कुल पाठक

मंगलवार, 11 अगस्त 2020

नवगछिया पुलिस ने:-सात आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक अपहृता बरामद GS NEWS

 

नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्रम के निर्देश पर नवगछिया पुलिस जिले के विभिन्न थानाध्यक्ष के द्वारा की गई कार्रवाई में संगीन मामलों के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में एक अपहृत लड़की को भी बरामद किया है. 
एसपी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि रंगरा पुलिस ने शादी की नीयत अपहृत को रुपौली से बरामद किया है. इस मामले में आरोपी युवक सागर कुमार उर्फ सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बिहपुर पुलिस ने सोनवर्षा निवासी मन्नू कुमार यादव एवं मिल्की निवासी मो टीपू को गिरफ्तार कर लिया है. 

झंडापुर थाना के आरोपी मड़वा निवासी अमित कुमार को बिहपुर थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने महंथ स्थान चौक से गिरफ्तार कर लिया है. खरीक थाना के मधनिषेद मामले के आरोपी थाना क्षेत्र के लोकमानपुर निवासी सुधीर दास एवं उदय सिंह को प्रशिक्षु अनि प्रभात कुमार के द्वारा खरीक बाजार से गिरफ्तार किया गया है. 
जबकि खरीक थाना के आरोपी खैरपुर निवासी नीतीश कुमार को खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी में गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

गोपालपुर:गंगा प्रसाद धार में डिमाहा के निकट गरैया के अधेड़ का बोरी में बंद शव बरामद GS NEWS

 गोपालपुर - गंगा प्रसाद धार में मध्य विद्यालय डिमाहा के निकट परवत्ता थाना क्षेत्र के 45 वर्षीय बबलू शर्मा का बोरे में बंधा शव बरामद किया गया. ग्रामीणों ने जब सब को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन की तो बबलू शर्मा के परिजन सामने आए और उन्हें उन लोगों ने शव की शिनाख्त की. मामले में गोपालपुर थाने में परिजनों के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है तो दूसरी ओर इस मामले में नवगछिया के एक लाइन होटल के संचालक शक के घेरे में है. पुलिस हर एक बिंदु को ध्यान में रखकर छानबीन में जुट गई है. जानकारी मिली है कि बबलू शर्मा पिछले 7 महीने से मानसिक रूप से बीमार हो गए थे. इसी कारण व इधर-उधर घूमता रहता था. परिजनों का कहना है कि इसी क्रम में वह नवगछिया विक्रमशिला सेतु पथ पर स्थित एक लाइन ढाबे में भी गया था जहां उसके साथ बुरा सलूक किया गया था. परिजनों का कहना है कि बबलू शर्मा के लापता हुए 10 से अधिक दिन हो गए हैं जबकि शव को देखने से भी प्रतीत होता है कि बबलू शर्मा की मृत्यु 7 से 8 दिन पहले ही हो गई होगी. पूरा सब काफी सूज गया है. घटना की सूचना मिलने पर गोपालपुर पुलिस व सर्किल इंसपैक्ट भारत भूषण घटनास्थल पर जाकर मामले की तहकीकात की है तो दूसरी तरफ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. बोरे में शव मिलना निश्चित रूप से हत्या की घटना की ओर इशारा कर रहा है लेकिन सवाल यह भी है कि आखिर मानसिक बीमारी से ग्रसित एक अधेड़ की कोई क्यों हत्या करेगा. बहरहाल पुलिस के आलाधिकारी भी इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहें हैं. पुलिस ने दावा भी किया है कि जल्द से जल्द घटना के रहस्यों से पर्दा उठाया जाएगा. अगर कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसे किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा. गोपालपुर थानाध्यक्ष सह इंसपैक्टर श्रीकांत भारती ने बताया कि परिजनों के बयान पर मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस छानबीन में जुट गई है सच जल्द ही सामने होगा.

नवगछिया:स्वतंत्रता दिवस को लेकर युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान GS NEWS




नवगछिया - स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत बिहपुर के  गौरीपुर गांव के श्री सत्य पुस्तकालय प्रांगण में प्रिंस क्लब गौरीपुर द्वारा सुदर्शन भारद्वाज के नेतृत्व में क्लब के दर्जनों युवाओं ने सफाई अभियान चलाया गया. इस अवसर पर सफाई अभियान में राजा चौधरी, प्रशांत कुमार, मिसाल कुमार, किशन कुमार, सार्थक झा, चंदन सहित दर्जनों  युवाओं ने सहयोग किया. 
.

नवगछिया में राजद की बैठक GS NEWS

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर विधानसभा के इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर नारायणपुर पंचायत में महिला सेल की प्रखंड अध्यक्ष मीना देवी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. जिसमें महिला जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल के अभिलाषा कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थी. बैठक में लक्ष्मीपुर पंचायत में कई महिला युवा एवं पुरुषों ने अपना अपना विचार रखा. जिसमें महिला अध्यक्ष अभिलाषा कुमारी ने सभी लोगों से आग्रह किया आने वाला विधानसभा चुनाव में मेरे प्रतिपक्ष के नेता आदरणीय तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएं ताकि हम सभी महिलाओं की भविष्य साथ साथ हम लोगों के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सभी लोगों ने एक साथ नारा लगाया अबकी बार  तेजस्वी जी को मुख्यमंत्री बना कर ही रहेंगे. मौके पर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहीउद्दीन, जिला उपाध्यक्ष सुजीत मंडल, जिला किसान उपाध्यक्ष रामविलास सिंह, जिला अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष  मनोवर आलम, प्रखंड अध्यक्ष इस्माइलपुर लड्डू दास, जिला किसान उपाध्यक्ष अरविंद दास, युवा उपाध्यक्ष अरुण यादव, प्रखंड प्रधान महासचिव राजू देवी कई महिला एवं पुरुष आदि ग्रामीण मौजूद थे.

नवगछिया में मास्क चेकिंग अभियान में 53 लोगो से वसूला गया जुर्माना GS NEWS

नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्रम के निर्देश पर पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान मास्क एवं वाहनो की जांच की गई.
जांच अभियान में कुल 53 लोगो बिना माक्स के  सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधि करते पाए गए. जिससे कुल 2650 रुपया जुर्माना वसूला गया. इस अभियान ने एक वाहन से एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.

नवगछिया के रंगरा से चोरी किए गए स्कार्पियो खगड़िया के मानसी से बरामद GS NEWS

 नवगछिया के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के रंगरा गांव से चोरी किए गए स्कॉर्पियो को नवगछिया पुलिस की टीम ने खगड़िया जिले के मानसी से बरामद कर लिया है. पुलिस ने मौके से ही रंगे हाथ 2 लोगों की गिरफ्तारी की है. दोनों नवगछिया के ही बताए जा रहे हैं.

सुशांत सिंह राजपूत केस: सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुरक्षित रखा फैसला GS NEWS

सुशांत सिंह राजपूत  केस में प्रत्येक दिन नए खुलासे होते जा रहे हैं  बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई  रिया चक्रवर्ती का याचिका सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. रिया चक्रवर्ती की दायर की गई अपील के बाद कोर्ट ने केस ट्रांसफर करने के मामले पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रखा है.
माननीय न्यायालय ने सभी पक्षों से जबाव मांगा था.सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में मुंबई पुलिस से सुशांत की मौत पर अब तक की गई जांच की रिपोर्ट मांगी थी. उसे देखने और सभी पक्षों की बातें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. बता दें कि बिहार सरकार की सिफारिश के बाद सीबीआई ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. इसका महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती ने विरोध किया है. महाराष्ट्र सरकार की मांग है कि सीबीआई की तरफ से दर्ज केस को भी मुंबई पुलिस के पास ट्रांसफर कर देना चाहिए.

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। रिया ने बिहार में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की थी।

सुशांत सिंह राजपूत केस में आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने पटना में दर्ज प्राथमिकी को मुंबई ट्रांसफर करने मांग की है। हालांकि, पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट को केंद्र ने बताया था कि बिहार सरकार की सिफारिश को उसने मान लिया है और मामला सीबीआई को दे दिया है। मगर महाराष्ट्र ने सीबीआई जांच का विरोध किया था। वहीं, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने इस मामले पर सुनवाई से एक दिन पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उसे इस मामले में 'राजनीतिक एजेंडे में बलि का बकरा नहीं बनाया जाना चाहिए।'

सोमवार, 10 अगस्त 2020

बिहपुर - हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार GS NEWS



 बिहपुर के मड़वा गांव में पुलिस ने मड़वा गांव में पिछले दिनों हुए विवाहिता हत्याकांड में आरोपी पति अमित राय को गिरफ्तार कर लिया है.

नवगछिया: उपकारा के 13 बंदी सहित नवगछिया में 23 पॉजिटिव GS NEWS



 नवगछिया में सोमवार को हुए कुल 203 लोंगो की कोरोना जांच में 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.  संक्रमित पाए गए लोगो मे नवगछिया उपकारा के 13 बंदी सहित तेतरी पंचायत के एक ही परिवार के तीन सदस्य, एक नवगछिया बाजार एवं दो महदतपुर गांव सहित तीन आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायक शामिल हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि जेल में सभी संक्रमित बंदी के लिये एक आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है. किसी भी बंदी में कोरोना के लक्षण नहीं पाये गए हैं. उन्होंने कहा कि अनुमंडल अस्पताल के पदाधिकारी पूरी तरह से अलर्ट है और किसी भी स्थिति का सामना करने में सक्षम हैं. दूसरी तरफ पॉजिटिव पाए गए मरीजों को बांड भारवाने एवं कोविड सेंटर लाने की प्रक्रिया की जा रही है.

नवगछिया में कोरोना विस्फोट - मिले रिकॉर्ड 42 लोग संक्रमित GS NEWS


नवगछिया  - सोमवार को नवगछिया में एक बार फिर से कोरोना हुआ है. नवगछिया में रिकॉर्ड 42 लोग संक्रमित पाये गए हैं. नवगछिया में यह अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है. मालूम हो कि नवगछिया में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 700 को पार कर गया है. जिसमें 550 रोगियों के ठीक हो जाने की सूचना है. अब तक नवगछिया अनुमंडल में 15 हजार से अधिक लोगों का टेस्ट किया जा चुका है. नवगछिया अनुमंडल में विभिन्न जगहों पर हुए रेपिड एंटीजन टेस्ट में नवगछिया से 23, बिहपुर से पांच, खरीक से 09, रंगरा से पांच लोगों के संक्रमित हो जाने की सूचना है.

रंगरा: मंदरौनी में दो पक्षों के बीच जम कर गोलीबारी GS NEWS


रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के मंदरौनी गांव में चौक पर एक दुकान के पीछे शराब पीने का विरोध करने के विवाद पर पहले दोनों पक्षों के बीच जम कर लात घुसे चले फिर दोनों पक्षों ने जम कर फायरिंग किया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में आवश्यक छानबीन की है. मामले में मंदरौनी गांव के सुशांत सिंह ने सोहोड़ा गांव के अजय सिंह, रंजीत सिंह और मंटू सिंह के विरूद्ध गोलीबारी करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर सोहोड़ा गांव के अजय सिंह ने सुशांत सिंह, प्रशांत सिंह, गुड्डू सिंह और सुमन सिंह समेत अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. रंगरा पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

नारायणपुर: पीएचसी में 79 महिलाओं का स्वास्थ्य जांच GS NEWS



 नारायणपुर - पीएचसी नारायणपुर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को 79 महिलाओं के स्वास्थ्य का जॉच किया गया.आश्य् की जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ विजयेंन्द्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि जॉच के दौरान चार महिलाओं में खून की कमी पाई गई.पीएचसी से मुफ्त दवाई देकर उसे सेवन विधि बताया गया.अभियान में चिकित्सा पदाधिकारी,स्वास्थ्य प्रबंधक,आशा व ममता कार्यकर्ता सहित अन्य मौजूद थे.

नारायणपुर: पीएचसी में 101 लोगों का सैंपल लिया गया,एक महिला संक्रमित GS NEWS



नारायणपुर -पीएचसी परिसर नारायणपुर में सोमवार को एक सौ एक लोगों का कोरोनावायरस की जांच के लिए सैंपल लिया गया.सैंपल लेने के बाद रैपिड एंटीजन द्वारा सभी 101 लोगों का जॉच किया गया.जिसमें नारायणपुर गॉव की एक महिला पॉजिटिव  पाया गया है. आश्य् की जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी  डॉ बिजयेन्द्र कुमार विद्यार्थी ने बताया की नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या एक की 20 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई जिसे होम आइसोलेट रहने को कहा गया है.