कुल पाठक

रविवार, 5 जुलाई 2020

कोसी पार इलाके का विकास, ढोलबज्जा को प्रखंड बनाए बिना संभव नहीं GS NEWS




 ढोलबज्जा:- नवगछिया के कोसी पार, ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने के लिए वहां के संघर्ष समिति द्वारा रविवार को तीसरी सप्ताहिक बैठक मवि ढोलबज्जा के प्रांगण में आयोजित की गई. बैठक में शामिल सीमावर्ती तीन जिले भागलपुर, पूर्णिया व मधेपुरा के पंचायतो से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी-अपनी बातों को रखा. जहां वक्ताओं ने कहा कि- नवगछिया के कोसी पार इलाके का विकास यहां बिना प्रखंड बनाए नहीं हो सकता है. जब तक इन तीनों जिलों की सीमावर्ती गांवों और पंचायतों को मिलाकर एक प्रखंड की घोषणा नहीं की जाएगी, तब तक यहां के लोगों को किसी भी सरकारी व कल्याणकारी योजनाओं से वंचित ही रहेंगे. यह इलाका कोसी दियारा के गर्भ का सुदूरवर्ती क्षेत्र है. जहां ऊपर से आने वाले सरकारी फंड इस पिछड़े इलाके में पहुंचते-पहुंचते बंदर बांट हो जाती है. बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि- कोशी पार के सभी ग्रामीणों अपनी चटनी एकता के साथ प्रखंड बनाने की मांग को लेकर सरकारी अधिकारीयों व मुख्यमंत्री से मिल अपनी मांग को रखेंगे. अगर हमारे मांगें पर अमल नहीं किया गया तो, हम लोग आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सामूहिक रुप से वोट बहिष्कार करने का काम करेंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागलपुर से आए समाज सेवी डॉ जवाहरलाल मिश्रा ने भी अपनी बातों को रखकर इस मांग का समर्थन किया है. बैठक में कुमार रामानंद सागर, सरपंच मुरारी भारती, शुभाशीष कुमार, विनीत आनंद, एस सुशांत, सुनील यादव, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल, अशोक जायसवाल, उपेंद्र पासवान, ज्ञानी साह, अर्जुन यादव, सुभाष यादव, भाजपा किसान मोर्चा के रामनरेश जायसवाल, राजकिशोर भगत, मतीष कुमार, संतोष गुप्ता, विकास रजक, प्रशांत कुमार कन्हैया, प्रदीप भगत, शशि पोद्दार, श्रवण राय, संजय, गुड्डू, छोटू, नितीश, प्रिंस व चंदन के साथ दर्जनों लोगों उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें