलिए इनके बेहतर क्रियाकलाप को देखते हुए किसान सलाहकार समिति का नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष चयनित किया गया है।

ढोलबज्जा :- कोसी पार इलाके का विकास बिना प्रखंड बनाए संभव नहीं GS NEWS

कोसी पार ढोलबज्जा प्रखंड संघर्ष समिति की तीसरी सप्ताहिक बैठक मध्य विद्यालय ढोलबज्जा में आयोजित की गई। बैठक में सीमावर्ती तीनों जिले भागलपुर, पूर्णिया एवं मधेपुरा के सीमावर्ती पंचायतों से ग्रामीणों ने अपनी बातों को रखा। वक्ताओं ने कहा कि नवगछिया की कोसी पार इलाके का विकास बिना प्रखंड बने नहीं हो सकता है। जब तक इन तीनों जिले की सीमावर्ती गांव और पंचायत को मिलाकर प्रखंड की घोषणा नहीं की जाएगी तब तक यहां के निवासी किसी भी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित ही रहेंगे। बिना प्रखंड बने कोसी दियारा के गर्भ में बसे इन सुदूर वर्ती गांव का विकास संभव नहीं है। क्योंकि ऊपर से आने वाला सरकारी फंड इस पिछड़े इलाकों में पहुंचते-पहुंचते बंदर बांट बहुत हो जाता है। कोसी पार के सभी ग्रामीण चट्टानी एकता के साथ प्रखंड बनाने की मांग को लेकर सरकारी अधिकारी और मुख्यमंत्री से से मिलकर अपनी बातों को रखेंगे। अगर हमारी मांगों पर अमल है किया गया तो हम लोग आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सामूहिक रुप से वोट बहिष्कार करने का काम करेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागलपुर से समाजसेवी डॉ जवाहरलाल मिश्रा ने भी अपनी बातों को रख कर इन मांगों का समर्थन किया।
बैठक में कुमार रामानंद सागर, सरपंच मुरारी भारतीय, शुभाशीष कुमार, विनीत आनंद, सोनू जायसवाल, एस सुशांत, सुनील यादव, अशोक जायसवाल, उपेंद्र पासवान, ज्ञानी साह, अर्जुन यादव, प्रभास यादव, रामनरेश जयसवाल, राजकिशोर भगत, श्यामल स्वर्णकार, मृत्युंजय सिंह, मतीष कुमार, संतोष गुप्ता, विकास रजक, सुभाष साह, प्रशांत कुमार कन्हैया, संतोष सक्सेना, नीतीश निराला, प्रिंस कुमार, चंदन कुमार, प्रदीप भगत, दीपक राम, शशि पोद्दार, मुकेश मंडल, अखिलेश यादव, श्रवण राय, संजय गुड्डू, संतोष स्वर्णकार, छोटू स्वर्णकार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।