कुल पाठक

सोमवार, 10 अगस्त 2020

नवगछिया: कंटेनमेंट जोन वाले गांव में जांच में लाएं तेजी : एसडीओ GS NEWS


नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को एसडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 के संक्रमण को रोकथाम हेतु अनुमंडल के सभी स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ बैठक की गई. बैठक में एसडीओ ने सभी स्वास्थ्य प्रबंधक को अनुमंडल के वैसे पंचायत जो कंटेनमेंट जोन है. उन पंचायत एवं गांव में सबसे पहले जांच कराने का निर्देश दिया है. बैठक के दौरान समीक्षा के क्रम में पाया गया कि खरीक प्रखंड में कुल 66 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें अब तक 36 मामले में कोरोना मरीज ठीक हो कर घर आ गए. 30 पॉजिटिव मरीज हब जिसे होम क्वारंटाइन किया गया है. इस्माइलपुर प्रखंड में कुल 33 मामले  पॉजिटिव आए हैं. उसमें से 22 मरीज हो गए है. आठ मरीज को होम क्वारंटाइन एवं तीन मरीज को कोविड 19 सेंटर में रखा गया है. रंगरा प्रखंड में  कुल 80 पॉजीटिव केस पाए गए हैं. जिसमें 53  मरीज ठीक हो चुके हैं. 18 मरीज को होम क्वारंटाइन एवं 9 मरीज को कोविड-19 सेंटर में रखा गया है. नारायणपुर प्रखंड में कुल 82 केस पाए गए हैं. जिसमें से 47 मरीज ठीक हो चुके हैं.  32 मरीज को होम क्वारंटाइन एवं तीन मरीज को कोविड 19 सेंटर में रखा गया है. गोपालपुर प्रखंड में कुल 77 मरीज पाए गए हैं जिसमे 41 मरीज ठीक हो चुके हैं. 16 मरीज को होम क्वारंटाइन एवं 20 मरीज को कोविड 19 सेंटर में रखा गया है. नवगछिया में कुल 305 केस पोजेटिव पाए गए हैं. जिसमे 223 ठीक हो चुके हैं. 80 मरीज को होम क्वारंटाइन एवं दो मरीज को कोविड 19 सेंटर में रखा गया है. एसडीओ ने आगामी बार के मद्देनजर सभी स्वास्थ्य प्रबंधक को हैलोजन टेबलेट, लीचिंग पाउडर, गेमैक्सीन इत्यादि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने का निर्देश दिया है  इस्माईलपुर, खरीक एवं रंगरा के स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया गया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में  हैलोजन टैबलेट, ब्लीचिंग पाउडर एवं गेमैक्सीन अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएंगे.

नवगछिया:नए अंचलाधिकारी ने दिया योगदान GS NEWS


नवगछिया अंचल में सोमवार को नए अंचलाधिकारी विश्वास आनंद ने अपना पदभार ग्रहण किया. अंचलाधिकारी विश्वास आनंद ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता नवगछिया के लिए आने वाले बाढ़ व मोटेशन का रहेगा. उन्होंने कहा कि यहां पर लंबित पढ़े मोटेशन जल्द से जल्द निष्पादन करने का कार्य किया जाएगा. उसके बाद जो भी आम पब्लिक के हित के लिए कार्य होगा व यथा संभव किया जाएगा. वहीं पूर्व अंचलाधिकारी विद्यानंद राय ने कहा कि नवगछिया के लोगों का भरपूर सहयोग मिला. यहां पर कभी कोई परेशानी नहीं हुई.

यूको बैंक की गोपालपुर शाखा में नहीं हो रहा है सामाजिक दूरी का पालन GS NEWS


गोपालपुर - केन्द्र व राज्य सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद यूको बैंक की गोपालपुर शाखा में बैंक प्रबंधन द्वारा सामाजिक दूरी का पालन नहीं करवाया जा रहा है.बिना मास्क पहने एक साथ बडी संख्या में बैंक के अंदर ग्राहक खडे हैं.यहाँ तक कि कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमित भी बिना मास्क के बैंक में देखे गये.भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाबी सिंह ने बैंक प्रबंधन से ततकाल बैंक में कडाई से सामाजिक दूरी का पालन करवाने की माँग की है.

ढोलबज्जा में नल-जल योजना के तहत बने जल मीनार बाढ़ के पानी में गिरा GS NEWS

 ढोलबज्जा : कदवा दियारा पंचायत के बगड़ी टोला वार्ड नंबर- 8 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल पहुंचाने के लिए 12.77 लाख से बने जल मीनार बाढ़ के पानी में गिर गई. पंचायत के मुखिया अशोक सिंह ने बताया कि- बगड़ी टोला के महंत बाबा स्थान समीप बने जल मीनार के बगल में पुलिया होकर बेलसंडी की ओर निकल रहे बाढ़ की पानी की तेज बहाव हो रहा है, जिससे मिट्टी का अत्याधिक कटाव हो जाने से वहां बने जल मीनार गिर गए. यह कार्य भगवती इंटरप्राइजेज के ठेकेदार मोनू ठाकुर के द्वारा कराई गई है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि- संवेदक के द्वारा सही से काम किया जाता तो आज ऐसा नहीं होता. जबकि हर साल यहां बाढ़ की पानी आता है. फिर भी पुलिया के आगे बने इस जल मीनार की पिलर को जमीन के अंदर अच्छे से खुदाई कर गाढ नहीं दिया गया था. इसलिए यह जल मिनार गिर गई.

नवगछिया में मास्क चेकिंग अभियान में 76 लोगो से वसूला गया जुर्माना GS NEWS

 नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्रम के निर्देश पर पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान माक्स एवं वाहनो की जांच की गई। जांच अभियान में कुल 76 लोगो बिना माक्स के सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधि करते पाए गए. जिससे कुल 3800 रुपया जुर्माना वसूला गया. इस अभियान ने एक वाहन से एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.

गंगा नदी के जलस्तर में तीन सेंटीमीटर की कमी इस्माइलपुर -बिंद टोली में GS NEWS

 गोपालपुर -  इस्माइलपुर -बिंद टोली में लगातार जलस्तर में कमी होने का सिलसिला पुनः जारी है.स्पर संख्या छह एन स्थित कैंप कार्यालय में मौजूद कनीय अभियंता ई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार को इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी 31.75 मीटर पर बह रही है.हालाँकि खतरे के निशान से पन्द्रह सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.परन्तु फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के 3021 नए मामले, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 82,741GS NEWS


बिहार में जानलेवा वायरस का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है प्रत्येक दिन हजारों की तादात में मरीज की संख्या सामने आ रही है देखते ही देखते पूरा बिहार कोरोना की चपेट में आ चुका है आपको बता दें कि बिहार में आंकड़ा 80 हजार के पार पहुंच चुका है । 

अगर कोरोना की रफ्तार इसी तरह रही तो  कुछ ही दिनों में बिहार का आंकड़ा एक लाख पहुंच सकता है बताते चलेगी ।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 3021 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 82,741 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के जारी लिस्ट के अनुसार पटना में कोरोना के आज पटना में 402 कोरोना के मरीज मिले हैं. लॉकडाउन के बाद भी यहां तेजी के संक्रमण बढ़ता जा रहा है. अररिया में 36, अरवल में 24, औरंगाबाद में 45, बांका में 39 कोरोना के मरीज मिले हैं.


सारण में भी कोरोना का कोहराम जारी है. आज फिर 113 कोरोना के मरीज मिले हैं. बेगूसराय में 171,बक्सर में 169, भोजपुर में 83 कोरोना के मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 114 कोरोना के मरीज मिले हैं. कटिहार में 14 ,नवादा में 18, रोहतास में 87 कोरोना के मरीज मिले है. आज के लिस्ट के अनुसार कई जिलों में आज मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.


रविवार, 9 अगस्त 2020

नवगछिया में मास्क चेकिंग अभियान में 99 लोगो से वसूला गया जुर्माना GS NEWS

 नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्रम के निर्देश पर पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान मास्क एवं वाहनो की जांच की गई। जांच अभियान में कुल 89लोगो बिना मास्क के  सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधि करते पाए गए. जिससे कुल 4950 रुपया जुर्माना वसूला गया. इस अभियान ने एक वाहन से एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.

नवगछिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक में आरा डीटीओ द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा GS NEWS


नवगछिया : बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर रविवार को एसोसिएशन के कोर कमेटी की बैर्चुअल मीटिंग बैठक हुई. बैठक में सभी जिले के ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में आरा डीटीओ के द्वारा परिवहन नियम का उल्लंघन करते हुए ट्रकों के सीज किए जाने की कार्रवाई की निंदा की गई. बैठक में  यह निर्णय लिया गया कि पुरे प्रर्दश के सभी जिला के जिलाध्यक्ष सहित ट्रक मालिक इस संबंध में आरा चल कर वहां के डीटीओ पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर डीएम और एसपी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया. इसको लेकर सभी जिलाध्यक्ष व ट्रक मालिकों को 12 अगस्ता को आरा पहुचने का अनुरोध किया गया. भागलपुर नवगछिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएन सिंह ने कहा कि जिस तरह से आरा के डीटीओ द्वारा परिवहन के नियमों को ताक पर रखकर ट्रकों को सीज किया गया है. उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर मांग को अनसुनी किया जाता है तो आरा के मुद्दों सहित हमारी पूर्व की जो मांगे हैं चाहे वह फाइनेंसर से संबंधित हो, टैक्स फिटनेस माफी से संबंधित हो या फिर ओवरलोड से संबंधित हो. तमाम मुद्दों पर विचार कर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा. मौके पर भागलपुर नवगछिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएण सिंह,  प्रवक्ता बबलू मंडल, सचिव आलोक सिंह , महामंत्री लाल बाबु सिंह, महासचिव शवेत कमल, संगठन सचिव बबलु यादव, उपाध्यक्ष राजा यादव सहित कई अन्य एसोसिएशन के पदधिकाकारी मौजुद थे.

ढोलबज्जा में मुखिया व स्वास्थ्य कर्मी ने कोरोना पॉजिटिव लोगों के घर जाकर जाना हाल, बांटे मास्क GS NEWS

 ढोलबज्जा में मिले कुल 27 कोरोना पॉजिटिव लोगों के घर जा-जाकर वहां के मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल व ढोलबज्जा अस्पताल के लिपिक डॉ उमाशंकर जायसवाल ने हालचाल जाना. साथ ही सभी को जागरूक करते हुए हर संभव मदद करने की बात कही और सभी पॉजिटिव लोगों को बीच मास्क की भी बांटे.

नारायणपुर के आशाटोल से शराब बरामद GS NEWS


 नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल गॉव में बिहपुर इंस्पेक्टर एन एस चौहान के नेतृत्व में रविवार को भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार,खरीक, झंडापुर सहित चार थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से सघन  छपेमारी किया.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया की आशाटोल के
सुधांशु कुमार पिता सूबेदार शर्मा के घर से एक सौ अस्सी एमएल का एक बोतल  विदेशी शराब  बरामद हुआ.आशाटोल में वृहद पैमाने पर शराब तस्करी की बात आई है.

नारायणपुर में श्रमदान कर बनाया बॉस का पुल GS NEWS

 नारायणपुर -प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव के वार्ड संख्या छ: में बारिश का पानी एवं गंगा नदी के तरसोंय के पानी आने पर आवागमन बाधित होने पर युवाओं ने श्रमदान कर बॉस पुल का निर्माण कर आवागमन शुरू किया. मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार सहित अन्य युवाओं ने बढचढकर सहयोग किया. मौके पर बबलू यादव ,मनोज यादव ,नागे सिंह ,प्रजापति, नीतीश ,प्रोमद सिंह,पंकज सिंह, दीपक यादव व अन्य युवा बुजुर्ग सहित बलाहा के मुखिया तनीशी सिंह के  सहयोग से निर्माण को बताया.

नवगछिया अनुमंडल के तीन दर्जन गांव के 10 हजार परिवार बाढ़ की चपेट - बांध व सड़कों बाढ़ पीड़ित लिए है शरण, बाढ़ पीड़ितों की जिंदगी कष्टप्रद GS NEWS


नवगछिया : गंगा एवं कोसी नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण  अनुमंडल में बाढ़ की स्थिति धीरे धीरे भयावह होती जा रही है. गंगा एवं कोसी नदी की बाढ़ में अनुमंडल के सभी सातों प्रखंड तीन दर्जन गांव बाढ़ की चपेट आ गए हैं. बाढ़ कारण अनुमंडल के दस हजार परिवार अभी विभिन्न बांधो व सड़को पर शरण लिए हुए हैं. सड़को एवं बांधो पर रहने वाले बाढ़ पीड़ितों की जिंदगी काफी कष्टप्रद बनी हुई है. बाढ़ पीड़ितों के सामने सुध पेयजल एवं शौचालय की समस्या है. प्रशासनिक स्तर से बाढ़ पीड़ितों के लिए अबतक चापाकल  एवं शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई है. चारो तरफ बाढ़ का पानी फेल जाने से पशुचारे का भी घोर अभाव है. चारे के अभाव में पशुपालक मवेशियों को एक समय ही चारा दे पा रहें. बाढ़ को लेकर दिन बदिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं लेकिन प्रशासनिक स्तर बाढ़ से बचाव को लेकर होने वाली कार्रवाई कागजों एवं बैठक तक ही सीमित रह रही है. बाढ़ पीड़ितों को प्रशासनिक मरहम के रूप में महज दो हजार परिवारों के बीच सूखा राशन का वितरण हुआ है. शेष पीड़ित परिवार पॉलीथिन सीट एवं सूखा राशन से अबतक वंचित हैं. वरीय अधिकारियों के निर्देश का बाद भी बाढ़ पीड़ितों को समुचित सुविधा स्थानीय अधिकारी उपलब्ध नही करवा पा रहे हैं. मालूम हो की दो दिन पूर्व बाढ़ को लेकर हुई बैठक में सभी अंचल अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों के लिए चापाकल एवं वैकल्पिक शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. लेकिन निर्देश के बाद भी कार्य धरातल पर नहीं उतर पाया है.

- प्रखंड स्तर पर बाढ़ प्रभावित परिवारों का प्रशासनिक आंकड़ा एवं प्रशासनिक स्तर से किए गए कार्य

- बिहपुर प्रखंड :- कुल प्रभावित गांव - 04, कुल प्रभावित परिवार - 1226 - वितरित सूखा - 824,  पॉलीथिन शीट- 270, नाव परिचालन - 05

- खरीक प्रखंड : कुल प्रभावित गांव - 01, कुल प्रभावित परिवार - 1600 - वितरित सूखा - 600,  पॉलीथिन शीट- 200, नाव परिचालन - 08

- नवगछिया प्रखंड :- कुल प्रभावित गांव - 15, कुल प्रभावित परिवार - 1100 - वितरित सूखा - 00,  पॉलीथिन शीट- 60 , नाव परिचालन - 04

- रंगरा चौक प्रखंड :- कुल प्रभावित गांव - 03, कुल प्रभावित परिवार - 1850- वितरित सूखा - 350 ,  पॉलीथिन शीट- 128 , नाव परिचालन - 04

- गोपालपुर प्रखंड :- कुल प्रभावित गांव - 01 , कुल प्रभावित परिवार - 250 - वितरित सूखा -00,  पॉलीथिन शीट- 00 , नाव परिचालन - 02

- इस्माइलपुर  प्रखंड :- कुल प्रभावित गांव - 09,  कुल प्रभावित परिवार - 1000 - वितरित सूखा - 00 ,  पॉलीथिन शीट- 00 , नाव परिचालन - 11

- नारायणपुर प्रखंड :- कुल प्रभावित गांव - 01,  कुल प्रभावित परिवार - 160 - वितरित सूखा - 160,  पॉलीथिन शीट- 00 , नाव परिचालन - 04