कुल पाठक

मंगलवार, 4 अगस्त 2020

खत्म हुआ इंतजार:-राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अयोध्या तैयार, आज एक ऐतिहासिक दिन GS NEWS

बरसों बरस का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। अयोध्या में श्रीराम के मंदिर के शिलान्यास में अब सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या आएंगे और भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद रामजन्म भूमि स्थल पर नींव में चांदी की शिला रख कर मंदिर का शिलान्यास करेंगे। वहीं, राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अयोध्या पूरी तरह तैयार है। पूरी दुनिया की नजर अयोध्या पर टिकी हैं। अयोध्या में पीले बैनर लगे हैं, दीवारों पर नए पेंट का नजारा है और जगह-जगह भजन-कीर्तन हो रहे हैं। शहर के हर कोना भक्तिरस मे सराबोर है।
 भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा तमाम बड़े राजनेता और साधु संतों सहित 175 आमंत्रित लोग इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे। भारत की आजादी के बाद नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे जो रामजन्मभूमि पहुंचेंगे।
अपडेट

-  आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है। इस दिन को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। मुझे विश्वास है कि राम मंदिर के निर्माण के साथ ही भारत में 'राम राज्य' की स्थापना होगी : बाबा रामदेव

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले पूरे हनुमानगढ़ी मंदिर को सैनिटाइज किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि राम जन्मभूमि पर भूमि पूजन से पहले पीएम मोदी हनुमानगढ़ी मंदिर आएंगे और पूजा करेंगे। इसी के लिए यहां पर तैयारी की जा रही है।
देशवासियों के लिए राम मंदिर भूमि पूजन का सीधे प्रसारण किया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम दूरदर्शन पर प्रसारित होगा और वहीं से अन्य समाचार चैनल दिखाएंगे।

- अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन से ठीक पहले ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी।

राम मंदिर भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में 2.30 घंटे तक रहेंगे। पीएम मोदी का विशेष विमान 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट उतरेगा। यहां उनका स्वागत होगा जिसके तुरंत बाद वह चॉपर से 10:40 बजे अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। अयोध्या में वह दो से ढाई घंटे का ही समय देंगे। इसके बाद 3:00 बजे उनका चॉपर लखनऊ उतरेगा। वापस अपने विशेष विमान से पीएम मोदी 3:15 के करीब दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
- अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभारंभ किए जाने से पहले अयोध्या सज धज कर तैयार हो गई है। भूमि पूजन के बाद पहले दिन दीपोत्सव मनाया गया जबकि दूसरे दिन भी शाम को पूरी अयोध्या में दिवाली मनाई जाएगी।

राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के इस खास मौके पर अयोध्या में उत्सव जैसा माहौल है। जगह-जगह भजन कीर्तन हो रहा हैं और लोग रामचरित मानस का पाठ कर रहे हैं।

- भूमि पूजन से पहले मंगलवार की रात रामलला की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव जैसा माहौल रहा। पूरे शहर में दीए जलाए गए और आरती हुई।

राम मंदिर भूमि पूजन के लिए मेहमानों का आना शुरू हो गया है। मंगलवार को योग गुरु बाबा रामदेव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और सर संघकार्यवाह भैयाजी जोशी समेत तमाम संत अयोध्या पहुंच चुके हैं।  

- उत्तर प्रदेश सरकार इस आयोजन को शांति, सौहार्द व गरिमा के साथ साथ सम्पन्न कराने में जुटी है। चाक चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग अपनी जगह मुस्तैद है।

 

साढ़े तीन साल में बनेगा मंदिर
आर्किटेक्ट प्रॉजेक्ट के अनुसार राम मंदिर को बनकर तैयार होने में तीन से साढ़े तीन साल का समय लगेगा। मंदिर तीन मंजिला होगा और यह वास्तुशास्त्र के हिसाब से बनाया जाएगा। मंदिर के शिखर की ऊंचाई 161 फीट होगी। इसके साथ ही मंदिर में 5 गुंबद होंगे। राम मंदिर करीब साढ़े तीन साल में बनकर तैयार होगा।
मंदिर परिसर में 45 एकड़ में बनेगा राम कथा कुंज
राम जन्मभूमि मंदिर के चार द्वार होंगे जो चारों दिशाओं में खुलेंगे। मंदिर में कुल तीन तल होगा। राम मंदिर परिसर में रामकथा कुंज 45 एकड़ में बनेगा। साथ ही साथ ही मंदिर परिसर में धर्मशाला और गौशाला बनाने का भी प्रस्ताव है। राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए कई वर्षों से पत्थर इकट्ठा कर अयोध्या में रखा गया है। काफी की तराशी की जा चुकी है। पुराने पत्थरों की सफाई के लिए दिल्ली की एक कंपनी को जिम्मा दिया गया है।

अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के 2464 नए मामले,राज्य में आंकड़ा पहुंचा 62031 GS NEWS


बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना के आंकड़े में प्रत्येक दिन उछाल आ रहा है देखते ही देखते पूरा जिला इसकी चपेट में आ चुका है वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप इतनी तेजी से बिहार में फैल रहा है कि पूरा बिहार इसकी चपेट में आ गया है 


स्वास्थ्य  विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 2464 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62031  हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के जारी लिस्ट के अनुसार हर रोज की अपेक्षा पटना में कोरोना के आज कम मरीज मिले हैं. आज 393 कोरोना के मरीज मिले हैं. लॉकडाउन के बाद भी यहां तेजी के संक्रमण बढ़ता जा रहा है.
सारण में भी कोरोना का कोहराम जारी है. आज फिर 97 कोरोना के मरीज मिले हैं. बेगूसराय में 75,बक्सर में 77, भोजपुर में 63 कोरोना के मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 197 कोरोना के मरीज मिले हैं. कटिहार में 120 ,नवादा में 28, रोहतास में 75 कोरोना के मरीज मिले है. आज के लिस्ट के अनुसार कई जिलों में आज मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.

यूपीएससी : सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित, प्रदीप सिंह बने टॉपर GS NEWS

आज यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन 2019 का  परिणाम घोषित कर दिया गया है गौरतलब है कि यूपीएससी  सिविल सर्विस एग्जाम के लिए इंटरव्यू 20 जुलाई को शुरू हुए थे. जिसका परिणाम मंगलवार को जारी किया गया है. अभ्यर्थी यू‍पीएससी की अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के कारण ये इंटरव्यू पहले स्थग‍ित किए गए थे. जिसके बाद इसे 20 जुलाई से शुरू किए गए थे.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम नोटिस के अनुसार साल 2019 की परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर कुल 829 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए संस्तुति आयोग द्वारा की गई है. इनमें से 304 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से हैं, जबकि 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 उम्मीदवार एसटी वर्गों से हैं.
आपको बता दें कि यूपीएससी में प्रीलिम्स और मेन्स पास करने के बाद तीसरा पड़ाव इंटरव्यू का होता है. इस बार कोरोना काल होने के चलते यूपीएससी के कुछ इंटरव्यू स्थग‍ित कर दिए गए थे. बाद में यूपीएससी ने उन सभी अभ्यर्थ‍ियों को कई सुविधाएं दी थीं जो इंटरव्यू में शामिल हुए थे.

बिहार DGP गुप्तेश्वर पांडे बोले- रिया की भाषा बोल रही महाराष्ट्र पुलिस, हम छोड़ेंगे नहीं GS NEWS


फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच को लेकर बिहार और महाराष्ट्र की पुलिस आमने-सामने आ गई है। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि उन्होंने खुद ही कई बार महाराष्ट्र के डीजीपी से लेकर मुंबई के पुलिस कमिश्नर को कॉल किया। इतना ही नहीं, मैसेज भी भेजा। किंतु किसी ने फोन रिसीव किया। न ही मैसेज का जवाब दिया। हैरत तो यह कि बिहार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने महाराष्ट्र के गृह विभाग के आला अधिकारियों से कई बार बात करने की कोशिश की। किंतु महाराष्ट्र सरकार के किसी अधिकारी ने एक बार भी बिहार के किसी अधिकारी का कोई नोटिस नहीं लिया।
पुलिस ने हद पार कर दी है...

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुंबई पुलिस सुशांत के मामले की अभियुक्त रिया चक्रवर्ती की भाषा बोल रही है। मुंबई पुलिस का सारा एक्शन वही है, जो रिया चक्रवर्ती चाहती-बोलती रही है। रिया कह रही है कि बिहार पुलिस सुशांत मामले की जांच नहीं कर सकती है। महाराष्ट्र पुलिस भी उसी बात को दुहरा रही है और अमल भी कर रही है। 
डीजीपी ने कहा कि जांच में व्यवधान के बावजूद वे अभी तक मुंबई पुलिस के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे थे। किंतु अब मुंबई पुलिस ने हद पार कर दी है। एक आइपीएस अधिकारी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। यह इंतिहा है। किसी आइपीएस अधिकारी को इस तरीके से हाउस अरेस्ट नहीं किया जा सकता है। इसका अधिकार मुंबई पुलिस को किसने दे दिया।
मुंबई पुलिस ने कुछ नहीं उपलब्ध कराया

डीजीपी ने कहा कि मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस को कुछ नहीं दिया। एफएसएल की रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पंचनामा, सीसीटीवी फुटेज, वीडियो फुटेज, सुशांत के घर से मिले सामान कुछ भी नहीं। यहां तक कि कुछ दिखाने तक को तैयार नहीं है। देने की बात तो दूर रही। 
डीजीपी ने कहा-हम छोड़ेंगे नहीं... 
डीजीपी ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस चाहे कितना भी कुछ कर ले। बिहार पुलिस इस मामले को छोड़ने वाली नहीं है। हम सुशांत की मौत से जुडे सभी तथ्यों को सामने ला कर रहेंगे। पांच अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। हम इंतजार कर रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट का क्या फैसला आता है। उसके बाद हम आगे का कदम बढ़ाएंगे।

भागलपुर:-पुलिस ने मास्क और सैनिटाइजर का किया वितरण, साथ ही बचाव की दी सलाह GS NEWS

तिलकामांझी थाना अध्यक्ष महेश कुमार के नेतृत्व में कोरोना से बचाव को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सड़क पर आने जाने वाले लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर और साबुन का वितरण किया.
महिला और पुरुषों की लग गई लाइन 
इस मौके पर पुलिस ने लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने की अपील की. पुलिस के जरिए बांटे जा रहे मास्क और सैनिटाइजर लेने के लिए महिला और पुरुषों की लाइन लग गई. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने लाइन में खड़े लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया.
कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
थानाध्यक्ष महेश कुमार ने लोगों को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जागरुकता और सही सावधानी नहीं बरतने की वजह से वायरस अधिक लोगों को संक्रमित कर रहा है. उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए एक मात्र उपाय सोशल डिसटेंसिंग और मास्क पहनना है.
इस मौके पर तिलकामांझी थाने के एसआई भानु प्रताप सिंह एएसआई निर्मला देवी, एसआई निधि कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में ट्रैफिक पुलिसकर्मी और तिलकामांझी थाना के पुलिस कर्मी मौजूद थे.

सुशांत सिंह सुसाइड मामले को लेकर चिराग पासवान ने CM नीतीश से फोन पर की थी बात, CBI जांच की मांग GS NEWS

सुशांत सिंह आत्महत्या मामले को लेकर प्रत्येक दिन एक ना एक नया खुलासा होते जा रहे हैं 
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले को लेकर एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश से फोन पर बातचीत की है. उन्होंने सुशांत के मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग फिर से की. वहीं, इसको लेकर उन्होंने सीएम को फिर से एक लेटर भी लिखा है.
बता दें कि चिराग ने अपने पत्र में कहा है कि पूरा देश सुशांत मामले की जांच में हो रही बिहार और मुंबई पुलिस के बीच खिंचा-तानी को देख रहा है. 
इस मामले को खत्म करने के लिए वो सीबीआई को जांच सौंपने की अनुसंशा करें. साथ ही चिराग ने कहा कि सुशांत की भाभी ने बताया है कि 5 अगस्त को सप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. सुशांत केस को पटना से मुंबई ट्रांस्फर करने के संबंध में उससे पहले सीबीआई जांच की सिफारिश बिहार सरकार को कर देना चाहिए.

पुलिस अधिकारी के साथ बर्ताव को लेकर पीएम को पत्र लिखने की अपील
इसके अलावे चिराग ने अपने पत्र में नीतीश कुमार से बिहार पुलिस अधिकारी के साथ हुए बर्ताव के लिए पीएम और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से अपनी आपत्ति और शिकायत करने की भी बात कही है. ताकी कभी आगे ऐसा वाक्या फिर से सामने ना आए.
 ये पुलिस की कार्रवाई पर ही सवाल उठाने के जैसा है. वो भी एक स्टेट की पुलिस को दूसरे स्टेट की पुलिस सहायता करने के बजाए उसे कार्रवाई करने से रोक रही है.

सोमवार, 3 अगस्त 2020

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश ने की सीबीआई जांच की सिफारिश GS NEWS

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है । सुशांत के पिता केके सिंह ने सीएम नीतीश कुमार सीबीआई  जांच की मांग की थी। बता दें कि सुशांत की मौत के बाद पिता केके सिंह ने पटना में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई गई है। 
दोनों राज्यों की पुलिस के बीच नहीं दिखा तालमेल :

इस मामले में बिहार और मुंबई पुलिस के बीच तालमेल का अभाव दिख रहा था। मुंबई पुलिस पर सहयोग न करने के आरोप और पटना एसपी सिटी को क्वारंटाइन करने के बादइ मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि ये उनका अधिकार क्षेत्र है। मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा, हमने देखा उन्हें (बिहार पुलिस) एक बड़ी कार में और उसके बाद एक ऑटो में। उन्होंने हमें कार के लिए नहीं कहा। उन्होंने हमें केस के लिए डॉक्यूमेंट्स मांगे। हमने उनसे कहा कि यह हमारा अधिकार क्षेत्र है। परमबीर सिंह ने आगे कहा, उन्हें यह साझा करना चाहिए कि कैसे वे हमारे अधिकार क्षेत्र में आ गए। हम इसकी जांच के लिए कानूनी राय ले रहे हैं।
मुंबई पुलिस के प्रमुख परमबीर सिंह ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आवास पर 13 जून को कोई पार्टी नहीं हुई थी। इसके अगले दिन ही वह यहां के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि मुंबई पुलिस की जांच में किसी भी नेता का नाम सामने नहीं आया है। सिंह ने कहा कि बिहार की पुलिस टीम के साथ सहयोग नहीं करने का सवाल ही नहीं है। बिहार पुलिस की एक टीम सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच के लिए महानगर आई हुई है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस मामले में मुंबई पुलिस कानूनी मशविरा कर रही है।
बिहार डीजीपी ने भी लगाए थे कई आरोप : 

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि रिया चक्रवर्ती हमारी आरोपी है, हमारी पुलिस जांच कर रही है, सबूत मिलते ही अब रिया की गिरफ्तारी करेंगे। डीजीपी ने कहा कि मुंबई पुलिस हमें जांच करने नहीं दे रही है। अभी तक सुशांत के पैसे को लेकर कोई जांच ही नहीं की गई। उन्होंने कहा कि हमारे आईपीएस से बंदी जैसा व्यवहार किया जा रहा है। 
डीजीपी ने कहा कि अभी हमारे पास सबूत नहीं है। हमारी टीम मुंबई इसी लिए वहां गई है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी बेगुनाह को गिरफ्तार नहीं करेंगे हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन अगर सबूत मिले तो किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। सबूत मिलते ही गैर जमानती वारंट जारी होगा। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस हमें सहयोग नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि लोग मुबंई पुलिस के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस को हमें सहयाेग करना होगा।

बिहार में राज्यकर्मी के वेतन और पेंशन में कटौती नहीं :-उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी GS NEWS


उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीयस्तर पर आर्थिक संकट के बावजूद बिहार में किसी भी राज्यकर्मी के वेतन और पेंशन में कटौती नहीं की जाएगी। विकास कार्यों व आपदा राहत को लेकर भी राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। पैसे की जरूरत पड़ने पर कर्ज लेकर भी विकास कार्यों को जारी रखा जाएगा। 
वे सोमवार को प्रथम अनुरूपक व्यय विवरणी पेश करने के बाद विधानमंडल के दोनों सदनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आंध्रप्रदेश, तेलंगना, ओडिशा, राजस्थान, महाराष्ट्र व केरल जैसे तथाकथित बिहार से अधिक विकसित राज्यों ने जहां कोविड-19 संकट के दौरान अपने कर्मियों के वेतन व पेंशन में 30 से 50 प्रतिशत तक की कटौती कर ली, वहीं बिहार ने कर्मियों के वेतन, पेंशन में बिना कटौती किए 31 जुलाई तक 10,732.88 करोड़ वेतन पर, 6168.07 करोड़ पेंशन पर, 2959.04 करोड़ ब्याज के भुगतान व 1816.05 करोड़ ऋण की अदायगी सहित कुल 21,676.94 करोड़ व्यय किया है।  
अभी तक केन्द्र और बिहार दोनों ने मिल कर कोविड-19 से मुकाबले के लिए 25 हजार करोड़ से ज्यादा के खाद्यान्न व नगद राशि बिहार के लोगों को बांटा है। अकेले बिहार ने 8,538.62 करोड़ नगद सहायता वितरण मद में खर्च किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना व बाढ़ संकट को लेकर राज्य में पैसे की कमी नहीं होने देंगे, किसी भी व्यक्ति को भूखे नहीं सोने देंगे, वेतन-पेंशन में कटौती नहीं करेंगे। उप मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद दोनों सदनों से प्रथम अनुरूपक बजट को पारित कर दिया गया।

पटना:- कोरोना जांच बढ़ने से संक्रमण की दर घटी GS NEWS


कोरोना वायरस को लेकर लोगों का यह मानना है कि बिहार में कम जांच होने के वजह से संक्रमण की दर कम है, लेकिन तमाम धारणाओं और कयासों के विपरीत प्रदेश में जैसे ही जांच की रफ्तार बढ़ाई गई वैसे ही संक्रमण की दर घटनी शुरू हो गई. जुलाई महीने के 31 दिन और अगस्त महीने के तीन दिनों की बात की जाए तो एक जुलाई को 7,291 जांच की गई, जिसमें 5.05 फीसद रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
घट रहे सक्रमंण के मामले
जिले में 15 जुलाई के बाद जांच में लगातार तेजी लाई गई है. 15 जुलाई को 10,245 सैंपल की जांच में 15.17 रिजल्ट पॉजिटिव मिले, लेकिन तीन अगस्त को एक दिन में 36,524 सैंपल की जांच हुई. जिसमें 6.28 प्रतिशत रिजल्ट पॉजिटिव आए हैं. बिहार में जांच बढ़ने के साथ ही संक्रमण की दर में कमी आई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत भी कहते हैं कि राज्य के लिए यह राहत की बात है कि जांच बढ़ने के साथ संक्रमण के मामले बढ़े नहीं, बल्कि कम हुए हैं.

कोरोना वायरस के आंकड़ों पर एक नजर-

तिथि जांच पॉजिटिव प्रतिशत दर

01 जुलाई-7291-368- 5.05

05 जुलाई-6799-403-5.92

10 जुलाई-7595-352-4.63


15जुलाई-10245-1554-15.17
20 जुलाई-10118-1076-10.63


25 जुलाई-12461-2803-22.51


30 जुलाई-22742-2477-10.89


31 जुलाई-28624-2812-9.82

01 अगस्त-28624-2502-8.74

02 अगस्त-35619-2762-7.75


03 अगस्त-36524-2297-6.28