कुल पाठक

शनिवार, 5 नवंबर 2016

कार्तिक मास में जरूर करें हवन भगवान भी होंगें खुश , वातावरण भी होगी शुद्ध : अंजनी

GS:
कातिक मास में घर में हवन का कार्य अवश्य करना चाहिए क्योकि हवन में बहुत ही पुण्य है तथा इसका महत्त्व ऋषि मुनि से लेकर विद्वानों ने भी बताया हैं । पौराणिक काल में भी ऋषिमुनि द्वारा हवन किया जाता था । हवन अथवा यज्ञ भारतीय परंपरा अथवा हिंदू धर्म में शुद्धीकरण का एक कर्मकांड है। कुण्ड में अग्नि के माध्यम से देवता के निकट हवि पहुँचाने की प्रक्रिया को यज्ञ कहते हैं। हवि, हव्य अथवा हविष्य वह पदार्थ हैं जिनकी अग्नि में आहुति दी जाती है (जो अग्नि में डाले जाते हैं).हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित करने के पश्चात इस पवित्र अग्नि में फल, शहद, घी, काष्ठ इत्यादि पदार्थों की आहुति प्रमुख होती है। ऐसा माना जाता है कि यदि आपके आस पास किसी बुरी आत्मा इत्यादि का प्रभाव है तो हवन प्रक्रिया इससे आपको मुक्ति दिलाती है। शुभकामना, स्वास्थ्य एवं समृद्धि इत्यादि के लिए भी हवन किया जाता है।

नवगछिया : व्यवहार न्यायलय के मुंसफ का विदाई समारोह

GS:
नवगछिया व्यवहार न्यायलय के अधिवक्ता भवन में न्यायलय के अधिवक्ताओं द्वारा व्यवहार न्यायलय के मुंसफ मानस कुमार का विदाई समारोह आयोजित किया गया, इस मौके पर न्यायालय के नए मुंसफ तरुण कुमार झा का स्वागत भी अधिवक्ताओं द्वारा किया गया, विदाई समारोह के मौके पर मुंसफ मानस कुमार का अधिवक्ताओं ने पुष्प माला व अंगवस्त्र प्रदान किया, विदाई समारोह के मौके पर एसीजेएम 3 संतोष कुमार गुप्ता, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार यादव, अधिवक्ता संघ के अध्य्क्ष सुरेंद्र नारायण मिश्र, महासचिव जयनारायण यादव, पूर्व अध्य्क्ष लाल मोहन मंडल, नन्दलाल यादव, रजनीश कुमार, कुंदन कुमार चौधरी, रविंद्र कुमार, कैलाश यादव, दीपक ठाकुर सहित सभी अधिवक्ता मौजूद थे, साथ ही मुंसफ छेदी राम का बेतिया जिले के जुबेनाइल कोर्ट में तबादला हुआ है, जबकि नए मुंसफ तरुण कुमार झा खगरिया जिले के गोगरी कोर्ट से नवगाछिया में अपना योगदान दिया ।

साभार : मनीष

भागलपुर : छठ हेतु घाटों का निरीक्षण करनें पहुंचे भागलपुर सांसद : अरुण यादव

GS

आस्था का महापर्व के अवसर पर भागलपुर के बरारी , सीढ़ी घाट सहित कई अन्य घाटों पर छठ की व्यवस्था का जायजा लेनें भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल पहुंचे । स्थिति का जायजा लेनें के बाद सांसद नें  कई दिशा निर्देश भी दिए । मौकें पर राजद के अरुण यादव सहित कई नेता उपस्थित थे

भागलपुर : जेल में छठ कर रही है विधायक हत्यारोपी रूपम पाठक

पूर्णिया विधायक राजकिशोर केसरी हत्याकांड में सजावार रूपम पाठक जेल में कर रही छठ पूजा।

भागलपुर जेल में बंद महिला कैदियों में पूर्णिया के विधायक राजकिशोर केसरी की हत्या के मामले में सजा काट रही रूपम पाठक भी छठ व्रत कर रही हैं। रूपम तीन साल से जेल के अंदर छठ कर रही हैं। भागलपुर के तीनों जेलों का माहौल भक्तिमय हो गया है। जेलों के अंदर छठ गीत बज रहे हैं। छठ पूजा के लिए सभी पुरुष एवं महिला बंदियों को जेल प्रशासन की ओर से नए वस्त्र दिये गये हैं। जेल प्रशासन की ओर से ही प्रसाद एवं पूजन की व्यवस्था की गई है। सेंट्रल जेल में दो अलग-अलग तालाब बनाये गये हैं। जहां पुरुष और महिला बंदियों के लिए अलग-अलग अर्घ्यदान की व्यवस्था है। सेंट्रल जेल के 19 पुरुष कैदी भी छठ कर रहे हैं। कैंप जेल में भी 25 कैदी छठ कर रहे हैं शनिवार शाम बंदी व्रतियों ने खरना का प्रसाद तैयार कर पूजन किया। इसके बाद सभी कैदियों के बीच प्रसाद बांटे गए।

छठ महापर्व : खरना आज , प्रसाद हेतु परवैतनी ला रही घर गंगा - जल

GS:
नवगछिया अनुमण्डल के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में छठ पूजा के शनिवार खरना पर आज परवैतनी द्वारा गंगा घाट से स्नान कर खरना प्रसाद हेतु गंगा जल लाया जा रहा हैं जिस गंगा जल में खरना का प्रसाद बनेगा व रात्रि पूजन होगा ।

भागलपुर : आर्यभट्ट कोचिंग संचालक की पुत्री का अपहरण , 70 लाख की फिरौती मांगी

भागलपुर जिलें में अपराध रुकनें का नाम ही नहीं ले रहा हैं । प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ घटना घटित होता रहता हैं । भागलपुर के आर्यभट्ट सह आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के संचालक की पुत्री सह एमबीबीएस के एक छात्रा के अपहरण की खबर के बाद से सनसनी का माहौल हो उठा हैं । भागलपुर शहर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र से कर्नाटक के बेलगाम में एमबीबीएस पीजी की पढाई करने वाली शाश्वती उर्फ छोटी कुमारी शुक्रवार शाम से ही गायब है. परिजनों ने शाश्वती के अपहरण की आशंका व्यक्त की है.

अपहृत शाश्वती के पिता आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल और इंस्टीट्यूट चलाते हैं. जानकारी के मुताबिक शाश्वती कल शाम अपने पापा के घर से तिलकामांझी के लालबाग स्थित अपने दादाजी से मिलने गयी हुई थी और वहां से घर के लिए निकली लेकिन वापस घर नहीं लौटी.

परिजनों ने खोजबीन करने के बाद तिलकामांझी थाना सहित वरीय पुलिस अधीक्षक को लापता होने की जानकारी दी, इधर पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. सूत्रों की मानें तो फिरौती के एवज में 70 लाख रूपये की मांग की गयी है, लेकिन मामले में घरवाले इस संदर्भ में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
पत्रकारों  से बातचीत में आर्यभट्ट इंस्टीट्यूट के संचालक ने अपहरण और फिरौती मांगे जाने की पुष्टि की ।

गोसाईं गाँव : छठ पर्व हेतु घाट तैयार , सड़कों में हो रही मिट्टी भराई

गोसाईं गाँव के गंगा घाट पर छठ पूजा हेतु घाटों की सफ़ाई ग्रामीण व युवा  स्तर से कर दी गयी हैं । विगत 3 दिनों से जहाँ घाटों पर कई युवा इस कार्य में भाग लेकर कर रहे हैं तो वहीँ आज गोसाईं गाँव के मुख्य सड़क पर बनें बड़े - छोटे गड्डों में मिट्टी की भराई की जा रही हैं । वार्ड सदस्यों द्वारा अपनें - अपनें वार्ड से बतौर चंदा वसूल कर कार्य करवाया जा रहा हैं । स्थानीय छोटी गंगा घाट में गोपालपुर थाना द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था की गयी हैं । जिसमें दंडाधिकारी उपस्थित रहेंगें ।  माहौल को भक्तिमय बनाने हेतु आकर्षक सजावट व साउंड सिस्टम की व्यवस्था भी की गयी हैं ।

पकरा नवगछिया : 14 नo. सड़क किनारें बगीचे में मिली महिला की सिर कटी लाश

GS:
नवगछिया अनुमण्डल में खुनी खेल में अब महिलाओं को भी अपनें चपेट में लेना प्रारम्भ कर दिया हैं । आज भले सुबह नवगछिया अनुमण्डल सह थाना क्षेत्र के पकरा गाँव् विषहरी मंदिर के पास एक अज्ञात महिला की सर कटी लाश मिली हैं । महिला की लाश , जिसके पैर में सैंडिल तक सही सलामत है। जिसकी हत्या कहीं और करके सर उसी जगह काटा गया लग रहा हैं । अज्ञात मृत महिला की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। महिला के बाए हाथ में कलाई के समीप HS गुदना से लिखा हुआ देखा गया है।

मौके पर ही  नवगछिया थाना की पुलिस पहुँच कर लाश को कब्जे में ले लिया है तथा मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है। घटना की खबर फैलते ही मिलते ही पूरे पकरा गांव में जंगल की आग की तरह बात फैल गई। जिससे काफी संख्या में लोग लाश को देखने घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी गई। शव को देखकर ऐसा लगता हैं कि इसे जहर देकर कहीं मार दिया गया हैं व लाश को छुपानें के लिए ही सर काट कर धड़ को फेक दिया गया हैं । चेन व पैरों में पायल के साथ शव को देखकर लग रहा हैं कि यह किसी अच्छी घरानें की महिला हैं  तथा हत्या, मकसद से ही किया गया हैं ।  लूटपाट व अपहरण की आंशका जाहिर नहीं की जा सकती हैं ।

गुरुवार, 3 नवंबर 2016

भागलपुर : जिले का एकमात्र सूर्य मंदिर , जहाँ मुस्लिम वर्ग भी करते हैं छठ देते हैं भगवान सूर्य को अर्घ ।

भागलपुर जिले के मिरजाफरी और उस्मानपुर सीमा पर स्थित जिले का एकलौता सूर्य मंदिर के प्रांगण मे हर साल के भाॅति इस साल भी भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। मेला कमिटी के अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया मेले में श्रद्धालु के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाती हैं। प्रत्येक वर्ष की भाॅति इस साल भी दिनांक 06-11-2016 को रामधुन व क्वीज प्रतियोगिता 07-11-2016 को दिन में दंगल(अखाड़ा ) रात्रि आर्केस्ट्रा  08-11-2016 को दिन में दंगल(अखाड़ा)  रात्रि आर्केस्ट्रा  09-11-2016 को दिन में दंगल (अखाड़ा) का आयोजन रखा गया हैं।

दंगल में राष्ट्रीय स्तर के पहलवान भाग ले रहे हैं।उत्तर प्रदेश के बनारस से सुरेन्द्र पहलवान ,अयोध्या से मनोहर पहलवान ,झारखंड से हारूण पहलवान , हरियाणा समेत बिहार के विभिन्न जिले से पहलवान भाग लेगे तो वहीँ क्वीज प्रतियोगिता में कई भारी संख्या में युवा छात्र भाग लेंगे।

मंदिर का इतिहास।
इस मंदिर का इतिहास सौ साल से अधिक पुराना हैं।इसी कलबलिया धार से गंगा प्रवाहित होता था।और खरीक प्रखंड के दूर दराज से लगभग सभी लोग इस तट पर आकर अर्घ दिया करते थे।आज भी यहाॅ उस्मानपुर के तीन किलोमीटर के आसपास अपने छठ डाला लेकर आते हैं। पहले यहाॅ भी मंदिर छोटी सी हुआ करते थे।इसके बाद उस्मानपुर के महेश्वर प्रसाद यादव एवं मिरजाफरी के अम्बिका प्रसाद साह के नेतृत्व में समाज के सहयोग से मंदिर को बनाया गया। इसके बाद लगातार महेन्द्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में सफल आयोजन करते आ रहे हैं। इस मंदिर का महिमा  अपरमपार  हैं।  जिसके  कथित कहानी भी हैं।पूजा के दौरान माता छठी के लिए कोई भी व्यक्ति व्यवधान नही करते हैं। वही इस दरबार में सच्चे मन से मन्नत मांगनें पर मनोकामना अवश्य पुर्ण होती हैं। मैया  छठी  के कृपा से उस्मानपुर और मिरजाफरी के कई युवा सरकारी स्तर नौकरी कर रहे हैं। और पूरा क्षेत्र धन धान्य से परिपूर्ण हैं।
वही समाजिक समरसता का भी एक मिशाल हैं। इस मेले को सफल बनाने में पड़ोसी मुसलमान परिवारों का भरपूर सहयोग रहता हैं। उन्हे भी अपने पंचायत और क्षेत्र जैसे भव्य मेले के आयोजन पर गर्व होता है और बढ़चढ़ इस मेले में भागीदारी लेते हैं।
मिरजाफरी में कई मुस्लिम परिवार आकर सच्चे मुराद से छठ पूजा के व्रत में सहयोग करते हैं।और पहली और दूसरी अर्घ में क्षेत्र के लगभग मुस्लिम परिवार सूर्य अर्घ समर्पित का साक्षी होते हैं।यह परंपरा मिरजाफरी और उस्मानपुर के बीच जिले का एक मिशाल के रूप में।
वही मुखिया आबिद अंसारी बताया मेरे यहां मेले में सबका भरपूर  सहयोग रहता हैं। और सपरिवार इस मेले में शरीक होता हूॅ। तौफिक आलम् ,नजाकत अंसारी ,चाॅद राजा आदि सभी सपरिवार मैया छठी के मेले में सहयोग के तत्पर रहते हैं ।

मेला कार्यक्रम के सहयोग में महेन्द्र प्रसाद यादव (अध्यक्ष) राजेन्द्र मंडल ,पप्पु यादव सिकंदर यादव ,केशो मंडल ,कैलाश दास रामबरण यादव ,महेश्वर यादव कृष्ण कुमार गुप्ता आदि सभी ग्रामवासी सहयोग रहते हैं।

छठ पूजा : उत्तर भारत का एक सबसे अहम पर्व

दिवाली से शुरू होकर नौ दिनों तक चलने वाले हिंदुओं के प्रमुखों त्योहारों में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का विशेष स्थान है। छठ पूजा उत्तर भारत में बेहद अहम त्योहार या पर्व है। चार दिनों तक होने वाले इस त्योहार को महापर्व भी कहते हैं। इस पर्व में भगवान सूर्य की उपासना और अर्घ्य देने का नियम है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस पर्व को मनाने को लेकर 4 तरह की कहानियां प्रसिद्ध है।

विजयादशमी के दिन लंकापति रावण के वध के बाद दिवाली के दिन भगवान राम अयोध्या पहुंचे। रावण वध के पाप से मुक्त होने के लिए भगवान राम ने ऋषि-मुनियों की सलाह से राजसूर्य यज्ञ किया। इस यज्ञ के लिए अयोध्या में मुग्दल ऋषि को आमंत्रित किया गया। मुग्दल ऋषि ने मां सीते को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को सूर्यदेव की उपासना करने का आदेश दिया। इसके बाद मां सीता मुग्दल ऋषि के आश्रम में रहकर छह दिनों तक सूर्यदेव भगवान की पूजा की थी।

3. जब कर्ण को मिला भगवान सूर्य से वरदान

छठ या सूर्य पूजा महाभारत काल से की जाती है। कहते हैं कि छठ पूजा की शुरुआत सूर्य पुत्र कर्ण ने की थी। कर्ण भगवान सूर्य के परम भक्त थे। मान्याताओं के अनुसार वे प्रतिदिन घंटों कमर तक पानी में खड़े रहकर सूर्य को अर्घ्‍य देते थे। सूर्य की कृपा से ही वे महान योद्धा बने थे।

4. राजपाठ वापसी के लिए द्रौपदी ने की थी छठ पूजा

इसके अलावा महाभारत काल में छठ पूजा का एक और वर्णन मिलता है। जब पांडव जुए में अपना सारा राजपाठ तब द्रौपदी ने छठ व्रत रखा था। इस व्रत से उनकी मनोकामना पूरी हुई थी और पांडवों को अपना राजपाठ वापस मिल गया था।

 पूजा कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को मनाई जाती है। यह चार दिवसीय महापर्व है जो चौथ से सप्तमी तक मनाया जाता है। इसे कार्तिक छठ पूजा कहा जाता है। इसके अलावा चैत महीने में भई यह पर्व मनाया जाता है जिसे चैती छठ पूजा कहते हैं। पष्ठी के दिन माता छठी की पूजा की जाती हैं, जिन्हें धार्मिक मान्यताओं के अनुसार उषआ (छठी मैया) कहा जाता है। मान्यताओं के अनुसार छठी मइया और भगवान सूर्य करीबी संबंधी हैं। इस पर्व के दौरान छठी मइया के अलावा भगवान सूर्य की पूजा-आराधना होती है। कहा जाता है कि जो व्यक्ति इन दोनों की अर्चना करता है उनकी संतानों की रक्षा छठी माता करती हैं।

पढ़िए इस महापर्व से जुड़ी 4 कहानियां

1. सूर्य की उपासना से हुई राजा प्रियवंद दंपति को संतान प्राप्ति

बहुत समय पहले की बात है राजा प्रियवंद और रानी मालिनी की कोई संतान नहीं थी। महर्षि कश्यप के निर्देश पर इस दंपति ने यज्ञ किया जिसके चलते उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई। दुर्भाग्य से यह उनका बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ. इस घटना से विचलित राजा-रानी प्राण छोड़ने के लिए आतुर होने लगे। उसी समय भगवान की भगवान ब्रह्मा की मानस पुत्री देवसेना प्रकट हुईं। उन्होंने राजा से कहा कि क्योंकि वो सृष्टि की मूल प्रवृति के छठे अंश से उत्पन्न हुई हैं इसी कारण वो षष्ठी कहलातीं हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पूजा करने से संतान सुख की प्राप्ति होगी। राजा प्रियंवद और रानी मालती ने देवी षष्ठी की व्रत किया और उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई। कहते हैं ये पूजा कार्तिक शुक्ल षष्ठी को हुई थी। और तभी से छठ पूजा होती है।

2. अयोध्या लौटने पर भगवान राम ने किया था राजसूर्य यज्ञ

ये 4 कहानियां के वजह से मनाया जाता है आस्था का महापर्व छठ पूजा

जेम्स अब तुम गुटखा बेचने के लिए जिंदा बचे हो क्या ..???

वैसे तो शीत युद्ध की समाप्ति के बाद ही तुम्हें घर बैठ जाना था… दुनिया में अब एक ही चौधरी व्हाइट हाउस वाले बचे हैं और दूसरे चौधरी के लिए कबड्डी जारी है। आज तुम्हारे रचियता स्वर्ग में बैठे इयान फ्लेमिंग का सीना अवश्य 56 इंच का हो गया होगा कि उनका जेम्सबॉण्ड भारत की धरा पर गुटखा बेच रहा है… हम भारतवासियों ने ही गुटखे का आविष्कार किया और  इसकी पिचकारी से कोई सड़क या बिल्डिंग का कोना बिना चित्रकारी से अछूता न रहा… गुटखा खाने में भारतवंशियों की कोई जोड़ ही नहीं है और मौका आए तो इसकी तलब लगने पर कोई अम्बानी किसी ठेला चलाने वाले  रामलाल से भी गुटखा मांगकर खा सकता है… ये गुटखा ही है, जिसने विविधताओं से भरे देश को एकजुट करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है…

हे जेम्सबॉण्ड, तुम्हारी पिछली फिल्म के प्रदर्शन के वक्त हमारे भारतीय सोशल मीडिया के पुरोधाओं ने तुम्हें संस्कारी बनाने और बताने के प्रयासों में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी… धोती पहनाकर माथे पर चंदन का टीका भी लगा दिया था… जब से देश में संस्कारी और भक्तों की भीड़ बढ़ी है, तब से हे जेम्सबॉण्ड, तुम्हें लुच्चाई करने की इजाजत कैसे दी जा सकती है… वो जमाने बीत गए जब तुम सुरा-सुंदरियों से घिरे नजर आते थे और हैरतअंगेज गेजेट्स का इस्तेमाल करते हुए अपनी एस्टिन मॉर्टिन कार में दांतों तले ऊंगलियां दबाने वाले करतब दिखाते  रहे… बीती फिल्मों में तो जेम्सबॉण्ड को रियलस्टीक बनाने के भी कम प्रयास नहीं किए गए और अभी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हमारे डोभाल साहब के कारनामे भी फुर्सतिया चैनलों ने तुम्हारी स्टाइल में ही पेश किए…

आज के जेम्सबॉण्ड डेनियल क्रैग को तो रियलस्टीक बताने के चक्कर में कई बार पिटवा भी दिया गया… जेम्सबॉण्ड के रूप में अब डेनियल की पारी भी खत्म होने को है और उनके लिए भी हमारे देश में काम की कमी नहीं रहेगी। कल से क्रैग साहब भी किसी पतंजलि बीयर का विज्ञापन करते नजर आ सकते हैं… बहरहाल, आज तो अपनी तबियत पान बहार बेचते पीयर्स ब्रासनन को देखकर गद्गद् हो गई… 200 साल तक साले अंग्रेजों ने हमारे देश पर राज किया, तो क्या आज हम उनके ब्रिटिश 007 जासूस जेम्सबॉण्ड से गुटखा तक नहीं बिकवा सकते… हे जेम्सबॉण्ड, तुम निश्चिंत रहो… पर्दे पर काम मिलना बंद होने के बाद हमारे देश में तुम्हारे लिए बहुत अवसर मौजूद हैं… अभी तो तुम्हें कच्छे-बनियान भी बेचना है..! बाबा भी जीन्स-टी शर्ट बनाने जा रहे हैं, उसके लिए भी बॉण्ड गल्र्स की जरूरत पड़ेगी ही..! हे जेम्सबॉण्डों, भारत की धरा पर बारातियों की तरह तुम्हारा स्वागत है…

एक ब्राण्डप्रेमी .

साभार : ऋषव मिश्रा कृष्णा

मंगलवार, 1 नवंबर 2016

नवगछिया : भगवानीपुर में पहलवानों नें दिखाया अपना पेंच , कार्यक्रम में भागलपुर सांसद भी हुए शामिल

GS:
नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर गाँव में काली पूजा के  अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं । कई वर्षों से लगातार चलते आ रहे परंपरा वाले प्रतियोगिता में मंगलवार को  युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने भवानीपुर में काली पूजा के शुभ अवसर पर आयोजित दंगल को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी दंगल (कुश्ती) का क्रेज हमारे समाज में बरकरार है. आज भी दंगल को देखने के लिए दूर दराज से लोग आते है. दंगल प्रतियोगिता के माध्यम से पहलवान जिला स्तर से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपना पहचान बनाते है और राज्य, देश और समाज का नाम रौशन करते है. इस तरह का दंगल दंगल प्रतियोगिता समाज को जोड़ता भी है. दूर – दूर से आकर हर वर्ग के लोग एक जुट होकर दंगल का आनंद लेते है. मौके पर आयोजक के द्वारा सांसद श्री बुलो मंडल जी के समक्ष नवगछिया थाना से भवानीपुर साधोपुर पथ का शीघ्र निर्माण कराए जाने की मांग किया. इस मांग पर सांसद श्री बुलो मंडल ने कहा कि निश्चित रूप से यह मांग आप लोगो का जायज है. इस जर्जर पथ को पीडब्ल्यूडी में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी से आग्रह कर डलवा दिया गया है. इस लिए इस पथ का निर्माण पीडब्ल्यूडी के द्वारा शीघ्र होना है और दरुस्त रूप से होना है. इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, पूर्व मुखिया योगेन्द्र यादव, राजकिशोर यादव, नन्दलाल यादव, शैलेश कुमार, मनोज कुमार, कमरुज्मा अंसारी, मो चाँद, सोनू कुमार, नंदू यादव, रविन्द्र यादव, उमेश यादव युवा जदयू के अध्यक्ष त्रिपुरारी भारती आदि थे ।

गोपालपुर : दवात पूजा पर कायस्थ समाज नें की भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना

दवात पूजा पर गोपालपुर प्रखंड के पचगछिया गाँव में भगवान चुत्रगुप्त की प्रतिमा बिठाकर पूजा अर्चना की जा रही हैं । कायस्थ समाज के युवक ने बताया कि मंगलवार दावत पूजा के कारण , कायस्थ समाज के लोगों ने कागज - कलम से पढाई नहीं हैं । भगवान चित्रगुप्त के पूजन में उसके समाज के लोगों के दिन भर पढाई लिखाई निषेध हैं